Training Loan ProcessTraining advances have made the quest for scholastic courses less demanding, axis bank education loan without loading guardian or gatekeepers with liabilities, that we ought to hold up under.The instruction advance process may change from bank to bank yet there are some key advances.

 

 

 

You May Also Like!

 

 

 

Stage 1: Fill in the credit application shape

Like if there should arise an occurrence of each credit, the candidate needs to fill in an application frame which may request subtleties, for example, contact subtleties, subtleties identifying with scholastics and so on it is essential to fill in precise data.

Stage 2: Personal Discussion

When the candidate, for example the axis bank education loan understudy fills in the shape, there is a series of individual exchange wherein he/she might be made axis bank education loandifferent inquiry identifying with the scholarly execution, the course one has chosen, most likely the foundation and so on. At this stage, it is essential to be clear and clear about one’s choice obviously and its future capability of producing salary. While a few banks are known to hold the scholarly record vital, some may give it a somewhat lesser consideration. This does not go to state that one needs a phenomenal scholarly record. Be that as it may, ensure axis bank education loan that there are answers to those disasters that axis bank education loan could have happened amid the scholarly life.

 

 

 

 

 

 

Stage 3: Provide approved supporting records

Not at all like different credits axis bank education loan where the discussion of records identifying with state property, may come in at a later stage and may cause delay-reports are an unquestionable requirement. In the event of training advances, reports identifying with confirmations are required even before the bank thinks about the credit application. The bank will confirm the enlistment of the understudy from the concerned organization. One may likewise require guarantee security, for example, papers identifying with property to be sold if the advance sum is above Rs. 4 lakhs.

Stage 4: Stage of credit endorsement or disavowal

When one takes some other sort of credit, there is a co-underwriter, particularly in the event of individual and home advances. For a training credit, an underwriter is compulsory. The underwriter could be a candidate’s folks or gatekeepers. The bank will run an intensive check of the underwriter and his/her record as a consumer before authorizing the credit. After culmination of the procedure, the credit might be authorized or denied.

 

 

 

 

 

Stage 5: Borrower’s mark on a Promissory Note

While the guardians/gatekeepers are underwriters, the understudy is the real borrower of the advance. When the advance is endorsed, the understudy needs to sign a promissory note to the bank.

 

 

 

 

 

Stage 6: Disbursal of the credit

When the customs are finished (extra records and marked post-dated checks might be required), the bank will dispense the advance. The bank may dispense the school/foundation expense straightforwardly to the concerned organization.

 

 

 

 

 

Online Applications

In the present occasions, profiting a training credit has been made much less demanding. Presently, one can apply for an instruction advance on the web. The credit will be endorsed just in central and the candidate should contact the bank for genuine endorsement and dispensing of the training advance.

  • Availing an Education Loan from Axis Bank requires you to fulfil certain eligibility criteria. Find out the eligibility criteria for Education Loan, below.

    Axis Bank provides Education Loans for students looking to study in India and abroad. You can get a loan starting from Rs. 50,000 upto Rs. 75 Lakhs at attractive interest rates with benefits such as no processing fees, no pre-payment charges and no pre-closure charges. Find out the education loan eligibility criteria for availing an Axis Bank student loan.

 

 

 

 

 

 

The Education Loan will be provided to those students who have

  • Indian Citizenship
  • Secured at least 50% marks during HSC & Graduation
  • Who have obtained admission to career-oriented courses e.g. Medicine, Engineering, Management etc., either at the graduate or post-graduate level
  • Secured admission in India or Abroad through entrance test / merit based selection process post completion of HSC (10+2)
  • Documents displaying regular income is mandatory for the co-applicant( parents/sibling/guarantor)

The education loan eligibility will be determined by Axis Bank as per the Bank’s policy prevailing at the time of loan application and disbursement.

Documents required for Education Loan

Axis Bank Education Loans helps you finance your tuition fees, hostel charges, study materials, etc. The Bank provides quick and hassle-free loans once you provide the application and required documents. Find out the documents required for Education Loan.

 

 

 

 

 

 

Documents for Education Loan for salaried individuals:
  • Proof of identity (any one of the following):
    • Passport
    • Voter ID card
    • Driving license
    • PAN card
    • Government department ID card
  • Latest salary slip showing all deductions or Form 16 along with recent salary certificate.
  • Proof of residence (any one of the following):
    • Bank account statement
    • Latest electricity bill
    • Latest mobile / telephone bill
    • Existing house lease agreement
  • Bank Statement / Pass Book of last 6 months
  • Optional – Guarantor Form
  • Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule
  • Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

 

 

 

 

 

 

Documents for Education Loan for all other Individuals

  • Proof of identity (any one of the following):
    • Passport
    • Voter ID card
    • Driving license
    • PAN card
  • IT returns of the last 2 years and computation of income of last 2 years certified by a Chartered Accountant
  • Proof of residence (any one of the following):
    • Bank account statement
    • Latest electricity bill
    • Latest mobile / telephone bill
    • Existing house lease agreement
  • Bank Statement / Pass Book of last 6 months
  • Optional – Guarantor Form
  • Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule
  • Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

 

 

 

 

 

 

Documents required for first disbursement

  • Demand letter from college or university
  • Loan agreement signed by applicant, co-applicants
  • Sanction letter signed by applicant, co-applicants
  • Disbursement request form signed by applicant, co-applicants
  • Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction
  • Documents for collateral security (if applicable)
  • Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute

Documents required for subsequent disbursement

  • Demand letter from college or university
  • Disbursement request form signed by applicant, co-applicants
  • Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction
  • Exam progress report, marksheet, bonafide certificate (Any one)
  • Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute

 

 

 

 

 

 

HINDI

इन दिनों हर क्षेत्र में सभी सुविधाओं का ख़र्च बढ़ने के साथ साथ एजुकेशन का ख़र्च भी काफी बढ़ गया है. युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ साथ पैसों की भी ज़रुरत है. कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने पर कई युवा अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते और उनके सपने अधूरे रह जाते हैं. इस समस्या को समाप्त करने के लिए कई बैंक और आर्थिक संस्थाएं अध्ययन के लिए ऋण देने की मुहीम शुरू कर रही है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अपने सपने पूरे करने के मौके मिल सकें. इस लोन के सहारे युवा विदेश जा कर भी अपने मन के मुताबिक पढाई कर सकते हैं. ये ऋण इन संस्थाओं द्वारा कुछ शर्तों पर दिए जाते हैं. यहाँ पर इस लोन के विषय में आवश्यक बातें दी जा रही हैं.

 

 

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन के लिए योग्यता (Education Loan eligibility criteria)

  • एजुकेशन लोन पाने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • आवेदक का देश के किसी अधिकार युक्त यूनिवर्सिटी में दाखिला होना आवश्यक है.
  • आवेदक की हायर सेकेंडरी पूरी होनी चाहिए. हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो दाखिले से पहले भी लोन देते हैं.
  • यद्यपि भारतीय रिज़र्व बैंक के नियमों के अनुसार इस लोन को प्राप्त करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है, किन्तु कई बैंक अपने नियम और शर्तों में अधिकतम आयु की सीमा रखता है.

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Education Loan documents required in hindi)

बैंक अक्सर कुछ अतिरिक्त दस्तावेज़ की मांग करता है, इन अतिरिक्त दस्तावेजों में अक्सर शिक्षण संस्थानों से दाख़िला- पत्र (एडमिशन लैटर), फीस स्ट्रक्चर, की सूची, कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट और आवश्यकता होने पर ग्रेजुएशन तक का रिजल्ट, सैलरी स्लिप, आईटीआर आदि होते हैं. कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जो प्रायः हर आर्थिक संस्थानों में एजुकेशन लोन के लिए मांगे जाते हैं. इस प्रकार हैं –

  • आवासीय प्रमाण पत्र मसलन राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी आदि.
  • दाख़िला प्रमाण पत्र.
  • पिछले भुगतान किये गये फीस का प्रमाण.
  • विद्यार्थी और अभिभावक का आधार तथा पैन कार्ड.

 

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन सम्बंधित कुछ विशिष्ट बातें (Education Loan important facts)

  • एजुकेशन लोन क्या करता है : एजुकेशन लोन अक्सर किसी विद्यार्थी के कॉलेज की मूलभूत फीस तथा पढाई- लिखाई और अन्य तरह की चीज़ों के ख़र्च का सारा भार वहन करता है.
  • कौन अप्लाई कर सकता है : किसी आर्थिक संस्थान से शिक्षा ऋण पाने के लिए सर्वप्रथम विद्यार्थी को आवेदन देना होता है. विद्यार्थी ही मुख्य आवेदन देगा. अभिभावक उप आवेदक होते हैं.
  • किन्हें लोन मिल सकता है : यह ऋण उन भारतीय विद्यार्थियों को मिल सकता है, जो भारत में रहकर अथवा विदेश जा कर अपनी पढाई पूरी करना चाहते हैं. इसके लिए संस्थानों द्वारा दी जाने वाली अधिकतम राशि संस्थानों पर निर्भर करती है.
  • क्या क्या कोर्स हो सकते हैं : यह ऋण विभिन्न पार्ट टाइम, फुल टाइम, वोकेशनल, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग कोर्स, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट आदि के लिए प्राप्त किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन के प्रकार (Education Loan types)

भारत की शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए चार तरह के एजुकेशन लोन होते हैं.

    • अंडरग्रेजुएट एजुकेशन लोन : वे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी शिक्षा पूरी कर ली हो, और तीन अथवा चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा करना चाहते हो, वह इस लोन के लिए आवेदन दे सकता है.
    • ग्रेजुएट एजुकेशन लोन : ग्रेजुएट छात्र / छात्रा ही इसका फायदा उठा सकते हैं. वे अपनी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
    • करियर एजुकेशन लोन : करियर एजुकेशन लोन उन विद्यार्थियों को मिल पाता है, जो देश के किसी टेक्निकल स्कूल अथवा सस्थानों में अपनी रूचि के तहत पढाई करना चाहते हैं, मसलन इंजीनियरिंग.
    • अभिभावकों के लिए लोन : वे अभिभावक अथवा सगे सम्बन्धी जो अपने किसी बच्चे को पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं, यानि उसकी पढ़ाई और पढाई सम्बन्धी अन्य चीज़ों के खर्चे नहीं उठा पा रहे है, वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए इस लोन का आवेदन दे सकते हैं. इससे वे एजुकेशन की ओर अपने बच्चों को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर होंगे.

 

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन के फायदे (Education Loan benefits)

एजुकेशन लोन से कई तरह के फायदे होते हैं, जिसका वर्णन नीचे किया जा रहा है –

    • उच्चतम शिक्षा का सुलभ रास्ता : तात्कालिक दौर में विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा का भार खुद उठाना अनिवार्य हो गया है. इससे वे जल्द से जल्द अपनी जिम्मेवारियों को समझ पाते हैं. साथ ही ऋण लेकर पढने के बाद जब नौकरी मिलती है उस समय ऋण का पैसा कटता है. अतः ऐसी स्तिथि में पढाई एक बोझ की तरह नहीं लगती है.
    • विभिन्न स्तर के लोगों के लिए मुहैया : शिक्षा ऋण सभी तबकों के लोगों के लिए मुहैया होता है. आम तौर पर एजुकेशन लोन शिक्षा बढाने के लिए होता है, ताकि आम युवा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें.
    • टैक्स लाभ : विद्यार्थियों के अभिभावक के लिए ये ऋण टैक्स लाभ भी देता है. एजुकेशन लोन लेकर पढने से पढाई- लिखाई के दौरान सभी टैक्स माफ़ हो जाते हैं. अतः एजुकेशन लोन टैक्स बचाते हुए पढाई करने का एक अच्छा माध्यम है.
    • कम ब्याज दर : कई पब्लिक बैंक में एजुकेशन लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. साथ ही सरकार की टैक्स की दरें भी कम की जाती है. कई बार सरकार विभिन्न देशों में अपने विद्यार्थियों की शिक्षा में उन्नति के लिए विभिन्न तरह की छूट भी देती है. सरकार द्वारा छात्रों के लिए विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल की घोषणायहाँ पढ़ें.
    • बेहतर भुगतान शर्त : एजुकेशन लोन में अन्य लोन की अपेक्षा भुगतान का आसान तरीका है. विद्यार्थियों को पढाई पूरी होने तक भुगतान की कोई चिंता नहीं होती. एक बार नौकरी मिल जाने के बाद धीरे धीरे ऋण चुकाया जा सकता है.

 

 

 

 

 

 

 

    • लोन लेने में आसानी : अन्य लोन की तुलना में एजुकेशन लोन पाने की प्रक्रिया बहुत आसान है. बहुत आसान प्रक्रियाओं को पूरा कर हायर एजुकेशन के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है.
    • विद्यार्थियों को जल्द जिम्मेवार बनाने में सहायक : एजुकेशन लोन लेकर पढने वाले लोगों को एक समय के बाद लोन चुकाने की आवश्यकता महसूस होती है. अतः वे जल्द से जल्द एक नौकरी पाने और लोन चुकाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस कोशिश से उन्हें जल्द नौकरी मिल जाती है और वे जीवन में बहुत जल्द जिम्मेवार हो जाते हैं.
    • अभिभावकों को आसानी : एजुकेशन लोन लेकर पढने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों की चिंताएं बहुत कम हो जाती हैं, क्योंकि ये उनके बच्चे के लिए उस समय एक तरह का आर्थिक सहयोग साबित होता है. इन दिनों प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का शुल्क बहुत अधिक हो गया है. अतः उस फीस को चुकाने के लिए एजुकेशन लोन बहुत सार्थक सिद्ध होता है.

आत्मविश्वास : एजुकेशन लोन लेकर पढने वाले विद्यार्थी को पता होता है कि उनकी शिक्षा में उनकी भूमिका सबसे अहम् है. अतः वे एक नए जोश और जूनून के साथ पढाई लिखाई करते है. वे खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं.

 

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन में जागरूकता (Education Loan awareness)इस सुविधा को लेकर लोगों को जागरूक होने की ज़रुरत है. अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस सुविधा के विषय में पता तो है, किन्तु झिझक और परेशानी के डर से इसका लाभ नहीं उठाते. इसके सहारे कई युवाओं को उनकी रूचि के मुताबिक पढाई करने का मौक़ा मिलेगा और वे अपना भविष्य संवार पायेंगे. गाँव के क्षेत्रों में अभी भी इस सुविधा के प्रति जागरूकता कम है, किन्तु सरकारी बैंक लगातार इसका प्रचार करती रहती है.

 

 

 

 

 

 

एजुकेशन लोन education loan interest लेते education loan interest समय education loan interest लोन से सम्बंधित education loan interest सभी शर्तों education loan interest को जान और education loan interest परख लेना education loan interest चाहिए, ताकि education loan interest शिक्षा के education loan interest बीच में किसी education loan in hindi तरह की परेशानीeducation loan in hindi  अथवा रुकावट न education loan in hindi आ सके. education loan in hindi इस बात को education loan in hindi जानना बेहद ज़रूरी है,education loan in hindi  कि भारत में पढाई education loan in hindi करने के लिए अधिकतम education loan in hindi 10 लाख रूपए तक education loan in hindi का और education loan information in hindi विदेश में education loan information in hindi जा कर education loan information in hindi पढाई करने के education loan information in hindi लिए अधिकतम 20 लाख education loan information in hindi का ऋण दिया education loan information in hindiजाता है. education loan information in hindi चार लाख रूपए तक के लोन के लिए किसी भी तरह की गारंटी की ज़रुरत नहीं होती है, किन्तु 4 लाख से ऊपर के ऋण के लिए विभिन्न बैंक विभिन्न तरह के गारंटी की मांग कर सकते हैं.

 

16 COMMENTS

  1. Hi

    HI, I Like To Grow Up You Social Media Traffic Or Visitor See You Awesome Website fastnews123.com, Introduce For You This Software

    ..Brand New Software FB Traffic Real Visitor!..
    ..Traffic Will Come From USA and W.Europe..
    ..The Traffic Will Run 24/7-365 System!..
    ..Use It To Promote Your Products And Services!..

    IG-romingsongoh

    (This Is Many People Use This Because Hugh Social Media Visitor)

    https://fbtrafficsniper-4.ucraft.net/

    Best Regards!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here