KreditBee Se Loan Kaise Le (CreditBee Loan Details in Hindi) – आप सभी लोगों को पता है कि आज के समय में पैसे की कितनी जरूरतें होती हैं यदि आपका कोई छोटा मोटा काम पैसों की वजह से रुक रहा है तो KreditBee App Se Loan आप ले सकते हैं और यह लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन ही होता है। आज आप जानेंगे की KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai या KreditBee से लोन कैसे लेते हैं। घर बैठे Online Instant Personal Loan लेने के लिए आप KreditBee App की मदद ले सकते हैं और अपने अटके हुए काम को पूरा कर सकते हैं। इससे पहले कि आप KreditBee App Se Loan Kaise Le की पूरी प्रक्रिया समझें उससे पहले यह जानना आवश्यक है की क्रेडिटबी एप क्या है और यह कितने प्रकार के लोन प्रोवाइड करता है। क्रेडिटबी App आपको बहुत ही कम समय में ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आसानी से प्रदान कर सकता है लेकिन उससे पहले कुछ प्रक्रिया आपको फॉलो करना होगा जिसे हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं। इससे पहले हम आपको PhonePe Se Loan Kaise Le बता चुके हैं और साथ ही साथ हमने आपको Google Pay Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी भी प्रदान की है आप इन Trusted App से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
KreditBee Loan App क्या है?
KreditBee एक Instant Personal Loan प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन जरूरतमंद लोगों को ऑनलाइन घर बैठे लोन प्रोवाइड करती है। यह App NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है और RBI के नियमों के अनुसार कार्य करती है। क्रेडिटबी लोन एप 2018 से कार्य कर रही है और आज के समय में इस पर 10 मिलियन डाउनलोड है यानी इसके एक करोड़ से भी ज्यादा User हैं।
KreditBee App से कितने प्रकार की लोन मिलती है?
क्रेडिटबी ऐप पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है लेकिन इस कंपनी ने अपने पर्सनल लोन को 3 कैटेगरी में बांट दिया है जिससे अलग-अलग लोगों की रिक्वायरमेंट को पूरा किया जा सकता है-
1. Personal Loan Salaried
Personal Loan Salaried कैटेगरी के अंदर आप ₹200000 तक का लोन 12 महीनों के लिए ले सकते हैं और यह लोग सभी लोगों को नहीं दिया जाता है क्योंकि इसके कुछ अलग नियम होते हैं।
2. Flexi Personal Loan
Flexi Personal Loan कैटेगरी में अभी ₹11000 से लेकर ₹15000 तक का लोन ले सकते हैं और ₹11000 का लोन आपको 3 महीने के लिए प्रदान किया जाता है। जबकि ₹15000 का लोन आपको 4 महीनों के लिए प्रदान किया जाता है। ध्यान दे जब आपको लोन दिया जाता है तो प्रोसेसिंग फीस, एग्रीमेंट फीस और जीएसटी वगैरह काट कर ही लोन प्रोवाइड किया जाता है।
3. Online Purchase Loan
क्रेडिटबी के इस लोन कैटेगरी में आपको ₹26300 का लोन 6 महीने तक के लिए दिया जा सकता है और इस पैसे से आप खरीदारी कर सकते हैं। KreditBee Loan App E-Voucher की मदद से आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन Etc ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं।
KreditBee से Loan लेने के फायदे
- 100% ऑनलाइन प्रक्रिया होती है।
- आपको काफी कम समय में लोन प्राप्त हो जाता है जो सीधे बैंक अकाउंट में आती है।
- कम से कम डॉक्यूमेंट के रिक्वायरमेंट होती है और फॉर्म कम भरने पड़ते हैं।
- ऑनलाइन केवाईसी हो जाती है।
- जरूरत के अनुसार ही लोन प्राप्त हो जाता है।
KreditBee App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 साल होनी चाहिए।
- पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट चाहिए।
- आपके पास कोई पैसा कमाने का जरिया भी होना चाहिए ताकि आप आसानी से लिए गए लोन की EMI को चुका सके।
KreditBee App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- लेटेस्ट फोटो (यह फोटो उसी समय लेना होता है जब आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे होंगे इसका उपयोग ऑनलाइन केवाईसी के लिए होता है)
KreditBee Se Loan Kaise Le | Kreditbee Loan के लिए कैसे Apply करें
क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए और इसके नियमों और शर्तों को आपको पूरा करना होगा तभी आप आसानी से इसके लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- सबसे पहले क्रेडिटबी एप को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल भी कर लेना है।
- उसके बाद इस ऐप को Open करना है और फेसबुक, गूगल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की कैटेगरी को Select कर लेना है।
- जो भी जानकारी मांगी जाती है उसको सही से पढ़ कर भर लेना है।
- उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।
- फोटो ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डालनी है ताकि आपको लोन मिल पाए।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और आपकी राशि दे आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।
KreditBee Loan App से संबंधित जरूरी प्रश्न (FAQ)
1.KreditBee App से कितना लोन लिया जा सकता है?
क्रेडिटबी लोन एप से 1000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है।
2.KreditBee कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Mail – help@kreditbee.in Call – 08044292200
3.KreditBee लोन को कितने महीने में और कैसे चुकाना पड़ता है?
क्रेडिटबी एप से लोन लेने के बाद आप 3 महीने से लेकर 12 महीनों में आसानी से EMI के द्वारा वापिस लोन को झुका सकते हैं।