1

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Biometric Device क्या है और Biometric Device कैसे काम करता है की पूरी जानकारी. साथ ही हम आपको Biometric Device से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Biometric Device के फायदे, Biometric Device कितने प्रकार का होता है, Biometric Device कैसे चलाएं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते 9Biometric Device क्या है पूरी जानकारी in Hindi)हैं Article Biometric Device क्या है पढ़ने से…(Biometric Device kya hai in hindi) 

 

 

 

You May Also Like!

 

Biometric Device kya hai in hindi

 

 

 

 

Biometric Device Kya Hai

Biometric Device एक Attendance डिवाइस है. इस डिवाइस का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिए किया जाता है. यह Device किसी व्यक्ति की पहचान उसकी बायोलॉजिकल विशेषताओं के आधार पर करता है.

यह डिवाइस बायोलॉजिकल विशेषताओं के आधार पर किसी व्यक्ति को Identify करता है. Biometric Device को Identity डिवाइस कहते हैं. इस Device का उपयोग छोटे-बड़े संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, बैंक, छोटे-बड़े ऑफिस इत्यदि में किया जाता है.

Biometric Device में व्यक्ति की पहचान आँखों, हाथों की उंगलियों के निशान, चेहरे, आवाज, Signature आदि से की जाती है. इस Device का अधिकतर उपयोग दफ्तरों में Attendance के रूप में किया जाता है.

इस Device का निर्माण Attendance प्रक्रिया को Automate करने के लिए किया गया है. यह Device नियमित रूप से होने वाली Attendance प्रक्रिया की जानकारी को सुरक्षित रखने का काम करता है.

 

 

 

 

 

 

Biometric Device Kaise Kaam Karta Hai

किसी भी व्यक्ति के पहचान को Register करने के लिए Scanner प्रकिया का चयन किया जाता है. इसके बाद स्कैनर की मदद से व्यक्ति की उंगलियों के निशान लिए जाते हैं. इसमें आपको आपकी किसी एक उंगली को 5 से 10 बार Verify कराना होता है. इसके बाद Register की प्रकिया में उस व्यक्ति का नाम, पता, विभाग का नाम इत्यादि जैसी Information जोड़ी जाती है.

सारी Process पूरी होने के बाद Software Data को Store कर लेता है. इस डिवाइस से Connected Computer इस Data को Download करने के सक्षम होते हैं. इसके बाद जब कोई व्यक्ति अपनी उंगलियों को Scanner में Touch करता है, तब Biometric Device उस व्यक्ति के निशान Check करके उसकी Attendance Automatically Update कर देता है.

Biometric Devices Ke Fayde

Biometric Devices के फायदें इस प्रकार हैं:

  • Biometric Device में Stored Data को कॉपी नही किया जा सकता है.
  • इसमें Stored Information बहुत सुरक्षित रहती है.
  • किसी Hacker द्वारा इसे आसानी से हैक नही किया जा सकता है.
  • एक बार Register करने के बाद दुबारा Register की आवश्यकता नही पड़ती.
  • इस Device को Erp System से Merge किया जा सकता है.
  • इसकी मदद से कार्यो को Automate किया जा सकता है.
  • किसी अनजान व्यक्ति के आने पर रोक लगा सकते है.
  • नियमित Attendance की प्रक्रिया को सुलभ बनाता है.
  • इसके उपयोग से Attendance प्रक्रिया सटीक एवं आसान हो जाती है.
  • इस Device का उपयोग छोटे-बड़े संस्थानों में सुविधापूर्ण है.
  • Biometric Device के उपयोग से सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है.
  • Biometric Device Data सुरक्षा और संवेदनशील सुरक्षा की सुविधा देता है.

Biometric Device का अर्थ क्या है

यह ऐसे Device होते है जो किसी व्यक्ति को उसके Biological Feature की मदद से Identify करते हैं. इस Device के अंतर्गत व्यक्ति की पहचान आँख, हाथों की उंगलियों के निशान, चेहरे, आवाज, Signature इत्यदि से की जाती है.

Biometric Device अलग-अलग तरह के होते हैं. कुछ Device केवल Finger Print Scanner की मदद से व्यक्ति की पहचान करते हैं. साथ ही कुछ Biometric Device Hand, Voice, Retina, Face, Signature Scanner इत्यदि की मदद से व्यक्ति को Identify करते हैं.

Biometrics Devices कौन सी डिवाइस है

Biometric Devices इस प्रकार हैं:

  • Mantra MFS100
  • Biomax SB BM70
  • Mantra MIS100V2 Single Iris
  • Morpho1300 E3 FP
  • Cogent 3M FP
  • Secugen FP

 

 

 

 

 

 

 

Biometric Devices कितने प्रकार के होते हैं

Biometric Devices 5 प्रकार के होते है:

  • Face Scanner: इस Scanner में व्यक्ति के Face का Measurement किया जाता है. यह Scanner हर व्यक्ति की पहचान उसके Face के आधार पर एक Digital Image बनाकर करता है. Face की मदद से व्यक्ति की Identity को Confirm किया जाता है.
  • Retina Scanner: इस Scanner की मदद से व्यक्ति की पहचान आँखों को Scan कर की जाती है. यह Scanner व्यक्ति की आँखों एवं Iris के Color को Scan करता है. यह Scanner Infrared Light की मदद से व्यक्ति की आँखों के खून के Vessel Pattern को भी Map करके Identify करने का काम करता है. यह बाकि Scanner से ज्यादा सुरक्षित एवं Secure होता है.
  • Hand Scanner: इस Scanner में व्यक्ति की पहचान हांथो की नसों के Pattern को Scan करके की जाती है. हर एक व्यक्ति की हांथो की नसों के Pattern अलग-अलग होता है. इन्ही Pattern की मदद से किसी व्यक्ति को Identify किया जा सकता है.
  • Voice Scanner: इसमें व्यक्ति की आवाज को Record किया जाता है. इस Recorded Voice की Frequency को फिर Match किया जाता है. जिससे उस व्यक्ति की पहचान की जा सके. यह Scanner व्यक्ति की पहचान Voice को Verify करके Identify करता है.
  • Finger Print Scanner: इस Device में व्यक्ति की उंगलियों के निशान को Scan किया जाता है. Device में Register करने के लिए व्यक्ति की उंगलियों के निशान को Scan कराते हैं. इसमें व्यक्ति की पहचान उंगलियों पर बने Patterns की मदद से की जाती है.

Biometric Device कैसे चलाएं

Biometric Devices इस प्रकार काम करता है:

  1. Biometric Device को एक जगह Fix करना होता है.
  2. इसके बाद सामान्य Setting में Date और Time को Set करना होता है.
  3. इसके बाद Device को Network से Connect करना होता है.
  4. Device को Network से Connect करने के लिए Ip Address Configure किया जाता है.
  5. इसके बाद Device से सम्बंधित Application कंप्यूटर सिस्टम में Install करना होता है.
  6. इसके बाद Ip Address के द्वारा Software को Device से Connect किया जाता है.
  7. Connect होने के बाद Device में User को Register करना होता है.
  8. दफ्तर के सारे स्टाफ का Registeration एक एक करके करना होता है.
  9. Register करने के लिए Scanner प्रकिया का चयन होता है.
  10. इसमें व्यक्ति की उंगलियों के निशान लिए जाते हैं.
  11. Register की प्रकिया के बाद नाम, पता विभाग का नाम जोड़ा जाता है.
  12. सारी Process पूरी होने के बाद Software Data को Store कर लेता है.
  13. इसके बाद Connected Computer इस Data को Download कर सकता है.
  14. इसके बाद जब कोई Registerd व्यक्ति अपनी उंगलियों को Scanner में Touch करता है.
  15. तब Biometric Device उस व्यक्ति के निशान को Check करके उसको Identify करता है.

 

 

 

 

 

 

Biometric Devices क्या कार्य करती है

Biometric Devices व्यक्ति को उसके Biological Feature के आधार पर Identify करने का काम करती है. इस Device में Registered व्यक्ति उसके Biological Feature की सहयता से उसकी पहचान करता है.

Biometric Device कौन सी डिवाइस है

यह एक Biological Feature Scanner Device है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Biometric Device क्या है और Biometric Device कैसे काम करता है पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

 

 

Biometric Device kya hai in hindi Biometric Device kya hai in hindi Biometric Device kya hota hai in hindi Biometric Device theek kaise kare Biometric Device related information in hindi Biometric Devicei in hindi Biometric Device kya hota hai in hindi Biometric Device theek kaise kare Biometric Device related information in hindi Biometric Devicei in hindi Biometric Device kya hota hai in hindi Biometric Device theek kaise kare Biometric Device related information in hindi Biometric Devicei in hindi Biometric Devicei in hindi