MCA (Master of Computer Application) क्या है? MCA Course कैसे करे? MCA Full Form, Qualification, Admission Process, Career, Salary, Syllabus, Fees, Entrance Exam, Scope की पूरी जानकारी हिंदी में आज हम जानेंगे MCA Course Full Details In Hindi के बारे में क्यों की आज का युग Computer का युग है। आज ज्यादातर काम Computer के द्वारा ही हो जाते हैं। Computer के कई सारे Applications होते हैं जिनसे ये सारे कार्य होते हैं। MCA में इन्ही सारे Applications की जानकारी दी जाती हैं। यह Course आपके Computer Knowledge को बहुत अधिक बढ़ाती है और आपके IT Sector के Career को काफी मजबूत कर देती है। अगर आप भी Computer के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते है तो आप MCA का Course कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि MCA Course क्या है?, MCA Course Eligibility क्या है?, MCA Admission Process क्या है?, MCA Entrance Exams, MCA Course की Fees कितनी होती है?, MCA (Master Of Computer Application)के बाद पढ़ाई कर सकते है?, MCA Course करने के बाद Career कैसा रहेगा?, MCA Course के बाद Salary कितनी मिलेगी? तो आइए जानते है
एमसीए क्या है? What is MCA (Master of Computer Application) Details in Hindi
MCAका फुल फॉर्म “मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन” है और यह एक Postgraduate Course है। MCA की Degree Students के लिए बेहतर और तेज़ Application विकसित करने के साधनों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है। यह Students को IT Sector में भी Job प्रदान करने का अवसर देती हैं।
MCA का Full Form क्या है?
MCA Full Form In English – “Master Of Computer Application”
MCA Full Form In Hindi: “Master Of Computer Application”
एमसीए कोर्स के लिए योग्यता – Qualification for MCA Course
MCA एक Master Degree Course है। इसमें Admission के लिए आपको पहले अपनी Bachelor Degree Course Complete करनी होती हैं। AICTE (All India Council For Technical Education) के अनुसार एमसीए कोर्स करने के लिए Candidate को पहले Mathematics Subject के साथ BCA / BSc / BCOM / BA की Degree आपको Minimum 50% Marks के साथ में हासिल करनी होती हैं।
एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया – Admission Process of MCA
MCA एक Postgraduate Course है। आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी Postgraduate Course में Admission लेने के लिए पहले आपको Undergraduate Course Complete करनी होती हैं। आप ये Course BCA (Bachelor Of Computer Application) के बाद कर सकते है। आप चाहे तो BA /BSc / BCOM के बाद भी कर सकते है।
लेकिन इन Degree Course में आपका Subject Mathematics का होना अनिवार्य है वो भी Minimum 50% Marks के साथ। MCA में Admission के पहले Entrance Exam भी Clear करना होता हैं। जो भी Candidate बिना Entrance Exam के MCA में Admission लेना चाहते है वो सीधे किसी Private Colleges में जा सकते है या उन Colleges के सीधे Website पर जाके भी Admission के लिए Register कर सकते हैं। कभी कभी ये Admission Cut-Off Marks के Basis पे भी हो सकते हैं।
एमसीए प्रवेश परीक्षा – MCA Entrance Exam
MCA में Admission के लिए Entrance Exam भी होते हैं। Entrance Exam के लिए पहले Online Form Submit करना होता हैं। MCA Admission के लिए होने वाले कुछ Entrance Exam है जैसे – NIMCET, HPCET, OJEE, IPU CET Etc. आप इन Courses की तैयारी अपने Undergraduate Course के बाद कर सकते हैं। कई सारे Colleges आपके Undergraduate Course के Marks के Basis पे भी Admission देते हैं।
एमसीए की कोर्स अवधि – MCA Course Duration
MCA Course की Duration 3 साल तक की होती है। इसमें कुल 6 Semester होते है। अगर Candidate के पास BCA या BSc की Degree है तो, यह कोर्स उनके लिए 2 साल का होता हैं।
एमसीए कोर्स के लिए शुल्क – MCA Course Fees
MCA Course की Average Fees 30,000 से लेकर 2.4 Lakh Per Year तक होती हैं। ये Fees आपके Colleges के ऊपर Depend करती हैं। सभी Colleges के Fees अलग अलग होते हैं।
एमसीए कोर्स का सिलेबस – Syllabus of MCA Course
MCA Programme के Syllabus में काफी Topics शामिल रहेंगे जैसे – Network & Database Management, Electronics, Mobile Technologies, Financial Accounting, Statistics, Java Programming Etc. MCA Course 3 साल का Course है जिसमें आपके कुल 6 Semester होते हैं। इन सारे Semesters में आपके Syllabus कुछ इस तरह से होते हैं। जैसे –
- Computer Architecture
- Computer Networks
- Data Structures
- Java Programming
- Software Project Management
- Web Technologies
- Network Programming
- Statistical Computing
- Software Engineering
- Industrial Lecture Seminar Projects Etc.
एमसीए के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After MCA
MCA Graduate के लिए नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है। इनके लिए काफी Jobs के Offer आते रहते हैं। IT Sectors में इनकी काफी Demand होती हैं। एक MCA Graduate के लिए Job कुछ इस प्रकार से है। जैसे – App Developer, Business Analyst, Database Engineer, Ethical Hacker, Hardware Engineer, Technical Writers Etc.
MCA Degree हासिल करने के बाद कई सारे Job Profile है जिसमें आप अपना बना सकते हैं। जैसे – Network Engineer, Project Manager, Software Consultant Etc.
MCA Graduate के कुछ High Profile Job- Hardware Engineer, Data Scientist, IT Architect, Web Designer & Developer, Software Consultant Etc.
एमसीए के बाद वेतन – Salary after MCA
MCA की Degree के बाद की Average Salary Package 4.5 से 6.5 Lakh Per Year होती हैं। MCA Graduate की Minimum Starting Salary Rs. 15,000 – Rs. 36,000 Per Month तक होती हैं। ये आपके Experience और Skill के आधार पे बढ़ते ही रहती हैं। अगर आप भी अपना Career Computer के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं आपको जरूर ये Course करना चाहिए।
निष्कर्ष
आज अपने जाना What Is MCA In Hindi की पूरी जानकारी, मुझे पूरा उम्मीद है की आपको मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ा सभी सवालों का जबाब मिल गया होगा| अगर अभी MCA Course Kaise Karen से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो, निचे Comment Box में Comment कर पूछ सकते है|
MCA kyu kare MCA course kaise kare MCA course hindi MCA kya hai MCA full form MCA kyu kare MCA course kaise kare MCA course hindi MCA kya hai MCA full form MCA kyu kare MCA course kaise kare MCA course hindi MCA kya hai MCA full form MCA kyu kare MCA course kaise kare MCA course hindi MCA kya hai MCA full form