Card printing business : हमारे देश की जनसंख्या का लगभग 65% जनसंख्या की उम्र 35 वर्ष से कम है। इस कारण पूरे देश में हर साल होने वाली शादियों की संख्या लाखों में होती है। शादियों के सीजन में तो अकेले राजधानी दिल्ली में 1 दिन में लगभग 50 हजार शादियां भी होती है। कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस में आप सिर्फ शादी के कार्ड ही नहीं बल्कि जागरण के कार्ड, बर्थडे के कार्ड, बच्चे के जन्म पर होने वाले प्रोग्राम का इनविटेशन कार्ड आदि कार्ड प्रिंट कर सकते हैं। और ये सारे प्रोग्राम पुरे साल भर चलते रहते हैं। इस कारण कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस एक अच्छा बिजनेस साबित होगा। इसमें आप कितनी कमाई होगी यह भी आगे बताएँगे।
कार्ड प्रिंटिंग करना कैसे सीखे
कार्ड प्रिंटिंग सीखने के लिए किसी कोर्स को करने की जरूरत नहीं होती है।
आपके शहर में जो भी कार्ड प्रिंटिंग की दुकान है। उस दुकानदार से बात करें और आपको ज्यादा से ज्यादा वहां 1 से 2 महीने ही काम करना है।
सबसे पहले आपको यह सीखना है कि कार्ड प्रिंटिंग की मशीन कैसे काम करती है उसको चलाने का सही तरीका क्या है।
कार्ड प्रिंटिंग में अलग-अलग रंग की स्याही का उपयोग होता है।
स्याही को कैसे बदलते है तथा कितनी मात्रा में इसका प्रयोग करते है इसका ज्ञान हासिल करे।
कार्ड प्रिंट होने से पहले मशीन में एक स्थान पर खाली कार्ड रखने होते हैं।
जो भी डिजाइन तथा जो भी इंफॉर्मेशन आपको कार्ड पर प्रिंट करना है। उसको सबसे पहले एक घूमने वाली एक रोड पर लगाना होता है।
जब खाली कार्ड उस रोड के नीचे से गुजरता है तो उस पर डिजाइन तथा text प्रिंट हो जाते हैं।
कंप्यूटर पर कार्ड डिज़ाइन कैसे करें
कार्ड की प्रिंटिंग से ज्यादा जरूरी काम होता है कार्ड की डिजाइनिंग करना।
कार्ड तो हर कोई प्रिंट कर सकता है लेकिन कार्ड की बढ़िया डिजाइन करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
सबसे पहले तो आपको मार्केट में सबसे नई डिजाइन के कार्ड खरीदना होगा क्योकि कार्ड की डिज़ाइन हर साल बदलती रहती है।
मार्केट से खाली कार्ड खरीद कर उसको स्कैन करके कंप्यूटर में किसी शादी या समारोह की जो भी डिटेल होती है उसे भरना होता है।
यह सारा काम एक सॉफ्टवेयर के द्वारा होता है वह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से मिलता-जुलता होता है।
कार्ड की कितनी साइज है उस हिसाब से कार्ड में डाली गयी पूरी डिटेल का font साइज सेट करना होता है।
कार्ड की डिटेल का आप font name भी चेंज कर सकते हैं।
यह सब करने के बाद आपको एक सैंपल के तौर कार्ड प्रिंट करना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि कार्ड सही प्रिंट हुआ है या नहीं सारी डिटेल एक बार फिर से चेक करें।
कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस में सावधानी
आपको कार्ड प्रिंटिंग मशीन का अच्छे से रखरखाव करना पड़ता है क्योंकि इसकी ज्यादा होती है। कोई भी खराबी हो गई तो इसके पार्ट्स बहुत महंगे मिलते है।
समय-समय पर मशीन की सफाई करते रहे धूल मिट्टी बचा कर रखें अपनी दुकान को ज्यादा धूल मिट्टी वाले इलाके में न खोले।
कार्ड प्रिंटिंग में काम आने वाली स्याही का भी ध्यान रखें उसको खुला न छोड़े वरना वह सूख सकती है।
कार्ड प्रिंटिंग मशीन लाइट से चलती है इसलिए दुकान में MCB बॉक्स लगवा कर रखे जिससे लाइट फाल्ट होने की स्थिति में मशीनों को कोई नुकसान ना हो।
खाली तथा नए कार्ड को भी पूरी सावधानी से पैक करके रखिए।
कार्ड प्रिंट करने से पहले एक कार्ड प्रिंट करके जरूर चेक करें तथा उसकी पूरी डिटेल भी चेक करें कि आपने सब कुछ सही लिखा है वरना एक छोटी सी गलती आपका बहुत नुकसान करवा सकती है क्योंकि मशीन में बहुत सारे कार्ड एक साथ प्रिंट होते है।
कार्ड प्रिंट करने से पहले जो व्यक्ति कार्ड प्रिंट करवा रहा है एक बार उसको जरूर सैंपल दिखाएं।
कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस में फायदा
आजकल सामान्य से सामान्य कार्ड भी ₹10 का होता है अच्छा कार्ड तो इससे ऊपर कितना भी महंगा हो सकता है यह तो छपाने वाले पर निर्भर करता है।
हर शादी में लोग कम से कम 500 से 1000 कार्ड तो जरूर छपाते हैं।
अगर आप 10 रुपए का एक कार्ड प्रिंट करते है तो उसका सारा खर्चा निकल कर आप 3 से 5 रुपए आराम से बचा सकते है।
लेकिन अगर कार्ड महंगा हुआ तो बचत 10 से 15 रुपए तक भी हो सकती है। तो अब आप हिसाब लगा लीजिए कि आप कितना मुनाफा कमा सकते है।
इस काम का एक फायदा यह भी है कि आप यह काम अकेले भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी व्यक्ति को काम पर रखने की जरूरत नहीं है। इस कारण आपकी बचत और भी बढ़ जाती है।
मार्केटिंग कैसे करें
शादी, जलवा, बर्थडे आप जिस भी प्रकार का कार्ड प्रिंट करते है। हर कार्ड पर अपना नाम अपना मोबाइल नंबर जरूर दें।
अपना मोबाइल नंबर हमेशा चालू रखें
अगर आप अच्छा काम करेंगे तो लोग फिर फिर आपके पास आना चाहेंगे और दूसरे लोगों को भी बताएंगे।
हमेशा अपने कस्टमर को अपने काम से खुश करके भेजें निराश कस्टमर कभी भी आपकी दुकान पर नहीं आएगा।
कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस में आने वाली परेशानियाँ
शादियों के सीजन में इस बिज़नेस में बहुत काम आता है off सीजन में काम थोड़ा काम आता है।
आपको हर साल कार्ड की नई नई डिज़ाइन खोजनी होगी जिससे आपको अधिक काम मिलता रहे।
कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस में मुनाफा
इस बिज़नेस में आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
कार्ड प्रिंटिंग के साथ साथ आप फोटो कॉपी का भी काम कर सकते है और स्टेशनरी का सामान भी बेच सकते है जिससे आपको और भी मुनाफा होगा।
इस तरह आप महीने के लगभग 20,000 से ज्यादा रुपए कमा सकते है।
Card printing business start Card printing business idea Card printing business hindi Card printing business plan Card printing business Card printing business start Card printing business idea Card printing business hindi Card printing business plan Card printing business Card printing business start Card printing business idea Card printing business hindi Card printing business plan Card printing business