1

VISA क्या है कितने टाइप का होता है कैसे Apply करे

किसी भी दुसरे देश से आने वाले व्यक्ति के लिए VISA एक तरह से परमिशन लेटर होता जो की आपको ये परमिट देता है कि आप किसी दूसरे देश में रह सकते है .लेकिन वो आपके VISA पर निर्भर करता है कि आप कितने दिन दूसरे देश में रह सकते है. या उस देश में आप क्या कर सकते है . वीसा के बहुत सारे टाइप होते है जो भी बताते है की कौन से काम के लिए कौन सा VISA लगेगा .वीसा की फुल फॉर्म है V= Visitors I= International S= Stay A= Admision .

अगर आप भी किसी दुसरे देश में जाना चाहते है तो आपको भी वीसा की जरूरत पड़ेगी लेकिन कुछ सेष ऐसे भी है जन्हा आप बिना VISA के भी जा सकते है .लेकिन कुछ VISA ऐसे होते है जिसकी मदद से आप कई देशो में जा सकते है सिर्फ उस अकेले VISA की मदद से इसे कॉमन VISA कहते है .भारत भी भूटान और नेपाल के लोगों को बिना वीजा आने देता है। लेकिन अपने देश की बजाय किसी दुसरे देश से भारत में आने पर इन लोगों को पासपोर्ट की जरूरत होगी।

VISA कितने प्रकार का होता है

वीजा कई प्रकार का होता है. जिनसे की है पता चलता है. कि किस काम के लिए कौन सा वीजा लगाया जाता है. जैसे कि यदि आप पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए अलग वीजा लगता है. और यदि आप वहां पर कुछ काम करना चाहते तो अलग वीजा लगता है. इसी तरह से कई अलग-अलग तरह के वीजा होते हैं. वीजा की फुल फॉर्म Visitors International Satay Admission होती है यदि आप भी किसी दूसरे देश में जाना चाहते हैं तो आप को वीजा की जरूरत पड़ती है और लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले पोस्ट में बताया था और अब ऊपर भी बताया है. कि बहुत से देश ऐसे हैं.जहां पर आप सिर्फ पासपोर्ट के साथ ही आ जा सकते हैं. और कुछ वीजा इस तरह के होते हैं. जिनकी मदद से आप कई देशों में आ जा सकते हैं.सिर्फ अकेले ही जा से ही आप आ जा सकते हैं और उस वीजा को कॉमन वीजा कहा जाता है.

  • Transit Visa
  • Tourist Visa
  • Business Visa
  • On-Arrival Visa
  • Partner Visa
  • Student Visa
  • Working Visa
  • Diplomatic Visa
  • Journalist Visa
  • Marriage Visa
  • Immigrant Visa

1. Transit Visa

You May Also Like!

जो किसी देश में घंटों के हिसाब से आना चाहते हैं उन्हें ये वीसा दिया जाता है. ये वीसा 72 घंटो के लिए ही Valid माना जाता है. साथ ही आवेदन करते टाइम आपको कॉन्फोर्म Return टिकेट भी दिखानी पड़ती है

2. Tourist Visa

ये वीसा दूसरे देश में घूमने जाने के लिए लिया जाता है .आप वंहा घूमने के अलावा और कोई काम नहीं कर सकते.सऊदी अरब ने टूरिस्ट वीज़ा 2004 से देने शुरू किए। हालांकि इसके पहले वह हज यात्रियों के लिए तीर्थस्थल वीज़ा जारी करता था।

3. Business Visa

ये विस उन लोगो को दिया जाता है जो दूसरे देश में बिज़नस करना चाहते है. ये वीसा लेने के लिए उस पर्सन को बिज़नस करने का प्रपोजल लेटर दिखाना होता है . साथ ही यह भी बताना होता है कि वे अपना बिज़नस कहाँ करेंगे और वो अपना खर्च कंहा से लाएंगे.ये वीसा 6 मंथ से लेकर 10 साल तक वैलिड होता है.इसमें किसी पक्की नौकरी को भी शामिल किया जा सकता है और उसके लिए वर्क वीज़ा लिया जा सकता है।

4. On-Arrival Visa

इसके लिए पहले से वीज़ा होना भी जरूरी है क्योंकि आपकी कंट्री का इमिग्रेशन डिपार्टमेंट फ्लाइट में बोर्ड करने से पहले ही उसे चेक करता है। भारतीय गवर्नमेंट ने हाल ही में वीसा के बारे में कई बदलाव भी किया है. वीसा On Arrival को E-Tourist वीसा का नाम भी दिया गया है. अब इंडिया आने वाले को E-Tourist वीसा के लिए अब उन्हें इंडिया आने की बजाय अपने देश से ही अप्लाई कर सकते है.

5. Student Visa

सरे देश में हायर स्टडी करने के लिए इस वीसा की जरूरत पड़ती है , और स्टूडेंट्स ही इस विस के लिए अप्लाई कर सकते है. और इस वीसा की Validation इंस्टिट्यूट के हिसाब से होती है.ऐसे ही दूसरे वीसा है जो किसी न किसी एक काम के लिए लिए जाते है .

6. Marriage Visa

यह वीज़ा एक निश्चित समय के लिए जारी किया जाता है। मान लीजिए, कोई भारतीय किसी अमेरिकी लड़की से शादी करना चाहता है तो वह शादी करने के लिए उसे भारत में बुला सकता है और ऐसे में उस लड़की को अमेरिका में इंडियन एंबेसी जाकर मैरिज वीज़ा के लिए अप्लाई करना होगा।

7. Immigrant Visa

यह उस कंडिशन में दिया जाता है जब कोई व्यक्ति  किसी दूसरे देश में बसना चाहता है। यह सिर्फ सिंगल जर्नी के लिए होता है यानी जब आप इस बात के लिए पक्का हों कि दूसरा देश इमिग्रेशन देने के लिए तैयार है, तभी वीज़ा मिलता है।

वीज़ा ऐप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है अगर

1. ऐप्लिकेशन में कोई कोई गलत जानकारी दी गई हो
2. एप्लिकेंट का कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड हो या उस पर कोई मामला पेंडिंग हो
3. उससे सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा हो
4. उसकी इमेज या रिश्ते उसके खुद के देश में अच्छे न हों
5. वह देश में बसना चाहता हो और उसने इमिग्रेंट या वर्क वीज़ा के लिए अप्लाई न किया हो
6. वीज़ा चाहने वाले व्यक्ति के पास यात्रा के लिए कोई वैध वजह न हो
7. आमदनी का कोई वैध और कानूनी जरिया न हो
8. जिस देश में वह जा रहा है, वहां रहने का कोई इंतजाम न हो
9. यात्रा और दूसरे देश में ठहरने के लिए हेल्थ या ट्रैवल इंश्योरेंस न हो (कुछ खास मामलों में)
10. बहुत शॉर्ट नोटिस पर वीज़ा के लिए अप्लाई किया हो
11. इसके पहले भी वीजा एप्लिकेशन रिजेक्ट हो चुकी हो और रिजेक्शन की वजह को दूर न किया गया हो
12. आप जिस देश में जाना चाहते हैं, उसके और आपके देश के बीच संबंध अच्छे न हों
13. आप जिस देश में जाना चाहते हैं और उसके संबंध आपके देश के साथ अच्छे नहीं हैं. या TB जैसा कोई छूत का रोग हो इससे पहले भी वीजा या इमीग्रेशन के नियम का उल्लंघन किया हो पासपोर्ट की वैलिडिटी जल्दी खत्म होने वाली हो बिना किसी वजह बताए पहले लगाए गए वीजा का इस्तेमाल ना किया गया हो इन सभी परिस्थितियों में आपकी रिजल्ट वीजा की एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा सकता है. तो अब हम आपको नीचे बताएंगे कि आप वीजा लगवाने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं इसके लिए आपको क्या-क्या करना होता है.
14. इसके पहले वीज़ा या इमिग्रेशन रूल्स तोड़े हों
15. पासपोर्ट बहुत जल्द एक्सपायर होने वाला हो
16. बिना कोई वजह बताए पहले जारी किए गए वीजा का इस्तेमाल न किया हो

सभी देशो की  E-Visa फीस कितनी है

S. NoCountriesFee In US $
1Albania50
2Andorra50
3Angola50
4Anguilla50
5Antigua & Barbuda50
6Argentina00
7Armenia50
8Aruba50
9Australia50
10Austria50
11Azerbaijan50
12Bahamas50
13Barbados50
14Belgium50
15Belize50
16Bolivia50
17Bosnia & Herzegovina50
18Botswana50
19Brazil50
20Brunei50
21Bulgaria50
22Burundi50
23Cambodia50
24Camroon Republic50
25Canada50
26Cape Verde50
27Cayman Island50
28Chile50
29China50
30China- Sar Hongkong50
31China – Macau50
32Colombia50
33Comoros50
34Cook Islands00
35Costa Rica50
36Croatia50
37Cuba50
38Cyprus50
39Czech Republic50
40Denmark50
41Djibouti50

 

42Dominica50
43Dominican Republic50
44East Timor50
45Ecuador50
46El Salvador50
47Eritrea50
48Estonia50
49Fiji00
50Finland50
51France50
52Gabon50
53Gambia50
54Georgia50
55Germany50
56Ghana50
57Greece50
58Grenada50
59Guatemala50
60Guinea50
61Guyana50
62Haiti50
63Vatican City – Holy See50
64Honduras50
65Hungary50
66Iceland50
67Indonesia50
68Ireland50
69Israel50
70Italy50
71Cote D’Ivoire50
72Jamaica00
73Japan25
74Jordan50
75Kenya50
76Kiribati00
77Republic Of Korea50
78Laos50
79Latvia50
80Lesotho50
81Liberia50
82Liechtenstein50
83Lithuania50
84Luxembourg50
85Madagascar50
86Malawi50
87Malaysia50
88Mali50

 

89Malta50
90Marshall Islands00
91Mauritius00
92Mexico50
93Micronesia00
94Moldova50
95Monaco50
96Mongolia50
97Montenegro50
98Montserrat50
99Mozambique75
100Myanmar50
101Namibia50
102Nauru00
103Netherlands50
104New Zealand50
105Nicaragua50
106Niger Republic50
107Niue Island00
108Norway50
109Oman50
110Palau00
111Palestine50
112Panama50
113Papua New Guinea00
114Paraguay50
115Peru50
116Philippines50
117Poland50
118Portugal50
119Macedonia50
120Romania50
121Russia75
122Rwanda50
123Saint Lucia50
124Saint Vincent And The Grenadines50
125Samoa00
126San Marino50
127Senegal50
128Serbia50
129Seychelles00
130Sierra Leone50
131Singapore25
132Slovakia50
133Slovenia50
134Solomon Islands00
135South Africa00

 

136Spain50
137Sri Lanka25
138Saint Christopher And Nevis50
139Suriname50
140Swaziland50
141Sweden50
142Switzerland50
143Taiwan50
144Tajikistan50
145Tanzania50
146Thailand50
147Tonga00
148Trinidad And Tobago50
149Turks And Caicos Isl50
150Tuvalu00
151Ukraine75
152United Arab Emirates50
153United Kingdom75
154United States Of America75
155Uruguay00
156Uzbekistan50
157Vanuatu00
158Venezuela50
159Vietnam50
160Zambia50
161Zimbabwe50

Note: – E-Visa के लिए  Bank आप से  2.5%  फीस और भी लेगा .

वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जितना जरूरी पासपोर्ट है.और उसके ऊपर लगने वाला वीजा भी उतना ही जरूरी है. वीजा के बिना आप किसी दूसरे देश में नहीं जा सकते हैं. कुछ देश ऐसे भी है.जहां पर आप सिर्फ पासपोर्ट के साथ जा सकते हैं. लेकिन बड़े-बड़े देशों में जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों में आपके पासपोर्ट पर वीजा लेना बहुत जरूरी है.वीजा के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं. देखें

यदि आप टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो आप किसी टूरिस्ट एजेंसी की सहायता से वीजा लगवा सकते हैं. या आप वीजा के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. MakeMyTrip, Indigo, Yatra.Com यह कंपनी वीजा उपलब्ध करवाती है. या आप दिल्ली में एंबेसी में जाकर वीजा के लिए अप्लाई करके आप इसे पा सकते हैं. यूनाइटेड किंगडम अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने भारत में वीजा एप्लीकेशन का काम VFS Global Service. दे रखा है.तो आप इस तरह से विदेश में जाने के लिए वीजा पा सकते हैं.

आज हमने आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बढ़िया जानकारी बताई हैं. इस पोस्ट में हमने आपको वीजा से संबंधित कुछ बातें बताइए वीजा क्या होता है और वीजा किस तरह से लगाया जा सकता है. क्योंकि किसी भी देश में जाने के लिए वीजा एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. इसके बिना विदेश में जाना नामुमकिन है तो आज हमने आपको इस पोस्ट में सभी बातें बताई है तो यदि हमारे द्वारा बताइए जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें सकते हैं.

10 COMMENTS

  1. Hey there! I’ve been reading your web site for a long time now and
    finally got the courage to go ahead and give you a
    shout out from Porter Texas! Just wanted to mention keep up the
    good work! Maglia Napoli

  2. After going over a handful of the articles on your blog, I seriously like your
    way of blogging. I saved it to my bookmark site list and will be checking back soon.
    Please visit my web site as well and let me know what you think.
    Lazio Fußball Trikots

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here