Home Blog Page 259

E-Rickshaw Business Start in Hindi

ई रिक्शा का बिज़नस स्कोप क्या है ? दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की पूरी दुनिया में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है | ऐसे में सरकार के साथ साथ कई निजी कंपनिया हैं e rickshaw जो की इलेक्ट्रिक वाहनों को इंधन वाले वाहनों की जगह रिप्लेस करना चाहती है | e rickshaw price इसके कई फायदे हैं लेकिन ई How to start an e-rickshaw business रिक्शा का सबसे ज्यादा सायदा है की जिस तरह पेट्रोल की कीमत  दिन प्रति दिन बढती जा रही है उससे आने वाले समय में पेट्रोल या डीजल से सस्ता इलेक्ट्रिक का होगा जिससे ई रिक्शा को कभी भी कहीं भी रिचार्ज किया जा सकेगा तथा बहुत कम लागत भी आएगी |  e rickshaw तो हम बात करते हैं e rickshaw business बिज़नस  स्कोप की तो आने वाले समय में जितने भी ऑटो या टेक्सी है उनकी स्थान ई रिक्शा ले लेगा , कुल मिलाकर देखा जाय तो इस बिज़नस में काफी ग्रौथ   की सम्भावनाये हैं | क्योकि ई रिक्शा किसी ऑटो या टेक्सी से कहीं सस्ता है तथा किफायती है . कम खर्चीला है , कोई भी आसानी से इसे खरीद सकता हैं |

ई रिक्शा बिज़नस की शुरआत कैसे करें ई रिक्शा बिज़नस की शुरआत कैसे करें दोस्तों आपने ई रिक्शा का नाम तो सूना ही होगा दरअसल ई रिक्शा का पूरा नाम होता है इलेक्ट्रिक रिक्शा | आजकल के समय में ऐसे वाहनों की डिमांड बढती जा रही है | जिसके कई  कारण भी  है | उन्ही कारणों में सबसे अहम् बात है की ई रिक्शा पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि बैटरी से संचालित होता है | इसलिए इसे ई रिक्शा कहते है |  e rickshaw चूँकि पूरी दुनिया परदुषण से जूझ रही है ऐसे में सरकार के साथ साथ सभी नागरिको का भी  कर्त्तव्य बनता है की इंधन की खपत करने वाले वाहनों से दुरी बनाया जाया तथा बिना इंधन से चलने वाले साधनों का उपयोग करना चाहिए | हालही में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ावा  देने के लिए नियम बनाए हैं | जिनमे इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीद पर काफी छुट का प्रावधान भी शामिल है | खैर आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की ई रिक्शा का बिज़नस  की जानकारी देने की कोशिस करेंगे

जाने कैसे करें ई रिक्शा का बिज़नस How to start an e-rickshaw business

ई रिक्शा बिज़नस की शुरआत कैसे करें How to start an e-rickshaw business

ई रिक्शा बिज़नस के फायदे

  1. ई रिक्शा बैटरी से चलता है इसलिए ये किसी प्रकार का प्रदूषण पैदा नहीं करते . e rickshaw motor और यही कारण है की भारत सरकार इन वाहनों को इस्तेमाल के लिए अधिक बढ़ावा दे रही है |
  2. यह मार्केट में बेहद कम कीमत पर ख़रीदे जा सकते हैं e rickshaw motor जिससे कोई भी मध्यम वर्गीय परिवार इसे आसानी से खरीद सकता है |
  3. इस वाहन से ध्वनी प्रदूषण भी न के बराबर होती है  \
  4. इस प्रकार के वाहन के रिपेयरिंग में भी कम चार्ज लगता है e rickshaw motor इसलिये यह काफी किफायती सौदा है |  इसमें केवल बैटरी ही बदली जा सकती है |
  5. ई रिक्शा की कीमत किसी मोटर रिक्शा की तुलना में 50 प्रतिशट सस्ते होते हैं , तथा सुविधा जनक होते है |

ई रिक्शा में निवेश के कारण

आजकल बढती बेरोजगारी में हर  कोई अपना बिज़नस करना चाहता है ऐसे में ई रिक्शा किसी व्यक्ति या महिला उद्यमी के लिए काफी अच्छा विकल्प है | क्योकि एक तो यह सस्ता है तथा इसमें किसी अन्य वाहन की तुलना में लागत भी कम है |  मार्केट में कोई व्यक्ति मोटर रिक्शा की तुलना में ई रिक्शा में बैठना जयदा पसंद करता है | हालंकि अभी तक यह रिक्शा पुरे भारत में नहीं पंहुचा , लेकिन इसके किफायती होने के कारण बहुत जल्द हर जगह ई रिक्शा होने की उम्मीद लगाई जा सकती है |

इस बिज़नस को शुरू कर्ण एके लिए भारी भरकम पूंजी की आवश्यकता नहीं होती यानी यदि आपके पास 10 फीसदी राशी भी हाथ में हो तो आप इस बिज़नस को आसानी कर सकते हैं | इसके लिए आपको लोन का रास्ता चुनना होगा , जिससे कम पूंजी में भी आप घर का खर्चा निकालते हुए इसकी किश्त  भी भर सकते हैं |

मार्केट में कई तरह के ई रिक्शा उपलब्ध हैं जिनकी रेंज 1 लाख से 3 लाख तक हो सकती है |

कैसे शुरू करें

  • इस बिज़नस को आप तरीके से शुरू कर सकते हैं e rickshaw price पहला ई e rickshaw रिक्शा को स्वयम चलाकर या फिर किराए पर देकर 
  • यदि आप स्वयम ई रिक्शा चलाना चाहते हैं e rickshaw price तो आपको इसके लिए ई रिक्शा खरीद कर उससे सम्बन्धित कागजी प्रक्रिया को e rickshaw price पूरा करना होगा तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप इस बिज़नस को कर सकते हैं |
  • यदि आप किराए पर देने के लिए व्यवसाय करना चाहते हैं e rickshaw battery तो उन लोगो की तलाश करे जो की ई रिक्शा चलाना चाह रहें हों ,
  • इसके लिए आप बिज़नस की शुरुआत कर e rickshaw battery विज्ञापन के माध्यम से भी लोगो तक पहुँच सकते हैं |
  • लेकिन ध्यान रहे की सरकार ई रिक्शा को बढ़ावा दने के e rickshaw battery लिए कहीं कोई सब्सिडी तो नहीं दे रही है | का पता लगाए , 
तो दोस्तों ई रिक्शा बिज़नस की e rickshaw business शुरआत कैसे करें पर लिखा गया हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा जरुर बताये , किसी  प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट्स करें

Steel Business Tips in Hindi

स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करे ? हेल्लो दोस्तों आज हम जिस बिज़नस के बारे में बात करने जा रहे है वह स्टील फर्नीचर के बारे में है | steel business आज कल इस बिज़नस में काफी लोग Include हो चुके है | क्योकि आज लगभग हर घर में स्टील फर्नीचर का कही न कही इस्तेमाल हो रहा है और यही कारण है की स्टील फर्नीचर के बिज़नस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है , लोगो ने स्टील फर्नीचर का काम ठेके पर लेकर करना शुरू कर दिया है , तो आइये दोस्तों इस स्टील फर्नीचर के बिज़नस के बारे में विस्तार से जानते है की स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करते है ? स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करे ?

क्या है स्टील फर्नीचर का व्यापार ? 

जैसे कुछ समय पहले सबसे अधिक फर्नीचर के लिए लकडियो का अधिक इस्तेमाल किया जाता था , हालाँकि आज भी किया जाता है , लेकिन आजकल लकडियो के महंगे होने के कारन मार्केट में स्टील से निर्मित कई प्रकार के सामान यानी फर्नीचर आ चुके है जिसे स्टील द्वारा जैसे की पाइप , स्टील की चद्दरो का इस्तेमाल करके बनाया जाता  है | स्टील फर्नीचर का व्यापार दो तरीको से किया जाता है  पहला स्टील से फर्नीचर बनाने का काम जिसे फेब्रिकेशन वर्क भी कह सकते है | और दुसरा स्टील फर्नीचर शॉप , जिसमे स्टील से निर्मित फर्नीचर को बेचा जाता है |

स्टील फर्नीचर व्यापार के प्रकार ?इस बिज़नस को दो प्रकार से किया जा सकता है | पहला मार्किट में अपनी निजी दूकान खोलकर उसमे स्टील से निर्मित उत्पाद बनाकर तथा दुसरा ऐसे ही किसी दूकान में स्टील से बने उत्पादों की विशाल श्रंखला को बेचकर  हालांकि स्टील से बने उत्पादों को अक्सर कई स्थानों पर जैसे की हार्डवेयर की दूकान , इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान पर आम तौर पर बेचा जाता है | लेकिन यदि इस काम को एक प्रोफशनल के तौर पर बेचा जय तो शायद अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सकता है |

इस काम के लिए जगह की कितनी आवश्यकता होगी ?

दोस्तों यह काम ठीक वैसा ही है जैसे की मैंने फेब्रिकेशन के बिज़नस के बारे में बताया था |  यदि आप स्टील से किसी सामान का निर्माण करते है तो उसके लिए आपको  मार्केट  के आउटसाइड में दूकान खोलनी होगी जबकि यदि आप स्टील से बने उत्पादों को बेचना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी अच्छे स्थान पर दूकान खोलनी होगी दूकान आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकते है की आप कितने दायरे में इस बिज़नस को अंजाम दे  सकते है |

 

इस बिज़नस में लागत कितनी आएगी ?

जैसा की उपर मैंने बताया की आप अपने बजट के अनुसार दूकान का चयन करे  steel business in india यदि  दूकान स्वयम की हो तो और अच्छी बात है लेकिन यदि किराए पर है तो महीने का 5000 दूकान के अलावा लगभग 5 लाख के आइटम भरने होंगे , steel business in india यदि आप स्टील फर्नीचर बनाने का काम करना चाहते है तो आपको लागत कम आएगी| steel business in india आपको सिर्फ उन टूल्स की जरुरत होगी जिनकी मदद से स्टील फर्नीचर बनाए जाते है जैसे की  वेल्डिंग , गरेंडर , ड्रील मशीन , आदि जिनकी कीमत लगभग 20 हजार से 25 हजार तक हो सकती है , इसके अलावा बिजली कनेक्शन में आपको 50 हजार तक लगाने पड  सकते है|
तो यदि आप स्टील से निर्मित उत्पाद बेचने का काम करना चाहते है तो आपको लगभग 5 से   10  लाख की आवश्यकता होगी और जबकि यदि स्टील उत्पादों को बनाने का काम करना चाहते है तो आपको महज 1 lakh की आवश्यकता होगी |

कमाई कितनी होगी ? 

दोस्तों कमाई की व्याख्या मैं नहीं कर सकता है how to start steel business क्योकि इस बिज़नस से लाखो कमाने वाले भी है how to start steel business और न के बराबर कमाने वाले भी है सबकुछ देखा जाय तो इस बिज़नस में अब काफी लोग लिपत होते जा रहे है | how to start steel business क्योकि आजकल लगभग सभी घरो में स्टील फर्नीचर का इस्तेमाल होने लगा है , जिसके कारण इस प्रकार के व्यापार में  बढ़ोत्तरी हुई है तथा प्रतिस्पर्धा भी काफी हद तक बढ़ चुकी है |  इसलिए अच्छी खासी पूंजी लगाने पर फिर भी एक अनुमानित कमाई की बात करे तो  हर महीने 10 से 20 हजार कहीं नहीं जाने वाले |

 steel frniture की मार्केटिंग कैसे करे ?

जब कोई नया व्यापार किया जाता है  steel business plan तो उसकी मार्केटिंग का ख़ास ख्याल रखा जाता है | क्योकि हर बिज़नस की बुनियाद के रूप में मार्केटिंग की अहम् भूमिका होती है , steel business आप अच्छी खासी पूंजी लगाये और steel business ideas आपका बिज़नस सफल ना हो पाए तो आपको काफी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है |  steel business ideas और आजकल का ज़माना भी मार्केटिंग के पीछे पागल है steel business जिसका सबसे बड़ा कारन  प्रतिस्पर्धा है |  steel business ideas तो दोस्तों स्टील फर्नीचर की मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले उन सभी थोक विक्रेताओ से सम्पर्क करना होगा जो स्टील फर्नीचर से बने उत्पादों को बेचते है , steel business और यदि आप खुद ही steel business plan स्टील फर्नीचर बेचने का काम करते है steel business तो आपको अपने एरिया में अखबार , steel business plan रेडिओ, पोम्प्लेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करना होगा और steel business plan आजकल तो इन्टनेट के माध्यम से भी अछि मार्केटिंग के विकल्प मौजूद है जिसके माध्यम से आप न केवल अपने एरिया बल्कि हर जगह अपने बिज़नस के बारे में बखान कर सकते है |

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी जरुर बताये किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट करे या हमसे सम्पर्क करे ? हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी |

Wood Making Machine From Cow Dung

यूपी के एक व्यक्ति ने गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन बनाई, और सुनिश्चित की 80,000 रूपये प्रतिमाह की आमदनी, जानिए पूरी कहानीदोस्तों क्या आप जानते हैं wood making कि कोई भी व्यक्ति सफल तब होता हैं जब वह अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, मेहनत एवं लग्न से करता है. लेकिन कई बार कुछ आर्थिक कमी एवं अन्य परेशानियों के चलते भी वह सफल नहीं हो पाता है. wood cutting machine आज हम इस लेख में आपको यूपी के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं, जिसके पास कोई पैसे नहीं थे, फिर भी उसने केवल यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपना भविष्य बेहतर बना लिया. ऐसे व्यक्ति का नाम है सुखदेव सिंह. इन्होने अपने जीवन की सफलता एवं उपलब्धि की कहानी बयाँ की, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं.

कौन हैं सुखदेव सिंह

सुखदेव सिंह उत्तरप्रदेश के मवाना में रहने वाले एक 67 वर्ष के व्यवसायी हैं जिनका मानना है, wood cutting machine कि किसी भी मशीन या उपकरण को जरुरी नहीं हैं कि एक इंजिनियर ही बना सकता है. wood making इसे थोड़ी सी रिसर्च और मेहनत के साथ कोई भी व्यक्ति बना सकता है. wood cutting machine और यदि इससे हजारों लोगों को लाभ प्राप्त हो सकता हैं wood cutting machine तो इसे उस व्यक्ति को जरुर बनाना चाहिए. कृषि पर आधारित विशेष तकनीक में सुखदेव सिंह विशेष तौर पर रुचि रखते हैं.

उत्तरप्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना से मुर्गी पालकों को सब्सिडी पर लोन मिलता हैं, wood making आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

सुखदेव सिंह जी के सफलता की कहानी

यूपी के रहने वाले सुखदेव सिंह जी एक छोटे से गांव में रहते हैं, wood making वे चाहते थे कि वे बहुत पैसा कमायें, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे किसी व्यवसाय को शुरू कर पाने में असमर्थ थे. wood cutting machine इसी वजह से उन्होंने उच्च शिक्षा भी हासिल नहीं की. wood making वे पेशे से एक इंजिनियर बनना चाहते थे, लेकिन बेहतर wood making शिक्षा एवं पूंजी नहीं होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पायें. लेकिन उन्होंने अपनी यह सोच बनाई कि जरुरी नहीं हैं कि एक इंजिनियर बनकर ही किसी मशीन या उपकरण का निर्माण किया जा सकता हैं. wood making बल्कि इसे अपनी मेहनत, लग्न एवं अपने इन्नोवेटिव आइडियाज से कोई भी व्यक्ति कर सकता है. wood making और उन्होंने खुद की कृषि आधारिक तकनीक एवं इंटरनेट के माध्यम से मशीन एवं उपकरण बनाने के बारे में रिसर्च करना शुरू किया.

 

 

 

 

 

 

सुखदेव सिंह जी ने यूट्यूबपर एक वीडियो देखा जिसमें उन्होंने देखा कि गाय का गोबर जिसे लोग कचरा समझते हैं, उससे ऐसी लकड़ी भी बन सकती है. जो विभिन्न उपयोग में आती हैं. और इससे हमारे पर्यावरण को भी काफी लाभ पहुँच सकता हैं. तो बस सुखदेव सिंह जी ने इससे प्रेरणा ली, एवं इस पर उन्होंने और रिसर्च करनी शुरू कर दी. रिसर्च करते – करते उन्होंने गोबर से लकड़ी बनाने की अनोखी मशीन का निर्माण कर दिया. हालांकि शुरुआत में बनाये गए मॉडल में इन्होने गियरबॉक्स नहीं लगाया था, लेकिन जब उन्होंने इसकी टेस्टिंग की तो इसमें कुछ संशोधन किया. और इसमें फिर उन्होंने 5 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर एवं साथ में गियरबॉक्स दोनों लगायें. फिर जाकर उनकी गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन सफलतापूर्वक बनी. इस कार्य में उनकी टीम ने भी उनका साथ दिया था.   

इस मशीन के माध्यम से सुखदेव सिंह जी ने गोबर से लकड़ियाँ बनाई और फिर इसका व्यवसाय भी शुरू किया. आज उनकी मेरठ के पास में खुद की एक फैक्ट्री भी है, इस फैक्ट्री में वे कृषि उपकरण से संबंधित निर्माण कार्य करते हैं. उनकी कृषि आधारिक तकनीक में इतनी रूचि हैं, कि इसमें होने वाली विभिन्न तरह की खोज के बारे में अक्सर वे जानकारी हासिल करते रहते हैं. इस तरह से ऐसी सोच रखने वाले सुखदेव सिंह जी ने सफलता हासिल की.

केवल 20 % भुगतान कर केंद्र सरकार की सीएचसी फार्म मशीनरी योजना का लाभ उठाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

 

 

 

 

कैसे बनती हैं मशीन में गोबर की लकड़ी

सुखदेव सिंह जी ने एक मीडिया रिपोर्ट में अपनी सफलता की कहानी बयाँ करते हुए गोबर से लकड़ी बनाने की प्रक्रिया भी बताई जोकि इस प्रकार हैं –

  • सुखदेव सिंह जी ने बताया कि सबसे पहले गाय के गोबर को धूप में रखकर कुछ देर सुखाया जाता है, ताकि उसमें जो भी नमी हैं वह खत्म हो जाये. और गोबर मिट्टी की तरह हो जाये.
  • इसके बाद इसे लकड़ी का आकर देने के लिए इनलेट में डाला जाता है, हालांकि आवश्यकता के अनुसार यह आकार कुछ भी हो सकता हैं. लेकिन इनलेट का निर्माण सुखदेव जी ने ही किया है, जिसमें उन्होंने गोल एवं बेलन जैसा आकार बनाया है.
  • इसमें स्क्रू मैकेनिस्म भी हैं जिससे कच्चा माल यानि की गोबर दिए हुए सांचे में ढाला जाता है. और इसके बाद गोबर से बनाई गई इस लकड़ी को मशीन से निकाल दिया जाता हैं.
  • बाहर निकालने के बाद इसे कुछ देर धूप में सुखाया जाता हैं ताकि इसकी गंध पूरी तरह से उड़ जाये, और इसमें जो भी नमी हैं वह भी खत्म हो जाये.
  • जब यह अच्छी तरह से कड़क सूख जाती हैं तो इसमें मजबूती भी आ जाती हैं. इस मशीन के माध्यम से लगभग 3 फीट की गोबर की लकड़ी बना सकते हैं और वो भी सिर्फ 1 मिनट के अंदर.

 

 

 

 

 

गोबर की लकड़ी का उपयोग

सुखदेव सिंह जी कहते हैं कि गोबर से बनाई गई लकड़ी एक इको – फ्रेंडली इनोवेशन हैं, जिसका उपयोग कई चीजों में किया जाता हैं. जैसे विभिन्न अवसर पर आग जलाने के लिए. शहरों में रहने वाले लोग इसका उपयोग करना कम पसंद करते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग आग जलाने के लिए इसका ही अक्सर इस्तेमाल करते हैं. वैसे आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा हैं क्योकि यह गोबर से बनी हैं इसलिए यह अंदर से खोखली होती हैं. जिससे यह आग जल्दी पकड़ लेती हैं. और आग जलाने के लिए ज्यादा मसक्कत भी नहीं करनी पड़ती है. आग जल्दी लग जाने की वजह से ओक्सीजन अच्छे से पास हो जाती हैं जिसके कारण इससे धुँआ भी ज्यादा नहीं होता है.

शहर जाने वाले ग्रामीण युवा शुरू कर सकते हैं गांव में रहकर ये व्यवसाय, आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन की कीमत

इस मशीन की कीमत 80 हजार रूपये हैं जिसमें जीएसटीभी शामिल है. यदि कोई व्यक्ति को गोबर से लकड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू करना हैं, तो उन्हें एक बार निवेश करके ये मशीन खरीद लेनी होगी. इसके बाद उन्हें आगे जाकर कुछ भी भुगतान नहीं करना हैं उन्हें केवल इनकम ही होती रहेगी.  

 

 

 

 

 

गोबर की लकड़ी के व्यवसाय से होने वाला लाभ एवं मुनाफा

गोबर से बनाई जाने वाली लकड़ी से मुख्य रूप से पर्यावरण को लाभ पहुँचता हैं hand wood cutting machine क्योकि गाय से निकलने वाला गोबर रुपी कचरा का लोग अक्सर इस्तेमाल नहीं करते हैं. किन्तु इस तकनीक से गोबर के कचरे की भी व्यवस्था हो जाती है hand wood cutting machine और इससे बनने वाली लकड़ी की भी व्यवस्था हो जाती है. hand wood cutting machine गाय का गोबर आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं hand wood cutting machine इसलिए आप गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन स्थापित करके गोबर की लकड़ी को थोक में बेचने का व्यवसाय भी करके दोगुना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. इस व्यवसाय से आपकी प्रतिमाह 80 हजार रूपये तक की कमाई हो सकती है.

कम निवेश में रिसाइकिलिंग व्यवसाय के तरीके जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

 

 

 

 

अतः जिस तरह से गाय के दूध से डेयरी फार्म का व्यवसाय किया जाता हैं wood cutting machine price और इससे लोगों को काफी मुनाफा होता हैं, wood cutting machine price ठीक उसी तरह गाय से निकलने वाला अपशिष्ट wood cutting machine price भी इस मशीन की सहायता से उपयोगी बन सकता हैं. यूपी के सुखदेव सिंह जी ने इसके बारे में बताते हुए ही अपनी पूरी सफलता की कहानी बताई जिससे हजारों लोग प्रेरित हो रहे हैं. wood cutting machine price और खुद का इसी तरह का व्यवसाय शुरू कर लाभ कमा रहे हैं. यदि आप भी इस कहानी से प्रेरित हुए हैं, तो आपके लिए भी यह पैसा कमाने का बहुत अच्छा अवसर साबित हो सकता है.

Poor People Start Own Business in India

अब नहीं सुनने पड़ेंगे लोगों के ताने, कम पढ़े लिखे लोग शुरू करें खुद के ये व्यवसाय, होगी बेहतरीन कमाईयह कथन से तो हर कोई वाकिफ होगा कि जो व्यक्ति जितना अधिक पढ़ा लिखा हैं वह उतनी ही कामयाबी हासिल करता है. लेकिन इसमें अक्सर मात खा जाते हैं poor people in india कम पढ़े लिखे लोग. जोकि अपनी किसी मजबूरी की चलते कम पढ़े लिखे ही रह जाते हैं. ऐसे में जब कोई व्यक्ति ऐसे लोगों को अनपढ़ बोलता है तो यह सुनकर उन्हें बहुत दुःख होता हैं. साथ ही अपने अनपढ़ रह जाने के कारण उन्हें काम नहीं मिलने की वजह से उनका जीवन कठिन होने लगता है. आपको बता दें कि इस मंहगाई के दौर में कम पढ़े लिखे लोग ज्यादा सर्वाइव भी नहीं कर पाते हैं, क्योकि कम पढ़े लिखे होने की वजह से उन्हें कोई पूछता ही नहीं है. किन्तु हमारे इस लेख में आज हम बतायेंगे कि कम पढ़े लिखे लोग भी व्यवसाय शुरू करके अपना जीवन अच्छे से बिता सकते हैं.

 

 

 

less educated business

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए व्यवसाय (Less Educated People Business Plan)

कम पढ़े लिखे लोगों को खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए निम्न आइडियाज हम दे रहे हैं –  

 

 

 

 

 

ऑटो रिक्शो चालक (Auto Rickshaw Driver)

लोगों को एक शहर में ही रहते हुए एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाना होता हैं तो या तो वे सिटी बस का सहारा लेते हैं या फिर वे टैक्सी या ऑटो रिक्शा अपने पास बुलाकर या बुक करके जाते हैं. ऐसे में जो लोग कम पढ़े लिखे हैं और बहुत पैसा कमाना चाहते हैं, वे सरकार की ओर से दी जा रही मदद से अपना खुद का एक ऑटो रिक्शा खरीद कर इसके चालक बनकर पैसे कमा सकते हैं. ऑटो रिक्शा लेने से पहले लाभार्थी यह देख लें कि उन्हें ऑटो रिक्शा चलाना आता है या नहीं. यदि आपको यह आता है तो आप इसे खरीद कर इसमें 8 से 10 सवारी बैठाएं, और उनसे निश्चित राशि के तौर पर पैसे वसूल करें. 

यदि आप हैं एक बेहतरीन कार चालक तो ओला कैब एप के साथ जुड़कर कमायें अच्छे खासे पैसे. प्रतिमाह कर सकते हैं 50 हजार से भी ज्यादा की कमाई.    

पंचर और हवा भरने का बिज़नेस (Panchar and Air Buisness)

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है पंचर एवं हवा भरने की शॉप का व्यवसाय. इसमें आपको छोटी गाड़ियों से ले करके बड़ी गाड़ियों तक के टायर ट्यूब के पंचर सुधार कर उसमें हवा भरने का काम करना होता है. आज के समय में वाहनों का इस्तेमाल ज्यादातर हो रहा है, इसलिए लोग अक्सर अपनी गाड़ियों के टायर ट्यूब के पंचर सुधराने या हवा भराने के लिए इन शॉप्स में जाते हैं. इसलिए यदि आप कम पढ़े लिखे हैं और आपको पैसा कमाना हैं, तो आप 40 से 50 हजार रुपये तक में यह शॉप खोल कर कम से कम 12 से 15 हजार रूपये प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं.

पानी पूरी का व्यवसाय (Pani Puri Business)

खट्टी, मीठी एवं तीखे पानी वाली चटपटी पानी पूरी हमारे देश में हर उम्र के लोगों द्वारा खाई जाती हैं. यह एक ऐसा व्यंजन हैं जिसकी मांग बाजार में बहुत अधिक होती हैं. इसे लोग बाहर ठेले पर जाकर खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए यदि आप पानी पूरी का ठेला लगाकर कर व्यवसाय करते हैं, तो इससे आपकी प्रतिदिन की कमाई बहुत अच्छी हो जाएगी. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ठेला खरीदना होगा, और पानी पूरी आप अपने घर से बनाकर लाकर बेच सकते हैं. यह आपके लिए एक बेहतरीन व्यवसाय में से एक साबित हो सकता है. इसके लिए आपको केवल यह ध्यान रखना होगा, कि आपके द्वारा बनाई जाने वाली पानी पूरी की क्वालिटी एवं स्वाद बहुत अच्छा होना चाहिये. 

यदि आप घर के मसालेंबनाना जानते हैं तो शुरू करें इसका व्यवसाय, कमाई इतनी होगी कि खुद कीकंपनी भी खोल सकेंगे.

होम डिलीवरी (Home Delivery)

आज के समय में लोग अपनी भागती हुई जिन्दगी के चलते फुर्सत के Less Educated People पल ही नहीं निकाल पाते, जिसमें वे बाहर जाकर शॉपिंग कर सकें. Less Educated People ऐसे में वे अपनी जरूरत की कोई भी चीज को खरीदने के Less Educated People लिए ऑनलाइन वेबसाइट एवं इंटरनेट का सहारा लेते हैं. Less Educated People और उनके द्वारा ख़रीदे जाने वाले प्रोडक्ट को उन तक पहुँचाने का काम कुछ लोग करते हैं. indian poor people इस सर्विस को होम डिलीवरी कहते हैं. अब ज्यादा लोग अगर ऑर्डर देकर शॉपिंग करेंगे तो जाहिर हैं कि होम डिलीवरी करने वाले लोगों की मांग बहुत अधिक होगी. indian poor people ऐसे में बिना किसी बड़ी शैक्षणिक योग्यता वाले लोग indian poor people यानि कम योग्यता वाले लोग यदि ये व्यवसाय के करें, तो उन्हें इससे बहुत लाभ मिल सकता है. indian poor people इसमें उन्हें ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होती है.  

जूस शॉप (Juice Shop)

फलों का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. डॉक्टर रोजाना अपने डाइट चार्ट में इसे ऐड करने के लिए कहते हैं. ऐसे में लोग जूस पीने के लिए बाजार में जूस शॉप में जाते हैं. इसलिए बाजार में अक्सर जूस शॉप की मांग ज्यादा रहती है. आप बाजार एरिया में जूस शॉप खोल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए बहुत ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं है. आपको केवल फलों का रस निकालने वाली मशीन एवं कुछ गिलास और कुछ अन्य बर्तनों की आवश्यकता होती है. अतः इन छोटी – मोटी जरूरत के समान के साथ आप इसका व्यवसाय शुरू कर लाभ कमा सकते हैं. 

 

 

 

 

 

शुरू करें डिस्पोजेबल पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय, प्लास्टिक से poor people in india बने डिस्पोजल के बंद होने से बढ़ गई हैं इसकी मांग, help poor people कमा सकते हैं लाखों रूपये.

अतः ये थे कुछ ऐसे व्यवसाय के आइडियाज जिसे कम पढ़े help poor people लिखे poor people in india लोग बहुत आसानी से शुरू करके अपना help poor people अच्छा खासा करोबार कर सकते हैं. और साथ ही इस मंहगाई भरी दुनिया में अच्छे से जीवन यापन भी कर सकते हैं.

Student Business ideas in Hindi

स्टूडेंट्स के लिए लखपति बनने के शानदार मौके है ये 5 बिज़नेस में, होती है घर बैठे लाखों में कमाई, जानें व्यवसायों के बारे मेंदोस्तों आपने अक्सर सुना होगा कि विदेशों में बच्चे छोटी उम्र से ही खास तौर पर किशोरावस्था में ही आत्मनिर्भर बन जाते हैं. business games for kids दरअसल वे अपने माता – student business ideas पिता पर बोझ न बनते हुए खुद की कमाई करके अपना जीवन जीना चाहते हैं. और यह चलन अब हमारे देश में भी धीरे – धीरे आ रहा हैं. जी हाँ यहाँ पर भी बच्चे किशोरावस्था ने आने के बाद खुद कमाई करने की इच्छा रखते हैं. और आज पुरुष एवं महिलाओं के साथ – साथ स्टूडेंट्स भी खुद के लिए पैसे कमा रहे हैं. वे मुख्य रूप से ऐसी गतिविधि करके पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं जोकि उनका हुनर हैं या फिर जो ट्रेंड में चल रहा होता है. जैसे कि टिकटॉक, फेसबुक आदि इसी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे कमाना आज के समय में सबसे ज्यादा चलन में है. स्टूडेंट्स के लिए कमाई करने के कुछ आइडियाज हम यहाँ प्रदर्शित कर रहे हैं, आप उसे पढ़ कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.  

स्टूडेंट्स के लिए व्यवसाय आइडियाज (Business Ideas for Teenagers)

कुछ ऐसे बिज़नेस की जानकारी नीचे दी गई हैं, जिसे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के अलावा अपने खाली समय में कर सकते हैं और लाखों में कमाई भी कर सकते हैं. और इससे उनकी पढ़ाई पर भी कोई असर नहीं होगा.

पेशेवर ब्लॉगिंग का व्यवसाय (Professional Blogging)

पेशेवर रूप से ब्लॉगिंग का व्यवसाय शुरू करके स्टूडेंट्स कभी भी कमाई कर सकते हैं. जी हाँ आपकी सोते समय भी कमाई हो सकती है. क्योकि जब आप सो रहे होते हैं तो लाखों लोग आपकी वेबसाइट में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट में क्लिक करेंगे आपको उतना ही फायदा मिलेगा. इस व्यवसाय में केवल आपको अपने पसंद के क्षेत्र वाली एक वेबसाइट का निर्माण करना है. और उस वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना है. इसके लिए आपको केवल 5 हजार रूपये का निवेश करना पड़ सकता है. लेकिन यदि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में टॉप पर रैंक हो जाती हैं. तो लाखों लोग आपकी वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन करेंगे. जिससे आपकी विज्ञापनों एवं एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से कमाई होती जाएगी.

बिना निवेश के हर महीने 20 हजार रूपये कमाने के लिए घर बैठे शुरू करें डाटा एंट्री का व्यवसाय.

यूट्यूबर बनकर कमाई (Become Youtuber)

यदि आप टीनेज उम्र में हैं और आपमें कोई ऐसा हुनर छिपा हुआ हैं जिसे आप लोगों को दिखाना चाहते हैं. तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है यूट्यूब. अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बनायें, और उसमें आप बस अपने हुनर को लोगों के सामने पेशbusiness ideas for kids  करने वाले कुछ वीडियोस बना कर अपलोड करें. आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियोस के जैसे – business ideas for kids जैसे व्यूज बढ़ते जायेंगे. वैसे – वैसे आपकी कमाई भी बढती चली जाएगी. business ideas for kids और चूकी रात में भी लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं business ideas for kids तो इससे आपकी रात में सोते हुए भी गूगल विज्ञापन के माध्यम से अच्छी कमाई हो जाएगी.   

मेम्बरशिप वेबसाइट का निर्माण करके कमाई (Create Membership Website)

मेम्बरशिप वेबसाइट का निर्माण करके स्टूडेंट्स बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें उन्हें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं है. इसमें आपको एक ऐसी वेबसाइट का निर्माण करना होता है, जहाँ आप लोगों के डेटा जैसे नाम, ईमेल आईडी एवं नंबर आदि कलेक्ट कर सकते हैं. इससे आप घर बैठे ही लखपति बन जायेंगे. इसमें आपको केवल यह करना है कि लोगों को जिस चीज की आवश्यकता है वह चीज उन्हें आप मुफ्त में दें. इसके बदले आप उनसे उनका डेटा कलेक्ट कर लें. इससे होगा यह कि जब आपके पास लाखों लोगों का डेटा आ जायेगा, तो आप वह डेटा विभिन्न कंपनियों को बेच सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि इससे धोखाधड़ी हो सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं. कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस की मार्केटिंग करने के लिए लोगों के डेटा कलेक्ट करती हैं. और जिससे वे डेटा कलेक्ट करती हैं, उन्हें वे उसके बदले में कुछ पैसे देती हैं. इसलिए इस वेबसाइट से आपकी कमाई बहुत अच्छी हो सकती है.    

पढ़ाई के साथ – साथ स्टूडेंट्स शुरू कर सकते हैं बिज़नेस, अतिरिक्त पैसे कमाने का हैं बेहतरीन अवसर व्यवसाय कौन से हैं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.   

अपना खुद का एप्प (प्रोडक्ट) बनाकर कमाई (Create Your Own App / Products)

आप ये जानते होंगे कि लोगों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में काफी सारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. यदि आप एक ऐसे गैजेट का निर्माण करते हैं Student Business Plan जो लोगों की वह परेशानी हल कर सके. तो इससे भी आप लखपति बन सकते हैं. business games for kids इसके लिए हम आपको कुछ उदाहरण बताते हैं, business games for kids जैसे कि ऊबर ने लोगों की ट्रेवलिंग की समस्या हल की. अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स ने लोगों की शॉपिंग की समस्या हल की. इसी तरह से जियो ने इंटरनेट की समस्या को हल किया, उसी तरह से business games for kids आप भी कुछ ऐसा प्रोडक्ट या एप्प बनाते हैं, business games for kids  तो इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी. business games for kids हालांकि इसमें बहुत पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन आप ऐसी बड़ी – बड़ी परेशानियों को तो नहीं लेकिन छोटी परेशानियों का हल निकालने के बारे में सोच सकते हैं.  

खुद की ईबुक बनाकर कमाई (Make Your EBook)

खुद की यदि आप एक ईबुक का निर्माण करते हैं ओर वह Student Business Plan लोगों को आकर्षित करती हैं तो इससे आप लाखों में कमाई कर सकते हैं. Student Business Plan लेकिन बहुत से लोगों को बुक्स बढने का शौक होता हैं Student Business Plan इसलिए वे बुक खरीदते भी हैं. ईबुक बनाकर कमाई करने के Student Business Plan लिए आपको बता दें यदि आप किसी विशेष विषय में बहुत ज्यादा नॉलेज रखते हैं, तो आप एक ईबुक बनायें और उसमें सारी जानकारी इकठ्ठा करके लिख दें. और इसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट्स में बेचने के लिए रख दें. यदि आपका नॉलेज बहुत सारे लोगों के काम आता ओर उन्हें पसंद भी आता है. तो वे लोग आपकी ईबुक को खरीदेंगे. जिससे आपके बैंक खाते में पैसे आते जायेंगे.

 

 

 

 

 

भारत में व्यवसाय के लिए सरकार व बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन कौन से हैं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

तो ये थे स्टूडेंट्स के लिए कुछ बेहतरीन बिज़नेस जिसे वे student business ideas अपने खाली वक्त में पढ़ाई के साथ – साथ शुरू कर सकते हैं. student business ideas आपको बात दें कि फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं व्हाट्सएप जैसे सोशल student business ideas मीडिया एप्प का निर्माण भी आपकी तरह की कुछ छात्रों ने किया हैं student business ideas और आज वे करोड़पति बन गये हैं. यदि आप भी यह करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी सी मेहनत की आवश्यकता होगी.   

5 Side Business Strong Earning For Women

महिलायें घर के कामों से फ्री होकर बनाएं खुद की एक पहचान, शुरू करें ये 5 साइड बिज़नेस, होती हैं तगड़ी कमाई महिलाएं अक्सर घर के कामों में लगी होती हैं जिसके चलते उन्हें अपनी खुद की एक पहचान बनाने का समय ही नहीं मिल पाता हैं. यह खासकर उन side business महिलाओं के साथ होता हैं जोकि गृहणी होती हैं. लेकिन अगर वे चाहे तो जब अपने काम से फ्री होकर अपने खाली समय में बैठती हैं, तो उस समय वे कुछ इनोवेटिव सोचते हुए खुद का साइड बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच सकती हैं. इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं. हम यहाँ उनकी मदद के लिए कुछ ऐसे साइड बिज़नेस आइडियाजलेकर इस लेख के साथ प्रस्तुत हो रहे हैं. जिसे करने में महिलाओं को मजा भी आयेगा और उनकी अच्छी अर्निंग भी हो जाएगी.

महिलाओं के लिए साइड बिज़नेस आइडियाज (Side Business Ideas for Women)

महिलाओं को अपनी पहचान बनाने में मदद करने के लिए बेहतर साबित होंगे ये साइड बिज़नेस, चलिए जानते हैं कौन से हैं ये साइड बिज़नेस आइडियाज.

मैरिज ब्यूरो

हमारे देश में शादियों का महत्व बहुत ज्यादा होता हैं, साथ ही कुछ लोग तो कुंडलियां मिलाकर शादी करते हैं. लोगों को बायोडाटा एवं कुंडली को कलेक्ट करके किसी और को बताने का काम मैरिज ब्यूरो वाले करते हैं. और इसके बदले में वे उनमें पैसे लेते हैं. ये काम घर में रहने वाली महिलाएं भी कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें कुछ ऐसे लोगों की जानकारी इकठ्ठी करनी होगी, जोकि अपने लिए जीवन साथी की खोज कर रहे हैं. आपको बस उन्हें एक दुसरे से मिलवाने का कम करना है. यह महिलाएं ऑनलाइन अपनी खुद की मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट बनाकरकर सकती हैं. इसमें कुछ भी निवेश किये बिना काफी अच्छी अर्निंग हो जाती है.  

स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ – साथ शुरू कर सकते हैं बिज़नेस, बेहतरीन पैसे कमाने के अवसर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ब्यूटी पार्लर

अक्सर महिलाएं ब्यूटीशियन का कोर्स करके खुद का ब्यूटी पार्लर खोलती हैं. यह ऐसी महिलाओं के लिए बहुत अच्छा विकल्प होता हैं जोकि घर में रहती हैं. क्योकि इस व्यवसाय को वे अपने घर से शुरू कर सकती हैं. घर शुरू करने का एक फायदा यह भी हैं कि वे यदि घर पर कुछ काम आ जाता हैं और बीच में से जाकर वह काम निपटा सकती हैं. हालांकि यदि वे कहीं किराये पर एक अज्घ लेकर ब्यूटीपार्लर खोलना चाहती हैं. तो वह भी कर सकती हैं. इस व्यवसाय के लिए महिलाओं को ब्यूटीपार्लर में उपयोग होने वाले सभी इक्विपमेंट एवं कुछ प्रोडक्ट्स को रखना जरुरी है. इसके लिए आपको थोड़ा निवेश करना पड़ सकता हैं लेकिन बाद में यह आपको बहुत मुनाफा भी देगा.  

टेलरिंग

यदि महिलाओं को कपड़े सिलने का शौक होता हैं तो उनके लिए सूट एवं ब्लाउज सिलाई का काम बहुत अच्छा होगा. क्योकि इस काम को करने में उन्हें मजा आयेगा. इस काम को करने के लिए महिलाओं को सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी. हालांकि इसमें सरकार उनकी मदद भी कर रही हैं. तो महिलाएं सरकार की मदद से सिलाई मशीन लेकर अपने घर पर स्थापित करके अपना खुद का सिलाई सेंटर यानि टेलरिंग बिज़नेस शुरू कर सकती हैं. इस काम में आप सूट एवं ब्लाउज के लिए कीमत अपनी अनुसार कीमत का निर्धारण करके लोगों से पैसे वसूल सकती हैं.

महिलाएं अपने घर से बुटीक का व्यवसाय करके भी हजारों की कमाई कर सकती हैं.

ट्यूशन या प्रोजेक्ट मेकर

शाम के समय में अक्सर महिलाओं के पास खाली समय होता है. side business ideas in india ऐसे में उस वक्त महिलाएं कुछ बच्चों को ट्यूशन देने का काम कर सकती है. side business ideas in india ट्यूशन देने के काम में महिलाओं को जीरो इन्वेस्टमेंट करना होता है. side business ideas in india इसके साथ ही महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प प्रोजेक्ट मेकर बनने का भी है. दरअसल आजकल के समय में बच्चों को काफी सारे प्रोजेक्ट्स मिलते रहते हैं. side business in hindi जिसे पूरा करने के लिए ऐसी महिलाओं के पास समय नहीं होता हैं side business in hindi जोकि ऑफिस में काम करती हैं. side business in hindi ऐसे में वे प्रोजेक्ट मेकर के पास अपने बच्चों के लिए प्रोजेक्ट बनाने का आर्डर देती हैं. यदि ऐसी महिलाएं जोकि गृहणी हैं और बच्चों के प्रोजेक्ट का काम ले सकती हैं. तो यह काम उन्हें बहुत अधिक अर्निंग करने में मदद कर सकता है.   

एंटीक आइटम सेलिंग या हॉबी क्लासेज

महिलाओं को अक्सर आर्ट एवं क्राफ्ट के काम में बहुत रुचि होती है. side business वे एंटीक आइटम बनाने में माहिर भी होती हैं. side business यदि वे इसे बनाकर इसकी सेलिंग का काम शुरू करें तो उन्हें इसमें बहुत मुनाफा होगा. side business यह काम उनके पसंद का काम हैं इसलिए इसे करके उन्हें आनंद भी मिलेगा और side business उनकी कमाई भी अच्छी तगड़ी होगी. इसके आलवा यदि उनकी किसी विशेष चीज में पसंद हैं तो वे उसकी क्लासेज लेने का व्यवसाय भी करने के बारे में विचार कर सकती हैं. इससे लोगों को वे अपना क्रिएटिव तरीका भी सिखा सकेंगी, और इसके बदले में उनसे पैसे लेकर अपनी जेब भर सकेंगे.

 

 

 

 

 

महिलायें कम लागत में शुरू किये जाने वाले कुछ बेहतरीन side business ideas बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें. जिससे होगी उनकी बम्पर कमाई.

ये सभी ऐसे व्यवसाय के आइडियाज हैं side business ideas जिसके लिए महिलाओं को ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है. side business ideas और ये काम वे घर के काम से फ्री होकर साइड बिज़नेस के तौर पर कर सकती हैं. इससे उनकी अर्निंग इतनी होगी कि वे खुद को आत्मनिर्भर बनाकर अपनी नई पहचान बनाने सक्षम हो सकती हैं.

Top Agriculture Business in India

Top Agriculture Business : गांव में रहने वाले लोगों के लिए कृषि संबंधित बिज़नेस आइडियाज, देते हैं पैसे कमाने का बेहतरीन मौकाअक्सर किसान ये सोचते हैं कि वे किस तरह की खेती करें जिससे उन्हें फायदा मिले, और उनकी आमदनी अच्छी हो. उनके लिए जरूरी हैं कि वे ऐसी चीजों का उत्पादन करें जिसकी मांग बाजार में ज्यादा रहती हैं. इसके साथ ही यदि वे उत्पादन का व्यवसाय करने के अलावा कुछ अन्य तरह के व्यवसाय करने के बारे में सोचे, तो उन्हें उससे भी लाभ मिलेगा. जी हाँ इसलिए हम यहाँ उत्पादन एवं अन्य क्षेत्रों वाले कृषि संबंधित कुछ बिज़नेस की जानकारी इस लेख में आपको दे रहे हैं.

कृषि संबंधित व्यवसाय आइडियाज (Agriculture Business ideas)   

गांव में रहकर लोग निम्न लिखित कृषि संबंधित व्यवसाय करने के बारे में विचार कर सकते हैं-

 

गुड़ उत्पादन

गुड़ एक ऐसा उत्पाद हैं जिसे महिलाएं अपने रसोई घर में इस्तेमाल करती हैं. क्योकि गुड़ से बहुत सारे व्यंजन जैसे कि गुड़ के लड्डू आदि बनाएं जाते है, इसके अलावा कुछ लोग शक्कर के स्थान पर गुड़ का उपयोग करते हैं. क्योकि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे कुछ आयुर्वेदिक औषधियां भी बनाई जाती हैं. इसलिए गुड़ की आवश्यकता विभिन्न क्षेत्र में होती रहती हैं. यदि आप गुड़ का उत्पादन करते हैं तो इससे आपको बहुत लाभ मिल सकता हैं. गुड़ के उत्पादन के लिए आपको गन्ने का उत्पादन भी करना होगा क्योकि गुड़ गन्ने से बनता है. किन्तु आप चाहे तो गन्ना उत्पादन करने वाले किसान से गन्ने थोक में लेकर गुड़ उत्पादन का व्यवसाय कर सकते हैं. हालांकि इसमें आपको कुछ निवेश करने में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का सहारा लेना होगा. लेकिन यह काफी अच्छा विकल्प हैं पैसे कमाने का.

गन्ने का रसगर्मियों के दिनों में काफी लोग पीना पसंद करते हैं इसका व्यवसाय को करके अच्छी कमाई की जा सकती है.

 

 

 

 

 

मिट्टी परीक्षण केंद्र

यदि आपको मिट्टी की पहचान करनी आती हैं agriculture business management कि कौन सी मिट्टी किस तरह की फसल के लिए सही हैं agriculture business management और कौन सी मिट्टी बंजर जमीन की है. agriculture business management तो आप मिट्टी परीक्षण केंद्र अपने गांव में ही खोल सकते हैं. agriculture business management लोग आपके पास मिट्टी के परीक्षण के लिए आएंगे. तो इसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं. मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ चीजों के लिए निवेश करना पड़ सकता हैं. जैसे कि केंद्र खोलने के लिए जगह, लैब इक्विपमेंट्स आदि और भी चीजों जो – जो मिट्टी के परीक्षण के लिए आवश्यक है. सभी चीजें खरीदने के बाद आप इस व्यवसाय को शुरू करके लोगों की मदद कर सकते हैं.  

बांस की टोकनी बनाना

गाँव में रहकर लोग बांस से बनाई जाने वाली टोकनी बनाने का कार्य भी कर सकते हैं. क्योकि टोकनी का इस्तेमाल सामान एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने में आसानी होती है. यहाँ तक कि फेरी लगाने वाली महिलाएं भी टोकनी में ही समान रखकर बेचती हैं. agriculture business ideas in hindi इसलिए इसकी मांग बहुत होती हैं. आप चाहे तो बांस से टोकनी के अलावा कुछ अन्य चीजें भी बना सकते हैं. दरअसल लोगों को अपने घर की सजावट करने का बहुत शौक होता हैं. ऐसे में वे बांस से बने विभिन्न तरह के आइटम्स भी शो के रूप में अपने घर पर सजाते हैं. agriculture business ideas in hindi इसलिए यदि आप बांस से विभिन्न तरह के उत्पाद बना सकते हैं. तो इस व्यवसाय को करने से आपको बहुत अधिक फायदा मिलेगा.

छोटे शहर या गांव के कुछ विशेष व्यवसाय के आइडियाज की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

वर्मी कॉपोस्ट खाद या जैविक खाद के उत्पादन का व्यवसाय

किसी भी फसल के उत्पादन में सबसे जरुरी चीज होती हैं खाद. Agriculture Business और इसमें सबसे अच्छी होती हैं वर्मी कंपोस्ट खाद जिसे जैविक खाद भी कहा जाता है. यदि आप इसके उत्पादन कार्य करने का व्यवसाय शुरू करते हैं agriculture business ideas in hindi तो यह भी बहुत अच्छा विकल्प है. Agriculture Business क्योकि लोगों को अपनी फसल को अच्छी बनाने में अच्छे खाद एवं उर्वरकों की आवश्यकता होती ही हैं. agriculture business ideas in hindi अतः आप इसका उत्पादन करके के बाद लोगों को यह वितरण करने का व्यवसाय कर सकते हैं. agriculture business plan इस व्यवसाय को करने में आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती हैं.

वेयर हाउस

किसानों को अपनी फसल का उत्पादन करने के बाद उसे एक सुरक्षित स्थान में रखना होता हैं. ताकि वे समय आने पर उसे अच्छे दाम में बेच सकें. ऐसे में जरूरी हैं कि उनका अनाज ख़राब न हो, इसलिए वे वेयर हाउस की मांग करते हैं. agriculture business ideas और यह मांग केवल किसानों की ही नहीं बल्कि व्यापारियों की भी होती हैं. ऐसे में यदि आपके पास पर्याप्त जगह हैं, agriculture business ideas तो आप एक वेयर हाउस का निर्माण करके किसानों एवं व्यापारियों की मदद कर सकते हैं. agriculture business ideas इसके बदले में उनसे कुछ राशि किराये के तौर पर लेकर आपकी खुद की कमाई भी हो जाएगी.

गोबर से लकड़ी बनाने का व्यवसाय भी इन दिनों काफी लाभ प्रदान कर रहा हैं यदि आप भी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

ये सभी व्यवसाय आपके agriculture business plan लिए पैसे कमाने में बेहतर साबित होंगे. क्योकि इनमें आपको बहुत अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है. agriculture business plan और इनसे आपको लाभ भी अधिक मिलता रहेगा.

High Earning Business Ideas in India

High Earning Business : ज्यादा कमाई वाले 5 बिज़नेस आइडियाज, जो बना सकते हैं आपको करोड़पति, जाने कौन से हैं ये व्यवसायअधिक (ज्यादा) कमाई, पैसे कमाने वाला बिजनेस, (High Earning Business Ideas, Opportunities, India, in Hindi)आज कल युवा एवं कुछ छोटे व्यापारी ऐसे व्यापारिक विचारों की तलाश कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें निवेश कम करना पड़ें और उन्हें अधिक मुनाफा मिल सके. अर्थात वे अपना खुद का एक ऐसा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जो उन्हें जल्द से जल्द बहुत ज्यादा पैसा कमाने में मदद करें. वे खुद के मालिक भी बनना चाहते है.

यदि आप भी एक नये व्यवसायी है, और अधिक पैसा कमाने वाले बिज़नेस आइडियाज की तलाश कर रहे हैं. तो आपकी तलाश यहाँ ख़त्म होती है. जी हाँ यहाँ सदाबहार चलने वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दी जा रही है, जोकि जनता की मांग से सीधे जुड़े हुए हैं.

 

 

 

 

ज्यादा कमाई वाले व्यवसाय आइडियाज (High Earning Business)

ज्यादा कमाई वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार हैं जिनमें आपको कम निवेश की आवश्यकता होती है.

रेस्तौरेंट बिज़नेस

लोग आज के समय में जीवन शैली तेज और लक्ज़री है. उनके पास घर पर खाना बनाने का समय भी नहीं होता है. स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन हर किसी की जरुरत होती है, इसलिए वे स्वादिष्ट खाना खाने के लिए अधिक पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. इसके चलते बाहर खाने की मांग कभी कम नहीं हो सकती हैं. ऐसे में रेस्तौरेंट बिज़नेस सबसे अच्छा और सबसे लाभकारी कैश बिज़नेस आईडिया में से एक साबित हो सकता है. यदि आपको स्वादिष्ट और स्वस्थ भोजन खिलाना पसंद है, तो यह विचार आपके लिए हैं. इस व्यवसाय से आप 25 % तक के लाभ मार्जिन की उम्मीद कर सकते हैं. यदि आपके पास कम पूंजी है, तो आप इसे स्माल बिज़नेस की तरह शुरू करके बाद में बढ़ा सकते हैं.

कम पूंजी निवेश के व्यापार को शुरू करने के आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.  

कैटरिंग बिज़नेस

दूसरा सबसे ज्यादा कमाई वाला एवं लाभकारी व्यवसाय खाद्य उद्योग से हैं, जोकि है कैटरिंग का बिज़नेस. दरअसल शादी हो या जन्मदिन या कोई अन्य ऐसा फंक्शन जहाँ रिश्तेदारों एवं दोस्तों को दावत पर बुलाया जाता है, उस समय कैटरर की आवश्यकता होती हैं. क्योकि कोई भी व्यक्ति इतने सारे लोगों का भोजन बनाने के लिए समय और पैसा खर्च नहीं करना चाहता हैं इसलिए वह कैटरर को ऑर्डर देकर उनसे यह सर्विस लेते हैं. इसलिए इनकी मांग की अधिकता होती है, यदि आप भी इसका ही व्यवसाय शुरू करें तो आपकी भी बहुत अच्छी अर्निंग हो सकती है. आपको इसके लिये बेहतरीन खाना बनाने वाले व्यक्ति और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होती है. और इस व्यवसाय को करने से आपको 30 % तक का लाभ मार्जिन भी मिल जाता है. 

रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान

आज के समय में 100 में से 40 महिलाएं कामकाजी होती है. daily earning business और उनके पास इतना समय नहीं होता हैं daily earning business कि वे घर पर नाश्ता बना सकें. ऐसे में लोग रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान में जाकर नाश्ता करने में daily earning business पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऐसे में खुद की एक रेडीमेड नमकीन ओर नाश्ते की दुकान खोलना वास्तव में बहुत अच्छा विचार है. daily earning business अब इस व्यवसाय को बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बहुत अच्छे रसोइयें की आवश्यकता होती है. इस व्यवसाय को करने से आप 20 से 25 % तक का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे.

कम लागत में घर से टिफिन सर्विस का व्यवसाय करके आप कमा सकते हैं 50 हजार रूपये प्रतिमाह.  

खेल और मनोरंजन पार्लर

आजकल की भागदौड़ वाली जिन्दगी के चलते लोगों का जीवन तनावपूर्ण हो गया है, और लोग इस तनाव को दूर करने के लिए अच्छे मनोरंजन विकल्पों की तलाश करते हैं. और इसमें भी पैसा खर्च करने के लिए वे तैयार हो जाते हैं. मनोरंजन के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता हैं खेल. और बच्चों को गेम में ज़ोन में जाकर खेल खेलना बहुत अधिक पसंद होता है. यदि आप विभिन्न तरह के खेलों का एक पार्लर शुरू करते हैं. तो आपको अधिक लाभ मिल सकता है. आप चाहें तो बड़ों के गेम ज़ोन अलग एवं बच्चों के गेम ज़ोन अलग शुरू कर सकते हैं. दोनों में ही आपकी अच्छी कमाई होगी. इसमें भी आपको 20 से 25 % तक का लाभ मिल जायेगा.

रियल एस्टेट डीलर

लोगों को जिस तरह से खाने की आवश्यकता होती हैं high earning jobs उसी तरह से रहने के लिए घर की भी आवश्यकता होती ही है. high earning jobs यह एक मनुष्य की बुनियादी आवश्यकता है. high earning jobs आपको बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर आजकल डाउन चल रहे हैं, लेकिन आने वाले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इस सेक्टर को बढ़ावा मिल सकता है. यदि आप कम पूंजी के साथ इस व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए आइडियल हो सकता है. high earning jobs इस व्यवसाय में आप हर डील पर 1 % कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. best earning business in india हालांकि यदि आप ज्यादा मूल्य वाले प्रोजेक्ट में डील करते हैं यह लाभ मार्जिन आपके लिए बहुत अधिक हो सकता है.

कम निवेश वाले रिसाइकिलिंग व्यापार के तरीके अपना कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

ये सभी बिज़नेस आइडियाज सबसे सिद्ध और सबसे सफल बिज़नेस आइडियाज हैं. best earning business in india लेकिन आपको बता दें कि ये सभी व्यवसाय करने में आपको तभी लाभ मिलेगा, जब आप इसे कड़ी मेहनत और best earning business in india समर्पण के साथ करते हैं.  

FAQ’s

Q : सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिज़नेस high earning jobs in india क्या है ?

Ans : सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाले बिज़नेस रेस्तौरेंट एवं कैटरिंग बिज़नेस हैं.

Q : शुरुआत के लिए कौन से बिज़नेस आइडियाज सबसे high earning jobs in india अच्छे है ?

Ans : शुरुआत के लिए सबसे अच्छे बिज़नेस आइडिया में कोई भी छोटे लेवल वाले व्यवसाय हो सकते हैं.

Q : सबसे ज्यादा कमाई वाला earning business व्यवसाय high earning jobs in india कौन सा है ?

Ans : सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन वाला व्यवसाय कैटरिंग का व्यवसाय है.

Q : कम लागत में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय high earning jobs in india कौन से है ?

Ans : कम लागत में किये जाने वाले व्यवसाय अधिकतर सर्विस क्षेत्र के व्यवसाय होते हैं.

Q : किसी व्यवसाय को शुरू करके अधिक लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

Ans : किसी व्यवसाय को शुरू करके अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए आपको उनकी बेहतर तरीके से प्लानिंग करनी आवश्यक है.

Small Business Ideas for Women in India

Small Business Ideas for Women : महिलाएं भी बन सकती हैं व्यापारी, घर खर्च से बचे पैसों से शुरू करें ये 5 बिज़नेस, होगी लाखों में कमाईमहिलाएं घर के खर्च के लिए कुछ पैसे इकठ्ठे करके रखती हैं, ताकि वे अपने परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकें. लेकिन यदि वे खुद की एक नई पहचान बनाने के लिए खुद का एक व्यवसाय शुरू करें, तो उन्हें आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. अब महिलाएं यदि किसी व्यवसाय को शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात हैं कि उन्हें उसमें निवेश तो करना होगा. यदि वे अपने लिए घर खर्च में से कुछ पैसे बचा कर रखती हैं तो कम निवेश में सही कुछ व्यवसाय शुरू किये जा सकते हैं. जिसके आइडियाज लेकर हम इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.

महिलाओं के लिए कम निवेश वाले बिज़नेस आइडियाज

कम निवेश वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार है जिसे महिलायें शुरू कर सकती हैं –

पेंटिंग या कढ़ाई से कपड़े की डिज़ाइन का व्यवसाय

कपड़ों पर विभिन्न तरह की कढ़ाई या फैब्रिक पेंटिंग की डिज़ाइन करने से वह कपड़े बहुत ही आकर्षक लगने लगते हैं. खास करके साड़ी या बैडशीट पर यह डिजाइनिंग का काम किया जाता हैं. और यह काम करना महिलाओं को बहुत पसंद होता हैं. यदि महिलाएं लोगों से ऑर्डर लेकर उनकी पसंद अनुसार उनके लिए कपड़ों पर कढ़ाई या पेंटिंग का करती हैं. इसके बदले में पैसे लेकर वे खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. वे दूर रहने वाले लोगों से भी ऑर्डर लेकर उन्हें होम डिलिवरीकी सुविधा भी दे सकती हैं. आजकल लोगों को डिज़ाइनर कपड़े पहनने का शौक भी काफी होता हैं इसलिए इसकी मांग भी अधिक रहती है. आपको इससे बहुत मुनाफा होगा.    

महिलाएं यदि घर से ही बुटीक का व्यवसाय शुरू करें तो उन्हें इससे ज्यादा मुनाफा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

 

 

 

 

 

वुडन या कार्डबोर्ड ज्वेलरी बनाने का व्यवसाय

कपड़ों की डिज़ाइन के अलावा महिलाएं घर पर लड़की या कार्ड बोर्ड से बनी ज्वेलरी का भी व्यवसाय स्टार्ट कर सकती हैं. small business ideas for men क्योकि महिलाओं को गहनों से तो बहुत लगाव होता ही हैं. small business ideas for men किन्तु आजकल का जमाना ऐसा नहीं हैं कि महिलाएं गोल्ड पहन कर बाहर जायें. इसलिए वे आजकल गोल्ड की ज्वेलरी पहनना कम पसंद करती हैं, small business ideas for men इसकी जगह पर विभिन्न डिज़ाइन की हैण्ड मेड ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद कर रही है. इसका मुख्य कारण यह भी हैं small manufacturing business कि सोने के बढ़ते दाम के सामने वुडन या कार्डबोर्ड से बनी ज्वेलरी कहीं ज्यादा सस्ती होती हैं. small manufacturing business महिलाएं यदि अपने हाथों से बनाई विभिन्न डिज़ाइन की ज्वेलरी बनाकर इसे थोक में किसी बड़ी जनरल स्टोर में बेचती हैं, small manufacturing business तो उन्हें इससे बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है. small manufacturing business महिलाएं चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अपनी ज्वेलरी ऑनलाइन भी बेच सकती हैं. small manufacturing business इससे उन्हें मिलने वाला फायदा डबल हो जायेगा.

केक या बेकरी का व्यवसाय

महिलाओं को अक्सर कुकिंग का बहुत शौक होता हैं. small business ideas in hindi कुकिंग में भी यदि वे डिज़ाइनर केक, बिस्कुट या बेकरी के अन्य सामान बनाती हैं, small business ideas in hindi तो यह उनके परिवार के लोग बहुत ही चाव से खाते हैं खास करके बच्चे. ऐसे में यदि आप खुद का ही व्यवसाय शुरू कर लें, तो इसमें आपको बहुत मजा आयेगा. small business ideas in hindi और आपकी खुद की एक पहचान भी बन जाएगी. इसमें आपको केक या बेकरी का सामान बनाने में जिन चीजों की आवश्यकता होगी केवल उसके लिए निवेश करना होगा, और यह निवेश करने के लिए भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. small business ideas in hindi क्योकि यदि आप जिनसे ऑर्डर लेकर यह बना रही हैं उन्हीं से कुछ पैसे एडवांस ले सकती हैं. या बैंक से लोन ले सकती हैं. इस बिज़नेस की मांग भी बाजार में बहुत अधिक बनी रहती है. महिलाएं ये काम करके बहुत पैसे कमा सकती हैं.

महिलाएं अपने घर से ही गर्मियों के दिनों में आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय करके भी हजारों की कमाई प्रतिमाह कर सकती हैं.

होम कैंटीन का व्यवसाय

केक या बेकरी के सामान के अलावा महिलाएं चाहे तो खुद का एक होम कैटरिंग का बिज़नेस भी करने का विचार कर सकती हैं. दरअसल नौकरी करने वाले लोगों के पास इतना समय नहीं होता हैं कि वे खुद के लिए लंच बना सकें. इसलिए वे अक्सर बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं. यदि आप कुछ कंपनियों के साथ टाई-अप करके वहां काम करने वाले लोगों के लिए लंच बनाकर देने का व्यवसाय शुरू करती हैं, तो उससे बहुत अच्छी कमाई आपकी हो सकती है. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है क्योकि यह काम आप अपने घर से भी कर सकती हैं. इसे एक तरीके से टिफ़िन सर्विस भी कह सकते हैं.

आर्ट एवं क्राफ्ट की क्लास 

महिलाओं को आर्ट एवं क्राफ्ट का भी बहुत शौक होता है. small business ideas आजकल विभिन्न तरह के आर्ट भी काफी अधिक प्रचलन में चल रहे हैं. small business ideas यदि महिलाओं को किसी विशेष तरह का आर्ट आता हैं small business ideas जोकि यूनिक हैं, तो वे लोगों को इसके बारे में बताते हुए एक बिज़नेस शुरू कर सकती हैं. small business ideas in tamil इसके लिए आप कुछ लोगों को अपने घर पर क्लास लगाकर वह आर्ट सिखाने का व्यवसाय कर सकती हैं, small business ideas in tamil या फिर आप इसके लिए ऑनलाइन क्लास भी चला सकती हैं. आजकल के लोग काफी क्रिएटिव दिमाग के होते हैं, small business ideas in tamil इसलिए दोनों में ही आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.

तो ये थे महिलाओं के लिए कम निवेश वाले व्यवसाय के कुछ बेहतरीन आइडियाज, जिसे वे अपने घर खर्च में से बचे हुए पैसों से शुरू करके एक व्यापारी बनकर लाखों में कमाई कर सकती हैं.

Indian Art and Culture

Indian art and culture

भारतीय कला एवं संस्कृति | Indian Art and Culture

इस पेज पर आप भारतीय कला एवं संस्कृति के बारे में पड़ेंगे ये टॉपिक परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं भारत ऋषि-मुनियों की भूमि रहा है तथा हमारे देश में शुरू से ही वेद ग्रंथों का अध्ययन लगातार किया गया है इसी वजह से हमारी संस्कृति काफी खास हो जाती है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश भारत की कला और संस्कृति की दुनिया भर में काफी प्रशंसा की जाती है। तथा ले सकते हैं कि हमारा देश इस मामले में वास्तव में प्रशंसा के योग्य है। हमारी संस्कृति में विविधता में एकता पूरे संसार को एकजुटता का संदेश देती है।

संस्कृति क्या है?

संस्कृति को जानने के लिए हमको यह जानना जरूरी है आखिर संस्कृति है क्या?

क्या अच्छे कपड़े पहनना, अच्छी तरह बोलना, अच्छी तरह बैठना, तथा अच्छी तरह व्यवहार करना संस्कृति हैं जी नहीं दोस्तों केवल यही भारतीय संस्कृति नहीं है।

भारतीय संस्कृति है इन सभी के साथ आध्यात्मिक ज्ञान का भी होना  जिस प्रकार छोटे बच्चे को बचपन में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, धर्म निष्पक्षता, बाकी बातों का आत्मज्ञान कराया जाता है वही संस्कृति है और बिल्कुल ऐसी संस्कृति भारतीय संस्कृति है।

पश्चिमी संस्कृति में आपको अच्छी तरह बोलने वाले मिल जाएंगे, बहुत अच्छी तरह बैठने वाली मिल जाएंगे, अच्छी-अच्छी बातें करने वाली भी मिल जाएंगे लेकिन शायद आत्मज्ञान की कहीं ना कहीं उनमें कमी जरूर मिलेगी  इसीलिए भारतीय संस्कृति को सबसे श्रेष्ठ माना गया है भारतीय संस्कृति इतनी प्रभावशाली है कि विदेशी व्यक्तियों को भी अपनी ओर आकृषित किया है।

ललित कला अकादमी

जिस प्रकार आज से  करीब  500-1000 वर्ष पहले राजा  महाराजाओं द्वारा  कला व संस्कृति का रखरखाव किया जाता था तथा बढ़ावा दिया जाता था। उसी प्रकार का कार्य वर्तमान में ललित कला अकादमी करती है।

भारतीय कला को संजो कर रखने के लिए तथा साथ ही उस को बढ़ावा देने के लिए  भारत सरकार द्वारा सन 1954 में ललित कला अकादमी की स्थापना नई दिल्ली में की गई। इसका मेन हेड क्वार्टर दिल्ली में है  तथा लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, भुवनेश्वर आदि जगहों पर इसके राष्ट्रीय केन्द्र स्थापित किये गये।

ललित कला अकादमी द्वारा पेंटिंग मूर्तिकला, तथा चीनी मिट्टी कलाओं के लिए प्रयोगशालाऐ निर्मित  की गई है तथा कलाकारों प्रोत्साहित करने के लिए उनकी प्रतिभा को सुधारने के लिए तथा मंच पर लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं बरसा कराती रहती है, कलाकारों को इनामी राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये के 15 से अधिक राष्ट्रीय पुरुस्कार वितरित किये जाते हैे।

 

 

 

 

भारत के नृत्य

भारत में नृत्य कला का विकास आज से लगभग 2500 वर्ष पुराना है पूर्व से ही नृत्य कला भारत की विशेषता का अंग रही है, जिसमें कत्थक, लोकनृत्य आते हैं, आइये सूची के माध्यम से समझते हैं भारतीय नृत्यों को।

क्रमांकराज्य का नामसम्बधित लोकनृत्य
1.केरलकथकली(शास्त्रीय), मोहनीअट्टम, कालीअट्टम, पादयानी, ओट्टम
2.उत्तरप्रदेशरासलीला, नौंटकी, कजरी, चाचरी, जैता
3.जम्मू-कश्मीरहिकात, मंदजास, कूद, दण्डीनाच, दमाली आदि
4.पंजाबभागड़ा, धमान, डफ, गिध्दा आदि
5.कर्नाटककर्गा, लाम्बी, वीरगास्से, यक्षगान
6.उत्तराखण्डगढ़वाली, कुमायूँ, कजरी, झोरा, रासलीला, चपादी
7.छत्तीसगढ़करमा, झूमर, डागला, पाली, टपाली, गौड़ी, पण्डवारी, नवारानी, दिवारी।
8.आन्ध्रप्रदेशकुचिपुड़ी (शास्त्रीय), घंटामर्दाला, मोहिनीअट्टम (शास्त्रीय) , सिध्दी मधुरी, छड़ी
9.गुजरातगरबा, डाण्डिया, भवई, रासलीला, लास्या, पणिहारी आदि
10.तमिलनाडुभरतनाट्यम(शास्त्रीय), कुमी, कोलट्टम, कावड़ी आदि।
11.मिजोरमखानट्म, पाखुपिला, चेरोकान आदि
12.नागालैंडचोंग, खैंवा, नुरालीम, लीम आदि।
13.झारखण्डसरहुल, छऊ, करमा, डांगा, जट-जटनि
14.हिमाचल प्रदेशधमान, छपेली, महायू, डफ, थाली, चम्बा, डांगी, नटी
15.असमबिहू, बिछुआ, नटपूजा, महारास, खेल गोपाल, झुमुरा होब्जानाई, कलिगोपाल, नागानृत्य आदि।
16.मणिपुरमणिपुरी(शास्त्रीय), राखाल, नटरास, महारास, राँखत आदि।
17.पं0 बंगालकाठी, गम्भीरा, ढाली, जात्रा, कीर्तन, मरसिया, बाउल आदि।
18.ओडिशाओडिसी (शास्त्रीय ), सवारी, घूमरा, पैंका, मुणरी, छऊ, अया।
19.महाराष्ट्रलावणी, तमाशा, कोली, गफा, लेझिम, नकटा, बोहदा, गौरीचा, ललिता, मौनी, पोवाड़ा आदि
20.गोवामाण्डी, झागोर, खोल, ढकनी आदि।
21.राजस्थानझूमर, घापाल, फूँदी, पनिहारी, जिन्दाद, नेजा, गणगौर आदि
22.मेघालयबांगला, लाहो आदि।
23.अरुणाचल प्रदेशयुध्द नत्य व मुखौटा नृत्य, नग्न नत्य आदि।

संगीत

भारतीय शास्त्रीय संगीत व लोक संगीत विश्व प्रसिद्ध कला है। संगीत को माँ सरस्वती वरदान माना गया है। तथा यह माँ सरस्वती के वीणा से उत्पन्न ध्वनि से इस कला की शुरुआत मानी जाती है। संगीत के महत्वपूर्ण सात स्वर – स, रे, गा, मा, प, ध, नि हैं भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रमुख रूप से दो भागों में बाटा जा सकता है।

कर्नाटक शास्त्रीय संगीत

इस संगीत का विकास दक्षिण भारत के मंन्दिरो में हुआ इस शास्त्रीय संगीत में भक्ति रस का अधिक समन्वय  मिलता है। इसके प्रमुख राग हंसध्वनि है।

 

 

 

 

 

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत

यह संगीत का विकास उत्तर भारत में हुआ तथा इसका स्वरुप 12 वी सदी में मुस्लिम सुफी संतो के आने से थोड़ा बदल गया था। इसको प्रमुख दो बांटा जा सकता है जिसमें 10 वीं सदी से पूर्व का शास्त्र संगीत तथा 12 वी सदीं का शास्त्रीय संगीत इसके प्रमुख राग बंसत, भूपाली, यमन, मुल्तानी, बहार, हिंडोल, बागेश्री आदि हैं।

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र व उनके वादक व्यक्ति

ध्वनि यंत्रवादक
तबलाजाकिर हुसैन, लतीफ खाँ, अल्लारक्खा खाँ, किशन महाराज, फय्याज खाँ, सुखविन्दर सिंह आदि
सितारपंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, बंदे हसन, शाहिद परवेज, उमाशंकर मिश्र, बुद्दादित्य मुखर्जी आदि
सरोदअलाउद्दीन खाँ, अली अकबर खाँ, हाफिज खाँ, अमजद अली खाँ, विश्वजीत राय चौधरी, जरीन दारुवाला, मुकेश शर्मा आदि
बाँसुरीपन्नालाल घोष, हरि प्रसाद चौरसिया,. वी0 कुंजमणि, एन0 नीला, राजेन्द्र प्रसन्ना, राजेन्द्र कुलकर्णी आदि
शहनाईबिस्मिल्ला खाँ, दयाशंकर जगन्नाथ, अली अहमद हुसैन खाँ आदि।
वीणादोरोस्वामी आयंगर, कल्याण कृष्ण भागवतार, बदरुद्दीन डागर, एस0 बालचंद्रन
संतुरभजन सोपोरी, शिवकुमार शर्मा
वायलिनडाँ0 एन0 राजन, विष्णु गोविंद जोग, एल0 सुब्रह्मण्यम् संगीता राजन, कुनकैड़ी बैद्दनाथन आदि
रुद्रवीणाउस्ताद सादिक अली खाँ, असद अली खाँ
मृंदगटी0पी0 गोपालकृष्णन, डाँ0 जगदीश सिंह, ठाकुर भीकम सिंह, पालधार रघु, आदि

भारतीय नृत्य कलाकार

नृत्यप्रमुख नृत्य कलाकार
कथकलीउदयशंकर, कृष्ण नायर, शांता राव, मृणालिनी सारभाई, बल्लतोल नारायण मेनन, आनन्द शिवरामन, कृष्णन कुट्टी आदि
भरतनाट्यम्यामिनी कृष्णमूर्ति, सोनल मान सिंह, रुक्मिणी देवी, अरुण्डेल, टी0 बाल सरस्वती पद्मा सुब्रह्माण्यम, रामगोपाल, लीला सैमसन, मृणालिनी साराभाई।
कुचिपुड़ीयामिनी कृष्णामूर्ति, लक्ष्मी नारायण शास्त्री, राधा रेड्डी, राजा रेड्डी, स्वप्न सुंदरी, वेदांतम, सत्यनारायण, वेम्पति चेनासत्यम्
कत्थकबिरजू महाराज, सुखदेव, लच्छु महाराज, महाराज सितारा देवी, गोपीकृष्ण, शोभना नारायण, मालविका सरकार, चंद्रलेखा, बिन्दादीन महाराज, अच्छन महाराज, नारायण प्रसाद।
मोहिनी अट्टमकल्याणी अम्मा, शांताराव, तारा निडीगाडी, गीता गायक आदि।
मणिपुरीगुरु अमली सिंह, आतम्ब सिंह, नलकुमार सिंह, सविता मेहता, कलावती देवी, चारु माधुर, गोपाल सिंह, बिम्बावती, सोनारिक सिंह आदि।
ओडिशीसंयुक्त पाणिग्रही, सोनल मान सिंह, किरण सहगल, माधवी मुद्गल, रानी कर्ण, कालीचरण पटनायक, बारबी ( अर्जन्टिना )

भारतीय कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 महाराष्ट्र के संगीत रंग मंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन सा हैं?
A. लावणी
B. नौटंकी
C. तमाशा
D. गाथा

Ans. लावणी

Q.2 कवीर हिंदी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे?
A. अवधी
B. भोजपुरी
C. व्रजभाषा
D. मैथली

Ans. अवधी

Q.3 निम्लिखित में से प्रसिद्ध वायलिन वादक कौन हैं?
A. प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन
B. सोनल मानसिंह
C. परवीन सुल्तान
D. अमृता शेरगिल

Ans. प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन

Q.4 यामिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
A. मूर्तिकला
B. संगीत
C. चित्रकला
D. नाट्यकला

Ans. चित्रकला

Q.5 पुरस्कार मेले का आयोजन कहाँ होता हैं?
A. जोधपुर
B. अजमेर
C. जयपुर
D. उदयपुर

Ans. अजमेर

 

 

 

 

Q.6 स्वामीनारायण मन्दिर, अक्षरधाममखान स्थित हैं?
A. द्वारका, गुजरात
B. पूरी, उड़ीसा
C. गाँधीनगर, गुजरात
D. मथुरा, उत्तरप्रदेश

Ans. गाँधीनगर, गुजरात

Q.7 सालारगंज संग्रहालय खान स्थित हैं?
A. हैदराबाद
B. जयपुर
C. लखनऊ
D. मुंबई

Ans. हैदराबाद

Q.8 निम्लिखित में से किस स्थान पर भारतीय विरासत की लाघुचित्रकारी का विकास हुआ?
A. गुलेर
B. मेवाड़
C. किशनगढ़
D. बूंदी

Ans. किशनगढ़

Q.9 वह मुख्या क्षेत्र कौन सा हैं जहाँ गरवा नृत्य प्रचलित हैं?
A. महाराष्ट्र
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. पंजाब

Ans. गुजरात

Q.10 भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन-सा हैं?
A. मधुमती
B. मुगल-ए-आजम
C. दो बीघा जमीन
D. आन

Ans. आन

भारतीय कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.11 आकाशवाणी (ए. आई.आर) ने अपने मूल नाम इण्डियन ब्राडकास्टिंग कम्पनी से काम करना कब प्रारंभ किया था?
A. 1927 में
B. 1932 में
C. 1936 में
D. 1947 में

Ans. 1927 में

Q.12 प. भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा हैं?
A. साहित्य
B. शिक्षा
C. शास्त्रीय संगीत (गायन)
D. पत्रकारिता

Ans. शास्त्रीय संगीत (गायन)

Q.13 नृत्य के मोहिनी आट्टम रूप का विकास कहाँ हुआ था?
A. मणिपुर में
B. तमिलनाडु में
C. केरल में
D. कर्नाटक में

Ans. केरल में

Q.14 लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय हैं?
A. पश्चिम बंगाल
B. उड़ीसा
C. बिहार
D. असम

Ans. बिहार

Q.15 गांधार कला किस काल में विकसित हुई थी?
A. गुप्ता काल में
B. मौर्य काल में
C. सातवाहनों के काल में
D. कुषाण काल में

Ans. कुषाण काल में

Q.16 एक ही सिनेमाहॉल में पूरे वर्ष तक चलने वाली पहली फिल्म कौन-सी थी?
A. सारांश
B. किस्मत
C. चन्द्रलेखा
D. मुगल-ए-आजम

Ans. चन्द्रलेखा

Q.17 हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
A. अशोक कुमार
B. शशि कपूर
C. दस्तगीर उर्फ साबू
D. टॉम अल्टर

Ans. C

 

 

 

 

Q.18 वह फिल्म जिसमें प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अभिनय किया था?
A. कभी अजनबी थे
B. चरिता
C. प्रेमाची सवाली
D. एराउंड द वर्ल्ड

Ans. प्रेमाची सवाली

Q.19 हिन्दी के विख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित एकमात्र फिल्म कौन-सी थी?
A. मजबूर
B. तीसरी कसम
C. मिल
D. खून पसीना

Ans. मिल

Q.20 लोकमान्य तिलक द्वारा ‘सिनेमा केशरी’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A. दादा साहेब फाल्के
B. वी. शांताराम
C. बाबू राव पेंटर
D. बाबू भाई मिस्त्री

Ans. बाबू राव पेंटर

भारतीय कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.21 ‘महायान सम्परिग्रह’ नामक ग्रन्थ किसकी कृति है?
A. अश्वघोष
B. उपगुप्त
C. आसंग
D. हर्ष

Ans. आसंग

Q.22 आसंग और वसुबन्धु अनुयायी थे-
A. जैन मत के
B. बौद्धों के महायान के
C. वैष्णव मत के
D. उपर्युक्त में से किसी के नहीं

Ans. बौद्धों के महायान के

 

 

 

 

 

Q.23 महायान का शिक्षा का सुविख्यात केन्द्र स्थित था-
A. पाटलिपुत्र में
B. कपिलवस्तु में
C. नालन्दा में
D. सारनाथ में

Ans. नालन्दा में

Q.24 गांधार कला शैली की मूर्तियों पर प्रभाव प्रदर्शित होता है-
A. चीनी
B. यूनानी
C. रोमन
D. भारतीय

Ans. यूनानी

Q.25 कम्बोडिया स्थित प्रसिद्ध अंगकोरवाट मंदिर किस देवता का है?
A. विष्णु
B. सूर्य
C. गणेश
D. महादेव

Ans. विष्णु

 

 

 

 

 

Q.26 अंग्रेजों द्वारा प्रतिबंधित की गयी प्रथम भारतीय फिल्म कौन सी थी?
A. सोजे वतन
B. आलमआरा
C. अछूत कन्या
D. सैरेन्ध्री

Ans. सैरेन्ध्री

Q.27 भारत में फिल्मफेयर पुरस्कारों की शुरूआत किस वर्ष हुई थी?
A. 1950
B. 1947
C. 1952
D. 1953

Ans. 1953

Q.28 राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाली प्रथम फिल्म कौन-सी थी?
A. अछूत कन्या
B. परख
C. श्यामची आई
D. शतरंज के खिलाड़ी

Ans. श्यामची आई

Q.29 वह फिल्म जिसके लिए पहली बार सिनेमा पोस्टर का प्रयोग किया गया था?
A. शीरी फरहाद
B. अमृत मंथन
C. माया बाजार
D. राजा हरिश्चन्द्र

Ans. माया बाजार

Q.30 वह फिल्म जिसमें पहली बार पार्श्व संगीत (बैकग्राउंड म्यूजिक) का प्रयोग किया गया था?
A. चण्डीदास
B. सिकंदर
C. हकीकत
D. झनक झनक पायल बाजे

Ans. चण्डीदास

भारतीय कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.31 “बड़े गुलाम अली” का संबंध था-
A. जयपुर घराने से
B. लखनऊ घराने से
C. ग्वालियर घराने से
D. पटियाला घराने से

Ans. पटियाला घराने से

Q.32 मैसूर के श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी-
A. भरतराय द्वारा
B. ऋषभ द्वारा
C. हरिराय द्वारा
D. चामुण्डराय द्वारा

Ans. चामुण्डराय द्वारा

Q.33 साँची किसकी कला और शिल्पकला को प्रदर्शित करती है?
A. जैन
B. बौद्ध
C. मुस्लिम
D. ईसाई

Ans. बौद्ध

Q.34 गांधार कला शैली का उद्गम हुआ था-
A. पश्चिमी भारत में
B. उत्तर-पश्चिमी भारत में
C. दक्षिणी भारत में
D. पूर्वी भारत में

Ans. उत्तर-पश्चिमी भारत में

Q.35 निम्लिखित में से कौन सा लोक नृत्य राजस्थान से संबंधित हैं?
A. रौफा
B. विधी
C. सुझसिनी
D. झोरा

Ans. सुझसिनी

 

 

 

 

 

 

Q.36 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा निम्लिखित में से किस शहर में हैं?
A. बम्बई
B. नई दिल्ली
C. भोपाल
D. कलकत्ता

Ans. बम्बई (मुंबई)

Q.37 अमजद अली खां किस बाध में निपुण थे?
A. वायलिन
B. सितार
C. सरोद
D. सारंगी

Ans. सरोद

Q.38 सरोद में कितने तार होते हैं?
A. 7
B. 19
C. 17
D. 9

Ans. 19

Q.39 तानसेन सम्मान किस राज्य की सरकार ने शुरू किया था?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्यप्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. गुजरात

Ans. मध्यप्रदेश

Q.40 भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत यन्त्र क्या हैं?
A. बांसुरी
B. वीणा
C. तबला
D. सितार

Ans. वीणा

भारतीय कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.41 निम्लिखित में से कौन सा नृत्य जम्मू और कश्मीर से संबंधित हैं?
A. झोरा
B. बीधी
C. रौफा
D. सुझसिनी

Ans. रौफा

Q.42 गिद्ध भारत के किस राज्य का लोकनृत्य हैं?
A. पंजाब
B. उत्तरांचल
C. हरियाणा
D. उत्तरप्रदेश

Ans. पंजाब

Q.43 लक्षदीप के लोग निम्लिखित में से कौन सी भाषा बोलते हैं?
A. कन्नड़
B. मलयालम
C. तेलुगु
D. तमिल

Ans. मलयालम

Q.44 पंडित शुवकुमार शर्मा निम्लिखित में से किसके विशेषज्ञ हैं?
A. तबला
B. सन्तूर
C. सरोद
D. वायोलिन

Ans. संतूर

Q.45 निम्लिखित में से कौन सा प्रसिद्ध तबला वादक हैं?
A. अल्ला खां
B. अमजद अली खां
C. बी.जी.जोग
D. उस्ताद फैयाज खां

Ans. अल्ला खां

Q.46 कुचिपुड़ी कहाँ की नृत्य प्रणाली हैं?
A. कर्नाटक
B. तमिलनाडु
C. आन्ध्र प्रदेश
D. केरल

Ans. आंध्रप्रदेश

Q.47 निम्लिखित में से सिक्ख धार्मिक परम्परा का कौन सा स्थान भारत में नहीं हैं?
A. नांदेड
B. ननकाना साहिबा
C. केशगढ़ साहिबा
D. पांउता साहिबा

Ans. ननकाना साहिबा

 

 

 

 

 

Q.48. निम्लिखित में से कौन सा असम का प्रसिद्ध त्यौहार हैं?
A. मकर संक्रांति
B. युगादि
C. ओनम
D. रोंगाली बिहू

Ans. रोंगाली बिहू

Q.49 निम्लिखित में से किस नृत्य शैली में कथा/भाव हमेशा महाभारत या रामायण से लिया जाता हैं।
A. ओडिशा
B. भरत नाट्यम
C. कुचीपुड़ी
D. मोहिनीअट्टम

Ans. कुचिपुड़ी

Q.50 सत्यजिय रे का संबंध निम्लिखित में से किसके साथ हैं?
A. शास्त्रीय नृत्य
B. पत्रकारिता
C. शास्त्रीय संगीत
D. फिल्म निर्देशन

Ans. फिल्म निर्देशन

 

 

 

 

 

संक्षेप में,

इस पेज पर आपने भारतीय कला एवं संस्कृति के बारे में पढ़ा और इससे संबंधित महत्वपूर्ण विकल्पीय प्रश्नों को भी पढ़ा जो सभी सरकारी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

error: Content is protected !!