क्या  ज़माना  आ गया है ? और इन सब का कारण है इन्टरनेट का हर जगह सस्ते दर पर मौजूद होना , cloud kitchen और इन्टरनेट ही वह वजह है जिसके कारण आज दुनिया भर में एक से बढ़कर एक बिज़नस ऑनलाइन होता जा रहा है | cloud computing everything and the kitchen sink आजकल ऑनलाइन भी ऐसे  कई बिज़नस हैं जिनके बारे में ज्यादतर लोगो को जानकारी भी नहीं होगी |   लेकिन  ऐसे बहुत से बिज़नस भी जिन्हें ऑनलाइन शुरुआत किया जा सकता है | हालंकि बिज़नस की कोई कमी नहीं है लेकिन आज हम बात करेंगे की क्लाउड किचन  ( बिज़नस की जिसे बिना किसी दूकान या रेस्टोरेंट के कस्टमर को    फ़ूड डिलीवर किया जाता है)    का बिज़नस कैसे करें ?

Cloud kitchen business की शुरुआत कैसे करें ? in hindi

इण्डिया में हाल ही में इस प्रकार के फ़ूड बिज़नस में काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है | kitchen set वर्तमान में भारत में कुल 15 बिलियन डॉलर का इसका मार्किट बन चुका है | kitchen set  इस बिज़नस के सक्सेस होने के सबसे बड़े कारण में से यह है की आजकल फ़ूड डिलीवर करना बेहद फ़ास्ट हो चुका है | इस प्रकार का बिज़नस आजकल   काफी ट्रेंड कर रहा है | kitchen set हालंकि ऐसे कई और बिज़नस भी है kitchen set जिनकी शुरुआत  इसी दौर में हुई है जिन्होंने फ़ूड इंडस्ट्रीज में काफी सफलता हासिल की हैं|  क्लाउड किचन की शुरुआत  बिना रेस्टोरेंट के किया आ सकता है |

 इसमें आपको अपने बिज़नस के अनुसार एक एप्प बिल्ड करना होता है | जिसके माध्यम से आप अपने कस्टमर को सर्विस देंगे | जैसे की आर्डर लेना , कस्टमर का फीडबैक लेना , मतलब कस्टमर से जुड़ने के लिए आप इस बिज़नस में एप्प को ही आधार मानना होता है | क्योकि आप जो कुछ भी करेंगे वो एप्प के माध्यम से ही करेंगे |

Cloud kitchen business की शुरुआत कैसे करें ?

सबसे पहले करें जगह का चुनाव |

सबसे पहले आपको अपने बिज़नस के तरीके को देखना होगा की hebbars kitchen आप किस तरह की डिलीवरी देना चाहते हैं , hebbars kitchen क्योकि अक्सर फ़ूड के मामले में कस्टमर फ़ास्ट सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते है | , hebbars kitchen और फ़ास्ट सर्विस के लिए आपको मार्किट के बिच या किसी ऐसी जगह का hebbars kitchen चुनाव करना होगा जहां से आपको फ़ूड डिलीवर   करने में कोई परेशानी न हो |  किसी ऐसे स्थान का चयन  न करें जहां से आपको

क्लाउड किचन की शुरुआत कितने रूपये से की जा सकती है ?

You May Also Like!

इस बिज़नस को यदि सही तरीके से किया जाय यानी नोमिनल खर्चे में शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिज़नस के पुरे सेटअप पर ध्यान देना होगा , क्योकि आपका पूरा बिज़नस फ़ूड पर आधारित है इसलिए आपको किचन तथा उसकी इक्यूपमेंट पर खर्च करना होगा , जैसे किचन के लिए जगह , चिमनी , फ्रीजर, बर्नर इत्यादि | आप चाहे तो आप इन इक्यूपमेंट को रेंट पर लेकर भी काम की शुरुआत कर सकते है |  जितना आप कम व्यय करेंगे , उतना ही अपने सर्विस को बेहतर बनाने में खर्च करेंगे |  वैसे आजकल मार्किट में किचन इक्यूपमेंट की सर्विस भी मिल रही है |  , और आपका पूरा खर्चा भी इन्ही सब पर होना है इसलिए आप चाहे तो ईस प्रकार के सर्विस  को ज्यादा महत्व दे सकते हैं | आपके इंस्टालेशन का खर्चा भी बच   जाएगा |

अपना पर्सनल एप्प तथा वेबसाइट बनाए |

आपको हमेशा किसी एप्प पर निर्भर नहीं होना चाहिए जो की आपके फ़ूड का डिलीवर करता हो ,  cloud computing everything and the kitchen sink इसके लिए आपको किसी प्रकार के सर्विस का इस्तेमाल करना है आप लोकेशन के अनुसार तय करें|  ऐसा इसलिए जरुरी है आजकल डिलीवर एप्प एक आर्डर पर 10 से 25 प्रतिशत तक  चार्ज   लेते है | cloud computing everything and the kitchen sink ऐसे में आपको प्रॉफिट काफी कम हो सकता है | इसलिए यह जरुरी है की आप अपनी कम्पनी के लिए  cloud computing everything and the kitchen sink अलग वेबसाइट या किसी एप्प का निर्माण कराये , cloud computing everything and the kitchen sink इस काम में किसी प्रकार की समस्या के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर कॉल सेण्टर से बात कर सकते है |  cloud computing everything and the kitchen sink यदि वेबसाइट या आप आपका होगा तो आपको डायरेक्ट आर्डर मिलेंगे जिससे बिच के कमीशन खोरो को कुछ नहीं मिलेगा |  cloud computing everything and the kitchen sink वहीँ  आपका प्रॉफिट भी दोगुना हो जाएगा
|

ऑनलाइन किचन बिज़नस के लिए लाइसेंस की भी आवश्यकता है ?

इस बिज़नस के लिए आपको gst रजिस्ट्रेशन करना होगा , fssai लाइसेंस लेना होगा , म्युनिसिपल लाइसेंस,फिरे लाइसेंस,तथा कुछ अन्य   दस्तावेज की आवश्कता होगी | cloud computing everything and the kitchen sink तमाम कागजी कार्यवाही को पूरा करने के लिए आप किसी लीगल फर्म की मदद भी ले सकते है | , इन सभी प्रकार के लाइसेंस लेने किये अधिकतर 10 हजार रूपये की आवश्यकता पड़ सकती है |

मार्केटिंग  कैसे करें ?

क्योकि आप एक ऑनलाइन बिज़नस की शुरुआत करने जा रहें है cloud kitchen इसलिए आप ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान दे तो ही बेहतर होगा , modular kitchen यदि अच्छा बजट है cloud kitchen तो ऑफलाइन मार्केटिंग भी कर सकते है | modular kitchen मार्केटिंग करने के लिए लिहाज से फेसबुक , व्हात्सप्प आदि का इस्तेमाल करना बेहद उचित साबित हो सकता है |

तो दोस्तों क्लाउड किचन पर लिखा गया हमारा यह पोस्ट modular kitchen आपको कैसा लगा जरुर बताये , यदि अच्छा लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना भूले , modular kitchen किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट्स करें |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here