1

आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Public App Kya Hota Hai और Public App Video Download |  मोबाइल से न्यूज़ पढ़ना कई लोग पसंद करते है क्योकि आजकल जिंदगी इतनी Busy हो गयी हैं की हमे Newspaper पढ़ने का भी समय नहीं मिलता है, ऐसे में हम News के लिए अपने Smartphone में कोई न कोई Application Install करके रखते हैं ताकि जब भी समय मिले हम न्यूज़ देख सके और इंटरनेट पर भी बहुत से News Apps उप्लब्ध है, जिसमें से एक App है Public App.(Public App Download कैसे करे और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी in Hindi) 

 

Public App Download in Hindi

 

You May Also Like!

 

Public App Kya Hota Hai

यह एक लोकल वीडियो न्यूज़ App है जिससे आप अपनी सिटी से रिलेटेड News के बारे में पता कर सकते है, अपने आसपास की खबरों के बारे में जान सकते है, वैसे तो समाचार में सभी प्रकार की ख़बर देखने को मिल ही जाती है,
लेकिन अगर आपको सामाचार में अपने शहर की किसी घटना की खबर नही मिल रही है तो इस App में आपको वो न्यूज़ भी देखने को मिल जाती है.

इसकी अच्छी बात यही है कि इसमें खबर टेक्स्ट फॉरमेट में न होकर Video Form में होती है, जिससे आप उसे बड़ी आसानी से सुन सकते हैं. इस App पर News देखने के साथ ही साथ आप इस App की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं.

जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा हैं आप इस Application की मदद से पैसे कमा सकते हैं और कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिए अभी आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

 

 

 

Public App Ki News

Public App एक भारतीय Application है जिसके Founder अजहर इकबाल है. Public App को अप्रैल 2019 में लांच किया गlया था और इसकी Rating Playstore पर 4.3 है.

Public App एक News App है जिसमें आपको अपने लोकल एरिया की News Video के रूप में देखने को मिलती है. इस App की खासियत है कि आप इस App में आप अपने राज्य और जिले का नाम Set कर सकते है जिसके आधार पर आपको इस प्लेटफार्म पर सिर्फ अपने दुनिया भर के न्यूज़ के साथ-साथ आपके आस-पास के News की जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

Public App Download Karen

  • Public App Install करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone मे Playstore Open करें.
  • Playstore के Search Bar में Type करना है Public App, आपके सामने Public की ऑफिसियल App देखने को मिल जाती है.
  • आपको उस पर क्लिक करना है , उसके बाद आपके सामने Install का Option आ जाता है.
  • आपको Install के Option पर क्लिक करना है कुछ समय में आपकी App, Phone में Install हो जाती है.

 

 

 

 

Public app Par Account Kaise Bnaye

  • सबसे पहले अपने Mobile में Public App ओपन करे.
  • उसके बाद आपके सामने Sign up करने के दो Options होंगे Google और Facebook . आप दोनों में से किसी भी एक से Option से Login कर सकते हैं.
  • अगर आप फेसबुक से Sign up करना चाहते हैं तो Facebook के Option पर Click कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको पूछा जाएगा की आप इस Id से Sign up करना चाहते हैं तो आपको उस पर Click करना होता है.
  • अगर आप Google से Sign up करना चाहते हैं तो आपको Google वाले Option पर क्लिक करना होता है.
  • उसके बाद आपको अपनी Email Select करना हैं और आगे बढ़ सकते हैं.
  • उसके बाद आपके आपके Location की Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना होता है.
  • उसके बाद आप पब्लिक App में Log in हो जाएंगे और आपको अपने शहर की Latest Local News देखने को मिल जाती है.

इस प्रकार इन Easy Steps को Follow करके आप अपना Public App पर Account Create कर सकते हैं और अपने आस पास की News देख सकते हैं.

 

 

Public App Video Download

Public App ऐप में वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है और ना ही इस एप्लीकेशन में कोई भी इस तरह का लिंक या बटन डेवलपर द्वारा नहीं दिया गया है.

इस एप्लीकेशन पर आपके आसपास में हो रहे हैं हर तरह की न्यूज़ की जानकारी होती है इसकी गोपनीयता रखना इस एप्लीकेशन के TnC के विरुद्ध और यह वीडियो अगर आप आपके पास ऑफलाइन सेव कर लेते हैं तो आप एक अपराध के भागीदारी माने जा सकते हैं.

अगर आप फिर भी यह वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आपके फोन में उपलब्ध स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और इससे जुड़े कोई भी समस्या अगर आपको होती है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी है.

 

 

Public App Me News Kaise Dale

Public App का Use करना इतना ही आसान है जितना कि इसमें Account बनाना. Public App के Homepage पर आपको चार आइकॉन देखने को मिल जाते हैं.

  • Home Icon
  • Search Icon
  • [+] Icon
  • Bell Icon
  • Profile Icon

Home: Public App के Homepage पर आपको अपने Area के सभी प्रकार के News देखने को मिल जाते हैं. इन News को या तो कोई News Channel वाले अपडेट करते हैं या फिर कोई व्यक्ति जो उस Area में रहता है.

Search: Search Icon की मदद से आप किसी विशेष Topic की News Search कर सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा News Channel को सर्च करके उनकी न्यूज़ को देख सकते हैं. इसके साथ में ही आप सर्च आइकॉन से Popular Channel और Trending News को भी देख सकते हैं.

[+] Icon: अगर आपके पास अपनी Area से सम्बंधित कोई News है तो आप इसे आप [+] Icon के द्वारा Public App में अपलोड कर सकते हैं. अगर आप Public App में अपनी विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो यह Option आपके लिए है. आप आपके Location से सम्बंधित News बना कर पब्लिक App पर पब्लिश कर सकते है.

Bell Icon: Public App में जो भी एक्टिविटी आपके अकाउंट में होगी वह सब आपको यहाँ पर Show हो जाती है.

Profile: यहाँ से आप Public App पर अपनी Profile को Manage कर सकते हैं. आपको अपने Profile में जो भी बदलाव करने हैं वह सब यहीं से होगा. साथ में ही आप यहाँ पर देख सकते हैं कि कितने लोग आपको Follow कर रहे हैं और आप किन Channels को Follow करते हैं, आप यहां पर यह भी देख सकते हैं किआपने कितनी Videos बनाई है आदि सभी Information आपको Profile Icon में देखने को मिल जाती है.

 

 

 

Public App Earn Money

जब आप Public App का Use करना सीख जाते हैं तो अब बारी आती है कि Public App से Paise कैसे कमाए.

Public App से पैसे कमाने का सीधा कोई भी तरीका नहीं है. अगर आप Public App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पहले इस Platform में नियमित रूप से विडियो अपलोड करके अपने Follower की संख्या बढ़ानी होगी. जब आपके पास कुछ अच्छे – खासे Follower हो जाते हैं तब जाकर आप Public App से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके Follower बढ़ गए है तो आप Public App का इस्तेमाल करके निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं:

  1. Promotion के द्वारा: किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में आप अपने Video में बता सकते हैं. यह एक Paid Promotion होता है इससे आप अच्छे – खासे पैसे Public App के द्वारा कमा सकते हैं.
  2. अगर आपके पास खुद का कोई Product है तो आप अपने Product के बारे में अपने Follower को बता सकते हैं और अगर कोई आपका Product लोग ज्यादा संख्या में खरीदते हैं तो आपकी अच्छी कमाई Public App के द्वारा देखने को मिल जाती है.

 

 

 

Public App Me Message Kaise Bheje

इस App में यूजर को Direct Message सेंड करने के लिए Option भी मिल जाता है जिससे आप अपने Friend या किसी Person को मैसेज भेज कर सकते है. अपनी Public App की प्रोफाइल में जाने के बाद यहाँ पर आपको Direct Message का एक Icon दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद आपको सर्च में अपने Friend या जिस भी Person को मैसेज भेजने चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करना है, और फिर आपको उसका प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके बड़ी आसानी से उसे मैसेज भेज सकते है. आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Public App Kya Hota Hai और Public App Video Download | Public App Download, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

Public App Download in Hindi Public App Download in Hindi Public App Download in Hindi seattle public library app public bathroom app denver public library app public restroom ap seattle public library app public bathroom app denver public library app public restroom ap seattle public library app public bathroom app denver public library app public restroom ap seattle public library app public bathroom app denver public library app public restroom ap seattle public library app public bathroom app denver public library app public restroom ap