अपना खुद का Photo Studio Business कैसे खोले – फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा है पर ज्यादातर लोग इसको सिर्फ शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है अगर आप भी इसको शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है और खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप खुद का फ़ोटो studio खोल सकते है जहाँ से आप अपने शौक़ को पूरा करते हुए बहुत से पैसे भी कमा लेंगे। अगर आप को फोटोग्राफी का कोई शौक़ नहीं भी है और आप कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते है तब भी आप फ़ोटो studio खोल कर बहुत पैसे कमा सकते है। तो फ़ोटो स्टूडियो खोलने के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है आइये जानते है।
खोलने के लिए बिजनेस प्लान बनाए
दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले बिजनेस प्लान करना जरूरी होता हैं अगर आप अपना खुद का फोटो स्टूडियो खोलना छह रहे है तो सब से पहले एक बिजनेस प्लानिंग कर ले की कैसे यह बिजनेस शुरु किया जाये कितना पैसा शुरु में लगाया जाये किस जगह अपना फोटो स्टूडियो खोला जाये जहां ज्यादा मुनाफा मिल सके यह सब के लिए कोई अच्छे जानकार वक्ती से जानकारी हासिल करे जिसे इस बिजनेस की अच्छी जानकारी हो
खोलने के लिए सही जगह (space) का चुनाव करे
फोटो स्टूडियो खोलने के लिए सबसे पहले आपको जगह का इंतेजाम करना होगा। अगर आपके पास पहले से ही जगह है तब तो कोई परेशानी नहीं है पर अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप किराए पर भी ले सकते है पर ध्यान रहे जब भी आप किराए पर जगह ले तो उसका किराया कम ही हो , अपना फोटो स्टूडियो कोई मार्किट के जगह में खोले जहा लोगो का भीड़ हमेशा रहता हो ताकि आप इस बिज़नेस से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके
फोटो स्टूडियो खोलने के लिए उसकी फर्निशिंग का ख़ास धयान आपको रखना होगा इसके लिए आपका जगह बड़ा होना चाहिए ताकि ग्राहकों का ग्रुप फोटो आप अपने स्टूडियो में आसानी से ले सके
स्टूडियो का लाइटनिंग सिस्टम ग्राहकों के लिए बैठने की जगह फोटो खींचने के लिए background design यह सब धायन रख कर अपने स्टूडियो का फर्निशिंग करवाए
फोटोग्राफी के लिए आपको अलग अलग तरीके के कैमरा की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप चाहे तो शुरुआत में सिर्फ एक कैमरा से शुरू कर सकते है। वैसे तो कैमरा बहुत सी क्वालिटी की बाजार में उपलब्ध है इसलिए कैमरा खरीदने से पहले इसकी ऑनलाइन review पता कर ले की कौन सी कैमरा फोटो स्टूडियो के लिए अच्छी होती है
कोई भी अच्छा कैमरा 20 से 25हज़ार के बीच में आपको मिल जायेगा।
कैमरा की लेंस और स्टैंड भी आपको खरीदनी पड़ेगी
इसके अलावा आपको एक कंप्यूटर एक प्रिंटर की भी आवश्यकता होगी। जो की आपको 25 से 30 हज़ार में दोनों मिल जायेंगे।
आपको अच्छी फोटोज के लिए लाइटिंग का भी अच्छा इंतज़ाम करना होगा। जिसके लिए आपको बल्ब आदि लगाने होंगे।
फ़ोटो स्टूडियो में लगने वाली सामान
फ़ोटो स्टूडियो में बैठने के लिए तीन चार कुर्सी, एक काउंटर की आवश्यकता पड़ेगी। कुर्सियो पर आपके ग्राहक बैठ सकेंगे। वही काउंटर पर से आप अपना काम कर पाएंगे।
फ़ोटो स्टूडियो की सुरुआत
अब अगर आपने ऊपर का पूरा काम कर लिया है तो आप आगे बढ़ने के लिए तैयार है अब आपको अपने स्टूडियो पर ग्राहकों को बुलाने के लिए थोडा सा प्रचार करना होगा। शुरुआत में आपके ग्राहक आपके दोस्त वगेरह होंगे , आगे चलकर वह अपने दोस्तों को आपके फ़ोटो स्टूडियो में लेकर आएंगे कुछ इस तरह से आप अपने स्टूडियो का प्रचार कर पाएंगे। आप चाहै तो अखबार में विज्ञापन भी दे सकते है। पर इसमें पैसे खर्च होंगे।
मुनाफा/लागत
इस बिज़नस में लागत 1 से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है अगर आप ज्यादा बड़ा फ़ोटो स्टूडियो खोलते है तो यह लागत बढ़ भी सकती है शुरुआत कम से करें , आगे चलकर स्टूडियो को बड़ा कर ले। जिससे आपका नुक्सान होने से बचेगा।
अब बारी आती है मुनाफे की तो इस बिज़नस में मुनाफा भी बहुत हो सकता है अगर आपको साल में किसी की शादी की 10 एल्बम भी बनाने को मिल जाती है तब भी आप इनसे 1 लाख तक कमा सकते है इसके अलावा आप हर दिन के तो फ़ोटो खीच कर कमा ही रहे होंगे।
अगर आप एक फ़ोटो 20 रुपये में लेते है और हर दिन आपके पास 20 से 30 लोग भी फ़ोटो खिंचाने आते है तो आप 20×25=500 रुपये तक कमा सकते है अब इसमें से लागत हटा दी जाए तब भी आप 300 रुपये आसानी से कमा सकते है तो 300 के हिसाब से आप हर महीने 9 हज़ार तो कमा ही लेंगे । जो की साल भर के 1 लाख 8 हज़ार हो रहे है।
अगर आप अच्छी फ़ोटो लेते रहेंगे। तो लोग आपके पास वेसे ही आएंगे। और आप अच्छे पैसे कमाएंगे, इसलिए क्वालिटी अच्छी रखें।
photo studio business hindi photo studio business start photo studio business idea photo studio business plan photo studio business photo studio business hindi photo studio business start photo studio business idea photo studio business plan photo studio business photo studio business hindi photo studio business start photo