1

Sim card lock सिम कार्ड के बारे में कोन नहीं जानता अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते है तो सिम कार्ड का इस्तेमाल भी जरुर करते होंगे बिना सिम के मोबाइल का कोई यूज़ नहीं है लेकिन बात आती है सिक्यूरिटी की आज के समय में सिम कार्ड का इस्तेमाल गलत कामो के लिए हो रहा है तो ऐसे में हमें अपने सिम कार्ड और फ़ोनों दोनों को सिक्योर रखना चाहिए लॉक करके अब मोबाइल तो आसानी से लॉक हो जाता है सभी लोग अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक या पिन लॉक लगा Sim card lock  के रखते है लेकिन सिम कार्ड में पासवर्ड लगाना भूल जाते है तो आज के इस आर्टिकल में , हम आपको बताएँगे की सिम कार्ड लॉक क्या है? (What is information in hindi) मोबाइल के सिम को लॉक कैसे करे और पासवर्ड कैसे लगाये (How to lock and set password mobile sim) हाउ तो लॉक एंड सेट पासवर्ड ओन मोबाइल सिम कार्ड इनफार्मेशन इन हिंदी , पीयूके कोड क्या है (What is PUK Code) ? मोबाइल में पीयूके कोड कैसे पता करे एयरटेल ,वोडाफोन ,आईडिया , ऐर्सल , जिओ सिम के लिए ,सिम कार्ड कार्ड ब्लाक हो जाने पर क्या करे (Blocked Permanently Solution).

Subscriber identity module (Full Form)
Personal Unblocking Key (Full Form)

मोबाइल के सिम कार्ड में पासवर्ड लगाने के बहोत फायदे है सिम कार्ड में पासवर्ड लगाने से कोई भी आपका सिम बिना आपके परमिशन के इस्तेमाल नहीं कर सकता या फिर कभी फ़ोन चोरी भी जाता है तो की वो चोर आपके आपके सिम कार्ड को गलत कामो के लिए इस्तेमाल नही कर एक बार सिम में पासवर्ड लगाने के बाद ये सिम पासवर्ड प्रोटेक्टेड (Sim Password Protected) बन जायेगा तो आइये सबसे पहले जान लेते है की ये सिम कार्ड लॉक क्या है (what is sim card lock) फिर जानेंगे की पीयूके कोड क्या है (What is PUK Code) अगर आपका सिम कार्ड  पूरी तरह ब्लॉक्ड हो जाये तो क्या करना चाहिए (what to do when  Blocked Permanentlyपूरी जानकारी हिंदी में

 

 

You May Also Like!

सिम लॉक बंद कैसे करें? कीपैड, एंड्रॉइड, आईफोन - meena site

 

 

  • सिम कार्ड लॉक क्या है (What is sim card lock)
  • पीयूके या पुक कोड क्या है (What is PUK Code)
  • सिम कार्ड कार्ड ब्लाक हो जाने पर क्या करे (Sim Card Blocked Permanently Solution )
  • डिफ़ॉल्ट पिन क्या है सिम के लिए
  • डिफ़ॉल्ट पिन एयरटेल के लिए (Default Code For Airtel)
  • डिफ़ॉल्ट पिन वोडाफोन के लिए (Default Code For Vodafone)
  • डिफ़ॉल्ट पिन कोड ऐर्सल जिओ के लिए (Default Code For Aircel jio)
  • सिम कार्ड अनलॉक कैसे करे (Sim Card Unlock method)
  • पुक कोड कैसे पता करे (How to Get PUK Code)

सिम कार्ड लॉक क्या है ? (What is  information in hindi)

सिम कार्ड लॉक एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट सिक्यूरिटी फीचर है जो आपको सभी मोबाइल फ़ोन के अन्दर आसानी से सिक्यूरिटी आप्शन (Security option) के अन्दर मिल जायेगा इस आप्शन की मदद से आप अपने सिम कार्ड को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते हो यानि की आप अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते है इसकी मदद से कोई भी आपके सिम को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकते एक बार सिम कार्ड में लॉक लगा दिया जाता है तो इसके बाद इस सिम को जिस भी फ़ोन में डालेंगे और फ़ोन जब भी स्विच ओन (Switch on) होगा तो आपके फ़ोन में सिम पासवर्ड मानेगा (Enter sim pin) तो अगर आपको सिम का पासवर्ड पता है तो ही आप इस सिम को यूज़ कर सकते है वरना नहीं.

लेकिन यहाँ पर अगर आप 10 बार गलत पासवर्ड डालते है सिम पिन में तो इसके बाद आपका सिम कार्ड लॉक हो जायेगा और आपसे पीयूके कोड (PUK Code) मानेगा अब ये पीयूके कोड  क्या होता है और मोबाइल के लिए पीयूके कोड कैसे पता करे अपने सिम के लिए आइये जान लेते है क्या है पीयूके कोड

पीयूके कोड क्या है सिम कार्ड के लिए पीयूके कोड  कैसे पता करे ( PUK Code in hindi)

पीयूके कोड का फुल फॉर्म पर्सनल अनलॉकिंग की (Personal Unlocking Key) जिसे शोर्ट में पुक कोड या पीयूके कोड (PUK Code) भी कहा जाता है ये एक फीचर कोड है जो आपके सिम कार्ड को  प्रोटेक्टेड करता है की कोई इसका गलत इस्तेमाल न करले ये कोड आपके मोबाइल में तब मांगता है जब आपके मोबाइल में सिम कार्ड पिन लगा हो और आपके कई बार गलत पासवर्ड डाला हो तब ये आपसे पीयूके कोड (PUK Code) इंटर करने के लिए कहता है

अगर आप फिर से कई बार पीयूके कोड (PUK Code) गलत टाइप करदेते है तो ऐसे में आपका सिम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक्ड हो जायेगा इसके बाद आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते तो पीयूके कोड (PUK Code) कैसे पता करे ?  तो अपने सिम कार्ड के लिए पुक कोड पता करने के लिए आपको कस्टमर कार्ड (Customer Care) को कॉल करना होगा और आपको उन्हें कुछ डिटेल्स जानकारी देना होगा

जैसे की सिम कार्ड का नंबर क्या है सिम कार्ड सीरियल नंबर पूछेगा एड्रेस वेरीफाई करेगा और कुछ जरुरी डिटेल्स मांगेगा तो सब कुछ वेरीफाई करने के बाद वो आपको पुक कोड यानि पीयूके कोड (PUK Code) दे देगा तो उस कोड को मोबाइल में इंटर करके इसके बाद आपका सिम कार्ड अनलॉक  हो जायेगा

इम्पोर्टेन्ट नोट : अगर आप 10 से ज्यादाबार पुक कोड (PUK Code) गलत डालते है तो इसके बाद आपका सिम कार्ड ब्लॉक्ड  हो जायेगा इसके बाद आपका ये सिम ख़राब हो जायेगा और अगर आपको ये सिम अनलॉक (Unlock) करवाना है तो आपको अपने सिम कंपनी के सिम सेण्टर (Sim Center) पर जाना होगा और वह आपको बताना होगा की कैसे आपका सिम कार्ड ब्लॉक्ड  हुआ उसके बाद वो आपको आगे का तरीका बताएगा की कैसे वो सिम ले तो गलत पुक कोड डालने की कोसिस न करे वरना दिक्कत हो सकता है तो चलिए अब जानते है की कैसे मोबाइल में सिम कार्ड लॉक कैसे करे.

सिम कार्ड लॉक कैसे करे ? सिम कार्ड में पासवर्ड कैसे लगाये

 1. मोबाइल की सेटिंग पे जाए

अगर आपको अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगाना है और इसे लॉक करना है तो इसके लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग पे जाए और फिर सिक्यूरिटी (Security) पे क्लिक करे जितने भी मोबाइल होते है उसमे सिम कार्ड को लॉक करने के लिए आपको सेटिंग पर जाना होगा और इसके बाद आपको चेक करना होगा की security का आप्शन कहा पर है मिलने पर उसपे क्लिक करे

 

 

 

 

 

sim card lock security


 2. अब पे क्लिक करे

जैसे ही आप लॉक स्क्रीन एंड सिक्यूरिटी (lock screen and security) पे क्लिक करेंगे तो इसके बाद अब आपको एक  आप्शन ढूंडना है अगर आपको ये आप्शन नहीं मिलता है तो आपको other security setting पे क्लिक करना है उसके बाद आपको  आप्शन पे क्लिक करना है

 

 

 

 

 

setup sim card lock


 3. अब  पे क्लिक करे

इसके बाद अब आपको लॉक सिम कार्ड आप्शन पे क्लिक करना है और इसे इनेबल करना है जैसे ही आप इस आप्शन पे क्लिक करेंगे तो अब ये आपसे पासवर्ड मानेगा डिफ़ॉल्ट सिम पिन (Default Sim Pin) और आपको एक मेसेज शो होगा Enter Your Current Sim Card Pin तो आपके सिम कार्ड का जो भी डिफ़ॉल्ट कोड है वो डाले और ok पे क्लिक करे

  • Airtel Currentpin = 1234
  • Vodafone Current  pin = 1234
  • ध्यान दे अगर ये कोड 1 या 2 बार तरी करने पर काम नही करता है तो कस्टमर केयर से अपना कोड पता करे ज्यादा गलत कोड टाइप करने से सिम कार्ड ब्लाक हो जायेगा
  • और दुसरे कंपनी के सिम कार्ड डिफ़ॉल्ट कोड जानने के लिए इन्टरनेट में सर्च करे या कस्टमर केयर पर कॉल करे

 

 

 

 

 

enter your default sim pin


तो इस तरह से आप sim card lock t mobile पने सिम sim card lock t mobile कार्ड में sim card lock t mobile लॉक लगा सकते है यानि पासवर्ड लगा सकते है ध्यान दे जिस भी फ़ोन में ये सिम कार्ड puk full form डाला होगा और फ़ोन जब भी ओन होगा ये सिम कार्ड का पासवर्ड मांगेगा तो पासवर्ड डालने पर ही puk full form सिम काम करेगा वरना नही करेगा और और ज्यादाबार गलत पासवर्ड डालने पर सिम कार्ड sim full form ब्लाक हो puk full form जायेगा puk full form 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here