आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे व्यापार से परिचित करवाने जा रहे हैं Mobile Recharge and Sim Card Selling जिसे आप कम लागत से शुरू कर सकते हैं व भविष्य में एक सफल इंसान के रूप में अपनी छवि स्थापित कर सकते हैं | इस बिजनेस का नाम है मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग यह एक ऐसा बिजनेस है जो आप को हर गली मोहल्ले में देखने को मिल सकता है | दुरसंचार के इस दौर में हर किसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन देखने को मिलता है और इन में से ज्यादातर उपभोक्ता प्रीपेड कार्ड वाले होते है जिन्हे बारबार रीचार्ज करवाना पडता है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो कम समय में स्थायी हो सकता है और एक अकेला इन्सान भी आसानी से चला सकता है। सबसे बडी बात ये है की इस में कोइ खास तकनीकी जानकारी की जरुरत भी नही होती है। इस विषय में पूर्ण जानकारी देने के लिए विषय को दो भागों में विभाजित किया गया है एक सिम कार्ड सेलिंग का व्यापार और दूसरा है मोबाइल रिचार्ज का व्यापार |
- मोबाइल रिचार्ज बिजनेस
यह भी एक ऐसा ही बिजनेस है जो फोन से संबंधित है | लोगों द्वारा जो भी सिम खरीदी गयी है उसकी सुविधा का लाभ उठाने लिए उन्हें सिम में समय समय पर पैसे डलवाने पड़ते हैं जिसे मोबाइल रिचार्ज के नाम से जाना जाता है | रिचार्ज करवाने के ही उपरान्त व्यक्ति इंटरनेट, कालिंग सुविधा, मेसेज, रिंगटोन आदि का आनंद ले सकता है |
- मोबाइल रिचार्ज में इतना होगा निवेश
मोबाइल रिचार्ज एक ऐसा बिजनेस है जिसे बहुत ही कम लागत से शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में यह काम मात्र पांच से छ हजार से स्टार्ट किया सकता है जिसकी मदद से व्यक्ति कुछ ही समय में एक बेहतरीन कमाई भी कर सकता है | मुख्य रूप से मोबाइल रिचार्ज का काम चार तरीके से किया जाता है |
- ऐसे होगा मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको उन लोगों से जुड़ना होगा जो रिचार्ज की सुविधा लोगों को देते हैं | पर ध्यान देने योग्य चीज यह होती है की आप कौन से प्रोवाइडर से रिचार्ज करवा रहे हैं | आज मार्केट में बहुत से लोग हैं जो मोबाइल रिचार्ज सर्विसेस प्रोवाइडर के रूप में काम कर रहे हैं | पर आप केवल उन लोगों से सम्पर्क करें जो विश्वास योग्य हैं | इसके लिए आप ऑनलाइन भी कुछ प्रोवाइडर चेक कर सकते हैं व आम लोगों द्वारा उनके काम के प्रति फीडबैक को भी ऑनलाइन ही देख सकते हैं |
- किस किस प्लान में करें काम?
रिटेलर प्लान – आप मोबाइल रिचार्ज के लिए रिटेलर प्लान के रूप में व्यापार शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आपको मात्र 299 रूपए ख़र्च करने होंगे जिसमे प्रोवाइडर आपको मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, डाटा कार्ड रिचार्ज आदि की सेवा प्रदान करती है | यह काम भी पूरी तरह से कमीशन पर ही आधारित है | आप जितना बडा प्लान का रिचार्ज करवाते हैं कम्पनी आपको उतना ही मुनाफा देती है | उदाहरण के लिए आपने कंपनी 1000 रूपए का बैलेंस डलवाया है तो कंपनी आपको 1030 रूपए का बैलंस देती है
डिस्ट्रीब्यूटर प्लान – इस प्लान के अंतर्गत आप कंपनी को 9999 रुपए देकर उनसे जुड़ सकते हैं | इस प्लान में कम्पनी आपको 3. 5 प्रतिशित का लाभ देती है | जिससे आप किसी भी प्रकार के रिचार्ज करने योग्य हो जाते हैं | इस श्रेणी में आपने प्रोवाइडर से 1000 रूपए का बैलेंस डलवाया है तो वह आपको 1035 का बैलंस देगा |
मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर प्लान – यह एक ऐसा प्लान होता है जिस में कम्पनी आपको चार प्रतिशित का मुनाफा देती है | इस प्लान से जुड़ने के लिए व्यक्ति 15999 रूपए देने होते हैं जिससे आप कम्पनी से जुड़ पाने के लिए सक्षम हो जाते हैं | अगर आप प्रोवाइडर से 1000 रूपए का रिचार्ज करवाते हैं तो प्रोवाइडर 1040 रूपए का बैलंस देती है |
- मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के लिए उचित स्थान
इस बिजनेस को किसी भी स्थान पर किया जा सकता है फिर वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर में किसी भी एरिया में आपकी दूकान भी हो सकती है | पर अगर आप यह बिजनेस किसी सोसाइटी के पास या जहां अधिकतर लोगों की आबादी रहती है वहां करते हैं तो आपको इस से ज्यादा लाभ होगा |
- विज्ञापन
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के लिए विज्ञापन का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी दूकान में रिचार्ज संबंधित जितने आकर्षित ऑफर्स के पोस्टर होंगे, उतने ही ग्राहक आपसे जुड़ पाएंगे | विज्ञापन के लिए विभिन्न कंपनियां आपको ऑफर्स की जानकारियां देती हैं जिन से आपको हमेशा ही अपडेट रहना होगा तभी आप ग्राहकों को अपने व्यापार से जोड़ पाएंगे |
- कमाई
मोबाइल रीचार्ज के काम से आप महीने में तकरीबन 10,000 से 15,000 हजार तक की कमाई कर सकते हैं व भविष्य में अपने आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित भी कर सकते हैं |
2) सिम कार्ड सेलिंग बिजनेस
क्या है सिम कार्ड सेलिंग बिजनेस?
आपके फ़ोन या डोंगल आदि में प्रयोग की जाने वाली छोटी सी सिम जो कि अलग अलग नेटवर्कस की होती है जैसे जिओ, एयरटेल, बी एस एन एल आदि, जिन्हे लोग दुकानों से लेते हैं | इन्ही नेटवर्क्स की सिमों को बेचने का काम सिम कार्ड सेलिंग बिजनेस कहलाता है |
जानिए कैसे शुरू करें सिम कार्ड सेलिंग बिजनेस?
सिम कार्ड सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको विभिन्न कंपनियों के सम्पर्क में आना होगा | उन्हें अपने काम से संबंधित सभी उचित जानकारियां देनी होगी | इसके लिए आपको शुरुआत में स्वयं सभी कंपनियों के कर्मचारियों से बातचीत करनी पड़ेगी | जिसके उपरांत वह आपको अपनी कम्पनी से जुड़े नियम कायदों से अवगत करवाएंगे | साथ ही आप बिना किसी समस्या से उस कम्पनी के मेंबर बन जाओगे |
करनी होंगी ये शर्ते पूरी
कंपनी के मेंबर बनने के उपरांत आपको वहां के कर्मचारी कुछ कागज़ी कार्यवाही पूरा करने के लिए कहेंगे व आपको कुछ सामान्य सवालों के जवाब भी देने पड़ सकते हैं | कागज़ी कार्यवाही के दौरान आप को निम्नलिखित शर्ते पूरी करनी होंगी जैसे :-
व्यापार करने वाला व्यक्ति भारत का होना अनिवार्य है व उसे स्थानीय भाषा के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा की साधारण जानकारी होनी चाहिए। साथ ही जो की सबसे महत्वपूर्ण शर्त होती है वह है कि व्यक्ति के ऊपर कोई भी क़ानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए अगर व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैरकानूनी केस की चपेट में है तो वह सिम कार्ड सेलिंग का व्यापार नहीं कर सकता |
- शैक्षिक योग्यता
फॉर्म भरने के उपरान्त आपसे आपकी शैक्षिक योग्यता के बारे में भी पूछा जायेगा | सिम कार्ड सेलिंग के बिजनेस को करने के लिए व्यक्ति को कम से कम बारहवीं पास और ज्यादा से ज्यादा ग्रेजुएशन की शिक्षा का होना उचित है | अपनी शिक्षा के दौरान निवेदनकर्ता का पास होना ही अनिवार्य होता है ना की अच्छे अंकों का होना |
- सिम सेलिंग का बिजनेस करे यहां
सभी औपचारिक कार्यवाही को करने के उपरान्त आप सिम बेचने के लिए बिलकुल तैयार हो जाते हैं | अब सवाल उठता है कि बिजनेस के लिए उचित स्थान क्या है | वैसे तो आप यह काम किसी भी छोटी सी दूकान या अपने घर में भी कर सकते हैं पर कुछ ऐसे स्थान है जो इसके लिए बिलकुल उपयुक्त हैं जैसे कॉलेज के बाहर या स्थानीय मार्किट में या फिर किसी पार्क के पास भी दुकान खोली जा सकती है जहां लोगों का आना जाना काफी होता है |
साथ ही आप जिस भी कंपनी की सिम सेल कर रहे हैं उससे संबंधित पोस्टर आदि भी लगवाएं जिनके ऊपर कम्पनी द्वारा दिए गए ऑफर्स मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होने चाहिए|
- सिम सेलिंग से ऐसे होती है कमाई
सिम कार्ड सेलिंग एक ऐसा व्यापार है जो कि सारा कमीशन पर आधारित है आप जिस भी कम्पनी की सिम ग्राहकों को बेचते हैं कंपनी आप को उसके लिए कुछ प्रतिशित कमिशन देती है | इसको एक उदहारण के साथ आसानी से समझा जा सकता है जैसे आप ने किसी भी कंपनी की सिम को 100 रूपए में बेचा है तो कंपनी आपको उसके लिए 5 प्रतिशित की कमिशन देगी | ऐसे में आप जितनी कंपनियों की सिम सेल करेंगे कंपनी आपको उतना मुनाफा देगी | इसी प्रक्रिया में काम करने के साथ ही आप कुछ महीने में 10 से 15 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं |
इस तरह एक छोटे से कदम से आप बडे व्यापार की और बढ सकते है जो की आपको आर्थिक सुरक्षा एवं सम्मान प्रदान कर सकता है
Sim Card business plan Mobile Recharge business start Mobile Recharge and Sim Card business Sim Card Selling business Mobile Recharge business Sim Card business plan Mobile Recharge business start Mobile Recharge and Sim Card business Sim Card Selling business Mobile Recharge business Sim Card business plan Mobile Recharge business start Mobile Recharge and Sim Card business Sim Card Selling business Mobile Recharge business Sim Card business plan Mobile Recharge business start Mobile Recharge and Sim Card business Sim Card Selling business Mobile Recharge business