1

NEET UG & NEET PG When and WhatMedical Council of India (MCI) has earlier called for national level common medical entrance tests at undergraduate & postgraduate level. So far officially nothing has been announced, news agencies report contradicting news about the possibility of NEET UG. Key challenges ahead of MCI are language issue and syllabus, earlier MCI had made it clear that ‘NEET will be held only in Hindi & English‘ this statement from MCI official created chaos among states which have regional language as medium of instruction in higher secondary education level.

 

 

 

You May Also Like!

नीट पीजी 2020 – नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NBE) द्वारा NEET PG 2020 परीक्षा संचालित की जाती है। बता दें की नीट पीजी 2020 के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ज़ारी कर दिया गया है। नीट पीजी 2020 परीक्षा 05 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट 2020 परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है जिसके द्वारा मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। NEET PG 2020 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।

 

 

 

 

 

जो उम्मीदवार एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्स 2020 सेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले नीट पीजी (नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएशन) 2020 प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। नीट पीजी 2020 स्कोर के आधार पर उम्मीदवार एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए अलग अलग कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं। नीट पीजी 2020 की जरूरी तारीखें नीचे से देख सकते हैं।

NEET PG 2020 Notice

 

 

 

 

 

महत्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रमतारीखें
आवेदन की पहली तारीख1 नवंबर 2019
आवेदन की आखिरी तारीख21 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख31 दिसंबर 2019
परीक्षा की तारीख5 जनवरी 2020
रिजल्ट की तारीख31 जनवरी 2020
काउंसलिंग की तारीखअप्रैल-मई 2020

 

 

 

 

 

नीट पीजी 2020 योग्यता मापदंड

  • Free Mock Test Click Here
    Free Mock Test. Practice Now!
  • NCERT Solutions Click Here
    NCERT Solutions English / Hindi Medium
  • Previous Year Question Papers Click Here
    Previous Year Question Papers
  • NCERT Books Click Here
    All NCERT Books Class 1 to 12

 

 

 

 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य जांच लें। एनबीई ने नीट पीजी 2020 के लिए योग्यता मापदंड तय किये हुए हैं। इसलिए उम्मीदवार आवेदन करते समय इन योग्यता मापदंडों को ध्यान में रखें। जो उम्मीदवार नीट पीजी 2020 योग्यता मापदंडों को पूरा करते होंगे केवल उन उम्मीदवारों को ही एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्स में रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस डिग्री प्रोविशनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से परमानेंट या प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एमबीबीएस में प्राप्त होना चाहिए।

नीट पीजी 2020 आवेदन पत्र

नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2020 आवेदन पत्र एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को बता दें कि आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की कोई सुविधा नहीं है। नीट पीजी 2020 आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उसमे मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारोंं को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके अंतिम तारीख तक अवश्य जमा कर दें।

आवेदन शुल्क

  • जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 3750/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एससी / एसटी / पीडबल्यूडी / पीएच केटेगरी के उम्मीदवारों को 2750/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग या कार्ड पेमेंट से करना होगा।

नीट पीजी 2020 एडमिट कार्ड

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद नीट पीजी 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए गए हैं जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया था। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड बताना होगा। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या अन्य दूसरे ऑफलाइन माध्यम के जरिए एडमिट कार्ड की कॉपी नहीं भेजी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स दी गई होती है जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, जरूरी दिशा निर्देशन आदि। परीक्षा के दिन परीक्षा सेंटर पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लेकर जानें होंगे।

नीट पीजी 2020 मॉक टेस्ट

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवा रखी है। मॉक टेस्ट देने से उम्मीदवारों को यह पता चल जाता है कि कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किस तरह से किया जाता है। जो प्रश्न एनबीई द्वारा मॉक टेस्ट में पूछे जाते हैं उम्मीदवारों को उनसें परीक्षा में पूछे जानें वाले प्रश्न का अंदाजा हो जाता है। मॉक टेस्ट के प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाते हैं। मॉक टेस्ट केवल उम्मीदवारों की प्रेक्टिस के लिए करवाया जाता है। मॉक टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आप हमारे इस पेज से भी मॉक टेस्ट का लिंक प्राप्त कर सकते हैं। उस लिंक पर क्लिक करके आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

 

नीट पीजी 2020 एग्जाम पेटर्न

  • बहुविकल्पीय प्रश्न
  • कुल समय – 3 घंटे 30 मिनट
  • एग्जाम मोड – कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • कुल प्रश्न – 300
  • पार्ट ए – 50 प्रश्न
  • पार्ट बी – 100 प्रश्न
  • पार्ट सी – 150 प्रश्न
  • प्रत्येक सही उत्तर – (+4) अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर – (-1) अंक

नीट पीजी 2020 एग्जाम सेंटर

 

 

 

अगरतलाहल्दवानी
आगराहमीरपुर
अहमदाबादहज़ारीबाग़
अज़वालहिसार
अजमेरहुगली
अलपूजाहावड़ा
अलीगढहुबली
अलाहाबादहैदराबाद
अम्बालाइडुक्की
अमरावतीइंदौर
अमृतसरजबलपुर
आनंदजयपुर
आराजालंधर
आसनसोलजलगांव
बालासोरजम्मू
बलमुलाजमशेदपुर
बारदोलाझाँसी
बरेलीजोधपुर
बैंगलोरजोरहाट
बेहरामपुरकाकीनाडा
भागलपुरगुलबर्ग
भटिंडाकल्याणी
भिलाईनगरकांचीपुरम
भोपालकन्नूर
भुवनेश्वरकानपूर
बीदरकरीमनगर
बीकानेरकरनाल
बिलासपुरकोहिमा
बोकारोकोल्हापुर
चंडीगढ़कोलकाता
चेन्नईकोटा
चिरालाकोट्टायम
कोयंबटूरकोझिकोड
कटककुर्नूल
दरभंगाकुरुक्षेत्र
देहरादूनलखनऊ
दिल्लीलुधियाना
धनबादमदुरै
ढेनकेनालमल्लपुरम
डिब्रूगढ़मंगलोर
एरनाकुलममेरठ
फरीदाबादमेहसाना
गांधीनगरमोहाली
गाज़ियाबादमुरादाबाद
गोरखपुरमुंबई
ग्रेटर नॉएडामुज़्ज़फ़्फ़रपुर
गुंटूरमुज़फ्फरनगर
गुरुग्राममैसूर
गुवाहाटीनागरकोइल
ग्वालियरनागपुर
ठाणेनाहरलागुन
थंजावुरशिलॉन्ग
तिरुवनंतपुरमशिवमोगा
थूथुकुड़ीसीकर
त्रिसूरसिल्चर
तिरुचिरापल्लीसिलीगुड़ी
तिरुनेलवेलीविजयवाड़ा
तिरुपतिविशाखापत्तनम
उदयपुरविजयनगरम
उडुपीवारंगल
उज्जैनश्रीनगर
वड़ोदरावाराणसी
सूरत

नीट पीजी 2020 एग्जाम सिलेबस

एमसीआई के ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन के विषयों के अनुसार ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। यहाँ किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं उसकी जानकारी प्राप्त करें।

पार्टविषय (टॉपिक)प्रश्न
Aएनाटोमी17
Aफिज़िओलॉजी17
Aबायोकेमिस्ट्री16
Bफार्माकोलॉजी25
Bमाइक्रोबायोलॉजी20
Bपैथोलॉजी25
Bफॉरेंसिक मेडिसिन10
Bसोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन25
Cजनरल मेडिसिन डर्मेटोलॉजी एंड वेनरोलॉजी एंड साइकेट्री45
Cजनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स एंड एनेस्थीसिया एंड रेडियोडायग्नोसिस45
Cआब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी30
Cपीडियाट्रिक्स10
Cईएनटी10
Cऑप्थेल्मोलॉजी10

नीट पीजी 2020 चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन शुल्क भुगतान
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • प्रवेश परीक्षा
  • रिजल्ट
  • काउंसलिंग
  • एडमिशन

नीट पीजी 2020 रिजल्ट

एनबीई द्वारा नीट पीजी 2020 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जो उम्मीदवार नीट पीजी 2020 प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने नीट पीजी 2020 रिजल्ट / स्कोर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बताना होगा। रिजलट जारी होने के बाद आपको इस पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा। आप अपने रिजल्ट के बारे में जानकारी हमारे इस पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

नीट पीजी 2020 काउंसलिंग

नीट पीजी 2020 रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा करवाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड में केवल उन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो प्रवेश परीक्षा में पास हो जाएंगे। काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवारों को नीट पीजी 2019 सीटें निर्धारित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों को सीटें निर्धारित की जाएंगी उन्हें अपने कॉलेज पर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।

नीट पीजी 2020 सीट रिजर्वेशन

  • एससी – 15%
  • एसटी – 7.5%
  • ओबीसी – 27%
  • पीडबल्यूडी – 5%

कॉलेज

  • क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • किंग ज्योर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बाईलेरी साइंस, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • एम.एस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरगंज हॉस्पिटल, नई दिल्ली
  • दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • डॉ. डी.वाई. पट्टी विद्यापीठ, पुणे
  • शिक्षा ओ अनुसंधान, भुवनेश्वर
  • कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
  • पीएसजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, कोयमबटूर
  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, पुड्डुचेरी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाईनगर
  • जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, बेलगाम

 

 

Andhra Pradesh was probably the first state which readily welcomed MCI’s proposal of holding a common medical entrance test, it seems like the state’s officials are now in dilemma on whether to wipe off EAMCET and State Pre Medical Entrance Test to accommodate newly proposed NEET. The state has a tough choice between going against it’s state’s local medium states (Telugu) or agreeing for MCI. However higher education council official said ‘AP is unlikely to adopt NEET if the test is conducted only in Hindi & English’ according to source. As per expectations close to 40,000 students might appear for the State’s entrance test EAMCET in regional language Telugu, the fate of these students will be in gamble if they were to ask to take the test in English or Hindi.

 

 

 

 

 

Another source reports that, Madhya Pradesh will be implementing NEET which was tentatively , waiving off the states premedical entrance test MP will be accepting NEET . As per the information provided by the source, NEET UG is likely to happen  and NEET PG. MCI made statements with media in the last week of September about the date when they are likely to announce official decision on NEET, they haven’t kept up the word.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

So it is possible that what ever MCI has been disclosing to media might not count on it’s official stand. Andhra Pradesh, Karnataka, Tamilnadu, Gujarat and few more states doesn’t want to have NEET. Few states have issues with syllabus and few states have concerns with language.

If MCI wants to do away with regional language in NEET then why is it that they are allowing Hindi language? Why not just in English, down the south say in Andhra Pradesh, Karnataka, Tamilnadu and Kerala doesn’t speak or use Hindi on a daily basis. It is very unlikely that these states use Hindi at all, although Hindi is our National Language people down the state are more comfortable with their states own regional language.

 

 

 

 

 

 

Conclusion

NEET UG: NEET UG is likely  as per MCI’s previous version, please refer our previous post to know about the format. There will be no negative marking, even Dental College admissions will be made based on NEET score. AIIMS Test and JIPMER will still be in force they are exempted from NEET, MCI had made it clear that NEET will be held only in English & Hindi hence it is unclear which states will be accepting NEET.

NEET PG: MCI is troubling itself by going for such a bold decision in a less span of time, probably NEET PG will not happen in .

 

 

 

 

 

NEET PG

The National Board of Examinations has notified that the registrations for the maiden National Eligibility cum Entrance Test for Post Graduate courses (MD/MS) (NEET-PG) . CBSE has earlier confirmed that NEET UG , according to a latest announcement the NEET PG will be held in ONLINE MODE (CBT)

 

 

 

 

 

About NEET PG

NEET-PG is the eligibility-cum-ranking examination prescribed as the single entrance examination to various MD/MS and PG Diploma Courses under ambit of Post Graduate Medical Regulations 2000 (as amended) notified by Medical Council of India with prior approval of the Ministry of Health and Family Welfare, Government of India.

NEET-PG is a mandatory test for gaining entry to MD/MS/PG Diploma Courses at all medical colleges under ambit of PGME Regulation of MCI. No candidate who has failed to obtain the minimum eligibility marks as prescribed, shall be admitted to any Post Graduate course.

 

 

 

 

 

 

Eligibility Criteria for NEET-PG :

Candidates who are in possession of MBBS degree / Provisional MBBS Pass Certificate from an Institute recognized as per the provisions of the Indian Medical Council Act and possess permanent or provisional registration certificate of MBBS qualification issued by the Medical Council of India / State Medical Council and have completed one year of internship or likely to complete on or before 31st March 2013 may apply for NEET-PG through online application system at www.nbe.gov.in/neetpg.

 

 

 

 

NEET UG

According to a press release issued by the Central Board of Secondary Education (CBSE), the common medical entrance test NEET UG has been finalized. NEET (National Eligibility cum Entrance Test) is an all India level medical entrance exam for MBBS & BDS courses across most of the Medical Colleges in India.

 

 

 

 

 

NEET UG  as per the announcement, the syllabus for NEET UG has already been uploaded on the Medical Council of India (MCI) official website. As per earlier announcements there won’t be negative marking in NEET UG , candidates have an option to choose regional language as a medium of instruction for the test.

The application forms for NEET UG will be issued ONLINE, a tentative schedule indicates that the forms for NEET UG  will be issued during the last week of December this year.

 

 

 

NEET UG Exam क्या है

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG) भारत में अंडरग्रेजुएट्स एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इछुक उम्मीदवारों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है| यह परीक्षा (NEET UG) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित करवाई जाती है| हर बितते साल मेडिकल साइंस में अपना करियर बनाने में अपनी दिलचस्पी रखने वाले अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में भाग ले रहे है| NEET परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें- योग्यता, आवेदन, सिलेबस, पैटर्न, परिणाम

भरतीय चिकत्सा परिषद और भारतीय दंत परिषद की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा (NEET UG) के परिणाम के आधार पर होता है| लेकिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट्स मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमई आर, पांडिचेरी) को इस परीक्षा से छुट प्राप्त है| इन दोनों संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है| यदि आप NEET-UG Exam की तैयारी के टिप्स जानना चाहते है, तो यहां पढ़ें- तैयारी कैसे करें

आयु सीमा (Age Criteria  for NEET UG)

1. एनईईटी-यूजी (NEET UG) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए|

2. अखिल भारतीय कोटा सीटों के साथ साथ राज्य कोटा सीटों के लिए भी लागु है|

3. अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट है|

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

1. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जिव विज्ञान में समान्य श्रेणी के उम्मीदवार 10+2 का कुल योग 50 प्रतिशत होना चाहिए|

2. यह भी महत्वपूर्ण है, की उम्मीदवार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जिव विज्ञान और अंग्रेजी में पास होना आवश्यक है|

 

 

 

 

 

 

3. एनईईटी-यूजी (NEET-UG) परीक्षा में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती के लिए 45 प्रतिशत अंक और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत होने ही चाहिए|

एनईईटी-यूजी परीक्षा पैटर्न (NEET UG Exam Pattern)

1. एनईईटी-यूजी (NEET-UG) परीक्षा मुख्य रूप से तीन विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान पर आधारित होती है|

2. इसमें 3 घंटे की समय सीमा के साथ 180 बहुविकल्प वाले प्रश्न पूछे जाते है|

 

 

 

 

 

 

3. एक neet exam प्रश्न neet exam का सही neet exam उत्तर देने पर 4 neet exam अंक मिलते है, neet exam और गलत उत्तर neet exam देने पर 1 अंक neet exam काट लिया जाता है|

4. यह परीक्षा neet exam अधिकतर neet exam मई या जून के महीने में आयोजित की जाती है|

आवेदन कैसे करे (How to Apply)

एनईईटी-यूजी neet pg vs neet ug (NEET UG) प्रवेश neet pg vs neet ug परीक्षा neet pg vs neet ug के लिए आवेदन neet pg vs neet ug कैसे करें, neet pg vs neet ug इसकी सम्पूर्ण neet pg vs neet ug जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधाकारिक साईट www.cbseneet.nic.in से जानकारी प्राप्त कर सकते है|

17 COMMENTS

  1. Great post and right to the point. I am not sure if this is actually the best place to ask but do you people have any ideea where to employ some professional writers? Thank you 🙂

  2. Why is Deming known as the father of quality
    Erectile dysfunction is one of the men’s sexy health disorders. It is cognized as an inability of men to attain erection during lustful commerce to if they are sexually excited. Other symptoms of ED are, either it remains championing a short while or does not come off at all. It is a repeated process. Erectile dysfunction is also called a classification of impotence. Weakness is a encyclopaedic aspect and covers multitudinous other men’s fettle sensuous disorders like- unripe ejaculation, dearth of procreative give one’s eye-teeth for, etc. Erectile dysfunction does not involve these problems. All these problems related to Erectile dysfunction can be cured with the help of generic viagra sildenafil 100mg and other viagra tablet for men medicines.

    Causes
    Erectile dysfunction does not have any circumscribed cause. There are multifarious reasons behind its occurrence. It can be- natural reasons, your condition problems, medicines you are delightful, nervous reasons, и так далее Let’s have a look on ED causes in particular. Erectile dysfunction causes are- consequential blood weight, diabetes, high blood cholesterol, anxiety diseases (Parkinson’s illness and multiple sclerosis), surgery, weak hormone levels, lifestyle factors (smoking and drinking) and others (force, concern, nervousness, fear, depression). Aging factors also supervise to ED, but aging in itself is not a cause. Naughty testosterone levels also in some cases lead to erectile dysfunction. Side effects caused close to medications also net men impotent for erection.

    But there is nothing to harry far as treatments are convenient in place of ED. One such present treatment representing ED is men viagra before and after photos.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here