Republic Day Shayari 2022 | 26 January Gantantra Diwas Par Shayari | Happy Republic Day Shayari in Hindi 2022 – दोस्तों सबसे पहले आने वाले 26 जनवरी के 73वीं गणतंत्र दिवस 2022 की आप सभी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
दोस्तों इस लेख में मैं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आपके लिए शायरी का संग्रह लेकर आया हूं. अगर आप अपने फ्रेंड लोगों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को हैप्पी रिपब्लिक डे (Happy Republic Day) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देना चाहते हैं, तो इस लेख में दी गई शायरी के माध्यम से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कि बधाईयाँ दे सकते हैं.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस भारत की आजादी के बाद 26 January सन 1950 से हर साल मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसे हम हर साल 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ और भारत को एक लोकतंत्र से सम्मानित किया गया.
दोस्तों, इस वर्ष 26 जनवरी भारतीय गणतंत्र दिवस (Indian Republic Day) 2022 में 73वीं बार मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बहुत से लोग गणतंत्र दिवस भाषण, देशभक्ति गीत आदि बोलना पसंद करते हैं.
लेकिन भारतीय गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गीत और संगीत के साथ-साथ गणतंत्र दिवस पर, लोग 26 जनवरी भारतीय गणतंत्र दिवस पर कविता बोलना काफ़ी पसंद करते हैं. और गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शायरी लोगों के दिलों में देशभक्ति के प्रेम को जगा देंती है और हमें एहसास दिलाती कि हम एक ऐसे देश निवासी हैं जहां कि मिट्टी और हवा में हमारी Bharat Mata Ki Jai, Bharat Mata Ki Jai, Bharat Mata Ki Jai के नारे से हमारी धरती पर गुंज सुनाई देती है.
तो आइए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस – 26 January Republic Day के अवसर पर, इस पोस्ट में मैं आपके साथ नवीनतम हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी हिंदी में साझा कर रहा हूं जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार या अन्य लोंगो के साथ शेयर कर सकते हैं.
रिपब्लिक डे शायरी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी (Republic Day Shayari 26 January Republic Day Shayari 2022 in Hindi)
जो चढ़ गए हंसकर सूली
जिन्होंने सीने पर खाई गोली
कैसे भूलें उनकी बोली
जब चले जवानों की टोली
26 January Gantantra Diwas Par Shayari
अलग है भाषा, धर्म जाति,
और प्रांत, वेशभूसा, परिवेश,
लेकिन हम सबका एक ही अभिमान है,
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सबसे श्रेठ
हैप्पी रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई
हिन्द महासागर की लहरों में जब तक तरुणाई
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे
भारत की गणतंत्र पताका हमेशा रहे गगन पर छाई
Republic Day Shayari 2022 | 26 January Gantantra Diwas in Hindi
आओ मिलकर करें देश का काम
चलो मिलकर बनाएं देश का नाम
देश रहे आबाद हम बने आजाद
मिलकर बोलो वंदे मातरम
साथ मिलकर बोलो वंदे मातरम
Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi
देश को ऐसे कोई नहीं छोड़ सकता
रिश्ते को कोई इस तरह नहीं तोड़ सकता
दिल एक है जान एक है हमारी
हम इसकी शान है हिंदुस्तान (Hindustan) है हमारा
हैप्पी रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
Desh Bhakti Shayari 26 January in Hindi
आज़ादी का जोश कभी कम नही होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत देश हमारा सबसे प्यारा देश है
इस देश पर दोबारा कोई आंच ना आने देंगे
दिल को छू लेने वाली शायरी गणतंत्र दिवस (Heart Touching Poetry Republic Day)
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ दुश्मनों पर अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई का है प्यारा नारा
यह है आजादी का झंडा, इसे तहे दिल से सलाम हमारा
26 January Republic Day Shayari in hindi 2022
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे
भारत में रहने वाले भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे
आओ सब मिलकर नये रूप में, तहे दिल से गणतंत्र दिन मनायेंगे
हैप्पी रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Republic Day Shayari in Hindi 2022
देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
हमें कोई पूछे कौन हो तुम
तो गर्व से कहंगे
इस देश के भारतवासी है हम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शायरी 2022
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
जो दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सभीका वतन है दुश्मनों से बचालो इसे
Heart Touching Shayari on Republic Day
नहीं है सिर्फ जश्न मनाना, नहीं है सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को तुम नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए है उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नही है ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों जरा संभाल के..
26 January Shayari 2022 in Hindi
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम
लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर नाज हो जाये
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शायरी – Gantantra Diwas 26 January Shayari
मै दिनेश कुमार भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
26 जनवरी पर शायरी – 26 January Par Shayari
लहराएगा तिरंगा अब सारे जहाँ आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे दुश्मन कि जान या दे देंगे देश के लिए अपनी जान
कोई जो उठाएगा अगर आँख हमारे हिंदुस्तान पर
बोलो भारत माता की जय Happy Republic Day 2022
देशभक्ति 26 जनवरी शायरी
चढ़ गये जो देश के लिए हंसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर देश के लिए गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए इस देश के लिए
हम उनको तहे दिल से सलाम करते हैं
Jai Jawan Jai Jawan Jai Jawan
Happy Republic Day
Gantantra Diwas Ki Shayari in Hindi
मैं प्यार की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
इस दिल की नन्ही-सी चिड़ियाँ को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे अपनी सीने से तू लगा लेना ऐ मेरी भारत माँ
मैं अपनी प्यारी माँ को तरसता छोड़ आया हूँ
बोलो भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस 2022 | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी
छोडो कल की बाते कल की बात पुराणी
नए दौर में लिखेंगे हम एक मिलकर नई कहानी
बोलो हम है हिंदुस्तानी, हम है हिंदुस्तानी, हम है हिंदुस्तानी
Happy Republic Day Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi
इतनी सी बात हवा को बताए रखना
रोशनी होगी चरगों को जलाए रखना
लहू देकर की है देश की हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाए रखना
हैप्पी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
चलो फिर से गुजरा हुवा नजारा आज वो याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा आज याद कर लें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Republic Day
26 जनवरी हैप्पी गणतंत्र दिवस शायरी
बलिदानों का वह सपना सच हुआ
देश तभी तो आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये देश हमारा गणतंत्र हुआ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Republic Day
भारत माता तुम्हें पुकारे तो आना ही होगा
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा
दे करके कुर्बानी अपनी जान की
तुम्हे देश के दुश्मनों को मारना भी होगा
लिपट कर बदन के कई तिरंगे में आज भी आते हैं
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं
गणतंत्र दिवस शायरी हिंदी में
दुश्मन की गोलियों का हम सामना हमेशा करेंग
दुश्मन की गोलियों का हम सामना हमेशा करेंगे
आजाद थे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे और हमेशा रहेंगे
शायरी हिंदी में 26 जनवरी
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शायरी देशभक्ति हिंदी में
गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों उन वीरो की कुर्बानी
जिससे देश हमारा गणतंत्र बना
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें
दिल को छू लेने वाली शायरी देशभक्ति
ना मरो सनम किसी बेवफा के लिए
ना मरो सनम किसी बेवफ़ा के लिए
थोड़ी सी जमीन भी नशीब नही होगी दफन के लिए
अगर मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
तब तो हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए
भारत देश की देशभक्ति शायरी दिल को छू लेने वाली
यही ख्वाहिश है खुदा से हर जन्म में हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना ही है तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
ना दे दोलत ना दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
अगर देना ही है तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस शायरी
तीन रंगों का है यह तिरंगा
ये ही है तिरंगे की पहचान
शान देश की, आन देश की
हम तो सभी है इस देश की ही सन्तान हैं
26 जनवरी शायरी
भारतीय होने पर करीए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
हर घर पर तिरंगा लहराओ
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम, शिख हिंदुस्तान में मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
मैं हिंदू हूँ, तू मुस्लिम है, हैं दोनो इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान
अब तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
हैप्पी रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ
वो तिरंगा कितना प्यारा है
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा
तभी तो तिरंगा हमको इतना प्यारा है
गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
ज़माने में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
कई नोटों में लिपट कर, तो कई सोने में सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतवासियों के दिलो का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्दुओं की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना सारा हिन्दुस्तान हैं
हैप्पी रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्तों इस लेख में मैंने Republic Day Shayari 2022 | 26 January Gantantra Diwas Par Shayari | Happy Republic Day shayari in hindi 2022 इससे जुड़ी शायरी का संग्रह आपके सामने प्रस्तुत किया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह प्रस्तुत कि गई शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको यह दी गई शायरियां हैप्पी रिपब्लिक डे (Happy Republic Day) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देने के लिए उपयुक्त लगती है, तो इस लेख में दी गई शायरी के जरिये 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कि बधाईयाँ दे सकते हैं.
[…] recommend you to check the complete list of Famous People born on 29 January. He is a member of famous with the age 30 years old group. He one of […]