Home Blog Page 261

Affiliate Marketing Kya Hoti Hai

Affiliate Marketing क्या हैकैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए को ले कर आपके मन में बहुत सारे doubts होंगे. आज के विषय में हम उसी के ऊपर बात करेंगे. आजकल का ज़माना तो computer, internet और online shopping / marketing का ज़माना है. Online shopping का trend चल रहा है और ये धीरे धीरे मशहूर होता जा रहा है इसलिए बहुत से लोग online व्यापर करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और e-commerce site और personal blog बनाकर पैसे कमा रहे हैं. जो लोग बहुत दिनों से online business कर रहे हैं उन्हें affiliate marketing के बारे में जरुर पता होगा या तो फिर सुना होगा. बहुत से blogger अपने blog में इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ blogger ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने blog में नहीं करते, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे या तो उन्हें affiliate marketing के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता या तो फिर वो ऐसा सोचकर हिचकिचाते होंगे की क्या इसका इस्तेमाल अपने blog में करना सही होगा या नहीं.

 

 

 

 

आज इस लेख में मैंने आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? इसके बारे में बताने वाली हूँ जिससे नए bloggers को जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है उन्हें मालूम हो जायेगा और जिन्हें थोडा बहुत मालूम है और इसका इस्तेमाल करने से हिचकिचाते हैं उन्हें भी इसके इस्तेमाल करने के फायेदे के बारे में पता चल जायेगा. आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा जिससे आपके Affiliate Marketing से सम्बंधित सभी doubts clear हो जायेंगे. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi

 

 

 

 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये एक ब्लॉगर किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये बिक्री कर कमीशन कमाता है. जो भी कमीशन मिलता है वो product पर depend करता है की वो किस type का product है जैसे fashion and lifestyle categories पर ज्यादा और electronics product पर कम commission मिलता है.

किसी भी तरह के products को अपने website के जरिये प्रमोशन करने के लिए आपके website या blog में ज्यादा traffic होना बहुत जरुरी है कम से कम 5000 visitors per day. अगर आपका website नया है और उसमे कम visitors हो रहे हैं तो products का ad अपने website में लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा. इसलिए बेहतर होगा की आप affiliate products को तभी अपने blog में लगायें जब आपके blog में visitors ज्यादा होने लगेंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

ये सवाल का जवाब उन लोगों को जानना बहुत ही जरुरी है जो की Online field से जुड़े हुए हैं. यदि वो भी अपना affiliate start करना चाहते हैं तब तो उनके लिए Affiliate Marketing कैसे काम करता है जानना बहुत ही आवश्यक होता है. अगर कोई product based company या organization अपने products की sale बढ़ाना चाहती है तब इसके लिए उन्हें अपने products को promote करना होता है. ख़ास इसीलिए उन्हें अपना affiliate program शुरू करना होता है.

Affiliate Marketing का business commission based का होता है. जब कोई अन्य व्यक्ति वो कोई blogger या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है.इसके पश्चात उस blogger को अपने blog या website पर उस लिंक या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है. चूँकि उस blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते हैं इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गए offer को click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस blogger को इसके बदले में commission प्रदान करती है.

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ

इस marketing में कुछ ऐसे terms का इस्तमाल होता है जिनके विषय में हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी है. तो चलिए ऐसे ही कुछ definition के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. Affiliates:  Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने sources जैसे की blog या website पर promote करते हैं. ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है.

2. Affiliate Marketplace:  कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग categories में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है.

3. Affiliate ID:  यह एक unique ID होता है जो की sign up करने पर प्राप्त होता है. Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है. इस ID के मदद से आप अपने Affiliate account में login कर सकते हैं.

4. Affiliate link:  ये उस link को कहा जाता है जो की affiliates को product promotiong करने के लिए provide किये जाते हैं. इन links को click करके ही Visitors किसी product website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है. इन links के द्वारा ही Affiliate program चलाने वाले sales को track करते है.

 

 

 

 

5. Commission:  एक successful selling हो जाने के बाद जो Amount उस blogger या फिर जो selling कराता है (affiliate) उसे commission कहा जाता है. ये amount Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से प्रदान की जाती है. यह sale का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि जैसे की terms and condition में पहले से mentioned हो.

6. Link Clocking:  अक्सर Affiliate links लंबे और दिखने में थोड़े अजीब लगते है, इसके लिए ऐसे links को URL shortners का इस्तमाल कर छोटा बनाया जाता है जिसे की Link Clocking कहते हैं.

7. Affiliate मैनेजर:  कुछ Affiliate programs में Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सही सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं.

8. Payment Mode:  Payment पाने की तरीके को Payment Mode कहते हैं. इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी. अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं. जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि.

9. Payment Threshold:  Affilaite Marketing में affiliates को तब कुछ commision प्रदान किया जाता है जब वो कुछ minimum sale कर लें. इस sales को करने के बाद ही आप payment earn करने लायक बन जायेगे. इसे ही payment threshold कहा जाता है. अलग-अलग programs की payment threshold की amount अलग-अलग होती है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

 

 

 

 

 

आज के वक़्त में affiliate marketing से बहुत से blogger जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी income भी कर रहे हैं, affiliate market के जरिये blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Affiliate marketing से income करने के लिए हमें कोई भी एक affiliate program में जाकर register करना होगा. Register करने के बाद उनके द्वारा दिए गए ads और products के link को हमें अपने blog पर add करना होगा. हमारे blog पे आने वाले कोई भी visitors जब उस ad पर click करके product को खरीदेगा तो हमें कंपनी के owner से उसका commission मिलेगा.

यहाँ सवाल ये उठता है की ये affiliate program कौन सी कंपनी ऑफर करती है. तो इसका जवाब ये है की internet पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही famous हैं जैसे की amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc. ऐसे सभी तरह के कंपनी affiliate program ऑफर करती है जिसमे आप simply signup या फिर register करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके products को choose करके अपने blog पर उसके link या ads को add कर बहुत पैसे कमा सकते हैं. और sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है.

 

 

 

 

 

कौनसी कंपनी affiliate program की service देती है इसका पता आप google में search करके पता लगा सकते हैं. जैसे किसी एक कंपनी का नाम लिखिए जैसे मान लीजिये amazon और उस नाम के साथ affiliate लिखिए और google में search करिए, अगर वो कंपनी affiliate program ऑफर करती है तो आपको उसका link वहां से मिल जायेगा और आप आसानी से उस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसके terms and conditions को जरुर पढ़ें.

Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?

ये अलग अलग affiliate program पर depend करता है की वो अपने affiliates को payment देने के लिए कौनसे modes का support करते हैं. पर लगभग सभी program payment के लिए bank transfer और PayPal का इस्तेमाल जरुर करते हैं. Affiliate program में ऐसे कुछ terms use होते हैं जिसके बिनाह पर affiliates को commission दिया जाता है जैसे

1) CPM (Cost Per 1000 impressions): ये एक amount है जो merchant द्वारा (यानि की product के मालिक द्वारा) affiliate (यानि की जो उनके product को promote करता है) को उसके blog के page पर लगाये हुए उन products के ad पर 1000 views हुए हैं तो merchant affiliate को उसके बिनाह पर commission देता है.

2) CPS (Cost Per Sale): ये amount affiliate को तब मिलता है जब उसके blog के visitor products को खरीदता है. जितने ज्यादे लोग products को खरीदेंगे उसके base पर हर एक purchase पर affiliate को commission मिलता है.

3) CPC (Cost per click): affiliate के blog पर लगाये हुए advertisement, text, banner पर visitor के हर click पर उसको commission मिलता है.

क्या हम Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?

इसका जवाब है हाँ, affiliate marketing से आप Google Adsense के मुकाबले ज्यादा और कम समय में ही पैसे कमा सकते हैं. और ये Google Adsense के terms of service के खिलाफ बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि ये पूरी तरह से legal है. आप आराम से अपने blog में दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Adsense का approval पाने के लिए जितना मेहनत करना पड़ता है उतना मेहनत हमें affiliate marketing का इस्तेमाल करने के लिए नहीं करना पड़ता इसलिए ज्यादातर blogger affiliate marketing से पैसे कमाना पसंद करते हैं. जितना ज्यादा product आपके blog से sell होगा उतना ज्यादा income आपका होगा.

अपने blog से related products का add अगर आप लगायेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा. कहने का मतलब है की अगर आपके blog का content gadgets से रिलेटेड है तो उसीसे रिलेटेड ads लगाइए, इससे आपके visitors के ads पर click करने के आसार बढ़ जायेंगे और आपको ज्यादा मुनाफा होगा.

Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

Internet पर वैसे तो आपको बहुत सारे affiliate marketing companies उपलब्ध है लेकिन मैं आज आपको कुछ popular और best companies के बारे मे बताऊंगा जो आपको ज़्यादा commission प्रदान करती हैं.

किसी भी affiliate program को join करने से पहले आपको उस program से सम्बंधित सभी जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेना चाहिए. यदि आप किसी company के affiliate marketing program के विषय में जानना चाहते हैं तब आप किसी भी search engine पर company के नाम के आगे affiliate लिख कर search करना होगा और अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search results में show करेगा.

 

 

 

 

Best Affiliate Marketing Sites :
1.  Amazon Affiliate
2.  Snapdeal Affiliate
3.  Clickbank
4.  Commision Junction
5.  eBay

Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें?

अगर आप कोई भी Affiliate Marketing Sites को join करना चाहते हैं तब ये आप बड़ी ही आसनी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ steps का पालन करना होगा जिसका पालन करते ही आप आसानी से अपना Affiliate income शुरू कर सकते हैं.

यहाँ निचे में आप लोगों को Amazon की Affiliate कैसे join करें के वैसी में बताऊंगा. सबसे पहले तो आप जिस कंपनी का affiliate program join करना चाहते है उसके affiliate page में जाना है जैसे कि यदि आपको amazon affiliate join करना है तो आपको वहां एक new account create करना होगा जहाँ पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की –

  •  Name
  •  Address
  •  Email Id
  •  Mobile Number
  •  Pancard Detail
  •  Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
  •  Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )

 

 

 

 

 

सभी जानकारी ठीक से भर देने के बाद जब आप register कर लेते है तो कंपनी आपके blog को check करने के बाद आपको confirmation mail send करती है .Register करने के आप जब login करेंगे तो आपके सामने एक dashboard आयेगा जहां पर आपको products को choose करके उसके affiliate link को copy कर लेना होता है. और उसे अपने blog/site या फिर social media पर share कर देना है जहां से लोग उस product को खरीदे और आप आराम से पैसे कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions in Hindi)

अभी हम कुछ ऐसे FAQ (frequently asked questions in hindi) के विषय में जानेंगे जो की लोग अक्सर पूछते हैं और उनके जवाब internet में ढूंडते हैं. तो चलिए Affiliate Marketing के बारे में इतना सबकुछ जान लेने के बाद कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं, जो की आगे चलकर आपके Affiliate Career के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

क्या एक ही या वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Ad Networks जैसे कि Adsense को use किया जा सकता है?
जी हाँ बिलकुल कर सकते हैं, Affiliate Marketing और Ad Networks को एक साथ use किया जा सकता है. कई लोगो के लिए Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का ज्यादा बढ़िया source है, यदि आप review जैसे site चला रहे हैं तब.

क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?
ये जरूरी तो नहीं हैं, परंतु अगर आपके पास ऐसी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो फिर ये Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source होता है, क्यूंकि आपको visitors लाने की जरुरत नहीं होती है बल्कि वो खुद आपके blog को आते हैं.

क्या सभी companies या organizations Affiliate programs offer करती है?
ये तो कहना मुस्किल है की सभी companies affiliate program ऑफर करते हैं की नहीं. लेकिन प्राय सभी बड़ी companies ये program offer करते हैं. यदि आप किसी company के affilate program के विषय में जानना चाहते हैं तब आपको बस company + affilite को search करना है और आपको उसके विषय में सभी जानकारी search result में मिल जाएगी.

 

 

 

 

 

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course इत्यादि करना पड़ता है?
जी नहीं, आपको बस इस के सम्बन्ध में कुछ चीज़ों की knowledge होनी चाहिए. Internet में ऐसे बहुत से websites और blogs से जो की Affiliate Markting के विषय में अच्छी जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई fees लगती है?
प्राय सभी Affiliate Program free होती है join करने के लिए. यदि कोई आपको पैसों की demand करता है join करने के लिए तब आप उसे कभी भी join करने की भूल न करें. क्यूंकि ये हमेशा free होनी चाहिए.

हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?
यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप कितने visitors को इस program की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी सेल्स हुई है. जितना ज्यादा आप sales करा सकते हैं उस हिसाब से ही आपको commission भी मलेगी. इसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वो ये की आपके visitors का आपके ऊपर विस्वास होना जरुरी है.

Affiliate Programs में payment ठीक से न आने पर क्या करना चाहिए?
यदि कभी आपके payements को लेकर कोई तकलीफ होती है तब इस चीज़ के लिए आपको उस Affiliate Company के support team से contact करना होगा. क्यूंकि कई बार कुछ company policies के चलते कुछ समय के लिए affiliates के payment को रोक दिया जाता है. इसमें ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपके payment देर में ही सही लेकिन आपको मिलेंगे जरुर.

Affiliate Program join करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें

जब भी आप कोई नया Affiliate Program join करना चाहें या कोई Affiliate Network में enroll होना चाहें तब आपको कुछ चीज़ों का पहले ही ख़ास ख्याल रखना चाहिए. चलिए इसके विषय में जानते हैं : –

  • उसमें क्या banners available हैं
  • Promotional matter में क्या सुविधा उपलब्ध है
  • Affiliate control panel है या नहीं
  • Minimum payout कितनी है
  • Payment method क्या क्या हैं
  • Tax form की जरुरत होती है या नहीं

इन सभी factors के बारे में पहले से जानने में ही आपकी भलाई है क्यूंकि इनसे आपको उनके विषय में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो की आपको ये decide करने में मदद करेगा की क्या आप इन particular products को promote करने के लिए तैयार है भी या नहीं. उदहारण के तोर पर अगर आप कोई seasonal product select करते हैं और उनकी minimum payout करीब $1000 हैं. तब आपको ये sure होना पड़ेगा की क्या आप ये target उस particluar season में achieve कर सकते हैं या नहीं. अगर हाँ तो ठीक है और अगर नहीं तब आपको इसके बारे में पहले ही तैयार हो जाना चाहिए.

Bonus tip:  अगर आप बड़े और famous brands के साथ जुड़ सकते हैं तब ये आपके लिए एक बहुत ही बड़ा added advantage सिद्ध हो सकता है आपके affiliate marketing campaign के लिए.

Mobile Marketing Kya Hoti Hai

क्या आपको मोबाइल मार्केटिंग क्या है के बारे में पता है? क्यूँ आजकल लोग इसके बारे में इतना चर्चा करते हैं. मुझे लगता है की इसका सबसे बड़ा कारण ये है की आज जिसे देखो Mobile का इस्तमाल करता है. यूँ कहे तो Mobile अब हमारी एक जरुरत सी बन गयी है. ऐसे में हम Mobile का इस्तमाल हमारे सारे काम जैसे की Shopping, Ticket Booking, Medicine, Fees Payment इत्यादि के तोर में इस्तमाल करते आ रहे हैं. इसलिए ये कोई भी business के लिए भी बहुत ज्यादा मायिने रखता है.

 

 

 

क्यूंकि आज सभी के पास Mobiles उपलब्ध है इसलिए Companies इसका इस्तमाल अपने products की marketing के लिए भी करना चाहती है. ऐसा करने से Mobile Marketing ने Online Business को एक दुसरे level में ले गया है. क्यूंकि इससे Business का Model पूरी तरह से बदल सा गया है. अब Business को अपने Customers तक पहुँचने में बहुत आसानी हो रही है और इसके साथ आपको Market trends में भी ज्यादा exposure मिलता है, जिससे आपको आपके Business को बढ़ाने में सहायता होती है.

शायद आप अभी सोच रहे होंगे की आखिर ये बात की Mobile Marketing किसी भी Business के लिए बहुत जरुरी है पहले से क्यूँ पता नहीं थी. तो आप बिलकुल भी tension न लें क्यूंकि में आज आप लोगों को Mobile Marketing के बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ जिससे आपके मन में Mobile Marketing को लेकर कोई भी संका नहीं रहेगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर Mobile Marketing क्या होता है और ये इससे क्या फायेदे हैं.

मोबाइल मार्केटिंग क्या है (Mobile Marketing in Hindi)

 

 

 

 

Mobile Marketing एक ऐसी Marketing को कहा जाता है जिसमें की Mobile Device का इस्तमाल किया जाये Marketing करने के लिए. इसमें कोई भी Marketing activities को Mobile device के द्वारा किया जा सकता है जैसे की कोई भी online shopping या SMS notification किसी भी product के advertisement के लिए. एक famous markeitng specialist Andreas Kaplan का Mobile Marketing के बारे में कुछ ये कहना है की ऐसी Marketing activity जो की किसी ubiquitous network के माध्यम से किया जाता है और जिससे Consumer या ग्राहक निरंतर जुड़े हुए होते हैं अपने personal Mobile Device की मदद से.

देखा जाये तो ये Internet Marketing से काफी मिलता झूलता है जहाँ Marketers को Users की जरुरत रहती है अपने Service प्रदान करने के लिए और अपने products की advertise करने की लिए. इस प्रकार की Marketing में काफी research लगती है Mobile User के nature को समझने के लिए, Mobile Platform को उस हिसाब से design करने के लिए, और Mobile Marketing के अलग अलग techniques को adopt करने के लिए. इसके साथ हमें ये ध्यान रखना पड़ेगा की लोगों को continuosly email, sms और mms जैसे दुसरे advertisement मिल रहे हैं या नहीं जुड़े रहने के लिए.

 

 

 

 

Mobile Marketing, Customers और Business World

अभी के Business World की अगर हम बात करें तो Mobile Marketing एक बहुत ही अत्य्धुनिक Marketing procedure है. इसकी मदद से business owners को अपने customers से directly contact करने में आसानी होती है जिससे की वो अपने Products को advertisement कर सके. इससे Ecommerce की business बहुत ही आसानी से enhance किया जा सकता है.

 

 

 

 

Marketers अब customers को उनके nature और requirement के हिसाब से contact कर सकते हैं. वो ये research करके जान सकते हैं की Customers किस तरह की Products को search कर रहे हैं और उन्हें उन्ही की requirement के अनुसार products की advertisment करेंगे. मुझे तो लगता है की ये समय Mobile का इस्तमाल Marketing में करने का है और जो ऐसा नहीं कर रहा है वो शायद दूसरों से पीछे हो रहा है.

मोबाइल मार्केटिंग कैसे काम करता है?

Mobile Marketing में मुख्य रूप से Ads का इस्तमाल Mobile Smartphones, tablets और दुसरे Mobile Devices में किया जाता है. ये Ads Mobile के Screen में दिखाई पड़ते हैं. Mobile Marketing के Ads format, customization और styles एक दुसरे से vary कर सकते हैं क्यूंकि अलग अलग Social Media Platforms, Websites और Mobile Apps अपने हिसाब से Mobile ad options प्रदान करती है.

हमें Mobile Marketing Strategy की क्यूँ जरुरत है?

हमारे business को Mobile Marketing Strategy की जरुरत उसी तरह से है जैसे की Computer और Wifi access – जैसे की हम ये अच्छी तरह से जानते हैं की हम यही Internet, wi-fi वाले युग में जी रहे हैं. आप अभी किसी भी बड़े शहर में चले जाइये वहां आप अधिकतर लोगों को अपने SmartPhones से चिपके हुए पाएंगे. एक Survey से ये बात सामने आई है की लगभग 40% users अपने Internet time इन्ही Mobile Devices में ही व्यतीत करते हैं और ऐसे में हमें ये भली भांति समझ लेना चाहिए की Mobile Phones का लोग किस हद तक इस्तमाल कर रहे हैं.

Mobile Marketing statistics के बारे में कुछ जानकारी:

•  80% से भी ज्यादा mobile device time को Apps, और Games के ऊपर व्यतीत किया जाता है
•  लोग अपने Computers की तुलना में 70% से भी ज्यादा अपने Mobile Devices की मदद से Browse करते हैं
•  Mobile searches के आंकड़े विगत कुछ वर्षों में 200% से भी ज्यादा बढ़ गए हैं
•  माना जा रहा है की Mobile Search next 5 years में Desktop Search को भी पार कर लेंगे

इसलिए ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं है की Mobile अब के समय में मेह्जुदा Market में बहुत समय तक रहेगी और बहुत ही जल्द ये traditional Computers की जगह में ले जा सकती है. तो अगर आपने अभी तक भी Mobile Marketing के बारे में सोचा नहीं है तो जल्दी सोचिये नहीं तो बाद में पता चला की आपके इस सोचने के समय में कोई दूसरा आपसे आगे चला गया है.

Types of Mobile Marketing Strategies

वैसे इस्तमाल करने लायक बहुत से Mobile Marketing Strategies मेह्जुद हैं. लेकिन ये Business के हिसाब से काम करता हैं. ये आपके Business के प्रकार, किस industry, target audience और budget के हिसाब से काम करता है. तो चलिए फिर इनके बारे में और अधिक जानते हैं.

App-Based marketing:

ये Mobile Advertising में Mobile Apps का इस्तमाल किया जाता है. जैसे के हम जानते हैं 80% से भी ज्यादा लोग अपने Mobiles में ज्यादातर Apps का इस्तमाल करते हैं, इसलिए आपको एक नए App बनाने की जरुरत नहीं है Marketing के लिए. Services जैसे की Google AdMob की मदद से advitisers भी Mobile ads बना सकते हैं और जिन्हें वो दुसरे third party mobile apps में Advertise कर सकते हैं.

इसी तरह Facebook भी Advitisers को ads बनाने में सहायता करता हैं जिसे की वो facebook mobile app में advertise कर सकते हैं. Facebook के Promoted Post ads इतनी अच्छी तरह से Facebook के feed में समा जाते हैं की Users को ये बिलकुल पता ही नहीं चलता की वो किसी Ads को देख रहे हैं या कोई Feed को.

In-Game mobile marketing:

In-game Mobile Marketing उन mobile ads को कहा जाता है जो की Mobile games में appear होते हैं. ये in-game ads banner pop-ups, full-page image ads या Video ads के तोर में दिखाई पड़ते हैं. और ये Screen Loading के समय में दिखाई पड़ते हैं.

QR codes:

QR Codes का इस्तमाल अक्सर Users को किसी specific webpage में लेने का होता है. इसलिए advitisers उन QR Codes में अपने Ads भी include कर सकते हैं जिससे की जब भी कोई user उन QR Codes को Scan करता है तो वो Advitisers के ads में ही पहले जाता है.

Location-Based marketing:

ये location-based marketing बहुत ही specific marketing होती है क्यूंकि ये ads केवल तभी show करती है जब user targeted location के दायेरे में मेह्जुद हो. और ये उसी location में स्तिथ business के बारे में दर्शाता है.

Mobile Search Ads:

ये basic Google Search ads होते हैं जिन्हें Mobile के लिए ही बनाया गया होता है, और जिसमें extra add-on extensions लगे होते हैं जैसे की click-to-call or maps.

Mobile Image Ads:

ये Image-based ads को Mobile के हिसाब से design किया गया होता है और जो की Mobile Devices show होते हैं.

SMS:

SMS के तोर में भी Advitisers users के Mobile Device में अपने Product के Ads भेज सकते हैं जिससे की interested users उसे खरीद सकते हैं.

Google Mobile Ad Extensions

अगर आप Google की मदद से Mobile Search Ads बना रहे हैं तब आप Google के nifty mobile ad extensions का भी इस्तमाल कर सकते, जिसमें की कुछ बेहतरीन features हैं :-

Mobile Site Links:

इन Mobile Site Links के मदद से Mobile Users आसानी से किसी भी Website के Specific Pages में jump कर सकते हैं और उन्हें यहाँ वहां wandering नहीं करना पड़ेगा. Sites Linking Mobile Marketing के किये बहुत जरुरी है क्यूंकि ये बहुत ही convenient होता है Users के लिए Mobile Devices में.

Click-to-Call Mobile Ad Extension:

इस click-to-call extension में “call” button ad के निचे ही स्तिथ होता है. और यदि कोई user उसे click करता है तो automatically वो कोई business number generate करता है User’s के Mobile Device में.
इससे Advitisers के साथ साथ Users को भी बहुत फायेदा है क्यूंकि उन्हें कोई जरुरत की चीज़ का Number जल्द मिल जाता है जिससे उसे खरीदने में आसानी होती है. इससे आसानी से Business हो पाती है.

Google Offers for Mobile:

Google ऐसे Mobile ad extention offer करती है जिससे की Advertisers अपने discount offer और coupons को ads के निचे दे सकते हैं. ये Special Offer user के attention को अपनी और खींचती है उन users को जो की इन्हें ads समझ के ignore कर देते थे.

Click-to-Download Ad Extension:

ये Click-to-download ad extension काफी हद तक Click-to-call के ही तरह है लेकिन यहाँ वो कोई Phone number generate करने की जगह में आपको कोई Download page तक ले जाती है जिसे की पहले से Advertisers pre-select किये हुए होते है.

Local Ad Extensions:

सभी Ad Extensions से भी अधिक काम का है Local Ad Extensions क्यूंकि हरेक 3 searches में 1 search local Mobile search होता है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की Local Ad Extensions की जरुरत बाकि सभी Ad Extensions की तुलना में कितनी अधिक है. इसलिए अभी के Mobile Marketing Strategy में Local ad Extention का कितना बड़ा हिस्सा है. और एक बात इसमें Users के Mobile Numbers को Google Maps के साथ link करना होता है जिससे की उनके सही location का पता चल सके.

मोबाइल मार्केटिंग Best Practices क्या है

यहाँ पर में आप लोगों को कुछ बहुत ही बेहतरीन Mobile Marketing Tips के बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप अपने Mobiles का भरपूर इस्तमाल कर सकें.

  • आपको Clear और Concise होना होगा :
    जैसे की हम जानते हैं की Mobile Devices की screen बहुत छोटी होती है, इसलिए हमें Words को सोच विचार कर लिखने पड़ेंगे अन्यथा Users उसे कभी नहीं पढेंगे. इसलिए हमें Ads को ज्यादा Clear और Concise लिखना पड़ेगा जिससे की Users को भी वो Interesting लगे.
  • Ads को Local Search के हिसाब से Optimize करना पड़ेगा :
    जैसे की मैंने पहले भी बताया है की हरेक 3 search में 1 search local होता है. इसलिए हमें Local Searches का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. जिससे की हमारे ज्यादा users locally आये.
  • अपने Audience को importance दें :
    हमें अपने Audience को ठीक तरह से पहचानना पड़ेगा. हमें ये जानना पड़ेगा का कोई Visitor किस domain की बात कर रहा है. जैसे की अगर कोई Gamer है तब उन्हें in-game ads promote करना चाहिए वैसे अगर कोई Tech Savvy है तो उन्हें Technology से सम्बंधित Ads प्रदान करना पड़ेगा.
  • Different Strategies के साथ Experiment करना पड़ेगा :
    जैसे की आपको भी पता है की ऐसे बहुत से Strategies हैं जिसे की आप इस्तमाल में ला सकते हैं ऐसे में ये आपको Experiment करके ही पता चलेगा की कोन सी strategy आपके लिए कारगर है.
  • अपने Results की समीक्षा करें :
    Experimenting करना बहुत ही अच्छी चीज़ है लेकिन ये भी व्यर्थ हो जायेगा यदि आप अपने experiment के results को track नहीं कर रहे हैं. इससे आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए मेरी मानें तो अपने results की समीक्षा करें और उसे जरुरत अनुसार बदलें.

मोबाइल मार्केटिंग में Privacy और Security

Privacy और Security को हम ignore नहीं कर सकते. क्यूंकि Users के Contact numbers और दुसरे details को हमें अच्छी तरह से Maintain करना पड़ेगा. इसलिए Marketers की ये responsibility बनती है की वो Users के details की अच्छी तरह से ख्याल रखें, और उन्हें गलत हाथों में जानें से रोकें. इसके लिए आप कुछ steps का पालन कर सकते हैं.

1. Customers की Important details को किसी दुसरे के साथ कभी भी share न करें किसी भी परिस्थिति में.

2. Marketers के पास permission होनी चाहिए users को message करने के लिए. इस प्रक्रिया में Users के पास ये option होनी चाहिए की वो उनके जरुरत के अनुसार इस Process को enable या disable कर सकें. इससे उनका आपके ऊपर ज्यादा विस्वास आएगा.

 

 

 

 

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को मोबाइल मार्केटिंग क्या है (Mobile Marketing in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को Mobile Marketing के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Mobile Marketing क्या होता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

Grocery Store Business Plan in hindi

किराना स्टोर का व्यापार कैसे शुरू करें ( How to Start Grocery Store Business in hindi)छोटे से छोटे गाँव से लेकर महानगरों तक किराना स्टोर देखे जाते हैं. इस वजह से कई लोग छोटे से लेकर बड़े बड़े किराना स्टोर शहर के विभिन्न भागों में स्थापित करते हैं. grocery store business plan इस व्यापार की मांग कभी कम नहीं होती है, क्योंकि इसे अच्छे से चलाने पर एक बेहतर लाभ प्रति दिन कमाया जा सकता है. देश के किसी भी नागरिक को विभिन्न तरह के वस्तुओं की आवश्यकता होती है, जिसे इस स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है. यहाँ पर किराना स्टोर का व्यापार करके लाभ कमाने की प्रक्रिया का पूर्ण वर्णन किया जा रहा है.

किराना स्टोर के व्यापार के लिए एक बेहतर स्थान का चयन (Grocery Store Business Location)

इस व्यापार में लाभ कमाने के लिए स्टोर का एक बेहतर लोकेशन में होना आवश्यक है. दरअसल यह एक ऐसा व्यापार है जो एक बार किसी स्थान पर स्थापित कर देने के बाद एक लम्बे समय तक उसी स्थान पर चलता है. अतः इस स्टोर को स्थापित करने के लिए एक विशेष स्थान का चयन करना अनिवार्य है. इसके लिए एक ऐसे स्थान की आवश्यकता होती है, जहाँ पर कोई व्यक्ति आसानी से आ सके. आपका स्टोर एक ऐसे स्थान पर हो, जहाँ की जनसंख्या अधिक है, तो व्यापार को बढ़ाने में कम समय लगेगा. इसके लिए आप आवास सोसाइटी, भीड़ वाली सडकों, अस्पातालों, मंदिरों आदि के आस पास के स्थान का चयन कर सकते हैं. ध्यान रखें आपके द्वारा खोले जा रहे दुकान के आस पास अन्य किराना शॉप न हो तो अच्छा है. अन्यथा इससे दोनों का व्यापार प्रभावित होता है.

grocery store

किराना स्टोर के व्यापर की योजना (Local Grocery Store Business Plan in hindi)

इस व्यापार को आरम्भ करने से पहले एक योजना बनानी आवश्यक है. इस योजना के अंतर्गत आपको यह तय करना होता है कि आपको आपके स्टोर में क्या क्या चाहिए, स्टोर बनाने के लिए किन कार्यों में न्यूनतम कितना खर्च करने की आवश्यकता है. आप इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बातों को तय कर सकते हैं.

  • योजना बनाते समय आपको स्टोर का साइज़ तय करना होता है, grocery delivery business आप इसके अंतर्गत यह तय करें कि आपका स्टोर कितने वर्ग फीट का होगा. आम तौर पर सबसे छोटा स्टोर 200 वर्ग फीट का होता है, हालाँकि आप 1000 वर्ग फीट तक का स्टोर बना सकते हैं.
  • ध्यान रखें कि स्टोर में पहली बार सामान की पूंजी लगभग 50,000 तक की होती है. यह न्यूनतम पूँजी है आप इससे अधिक पैसे लगा कर भी व्यापार आरम्भ कर सकते है. ध्यान रखें कि आपका दुकान सामानों से परिपूर्ण नज़र आये.
  • इसी के साथ अलग से छः महीने की पूँजी भी आपको अपने हाथ में रखने की आवश्यकता होती है.

इस तरह से आप किसी भी प्रकार की दूकान जैसे फूलों की दूकान का व्यापार भी कर सकते हैं.

किराना स्टोर के लिए इंटीरियर (Grocery Store Interior Design)

आपको आपके किराना दुकान के इंटीरियर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. आप अपने दूकान की इंटीरियर इस तरह से बनाएँ कि सभी सामान ग्राहकों को सामने से नजर आ सके. साथ ही आपको दूकान चलाते समय सामान ढूँढने में अधिक समय न देना पड़े. इसके लिए आप इंटीरियर डिज़ाइनर से संपर्क कर सलाह ले सकते है.  

 

 

 

 

किराना स्टोर के लिए सप्लायार और होलसेलर से सम्पर्क (Contact from Suppliers and Wholesalers For Grocery Store)

इस व्यापार को स्थापित करने के लिये आपको विभिन्न सामानों के सप्लायर और होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है. इस कार्य के लिए आपको उन होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है, जो आपके दुकान के नजदीक स्थित हो. इससे ट्रांसपोर्टेशन की खर्च में भी कमी आती है और समय की भी काफ़ी बचत होती है. आपको ऐसे सप्लायर भी प्राप्त हो सकते हैं, जो आपको आपकी दुकान के लिए लगभग सारे सामान उपलब्ध करा दें. आयात निर्यात का व्यापार कैसे शुरू करें यहाँ पढ़ें.

किराना स्टोर के व्यापार की मार्केटिंग (Grocery Store Business Marketing)

इस व्यापार में मार्केटिंग की काफी अधिक आवश्यकता होती है. आप अपने स्टोर की मार्केटिंग विभिन्न तरह से कर सकते हैं.

  • आप अपने स्टोर की मार्केटिंग के लिये बीच बीच में सेल आदि का आयोजन कर सकते हैं. grocery delivery business कई ऐसे दुकान हैं, grocery delivery business जो विभिन्न त्योहारों के समय ऑफर का आयोजन करते हैं, जिसके द्वारा उनके ग्राहकों की संख्या में काफ़ी वृद्धि होती है. grocery delivery business आप अपने रेगुलर कस्टमर के लिए कूपन आदि की व्यवस्था कर सकते हैं, जिसकी सहायता से उन्हें छोटे छोटे ऑफर के साथ लाभान्वित करते रहे.
  • यदि आप कम पैसे से अपना यह व्यापार आरम्भ कर रहे हैं, grocery delivery business तो अपने सामान की क़ीमत बाक़ी दुकानों की अपेक्षा कम रहें ताकि आपके पास अधिक ग्राहक आ सकें.
  • आप अपने ग्राहक को बनाए रखने के लिए फ्री होम डिलेवरी, फ़ोन पर आर्डर देने आदि की सेवा दें. ऐसा करने से आपके ग्राहक और बढ़ सकते हैं.

अपनी किराना स्टोर का प्रचार (Advertisement of Your Grocery Store)

आप यदि कम समय में अधिक ग्राहक प्राप्त करना चाहते हैं, how to start online grocery business in india तो आपको प्रचार करने की आवश्यकता होती है. how to start online grocery business in india आप इस व्यापार को लोगों तक पहुंचाने के लिये समाचार पत्रों में एड दे सकते हैं, अथवा इन्हीं समाचार पत्रों में अपने स्टोर से सम्बंधित पम्पलेट छपा के डाल सकते हैं. आप अपने दुकान का एक अच्छा सा नाम रख सकते हैं. how to start online grocery business in india और दुकान के बाहर बोर्ड पर उन सभी आवश्यक वस्तुओं का नाम दें. जो आप बेचा करतें हैं. आप अपने ग्राहकों का सर्किल बढाने के लिए किराना सामानों के साथ साथ दूध, दही, मक्खन, ब्रेड आदि रख सकते हैं. how to start online grocery business in india आप अपने क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं को अपने स्टोर के नाम से विभिन्न कार्यक्रमों में आर्थिक मदद देकर भी अपने स्टोर का एक बेहतर प्रचार कर सकते हैं. 

 

 

 

 

किराना स्टोर के व्यापार में लाभ (Grocery Store Business Profit)

आप यदि इस व्यापार को अच्छे से चलाते हैं, तो आपको एक बेहद अच्छा लाभ प्राप्त होता है. आपको हालाँकि अपने दुकान को जमाने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है. इस समय आपको जम कर कार्य करने की ज़रूरत होती है. यदि आप इस व्यापार में नए हैं, और 1 लाख रूपए की लागत से अपना यह व्यापार आरम्भ किया है, तो आप इस व्यापार को करते हुए प्रति महीने 15 हज़ार रूपये तक की आमदनी कर सकते हैं. online grocery business इसके अंतर्गत आपको अधिक मार्जिन वाले सामान अधिक मात्रा में बेचने की आवश्यकता होती है, ताकि लाभ अधिक प्राप्त हो सके.

विभिन्न किराना सामानों पर अनुमानित मार्जिन (Grocery Items Estimated Margins)

आपको विभिन्न सामानों में विभिन्न प्रतिशत दर से लाभ प्राप्त होता है, और इन्हीं सामानों में से कुछ सामानों पर मिलने वाले लाभ का वर्णन नीचे दिया गया है, जो की इस प्रकार है:

संख्यासामानलाभ का प्रतिशत
1साबुनों8 प्रतिशत का लाभ प्राप्त होता है.
2क्रीम10 प्रतिशत का लाभ
3टूथपेस्ट10 प्रतिशत का लाभ
4चावल आटा, चीनी आदि मुख्य किराना सामान15 से 20 प्रतिशत का लाभ
5अन्य पैक्ड सामान15 से 20 प्रतिशत का लाभ प्राप्त

किराना स्टोर के लिए कर्मचारी का चयन (Workers For Grocery Store)

आप अकेले एक स्टोर को अच्छे से नहीं चला सकते हैं, online grocery store business model क्योंकि इसके अंतर्गत कई कार्य होते हैं. online grocery store business model इस वजह से आपको एक अच्छे आदमी की आवश्यकता होती है, online grocery store business model जो कि आपके स्टोर को आपके ग़ैरमौजूदगी पर भी ईमानदारी से चला सके. आपको अपने स्टोर के लिए व्यवहारिक आदमी का चयन करना होता है, जो ग्राहकों के प्रति विनम्र हो और सभी कार्य पूर्णता के साथ करता हो.   

 

 

 

 

किराना स्टोर के व्यापार का लाइसेंस (Grocery Store Business License)

इस व्यापार को यदि पंजीकृत करा लिया जाए तो इससे ग्राहकों grocery store business plan की विश्वसनीयता दुकान के  प्रति बढ़ जाती है. grocery store business plan आप अपने स्टोर का पंजीकरण एमएसएसई अथवा उद्योग आधार के अधीन करा सकते हैं. grocery store business plan इससे आपका स्टोर काफ़ी बेहतर परफॉरमेंस कर सकता है.    

Pinterest Marketing Kya Hota Hai

Pinterest Marketing Kya Hai

Pinterest Marketing Kya Hai, Pinterest Marketing in Hindi, Pinterest Marketing Kya Hai in Hindi, Pinterest Marketing Hindi Me, All About in Social Marketing in Hindi, Pinterest Marketing क्या है और क्या है फायदे, पिंटरेस्ट मार्केटिंग क्या है, पिंटरेस्ट मार्केटिंग क्या है, Pinterest Marketing in Hindi, Pinterest Marketing Karne Ke Liye Best Sites, Pinterest Marketing Kya Hai हिंदी में सीखे, Social Marketing Meaning in Hindi, Pinterest Marketing Course in Hindi.

Hello Friends Tutorialsroot मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में पिंटरेस्ट मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको पिंटरेस्ट मार्केटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा हमे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. बहुत कम लोग ही जानते होंगे की पिंटरेस्ट मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी Post को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े.

 

 

 

 

Pinterest Marketing Kya Hai – पिंटरेस्ट मार्केटिंग क्या है

Pinterest पसंदीदा Images, Videos, Funny Videos आदि को Share करने के लिए एक Dynamic Social Media Platform है. Pinterest को Visual Bookmarking Tool कहा जाता है.

Pinterest का उपयोग करके आप Online Bulletin Boards के माध्यम से अपने Hobbies और Interests को Share करके अन्य समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.

Pinterest एक बहुत ही मौलिक मानव व्यवहार में टैप करता है जो चीजों को इकट्ठा करने की इच्छा भले ही वे किसी भी स्पष्ट मूल्य के न हों.

 

 

 

 

 

Pinterest के रोचक तथ्य

  • Pinterest अब वेबसाइट ट्रैफिक का चौथा सबसे बड़ा ड्राइवर है
  • Pinterest विश्व स्तर पर महिलाओं के साथ सबसे लोकप्रिय है.
  • Pinterest आयु वितरण के संदर्भ मे जनसांख्यिकी, संयुक्त राज्य अमेरिका की इंटरनेट आबादी के समान है.
  • Pinterest द्वारा उत्पन्न औसत खरीद Facebook या Twitter पर शुरू की गई राशि की दोगुनी है.
  • Pinterest हिटवाइज डेटा के अनुसार, दिसंबर 2011 तक शीर्ष 10 सबसे बड़ी सामाजिक नेटवर्क सेवाओं में से एक साइट बन गई थी.
  • Pinterest प्रति सप्ताह 11 मिलियन कुल विज़िट के साथ LinkedIn, YouTube और Google+ की तुलना में Retailers के लिए अधिक रेफरल ट्रैफ़िक चला रहा है.

 

 

 

 

 

यह कैसे काम करता है

Pinterest एक निःशुल्क वेबसाइट है जिसे एक वैध पंजीकरण की आवश्यकता होती है. इसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Free Personal Account या Business Account बना सकते हैं.

इसमें उपयोगकर्ता Pins Boards के रूप में जाने वाले Collections के माध्यम से Pins और अन्य Media Content जैसे Videos और Images के रूप में जानी जाने वाली Images को Upload, Save, Sort और Manage कर सकते हैं. Pinterest एक Personalized Media Platform के रूप में कार्य करता है.

इसमें उपयोगकर्ता अपने Feed में दूसरों का Content Browse कर सकते हैं. उपयोगकर्ता Pin-It Button का उपयोग करके अपने स्वयं के बोर्डों में से किसी एक को Individual Pins को Save कर सकते हैं. इसमें Pinboards के साथ आमतौर पर एक केंद्रीय विषय या थीम द्वारा आयोजित किया जाता है.

इसमें उपयोगकर्ता Items को Pins करके Boards बनाने और अन्य सदस्यों के साथ बातचीत करके अपने अनुभव को Pinterest के साथ व्यक्तिगत कर सकते हैं. ऐसा करने पर उपयोगकर्ता Pin Feed Unique, Personal Results प्रदर्शित करते है.

हालांकि इसमें Content को Pinterest के बाहर भी पाया जा सकता है और इसी तरह Pin It Button के माध्यम से एक Boards पर Upload किया जा सकता है जिसे वेब ब्राउज़र पर बुकमार्क बार पर डाउनलोड किया जा सकता है, या सीधे वेबसाइट पर वेबमास्टर द्वारा Implemented किया जा सकता है.

इसमें उपयोगकर्ता के पास Send Button के माध्यम से अन्य Pinterest उपयोगकर्ताओं और Email Accounts में एक Pins भेजने का विकल्प भी होता है.

जब आप अपने Pinterest Accounts में Login करते हैं तो आपको अपना Home Feed दिखाई देगा. आपका Home Feed आपको आपके द्वारा Pursuance किए जाने वाले अन्य Pinterest Accounts से सबसे हालिया Pins दिखाता है.

 

 

 

 

Pinterest Marketing Tool

Pinterest का उपयोग आपके बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक नेटवर्किंग उपकरण के रूप में किया जा सकता है. यह मार्केटिंग के अन्य उपलब्ध रूपों की तुलना में थोड़ा अनौपचारिक होना है.

Pinterest बिज़नेस को अपनी कंपनियों को ऑनलाइन बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेज बनाने की अनुमति देता है. ऐसे पेज वर्चुअल स्टोरफ्रंट के रूप में काम कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए – एक फैशन वेबसाइट के एक मामले के अध्ययन में Pinterest से आने वाले उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक से आने वाले उपयोगकर्ताओं से खर्च किए गए $ 95 की तुलना में $ 190 खर्च किए. इन उपयोगकर्ताओं ने कंपनी की वेबसाइट पर कम समय बिताया, और कंपनी के पिनबोर्ड से ब्राउज़ करने के बजाय उसको चुना.

इसके अलावा ब्रांड अध्ययन ने यह दिखाना जारी रखा है कि सोशल मीडिया के अन्य रूपों की तुलना में Pinterest Driving की बिक्री में अधिक प्रभावी है.

2013 में Pinterest ने कंपनियों द्वारा बनाए गए Pins के माध्यम से Browse करते समय ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए Rich Pins नामक एक नया टूल पेश किया.

बिज़नेस पेज में विभिन्न Data, Topics और जानकारी जैसे Products की कीमतें, फिल्मों की Rating या Recipes के लिए सामग्री शामिल हो सकती हैं.

Pinterest as a Perfect Media Strategy

आप अपने ग्राहकों और अन्य समुदायों के साथ साझा हितों के साथ जुड़ने के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए अपनी मीडिया रणनीति पहल के एक भाग के रूप में Pinterest के साथ एक बिज़नेस पेज शुरू कर सकते हैं. इसमें लंबे समय में Substantial Revenue उत्पन्न करने और ज्यादा Traffic को आकर्षित करने की क्षमता है.

 

 

 

 

 

Pinterest के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा देना

Pinterest के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा देना कई तरीके है जैसे कि –

डिजिटल मार्केटिंग के लिए रणनीतियाँ

  • बिल्डिंग बोर्ड जो देखने में आते हैं, ट्रैफ़िक चलाते हैं और प्रशंसकों को ग्राहकों में परिवर्तित करते हैं.
  • उच्च व्यस्त गतिविधियों, प्रतियोगिताओं, सोशल मीडिया आउटरीच और स्मार्ट पिनिंग रणनीतियों के माध्यम से अपने Pinterest समुदाय का निर्माण करना.

मार्केटिंग में आसानी

  • मार्केटिंग अभियान बनाना आसान और आकर्षक हो जाता है.
  • एक लक्षित दर्शकों के लिए सामग्री बेचना महत्वपूर्ण है और Pinterest उस पर अच्छा है.

अपना बिज़नेस अकाउंट सेट करना

चाहे आप एक स्थापित Brand, a Non Profit Organization या एक Blogger हों आप एक बिज़नेस के रूप में मुफ्त में Pinterest से जुड़ सकते हैं. आप एक नया बिज़नेस अकाउंट बना सकते हैं या अपने वर्तमान को परिवर्तित कर सकते हैं.

  • यदि आपका कोई Personal Account है तो उससे Log Out करें.
  • बिजनेस के लिए Pinterest पर जाएं और Join a Business पर क्लिक करें.
  • अपने बिजनेस और उस व्यक्ति के बारे में विवरण भरें जो Account Manage करेगा.
  • बिजनेस की सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें और Create Account पर क्लिक करें.

Pinterest vs. Other Social Platforms

  • Pinterest तस्वीरों पर आधारित है. लोग यह जानना पसंद करते हैं कि वे क्या देख रहे हैं. खरीदारी करना आसान है, प्यार, जैसे, नफरत, संक्षेप में, एक राय पर, कुछ ऐसा करें जो आप देख सकते हैं.
  • Pinterest साइट का Design Visually Appealing है. यह एक तरह से आकर्षक है कि अन्य सामाजिक प्लेटफ़ॉर्म नहीं हैं.
  • Pinterest में एक साफ-सुथरा यूजर इंटरफेस है.

संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत के लिए Pinterest का उपयोग एक Effective Tool के रूप में किया जा सकता है.

Pinterest का इतिहास

बेन सिल्बरमैन एक American Internet Entrepreneur हैं जिन्होंने Pinterest की सह-स्थापना की है. वह Pinterest के CEO भी हैं.

Pinterest वर्तमान में तूफान द्वारा इंटरनेट लेने वाले अपेक्षाकृत नए सामाजिक नेटवर्किंग प्लेटफार्मों में से एक है. Pinterest उपयोगकर्ताओं को सामग्री ब्राउज़ करने की अनुमति देता है, ज्यादातर चित्र हालांकि वीडियो भी बहुत लोकप्रिय हैं, और फिर विभिन्न संग्रह में अपने पसंदीदा को बुकमार्क करते हैं. इस प्रक्रिया को Pinning के रूप में जाना जाता है और उपयोगकर्ता गैलरी उनके Pinboards हैं.

 

 

 

 

 

सह-संस्थापक बेन सिलबरमैन, पॉल किसर्रा और इवान शार्प ने 2009 में Pinterest पर काम करना शुरू किया, और मार्च 2010 में एक बहुत ही प्रतिबंधित बीटा प्रारूप में जनता के कुछ सदस्यों के लिए इसको शुरू किया. पिंटरेस्ट अपने लॉन्च के नौ महीने बाद 10,000 उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया – इस समय वेबसाइट को सिल्बरमैन और कुछ प्रोग्रामर द्वारा एक फ्लैट से संचालित किया गया था.

Google+ Marketing Kya Hota Hai

Google+ Marketing Marketing Kya Hai

Google+ Marketing Marketing Kya Hai, Google+ Marketing Marketing in Hindi, Google+ Marketing Marketing Kya Hai in Hindi, Google+ Marketing Marketing Hindi Me, All About in Social Marketing in Hindi, Google+ Marketing Marketing क्या है और क्या है फायदे, गूगल + मार्केटिंग क्या है, गूगल + मार्केटिंग क्या है, Google+ Marketing Marketing in Hindi, Google+ Marketing Marketing Karne Ke Liye Best Sites, Google+ Marketing Marketing Kya Hai हिंदी में सीखे, Social Marketing Meaning in Hindi, Google+ Marketing Marketing Course in Hindi.

Hello Friends Tutorialsroot मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में गूगल + मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको गूगल + मार्केटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा हमे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. बहुत कम लोग ही जानते होंगे की गूगल + मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी Post को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े.

 

 

 

 

Google+ Marketing Kya Hai – गूगल + मार्केटिंग क्या है

Google+ एक Social Networking Platform है. इसकी Service Google द्वारा ही दी जाती है और यह लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा देखी जाती है. यह एक Networking Platform होने के अलावा आपको सर्च इंजन के बारे में बताने के लिए एक चैनल है. Google+ पर आपकी उपस्थिति आपके Local Search Visibility को बेहतर बनाने में मदद करती है. किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए आप Google+ पर Circles में लोगों को Follow कर सकते हैं.

 

 

 

 

Google+ के फायदे

Google+ के बहुत से फायदे है जैसे कि –

  • Branding
  • Link Building
  • Quality Reviews
  • Improved Search Rankings
  • Appear in Local Carousal

 

 

 

 

 

Branding

Google ब्रांड नाम वाले कीवर्ड के लिए Google+ से डेटा प्राप्त करेगा. Google+ पर आपकी उपस्थिति SERP पर उच्च स्तर पर होती है.

Improved Search Rankings

इसमें Shares (+1) Social Recommendations की तरह हैं जो आपकी Search Rankings को प्रभावित करते हैं.

Link Building

Google+ पर एक लिंक आपकी वेबसाइट के लिए एक बैकलिंक के रूप में कार्य करता है. इसमें आपका लिंक सीधे Google के Index में जमा हो जाता है.

Quality Reviews

Google आपके बिज़नेस को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रेटिंग और आपके द्वारा प्राप्त समीक्षाओं को फ्लैश करता है.

Appear in Local Carousal

इसमें अधिक Visible होने के लिए आप Google+ पर अपने बिज़नेस की उपस्थिति को Mark कर सकते हैं.

 

 

 

 

Creating a Business Page on Google+

सबसे पहले आपको Google+ पर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके लिये Google+ पर जाएं और Google+ Page बनाएं और Options देखें. Follow Up और दिये गये Options में से कोई एक Options चुनें और पूरी जानकारी को भरे –

  • Local Business or Place
  • Product or Brand
  • Company, Institution, or Organization
  • Arts, Entertainment, or Sports
  • Other

Google Plus

 

 

 

 

मुख्य श्रेणी का चयन करने पर आपको अधिक विवरण के साथ अपने बिज़नेस का प्रदर्शन करने के लिए Sub Categories दिखाई जाएंगी. इसमें आप अपनी Sub Categories का चयन करें और अगले स्तर पर जाएं.

इसमें अब अपने बिज़नेस का वर्णन करने वाली कुछ बुनियादी जानकारी जोड़ें, और अपनी वेबसाइट का लिंक वैकल्पिक प्रदान करें, और उस श्रेणी का चयन करें जिसके लिए आपकी सामग्री उपयुक्त है.

Google Plus Page

Page Customization

इसमें अब एक Cover Photo और एक Profile Picture जोड़ें. आप या तो उन्हें अपने डिवाइस से चुन सकते हैं या पिकासा से आयात कर सकते हैं यदि आप एक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

Select Profile Photo

 

 

 

 

 

लोग कैसे आपके बिज़नेस पेज को देखते हैं, यह जानने के लिए About Section का उपयोग करें. Communication करने के लिए लोगों को Circles में शामिल करें.

अब आप अपने Google बिज़नेस पेज के साथ तैयार हैं और सामग्री साझा करना शुरू करें.

+1 & Sharing

Google ने आसान और Painless Content साझाकरण के लिए ‘+1’ और Share Button बनाए है. इससे पहले साझाकरण +1 में कैपिटल किया गया था. जिन उपयोगकर्ताओं को कोई पोस्ट पसंद आया वे इसे अपने सर्कल में Share नहीं कर पा रहे थे.

‘+1’ उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Content के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त करना चाहते हैं. जैसे हाँ मुझे यह पसंद है यह मददगार था.

Share उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो इसे दूसरों को उपलब्ध कराने के लिए Content को Share करना चाहते हैं.

Blog या Website पर Google+ बिजनेस पेज को Integrate कैसे करें

अपने Blog या Website पर Google+ बिज़नेस पेज को Integrate करने के कई तरीके हैं. इसलिये आपको अधिक से अधिक तरीके लागू करने चाहिए.

  • +1 Button − Google+ के माध्यम से सीधे Traffic के लिए अपने पृष्ठ पर Google +1 बटन एम्बेड करने के लिए WPSocialite जैसे प्लगइन्स का उपयोग करें. Google+ पर सामग्री प्रसारित करने के लिए यह हमेशा एक अच्छी रणनीति है. हालांकि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने Google+ बिज़नेस पेज के लिए अधिक Followers प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल से सामग्री साझा करें − आप अपने कनेक्शन के बीच सामग्री साझा करके अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं. यह तब आपके अनुयायियों और उनके साथ जुड़े अन्य लोगों द्वारा पहुँचा जा सकता है.
  • हैशटैग का उपयोग करें − जब आप हैशटैग का उपयोग करते हैं तो आपकी पोस्ट एक विशेष स्ट्रीम में वर्गीकृत हो जाती है. कोई भी व्यक्ति उस Special Keywords को Search कर सकता है जो आपकी सामग्री का आसानी से लाभ उठा सकता है.
  • ट्रेंड को फॉलो करें − आगामी घटनाओं के आधार पर हैशटैग के साथ निर्मित सामग्री के साथ एक संपादकीय कैलेंडर बनाकर मेम के लिए तैयार करें.
  • हॉट अनुशंसित टैब को फॉलो करें − अपनी सामग्री के बारे में Google+ को सूचित करने के लिए एल्गोरिथम को ट्रिगर करने के लिए सामग्री को पर्याप्त बार Share करें.
  • लोगों से अनुरोध करें − अपनी पोस्ट में एक सम्मोहक कॉल-टू-एक्शन शामिल करें जो लोगों को विनम्रतापूर्वक निर्देश देता है.
  • अपने फॉलोअर्स को सर्कल्स में विभाजित करें − एक New Circle Category Wise बनाएं. यह आपकी सामग्री को उसी Category के अन्य Circles में उजागर करेगा.
  • Google+ बैज जोड़ें − बैज जोड़ने से लोगों को आपको एक मंडली में जोड़ना आसान हो जाता है. जब कोई आपके पेज को Follow करता है तो यह आपको सूचित भी करता है.
  • पोस्ट विज्ञापन का उपयोग करें − यह आपकी सामग्री को लाखों लोगों को प्रदर्शित करने में मदद करता है जो Google Display Network का एक हिस्सा हैं.

Google+ पर फ़ॉलोअर्स बढ़ाएँ

नेटवर्किंग साइटों की शक्ति का उपयोग करने के लिए Google+ पर अपने बिज़नेस को बढ़ावा दें. इसका उद्देश्य आपके बिज़नेस में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है. Google+ के माध्यम से सफल होने के लिए, आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे जैसे कि –

  • उपयोगकर्ताओं को बांधने के लिए अपनी वेबसाइट पर Google+ Badge Embed करें. यह उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट से बाहर निकलने के बिना आपको Follow करने की अनुमति देता है.
  • उपयोगकर्ताओं को कुछ Meaningful और Useful Content प्रदान करें और अपनी पोस्ट को अपडेट रखें.
  • स्पष्ट और आकर्षक तस्वीरों के साथ अपने बिज़नेस को व्यक्त करें.
  • अपने बिज़नेस पेज के रूप में Google+ का उपयोग करें और Communities के साथ बातचीत करते समय पेज का उपयोग करें.
  • Google+ हैंगआउट पर आप अपने Message को प्राप्त करने के लिए Participants और Users के साथ वीडियो स्ट्रीम करें.
  • हमेशा अपने बिज़नेस से संबंधित समुदायों में भाग ले.

Google+ पर अपने व्यवसाय को बढ़ावा दें

आपको अपने Google+ पेज को ज्यादा से ज्यादा Promote करना चाहिये इससे आपका बिज़नेस अपने आप से Promote होता रहता है.

Google+ एक Source हो सकता है जो आपकी वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफ़िक आकर्षित कर सकता है. Google+ का उपयोग करके अपने बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए, इसकी सभी उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने का प्रयास करें.

Google+ आपकी वेबसाइट को लाखों लोगों के बीच खड़ा होने में मदद करता है. यह आपकी वेबसाइट को एक मापनीय गति और निरंतर विकास देता है. अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए आप आसानी से अन्य सेवाओं YouTube, Hangout, आदि को एकीकृत कर सकते हैं. यह आपको विश्वसनीयता बनाने में मदद करता है.

Select Profile Photo

Tips and Tricks

सबसे पहले एक Descriptive Business Page बनाएं और फिर Site URL शामिल करें और उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए मजबूर करने के लिए एक अच्छी Call To Action लागू करें. अपने बिज़नेस से संबंधित कवर फ़ोटो एम्बेड करें.

अब एक Circles बनाएं और उन्हें Themes में विभाजित करें और अपने Circles में Content Share करें. किसी भी पोस्ट को वायरल करने का यह सबसे अच्छा तरीका है.

Comments और Reaction पर अच्छी तरह से Feedbacks दे और Conversation में भाग लें और याद रहें आपका Feedbacks व्यक्तिगत होना चाहिए.

Google+ Tools

Google+ कुछ उपयोगी Tools प्रदान करता है जिनमें से कुछ आप यहां पर देख सकते है –

  • DoShare − Google Chrome Extension आपको Google+ Page पर अपने अपडेट लिखने और शेड्यूल करने देता है.
  • SproutSocial − यह एक Management Tool है जो आपको अपनी वेबसाइट के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे Twitter, Facebook, Google+ आदि को मैनेज करने देता है.
  • Buffer − आप अपने पोस्ट को सेट और व्यवस्थित करने के लिए एक बफर कैलेंडर में अपने अपडेट को शेड्यूल कर सकते हैं
  • Hootsuite − यह एक सोशल मीडिया डैशबोर्ड है जो आपको अपनी सामग्री को शेड्यूल करने, बनाने और ट्रैक करने की अनुमति देता है. आप एक ही स्थान पर कई स्ट्रीम मैनेज कर सकते हैं.
  • Rival IQ − यह एक Competitor Research Tool है जो आपको Google+ पर आपके Flow की निगरानी करने देता है ताकि आप अधिकतम Google+ बना सकें.
  • Circle Count − यह आपको अपने ब्रांड के लिए Circles और Communities का पता लगाने में मदद करता है. यह आपको अपनी सामग्री की प्रभावशीलता को मापने की भी अनुमति देता है.
  • Circloscope − यह निष्क्रिय उपयोगकर्ताओं को फ़िल्टर करने, हटाने और अन-सर्कल करने में मदद करता है. यह पेड और फ्री वर्जन में भी उपलब्ध है.

Linkedin Marketing Kya Hota Hai

Linkedin Marketing Kya Hai

Linkedin Marketing Kya Hai, Linkedin Marketing in Hindi, Linkedin Marketing Kya Hai in Hindi, Linkedin Marketing Hindi Me, All About in Social Marketing in Hindi, Linkedin Marketing क्या है और क्या है फायदे, लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है, लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है, Linkedin Marketing in Hindi, Linkedin Marketing Karne Ke Liye Best Sites, Linkedin Marketing Kya Hai हिंदी में सीखे, Social Marketing Meaning in Hindi, Linkedin Marketing Course in Hindi.

Hello Friends Tutorialsroot मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में लिंक्डइन मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको लिंक्डइन मार्केटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा हमे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. बहुत कम लोग ही जानते होंगे की लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी Post को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े.

 

 

 

 

Linkedin Marketing Kya Hai – लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है

Linkedin 2003 में शुरू की गई एक बिज़नेस अनुकूल सोशल नेटवर्किंग साइट है. आज के समय में दुनिया भर में इसके 300+ मिलियन उपयोगकर्ता हैं. यह 20 भाषाओं में उपलब्ध है. लिंक्डइन उपयोगकर्ताओं को प्रोफाइल बनाने और अनुकूलित करने और समान रुचि वाले लोगों के साथ जुड़ने की अनुमति देता है.

Linkedin आज के समय में में सामाजिक नेटवर्किंग के लिए सबसे बड़ा मंच है जो नौकरी के अवसरों वाले लोगों की सहायता करता है. इसमें आप अपनी प्रोफाइल को आसानी से खोजे जाने के लिए एक परिभाषित फैशन में अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं.

 

 

 

 

Linkedin में कोई उपयोगकर्ता किसी भी कंपनी को Follow कर सकता है और Notifications प्राप्त कर सकता है और किसी भी Jobs को Bookmark कर सकता है. इसमें कोई भी किसी भी अन्य पोस्ट पर कमेंट कर सकता है और दूसरों को Linkedin पर आमंत्रित कर सकता है.

Linkedin Marketing Kya Hai

LinkedIn एक Professional Networking Platform है और इसमें एक Great Marketing Opportunity Provider की सभी विशेषताएं शामिल हैं. यहां आप उन लोगों के साथ बातचीत करते हैं जो बिज़नेस करते है. लिंक्डइन के माध्यम से बाजार में आने के लिए आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे जैसे कि –

 

 

 

 

 

  • एक मजबूत बिज़नेस पेज बनाएँ जो आपके Products और Services को एक आकर्षक प्रारूप में प्रदर्शित करता है.
  • अपने पेज को फॉलो करने और उसकी अनुशंसा करने के लिए ग्राहकों और विक्रेताओं को आमंत्रित करें.
  • एक ग्रुप लॉन्च करें जो आपके बिज़नेस से संबंधित है. यह महत्वपूर्ण ट्रैफ़िक को आकर्षित कर सकता है.
  • लक्षित विज्ञापन के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुँचें

LinkedIn एक शक्तिशाली सोशल मीडिया टूल है. इसमें आपको बस इसकी नीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने की आवश्यकता है.

Premium Account

LinkedIn अपनी विशिष्ट जरूरतों के आधार पर विभिन्न लक्ष्यों वाले लोगों के लिए विभिन्न स्तर के प्रीमियम अकाउंट विकल्प प्रदान करता है जैसे कि –

  • LinkedIn Premium For General Users
  • LinkedIn Premium For Recruiters
  • LinkedIn Premium For Job Seekers
  • LinkedIn Premium For Sales Professionals

LinkedIn Premium For General Users

यह $ 24.95 प्रति माह से शुरू होता है. इन Plans में InMail जैसी विशेषताएं शामिल हैं जब आप कुछ सर्च करते हैं तब आपके सामने बहुत सी प्रोफाइल्स आती है जैसे की Premium Search Filters तक पहुंच, लिंक्डइन पर Expanded Profiles देखने की क्षमता और बहुत कुछ है.

 

 

 

 

 

LinkedIn Premium For Recruiters

यह $ 49.95 प्रति माह से शुरू होता है. इन Plans में Talent Finding Filters शामिल हैं और यह नए उम्मीदवारों के लिए Alerts के साथ Save Searches को आपके Criteria, Reference Search और बहुत कुछ पूरा करता हैं.

LinkedIn Premium For Job Seekers

यह प्रति माह $ 19.95 से शुरू होता है. इन Plans में विस्तृत वेतन की जानकारी के साथ $ 100K प्लस नौकरियों पर शून्य करने की क्षमता शामिल है. इसमें और विशेष आवेदक के रूप में सूची के शीर्ष पर जाने की क्षमता, नौकरी चाहने वाले समुदाय तक पहुंच, और बहुत कुछ शामिल है.

LinkedIn Premium For Sales Professionals

यह प्रति माह $ 19.95 से शुरू होता है. इन Plans में लीड बिल्डर आयोजक, उन कंपनियों के लिए परिचय, जिन्हें आप लक्षित कर रहे हैं, और बहुत कुछ शामिल हैं.

जबकि कुछ विशेषताएं केवल विशिष्ट अकाउंट के अंतर्गत मौजूद होती हैं जैसे कि नौकरी चाहने वालों के लिए विशेष रूप से प्रदर्शित आवेदक की स्थिति, अधिकांश सुविधाएँ सामान्य उपयोगकर्ता प्रीमियम पैकेज के समान होती हैं.

 

 

 

 

 

Connect with Your Customers

आप अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ने और उन्हें अपने क्लाइंट में बदलने के लिए लिंक्डइन का उपयोग कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको यह करने की आवश्यकता है –

  • अपने लिंक अधिकतम करें जो Attractive Pages को निर्देशित करते हैं. ये लिंक उपयोगकर्ताओं को आपके उत्पादों या सेवाओं में रुचि लेने का लालच दे सकते हैं.
  • अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करें और यहां तक कि दूसरे डिग्री कनेक्शन से भी कनेक्ट करें और उन्हें बार-बार मैसेज करें और अपनी बातचीत को खुला रखें.
  • अपनी Profile को Professional बनाएं क्योंकि यह आपके बिजनेस में आपके Invitees के विश्वास को बढ़ाता है.
  • वर्तमान लोगों को यह जानने की अनुमति दें कि आपको क्या पेशकश करनी है और वे आपसे क्या लाभ उठा सकते हैं.

Promote Your Business on LinkedIn

LinkedIn एक Valuable Marketing Tool है. इसमें आपके अपने नेटवर्क को Target करना और उससे अधिक लिंक बनाना शामिल है. LinkedIn से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित Tips का उपयोग कर सकते हैं –

  • इसके लिये ज्यादातर High Targeted Customers को Search करें और अपनी Search को Refined करने के लिए फ़िल्टर सेट करें ताकि वे आपके Business Criteria को पूरा कर सके.
  • हमेशा अपडेट रहें और Customers को ध्यान में रखें और मैसेजिंग, फीड आदि के जरिए उनके संपर्क में रहें.
  • हमेशा Quality Content Post करें और अपने बिज़नेस के बारे में नई और सही जानकारी Post करते रहें और इसे ज्यादा से ज्यादा वायरल करें.
  • हमेशा सही Audience तक पहुंचने के लिए Sponsored Post का उपयोग करें.
  • हमेशा Relevant Groups और Circles से कनेक्ट करें और अपने कर्मचारियों को इसका हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करें.
  • इसे आकर्षक और वर्णनात्मक बनाने के लिए अपनी कंपनी का पेज कस्टमाइज़ करें. आपको जो ऑफ़र देना है उसका वर्णन करने के लिए Images, Colors और Clips का उपयोग करें.
  • हमेशा अपनी प्रोफाइल पर ध्यान दें और पहले व्यक्ति से Address पता करें और फिर अपनी बातों को स्पष्ट और संक्षिप्त करें.
  • हमेशा अपने Customers के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें और उस पर खुद को मजबूर किए बिना अपने विशिष्ट कनेक्शन का पोषण करें.

 

 

 

 

 

Create an Ad Campaign

LinkedIn पर एक Ad Campaign बनाने के लिए आपको LinkedIn पर Log in करना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • नया अभियान और नई शुरुआत चुनें.
  • अपने अभियान को एक नाम दें.
  • अपनी इच्छित भाषा चुनें
  • अपना Media Type चुनें जैसे कि Basic, Video आदि.
  • अपनी Ad Copy लिखें और Heading के लिए 25 Characters और Body के लिए 75 Characters का उपयोग करें.
  • एक Desired Call to Action शामिल करें जो कन्वर्ट करने के लिए उत्तरदायी है.
  • एक Demographic Areas और Location चुनें जिन्हें आप चाहते हैं कि आपका Ad Targeted हो.
  • Cost Per Click और Cost Per Impressions के बीच Payment के तरीके को चुनें
  • दैनिक बजट निर्धारित करें. यह वह राशि है जो आप प्रतिदिन LinkedIn के माध्यम से Payment किए गए Marketing पर देने को तैयार हैं.
  • Conversion Metrics तय करें और सुधार की गुंजाइश पाने के लिए नियमित रूप से उन्हें ट्रेस करें.

 

 

 

 

 

लिंक्डइन मार्केटिंग के माध्यम से अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाएं

LinkedIn के 300+ मिलियन उपयोगकर्ता हैं. यह आपकी Services का प्रदर्शन करने और अपनी विशेषज्ञता प्रदर्शित करने के लिए एक Ideal Platform है. LinkedIn एक बिज़नेस को विकसित करने के लिए बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है. उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं –

  • अपने बिज़नेस के लिए नई प्रतिभा को काम पर रखें.
  • आप अपने बिज़नेस से संबंधित विषयों पर चर्चा करके विश्वसनीयता स्थापित कर सकते हैं. इस प्रकार आप अपनी कंपनी की विशेषज्ञता प्रदर्शित कर सकते हैं.
  • आप क्रीम संभावना तक पहुँच सकते हैं. इसमें आप शीर्ष लोगों तक पहुंच सकते हैं जो आपके बिज़नेस का समर्थन कर सकते हैं.
  • यदि आप अपने Products और Services के Marketing के लिए LinkedIn का उपयोग कर रहे हैं तो आपके पास ट्रैफ़िक को बढ़ाने के लिए एक व्यापक पहुंच है.
  • इसमें आप अपने Products और Services को लगातार बढ़ावा देकर अपने बाजार आधार का विस्तार कर सकते हैं

 

 

 

 

 

लिंक्डइन का इतिहास

Linkedin की स्थापना 2002 में रीड हॉफमैन द्वारा की गई थी और इसे 2003 में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इसकी वृद्धि धीमी थी लेकिन 2003 के अंत तक इसने धूम मचा दी थी.

2004 में इसने नई विशेषताओं को पेश किया जैसे कि दूसरों को आमंत्रित करने के लिए Addresses Upload करने की क्षमता और अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ समूह और साझेदार पेश करना. 2004 में इसमें 1 मिलियन सदस्य थे.

2005 में इसमें नौकरियां और Membership पेश की गईं और उस समय इसमें Membership 4 मिलियन तक बढ़ गई थी.

2006 में लिंक्डइन ने आपके वर्तमान और पिछले कैरियर रिकॉर्ड के रूप में सार्वजनिक प्रोफ़ाइल लॉन्च की.

2007 में रीड हॉफमैन ने एक तरफ कदम बढ़ाया और डैन नी ने पदभार संभाल लिया और फिर इसमें Membership 17 मिलियन तक बढ़ गई थी.

2008 में लिंक्डइन ने लंदन में अपना कार्यालय खोलकर और वेबसाइट को Spanish और French Version में Launch करके वैश्विक किया.

2009 में इसमें Membership की संख्या 50 मिलियन से अधिक हो गई थी और फिर जेफ वेनर इसके सीईओ के रूप में शामिल हुए.

2010 में लिंक्डइन दुनिया भर के 10 कार्यालयों में 90 मिलियन सदस्यों और 1000 कर्मचारियों के साथ आश्चर्यजनक रूप से बढ़ता गया.

 

 

 

 

 

2011 में लिंक्डइन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन गई और फिर इसने ओबामा के साथ टाउन हॉल बैठक की मेजबानी की. उस समय इसमें Membership की संख्या 135 मिलियन तक पहुँच गई थी.

2012 में लिंक्डइन की साइट को फिर से डिजाइन किया गया और इसको सरल और उपयोग करने में आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

2013 में लिंक्डइन ने दुनिया भर में 225 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ पूरे दशक को ही बदल दिया.

2014 के अंत तक लिंकेडिन 315+ मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ताओं और 27 शहरों में 5000 से अधिक कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण सीमा तक बढ़ गया.

Teak Wood Farming Business Plan Hindi

करें सागौन की उन्नत खेती और कमाएं मुनाफा

व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आम तौर पर सागौन की अच्छी किस्म की खेती की जाती है जिसमें कम रिस्क पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। Teak Wood Farming  लगभग 14 सालों में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी के साथ वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिेए एक पेड़ से 10 से 15 क्यूबिक फीट लकड़ी हासिल की जा सकती है।

करें सागौन की उन्नत खेती और कमाएं मुनाफा
साभार इंटरनेट

सागौन को इमारती लकड़ी का राजा कहा जाता है जो वर्बेनेसी परिवार से संबंध रखता है। इसका वैज्ञानिक नाम टैक्टोना ग्रांडिस है। इसका पेड़ बहुत लंबा होता है और अच्छी किस्म की लकड़ी पैदा करता है। यही वजह है कि इसकी देश और विदेश के बाजार में अच्छी डिमांड है। सागौन से बनाए गए सामान अच्छी क्वालिटी के होते हैं और ज्यादा दिनों तक टिकते भी हैं। इसलिए सागौन की लकड़ी से बने फर्नीचर की घर और ऑफिस दोनों जगहों पर भारी मांग हमेशा रहती है। पूरी दुनिया में सागौन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आम तौर पर सागौन की अच्छी किस्म की खेती की जाती है जिसमें कम रिस्क पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। लगभग 14 सालों में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी के साथ वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिेए एक पेड़ से 10 से 15 क्यूबिक फीट लकड़ी हासिल की जा सकती है। इस दौरान पेड़ के मुख्य तने की लंबाई 25-30 फीट, मोटाई35-45 ईंच तक हो जाती है। आमतौर पर एक एकड़ में 400 अच्छी क्वालिटी के आनुवांशिक पेड़ तैयार किये जा सकते हैं। इसके लिए सागौन के पौधों के बीच 9/12 फीट का अंतराल रखना होता है।

 

 


 

 

 

 

 

भारत में सागौन के कई प्रकार हैं

नीलांबर (मालाबार) सागौन

दक्षिणी और मध्य अमेरिकन सागौन

पश्चिमी अफ्रीकन सागौन

अदिलाबाद सागौन

गोदावरी सागौन

कोन्नी सागौन

सागौन की खेती के लिए उपयुक्त मौसम

सागौन के लिए नमी और उष्णकटिबंधीय वातावरण जरूरी होता है। यह ज्यादा तापमान को आसानी से बर्दाश्त कर लेता है। लेकिन सागौन की बेहतर विकास के लिए उच्चतम 39 से 44 डिग्री सेंटीग्रेट और निम्नतम 13 से 17 डिग्री सेंटीग्रेड उपयुक्त है। 1200 से 2500 मिलीमीटर बारिश वाले इलाके में इसकी अच्छी पैदावार होती है। इसकी खेती के लिए बारिश, नमी, मिट्टी के साथ-साथ रोशनी और तापमान भी अहम भूमिका निभाता है।

सागौन खेती में मिट्टी की भूमिका

सागौन की सबसे अच्छी पैदावार जलोढ़ मिट्टी में होती है जिसमे चूना-पत्थर, शीष्ट, शैल, भूसी और कुछ ज्वालामुखीय चट्टानें जैसे कि बैसाल्ट मिली हो। वहीं, इसके विपरीत सूखी बलुवाई, छिछली, अम्लीय (6.0पीएच) और दलदलीय मिट्टी में पैदावार बुरी तरह प्रभावित होती है। सॉयल पीएच यानी मिट्टी में अम्लता की मात्रा ही खेती के क्षेत्र और विकास को निर्धारित करती है। सागौन के वन में सॉयल पीएच का रेंज व्यापक है, जो 5.0-8.0 के 6.5-7.5 बीच होता है।

सागौन खेती में कैल्सियम की भूमिका

कैल्सियम, फोस्फोरस, पोटैशियम, नाइट्रोजन और ऑर्गेनिक तत्वों से भरपूर मिट्टी सागौन के लिए बेहद मुफीद है। कई शोध परिणाम बताते हैं कि सागौन के विकास और लंबाई के लिए कैल्सियम की ज्यादा मात्रा बेहद जरूरी है। यही वजह है कि सागौन को कैलकेरियस प्रजाति का नाम दिया गया है। सागौन की खेती कहां होगी इसको निर्धारित करने में कैल्सियम की मात्रा अहम भूमिका निभाती है। साथ ही जहां सागौन की मात्रा जितनी ज्यादा होगी उससे ये भी साबित होता है कि वहां उतना ही ज्यादा कैल्सियम है। जंगली इलाकों में जहां नर्सरी स्थापित की जाती है वो बेहद ऊर्वरक होती है और उसमे अलग से खाद मिलाने की जरूरत नहीं होती है।

 

 

 

 

नर्सरी में सागौन पौधारोपन

सागौन की नर्सरी के लिए हल्की ढाल युक्त अच्छी सूखी हुई बलुई मिट्टी वाला क्षेत्र जरूरी होता है। नर्सरी की एक क्यारी 1.2 मीटर की होती है। इसमे0.3 मी.से 0.6मी की जगह छोड़ी जाती है। साथ ही क्यारियों की लाइन के लिए 0.6 से 1.6 मी. की जगह छोड़ी जाती है। एक क्यारी में 400-800 तक पौधे पैदा होते हैं। इसके लिए क्यारी की खुदाई होती है। इसे करीब 0.3 मी. तक खोदा जाता है और जड़, खूंटी और कंकड़ को निकाला जाता है। जमीन पर पड़े ढेले को अच्छी तरह तोड़ कर मिला दिया जाता है। इस मिट्टी को एक महीने के लिए खुला छोड़ दिया जाता है और उसके बाद उसे क्यारी में बालू और ऑर्गेनिक खाद के साथ भर दिया जाता है। नमी वाले इलाके में जल जमाव को रोकने के लिए जमीन के स्तर से क्यारी को 30 सेमी तक ऊंचा उठाया जाता है। सूखे इलाके में क्यारी को जमीन के स्तर पर रखा जाता है। खासकर बेहद सूखे इलाके में जहां 750 एमएम बारिश होती है वहां पानी में थोड़ी डूबी हुई क्यारियां अच्छा रिजल्ट देती है। एक मानक क्यारी से जो कि 12 मी. की होती है उसमे करीब 3 से 12 किलो बीज इस्तेमाल होता है। वहीं, केरल के निलांबुर में करीब 5 किलो बीज का इस्तेमाल होता है।

सागौन की रोपाई के तरीके

फैलाकर या छितराकर और क्रमिक या डिबलिंग तरीके से 5 से 10 फीसदी अलग रखकर बुआई की जाती है। क्रमिक या डिबलिंग तरीके से बुआई ज्यादा फायदेमंद होता है अच्छी और मजबूती से बढ़ने वाली होती है। आमतौर पर क्यारियों को उपरी शेड की जरूरत नहीं होती है। सिवा बहुत सूखे इलाके के जहां सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे हालात में यहां खर-पतवार भी नहीं पनप पाता है।

 


 

 

 

 

 

 

सागौन रोपन में जगह का महत्व

सागौन का रोपन 2m x 2m, 2.5m x 2.5m या 3m x 3m के बीच होना चाहिये। इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए 4m x 4m या 5m x 1m का गैप या अंतराल रखना जरूरी है।

सागौन रोपन में जमीन की तैयारी और खेती एवं सावधानियां

सागौन के पौधारोपन के लिए जगह चौरस या फिर हल्की ढलान वाला हो (जिसमे अच्छे से पानी निकलने की व्यवस्था हो)। शैल और शीस्ट से युक्त मिट्टी सागौन के लिए अच्छा होता है। सागौन की अच्छी बढ़त के लिए जलोढ़ मिट्टी वाला क्षेत्र बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं, लैटेराइट या उसकी बजरी, चिकनी मिट्टी, काली कपासी मिट्टी, बलुई और बजरी सागौन के पौधे के लिए अच्छा नहीं होता है। पौधारोपन के लिए पूरी जमीन की अच्छी जुताई, एक लेवल में करना जरूरी होता है। पौधारोपन की जगह पर सही दूरी पर एक सीध में गड्ढा खुदाई जरूरी होता है। सागौन रोपन के लिए कुछ जरूरी बातें-

पूर्व अंकुरित खूंटी या पॉली पॉट का इस्तेमाल करें

45 cm x 45 cm x 45 cm की नाप के गड्ढे की खुदाई करें। मिट्टी में मसाला, कृषि क्षेत्र की खाद और कीटनाशक को दोबारा डालें। साथ ही

 

 

 

 

 

बजरी वाले इलाके के खोदे गए गड्ढे में ऑर्गेनिक खाद teak wood doors युक्त अच्छी मिट्टी डालें।

पौधारोपन के दौरान गड्ढे में 100 ग्राम खाद मिलाएं teak wood doors और उसके बाद मिट्टी की ऊर्वरता को देखते हुए अलग-अलग मात्रा में खाद मिलाते रहें

सागौन की खेती के लिए सबसे अच्छा मौसम मॉनसून का होता है, teak wood doors खासकर पहली बारिश का वक्त

पौधे की अच्छी बढ़त के लिए बीच-बीच में मिट्टी की निराई-गुड़ाई teak wood doors का भी काम करते रहना चाहिए, पहले साल में एक बार, teak wood doors दूसरे साल में दो बार और तीसरे साल में एक बार पर्याप्त है।

पौधारोपन के बाद मिट्टी की तैयारी को अंतिम रुप दें और जहां जरूरी है teak wood doors वहां सिंचाई की व्यवस्था करें।

शुरुआती साल में खर-पतवार को हटाने का काम करना सागौन की teak wood doors अच्छी बढ़त को सुनिश्चित करता है।

 

 

 

 

खर-पतवार का नियंत्रण

सागौन के पौधारोपन के शुरुआती दो-तीन सालों teak wood sofa set में खर-पतवार नियंत्रण पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। teak wood sofa set नियमित अंतराल पर खतर-पतवार हटाने का अभियान चलाते रहना चाहिए। teak wood sofa set पहले साल में तीन बार, दूसरे साल में दो बार और तीसरे साल में एक बार ये अभियान अच्छी तरह चलाना आवश्यक है। teak wood sofa set यहां ध्यान रखनेवाली बात ये है teak wood sofa set कि सागौन ऐसी प्रजाति का पेड़ है जिसकी वृद्धि और विकास के लिये सूर्य की पर्याप्त रोशनी जरूरी है।

सागौन खेती में सिंचाई की तकनीक

शुरुआती दिनों में पौधे की वृद्धि के लिए सिंचाई बेहद अहम है। teak wood sofa set खर-पतवार नियंत्रण के साथ-साथ सिंचाई भी चलती रहनी चाहिए जिसका अनुपात 3,2,1है। इसके साथ ही मिट्टी का भी काम चलते रहना चाहिए। teak wood sofa set अगस्त और सितंबर महीने में दो बार खाद डालना चाहिए। लगातार तीन साल तक प्रत्येक पौधे में 50 ग्राम एनपीके (15:15:15) डाला जाना चाहिए। नियमित तौर पर सिंचाई और पौधे की छंटाई से तने की चौड़ाई बढ़ जाती है। ये सब कुछ पौधे के शीर्ष भाग के विकास पर निर्भर करता है teak wood sofa set जैसे कि प्रति एकड़ वृक्षों की संख्या में कमी। दूसरे शब्दों में अधिक ऊंचाई वाले पौधे लेकिन कम संख्या या फिर कम ऊंचाई वाले पौधे लेकिन संख्या ज्यादा। सिंचाई सुविधायुक्त सागौन के पेड़ तेजी से बढ़ते हैं लेकिन वहीं, रसदार लकड़ी की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में पौधे का तना कमजोर हो जाता है और हवा से इसे नुकसान पहुंचता है। ऐसे में पौधे में पानी के फफोले बनने लग जाते हैं। ऐसे पेड़ बाहर से दिखने में मजबूत दिखते हैं लेकिन पानी के जमाव की वजह से पैदा हुए फंगस की वजह से अंदर से खोखला हो जाता है।


 

 

 

 

 

सागौन की खेती में पौधे आमतौर पर 13 से 40 डिग्री तापमान के बीच अच्छी तरह से बढ़ते हैं। प्रत्येक साल 1250 से 3750 एमएम की बारिश इसकी खेती के लिए पर्याप्त है। वहीं, अच्छी गुणवत्ता वाले पेड़ के लिए साल में चार महीना सूखा मौसम चाहिए और इस दौरान 60 एमएम से कम बारिश ही अच्छी होती है। पेड़ के बीच अंतर, तने की काट-छांट की टाइमिंग से पौधे के विकास पर फर्क पड़ता है। कांट-छांट में अगर देरी की गई या फिर पहले या ज्यादा कांट-छांट की जाती है तो इससे भी इसकी खेती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सागौन की खेती में कटाई-छंटाई का महत्व

आमतौर पर सागौन के पौधे की कटाई-छटाई पौधा रोपन के पांच से दस साल के बीच की जाती है। इस दौरान जगह की गुणवत्ता और पौधों के बीच अंतराल को भी ध्यान में रखा जाता है। वहीं अच्छी जगह और नजदीकी अंतराल (1.8×1.8 m और 2×2) वाले पौधे की पहली और दूसरी कटाई-छंटाई का काम पाचवें और दसवें साल पर की जाती है। दूसरी बार कटाई-छंटाई के बाद 25 फीसदी पौधे को विकास के लिए छोड़ दिया जाता है।

सागौन पौधारोपन के बीच अंतर फसल

शुरुआती दो साल के दौरान सागौन की खेती के बीच में अंतर फसल उगाई जाती है खासकर वहां जहां कृषि योग्य भूमि है। एक बार जब भूमि को पट्टे पर दे दिया जाता है तो पट्टेदार भूमि की सफाई, खूंटे जलाना और पौधारोपन का काम शुरु कर देता है। सागौन की खेती के बीच में आमतौर पर गेहूं, धान, मक्का, तिल और मिर्च के साथ-साथ सब्जी की खेती की जाती है। कुछ फसल जैसे कि गन्ना, केला, जूट, कपास, कद्दू, खीरा की खेती नहीं की जाती है।

 

Timber Logs Timor Leste Teak Wood

 

 

सागौन की खेती में समस्याएं

निष्पत्रक और दीमक जैसे कीट बढ़ रहे सागौन के पौधे को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। सागौन के पौधे में आमतौर पर पॉलिपोरस जोनालिस लग जाता है जो पौधे की जड़ को गला देते हैं। गुलाबी रंग का फंगस पौधे को खोखला कर देते हैं। ओलिविया टेक्टोन और अनसिनुला टेक्टोन की वजह से पाउडर जैसे फफूंद पैदा हो जाते हैं जिससे असमय पत्ता झड़ने लगता है। इसके बाद पौधे के सुरक्षा के लिए रोगनिरोधी उपाय करना जरूरी हो जाता है। केलोट्रोपिस प्रोसेरा, डेट्यूरा मेटल और अजादिराचता इंडिका के ताजा पत्तों के रस इन रोगों से लड़ने में बेहद कारगर साबित होते हैं। जैविक और अकार्बनिक खाद के मुकाबले इससे हानिकारक कीट को अच्छी तरह से खत्म किया जाता है और साथ ही यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

 

 

 

नोट-

पौधे में लगे मौजूदा कीट, बीमारी और उस पर नियंत्रण करने में teak wood price कितना खर्च आयेगा इसके तकनीकी मूल्यांकन के लिए कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें।

सागौन की कटाई में teak wood price ध्यान रखने वाली बातें-

काटे जाने वाले पेड़ पर चिन्ह लगाएं teak wood farming और सीरियल नंबर लिखें

मुख्य क्षेत्रीय वन अधिकारी के पास teak wood farming इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराएं

क्षेत्रीय वन विभाग जांच के teak wood price लिए अपने teak wood farming अधिकारी भेजकर रिपोर्ट तैयार करवाएगा

काट-छांट या कटाई के बारे में teak wood farming स्थानीय वन अधिकारी को रिपोर्ट भेजना

अनुमति मिलने के बाद काट-छांट या कटाई की प्रक्रिया शुरु की जाती है


 

 

 

 

 

सागौन की पैदावार

14 साल के दौरान एक सागौन का पेड़ 10 से 15 क्यूबिक फीट लकड़ी देता है। teak wood price सागौन का मुख्य तना आमतौर पर 25 से 30 फीट ऊंचा होता है teak wood price और करीब 35 से 45 इंच मोटा होता है। एक एकड़ में उन्नत किस्म के करीब 400 सागौन का पेड़ पैदा होता है।teak wood price  इसके लिए पौधारोपन के दौरान 9/12 फीट का अंतराल रखना जरूरी होता है। teak wood price

सगौन की मार्केटिंग

सागौन के लिए बाजार में बेहद मांग है teak wood farming और इसे बेचना भी बेहद आसान है। teak wood farming इसके लिए बाय बैक योजना teak wood price के अलावा स्थानीय टिंबर मार्केट भी होते हैं। teak wood farming घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेहद मांग होने की वजह से सागौन की खेती बेहद फायदेमंद है।

Furniture Marketing Business Plan in Hindi

फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Furniture Making Business Plan in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे furniture business शुरू करे पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में देने जा रहा हूँ कैसे आप यह बिजनेस शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कामा सकते है कहते हैं अगर किसी इंसान में कोई भी एक स्कील हो, तो वो कभी भूखा नहीं रह सकता बल्कि अपनी स्कील के दम पे अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा कमा सकता है।

ऐसा ही स्कील पर आधारित फर्नीचर बनाने का बिजनेस आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। यदि आपको फर्नीचर बनाने का और उसे डिजाइन करने का शौक है, तो आप एक प्रोेफेशन डिजाइनर बन सकते हैं।

सभी घरों में टेबल, कुर्सी आदि कई सारे सजावटी फर्नीचर के सामान का उपयोग होता है, ऐसे में आप स्वयं ऐसी फर्नीचर की चीजें डिजाइन करके उसे अच्छे खासे दामों में बेच सकते हैं। तो आज हम बता रहे हैं आपको ‘‘फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें‘‘।

फर्नीचर बनाने का बिजनेस के लिए क्या-क्या चाहिए

फर्नीचर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक होल स्पेस जितनी जगह की आवश्यकता होगी, जो आपके घर पर भी उपलब्ध हो सकती है। इसके बाद सबसे जरूरी चीज आपको फर्नीचर मेकिंग का ज्ञान होना चाहिए।

यदि आपको फर्नीचर बनाना नहीं आता तो आप इसको सीख सकते हैं। अगर आप ऐसा भी नहीं कर सकते, तो आप किसी फर्नीचर बनाने वाले कारीगर को काम पर रख सकते हैं। इसके आगे आपको सबसे जरूरी संसाधन की जरूरत होती है, जिसके बिना आप इस बिजनेस को नहीं कर पाएंगे और वो है ‘‘फर्नीचर मेकिंग मशीन‘‘।

फर्नीचर बनाने की मशीन के अलावा आपको कई सारे टूल्स और चीजें जैसे आरी, मापनी और लकड़ी आदि भी खरीदने पड़ेगे। मशीन से लेकर इन संसाधनों को खरीदने में आपके दो से ढाई लाख रुपये तक का खर्च आएगा।

 

Furniture business plan | Furniture business | Furniture business in India - YouTube

 

 

 

 

फर्नीचर मेकिंग के लिए रो मेटेरियल क्या होंगे – Raw Material For Furniture Making Business

फर्नीचर मेकिंग के लिए आपको कई सारे रो मेटेरियल खरीदने होंगे। फर्नीचर के लिए कुछ रो मेटेरियल की सूचि निम्नलिखित है-
प्लाई
लकड़ी
कीलें
स्क्रू
फेविकोल
लकड़ी का बूरा

फर्नीचर निर्माण में क्या-क्या हो सकता है – What Will the Furniture Include

फर्नीचर निर्माण में कई तरह की चीजें शामिल हो सकती है। सभी घरों में बैठने के लिए कुर्सी, टेबल की जरूरत होती है। इतना ही नहीं ज्यादातर घरों में डबल बेड, सिंगल बेड, कपड़े रखने के लिए अलमारी, सामान रखने के लिए शेल्वेज, सजावट के लिए कुछ छोटे-मोटे आइटम, खिड़की, दरवाजे, खिलौने, मंदिर, झूला आदि ऐसे कई सामान होते हैं, जो ज्यादातर लोग अपने घरों में उपयोग में लेते ही हैं। जो ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकता वो भी अपने घर पर आए मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सियां और टेबल खरीदता ही है। ज्यादातर घरों में कम्प्यूटर भी आ चूका है तो कम्प्यूटर रखने के लिए अक्सर लोग टेबल भी बनवाते हैं।

ऐसे में एक अच्छी अपार्चूनिटी आपके सामने है। furniture business in india आप खुद सोचेंगे तो आपके सामने ऐसी कई सारी चीजें होगी या आ जाएगी जो कि लकड़ी से बनकर तैयार होती है। furniture business in india आप इन सभी चीजों में अपनी स्कील को आधार बनाएं, क्योंकि बनाते बहुत हैं। furniture business in india लेकिन ऐसा बनाओ जो आप जैसा कोई बनाने की कोशिश करें तो भी नहीं बना सके और आपकी डिजाइन को पसंद करके लोग केवल आपके पास ही फर्नीचर बनवाने के लिए आए।

 

 

 

 

 

फर्नीचर के लिए ग्राहक कैसे बनाएं – Business Marketing

फर्नीचर का बिजनेस शुरू करने के बाद आप आसानी से अपने कस्टमर्स बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे फर्नीचर का निर्माण करना होगा जिसे देखते ही कस्टर आपके उस फर्नीचर की ओर आकर्षित हो जाए। कहने का तात्पर्य है कि आप काम बारिकी से तथा सफाई से करें जो कस्टर्म को उसकी ओर आकर्षित कर दे।

इसके बाद आप तरह-तरह के छोटे-छोटे सजावटी सामान बनाके उसे ओनलाइन स्टोर पे बेच सकते हैं। सौ में से एक व्यक्ति ऐसा भी होगा जो आपकी मांगी गई रेट में उसे खरीद लेगा। इसके बाद तो ग्राहक बनाने के लिए आप फर्नीचर का काम करने हेतु दुकानों और मकानों के लिए ओर्डर ले सकते हैं।

आप किसी मकान के लिए डेकोरेशन से संबंधित ओर्डर ले सकते हैैं furniture business plan जिसमें आप फर्नीचर की शेल्वेज, कुछ सजावटी सामान आदि बनाकर दे सकते हैं। furniture business plan इसके साथ-साथ आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स की नजरों में अपने फर्नीचर की यूनिक से यूनिक डिजाइन लेकर आएं।

 

 

 

 

इस बिजनेस में मुनाफा कितना होगा – How Much Profit Will This Business Have

फर्नीचर बनाने के बिजनेस में आप पानी की तरह पैसा कमा सकते हैं। furniture business क्योंकि इसमें आपकी कारीगरी आपको लागत से दुगुना या तीगुना मुनाफा दिलवा सकती है। furniture meaning in hindi एक टेबल बनाने में यदि आपके 1500 की लागत आ रही है, तो आप आसानी से उसे 3500 से चार हजार तक बेच सकते हो।

इसके अलावा अगर आप कभी किसी मकान में फर्नीचर का ओर्डर लेते हो, furniture meaning in hindi तो आप उसमें बहुत बड़ा लाभ कमा सकते हो। कहने का अर्थ है furniture meaning in hindi अगर आप महीने के तीस टेबल भी बनाके बेचते हो, तो भी आप आसानी से चालिस से पचास हजार रुपये कमा सकते हो, हालांकि अन्य चीजों पर मुनाफा ज्यादा हो सकता है।

Twitter Marketing Kya Hoti Hai

Twitter Marketing Kya Hai

Twitter Marketing Kya Hai, Twitter Marketing in Hindi, Twitter Marketing Kya Hai in Hindi, Twitter Marketing Hindi Me, All About in Twitter in Hindi, Twitter Marketing क्या है और क्या है फायदे, ट्विटर मार्केटिंग क्या है, ट्विटर मार्केटिंग क्या है, Twitter Marketing in Hindi, Twitter Marketing Karne Ke Liye Best Sites, Twitter Marketing Kya Hai हिंदी में सीखे, Twitter Marketing Meaning in Hindi, Twitter Marketing Course in Hindi.

Hello Friends Tutorialsroot मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में ट्विटर मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको ट्विटर मार्केटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा हमे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. बहुत कम लोग ही जानते होंगे की ट्विटर मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी Post को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े.

 

 

 

आज, सोशल मीडिया न केवल लोगों को अपने संबंधों को बनाए रखने में मदद कर रहा है, बल्कि उनके व्यवसायों, विचारों, शिकायतों या विचारों को भी बढ़ावा दे रहा है. ट्विटर एक तरह का विज्ञापन है जो समान या संबद्ध व्यावसायिक उद्योगों और हितों को साझा करने वाले लोगों की बिरादरी के निर्माण पर काम करता है जो एक बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए एक अभियान चला रहा है.

Twitter Marketing Kya Hai – ट्विटर मार्केटिंग क्या है

ट्विटर मार्केटिंग हर आकार और संरचना की कंपनियों के लिए नए ग्राहकों तक पहुंचने और उनके ब्रांड को बढ़ावा देने और बाकी कंपनियों के साथ जुड़ने का एक शक्तिशाली साधन है. इससे उपयोगकर्ता यह पता लगा सकते हैं कि ग्राहक उनके बारे में क्या बात कर रहे हैं और आपके बिज़नेस के प्रति क्या प्रतिक्रिया दे रहे है. Tweets Search Engine Results में दिखाए गए बिज़नेस के लिए एक और उदाहरण बनाते हैं. Twitter आपके बिज़नेस के लिए अन्य सामाजिक साइटों में शाखा के लिए एक ठोस आधार के रूप में कार्य करता है.

 

 

 

 

Twitter आपकी कंपनी जो कर रही है उसे पेश करने और एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचने के लिए एक बढ़िया मंच है जहाँ आपके ट्वीट उत्पादों और घटनाओं को बढ़ावा दे सकते हैं.

अपने बिज़नेस के लिए एक ट्विटर अकाउंट बनाएं

प्रोफ़ाइल बनाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपकी प्रोफ़ाइल का प्रत्येक तत्व आपकी व्यावसायिक पहचान और व्यक्तित्व को दर्शाता है. अपने बिज़नेस के लिए एक अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • ट्विटर के लिए साइन अप करें या twitter.com पर जाएं − अपना Username, Email Address और Password सहित Screen के Right ओर निचले Box में सभी आवश्यक जानकारी Fill करें
  • अपने अकाउंट को कन्फर्म करें − ट्विटर आपको आपके द्वारा प्रदान किए गए Email Address पर एक Email भेजेगा जिसमें एक लिंक शामिल होगा जो आपके अकाउंट की पुष्टि करता है. आपको बस अकाउंट को एक्टिव करने के लिए लिंक पर क्लिक करना है.
  • अपना पहला कनेक्शन बनाएं − जब आप अपना अकाउंट बनाने के साथ काम करते हैं, तो नेटवर्क लोगों को Follow करने का सुझाव देगा. ट्विटर सेलिब्रिटीज के कुछ लोकप्रिय अकाउंट को फॉलो करने की सिफारिश करेगा. यदि आप किसी अकाउंट को Follow नहीं करना चाहते हैं तो इस चरण को छोड़ दें.
  • प्रोफ़ाइल विवरण भरें − अपनी स्क्रीन के Right ओर Edit Profile पर क्लिक करें अपनी प्रोफ़ाइल में दो अलग-अलग उपयुक्त और उपयुक्त फ़ोटो अपलोड करें और अपने Bio में दिखाई देने वाली बुनियादी जानकारी को अपडेट करें. अपने बिज़नेस या ब्रांड के बारे में बताने की कोशिश करें.
  • अपना पहला ट्वीट भेजें − अब आपका सब कुछ तैयार है अब आप ट्वीट करना शुरू कर सकते है.

 

 

 

 

ट्विटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

  • अपनी वेबसाइट में एक फॉलो बटन जोड़कर अपने समुदाय का विकास करें और अपने उपयोगकर्ता नाम को बढ़ावा दें.
  • हैश टैग जैसे #smallbiz आदि के साथ ट्वीट करें.
  • एक बेहतर बिज़नेस बनाने के लिए प्रतिक्रिया एकत्र करके अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहें.
  • ट्विटर के साथ अपना Email Contact Sync करें
  • घटनाओं या आपके द्वारा चलाए जा रहे बिज़नेस अभियान के साथ अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट रखें.
  • हर दिन अपने सर्वश्रेष्ठ ट्वीट और लोगों को ट्वीट करें
  • आप अपने ट्विटर अकाउंट को कोई भी Printed Material जैसे बिज़नेस कार्ड पर Promot कर सकते हैं.
  • जो लोग आपको फॉलो करते हैं उन्हें फॉलो करें.
  • सुनिश्चित करें कि आप ट्विटर पर अपने ग्राहकों से उलझ रहे हैं न कि अपने उत्पाद से.

हैश टैग क्या है?

हैश टैग (#) का उपयोग किसी ट्वीट में कीवर्ड को चिह्नित करने के लिए किया जाता है. यह मूल रूप से ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा बनाया गया था. हैश टैग उन्हें ट्वीट्स को श्रेणीबद्ध करने में मदद करता है और उन्हें आसानी से दिखाता है जब लोग उनके लिए सर्च करते हैं. हैश टैग एक ट्वीट में कहीं भी हो सकता है Middle, End या Beginning में. यदि आप किसी सार्वजनिक अकाउंट पर हैश टैग के साथ ट्वीट करते हैं, तो जो कोई भी उस हैश टैग को सर्च करता है वह आपको मिल जाएगा. एक हैश टैग लोगों के लिए एक सामान्य विषय वाले ट्वीट्स को सर्च करने का एक तरीका है.

हैश टैग आपको सामान्य विषय से संबंधित जानकारी साझा करने और खोजने में आसान बनाकर एक ही विषय में रुचि रखने वाले लोगों के समुदाय बनाने की अनुमति देता है.

स्पॉन्सर्ड ट्वीट्स और हैश टैग

स्पॉन्सर्ड ट्वीट्स और हैश टैग क्या है आइये जानते है-

स्पॉन्सर्ड ट्वीट्स

स्पॉन्सर्ड ट्वीट विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म होते हैं जो कंपनियों को ट्वीटर से जोड़ते हैं. स्पॉन्सर्ड ट्वीट्स ब्रांड को नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ट्विटर उपयोगकर्ता के फॉलोअर्स में टैप करने की अनुमति देते हैं. कंपनियों को आपके ट्विटर स्ट्रीम तक पहुंच प्रदान करके, ट्वीटर को उनके द्वारा स्वीकार किए जाने वाले प्रत्येक विज्ञापन के लिए मुआवजा दिया जाता है.

केवल एक चीज जो ट्वीटर को करने की आवश्यकता है, वह है विज्ञापनदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ सरल दिशानिर्देशों के आधार पर एक ट्वीट लिखना. स्पॉन्सर्ड ट्वीट बाकी का ध्यान रखते हैं, और आपके लिए इसे ट्वीट भी करेंगे. कंपनियाँ विभिन्न प्रकार के कारकों के आधार पर ट्विटर फॉलोअर्स को पसंद करती हैं, जिनमें आपके कितने फॉलोअर्स हैं और उन फॉलोअर्स पर आपका कितना प्रभाव है

 

 

 

 

स्पॉन्सर्ड हैश टैग

स्पॉन्सर्ड हैश टैग उन ट्रेंडिंग विषयों की सूची के बीच एक ग्राहक की पसंद का टैग रखते हैं जो उपयोगकर्ता वेब के माध्यम से सोशल नेटवर्क तक पहुंचने पर देखते हैं.

ट्विटर अकाउंट प्रमोशन

Promoted Account वे Advertising Units हैं जो आपको फॉलोअर्स को शीघ्रता से प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं. Promoted Accounts आपको विश्वास बनाने में मदद करते हैं और समय के साथ एक प्रशंसक है जो लोगों को नियमित रूप से आपके अधिक ट्वीट्स देखने के लिए मिलता है. एक बार आपका Promoted Account बन जाने के बाद आप उन दर्शकों तक पहुँच सकते हैं, जो आपके व्यवसाय में सबसे अधिक रुचि रखते हैं और आपके Account को Follow करना चाहते हैं

Promoted Account को ट्विटर फ़ीड के बाईं ओर स्थित Who to Follow के ट्विटर सेक्शन में दिखाया गया है. Promoted Account ऐसे विविध प्रकार के Account को पेश करने में मदद करते हैं जिनका लोग आनंद ले सकते हैं.

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्विटर को एकीकृत करने के लिए उपकरण

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्विटर को एकीकृत करने के लिए बहुत से उपकरण उपलब्ध है जैसे कि –

  • अपनी साइट के साइडबार में ट्विटर विजेट जोड़ें क्योंकि यह आपकी वेबसाइट पर आपके नवीनतम ट्वीट दिखाने का एक शानदार तरीका है.
  • जल्दी से अपने खाते को बढ़ावा देने के लिए एक Badge बनाने के लिए 40 अलग-अलग अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए ट्विटर बटन से चुनें.
  • Aweber में किसी भी न्यूज़लेटर के बाज़ार के लिए एक उत्कृष्ट विशेषता होती है. न्यूज़लेटर डिलीवरी सेवा ने आरएसएस को ट्वीट करने के लिए ईमेल में बदलने का एक तरीका बनाया है.
  • Twitterfeed वेबसाइट और ट्विटर एकीकरण का एक Pioneer है जो आपको आरएसएस के किसी भी फीड से अपने ट्विटर में स्वचालित रूप से ट्वीट डालने की अनुमति देता है.
  • Chirrup किसी भी मंच पर Twitter Comments को खींचने के लिए एक और समाधान है. यह आपको दिए गए वेब पेज पर ट्विटर से सभी संदर्भों को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है.
  • TwitThis एक छोटा बटन होता है जिसे आपकी HTML File या आपके ब्लॉग में रखा जा सकता है ताकि आप अपने पाठकों को उनके ट्विटर फॉलोअर्स के साथ जो कुछ भी पढ़ रहे हैं उसे जल्दी और आसानी से साझा कर सकें.

ट्विटर एपीआई

ट्विटर एपीआई ट्विटर प्रोग्रामिंग इंटरफेस पर स्थिर है जो Programmer Applications, Websites और Widgets बनाने के लिए उपयोग करते हैं जो ट्विटर के साथ बातचीत करते हैं. बुनियादी कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए आप अपनी साइट पर Web Intent, Tweet Button आदि का उपयोग कर सकते हैं. आप इसी तरह अधिक Complex Integrations Embed कर सकते हैं.

कैसे अपनी वेबसाइट पर एक ट्विटर अकाउंट को एकीकृत करें

अपनी वेबसाइट के साथ ट्विटर को एकीकृत करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के Admin Rights रखने होंगे.

  • अपने ब्राउज़र में एक साथ दो टैब खोलें. एक टैब में अपनी वेबसाइट खोलें और दूसरे में ट्विटर.
  • ट्विटर के तहत Widgets पर क्लिक करें. एक Widgets बनाएँ और HTML कोड को कॉपी करें.
  • कोड को समाप्त करें.
  • वह क्षेत्र चुनें जहां आप अपना ट्विटर बॉक्स दिखाना चाहते हैं. HTML कोड सेक्शन में कोड पेस्ट करें
  • अब Update और Save करें.

ट्विटर ऑटोमेशन टूल

ऐसी बहुत सी कुछ ट्विटर ऑटोमेशन टूल हैं जो आपकी प्रोफ़ाइल को एक Announcement Board की तरह बनाते हैं.

  • Social Oomph नए फॉलोअर्स के लिए एक स्वचालित प्रत्यक्ष संदेश बनाने का एक टूल है.
  • Twitterfeed एक ऐसी सर्विस है जो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से आरएसएस स्थापित करने की अनुमति देती है.
  • Visibili एक फ्री सर्विस है जो आपको एक कस्टम शेयरिंग बार बनाने की सुविधा देती है जो किसी भी लिंक के साथ उनकी सर्विस के माध्यम से साझा करने के लिए जाता है.
  • Tweet Old Post एक महान प्लगइन है जो आपको अपने ब्लॉग के साथ एक ट्विटर अकाउंट को जोड़ने और अपने फॉलोअर्स को नियमित रूप से ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति देता है.
  • Twitter Showdown एक टूल है जो फॉलोअर्स से फॉलोअर्स Tweet Engagement का स्तर ट्वीट टाइमिंग और कैसे अपने अकाउंट की तुलना करता है पर मूल्यवान Insights प्रदान करता है
  • Hootsuite एक फ्री टूल है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं यदि आपके पास Manage करने के लिए पांच से कम सामाजिक प्रोफ़ाइल हैं. यह विशिष्ट सोशल मीडिया अकाउंट के अपडेट को शेड्यूल करने का विकल्प प्रदान करता है.

 

 

 

 

 

ट्विटर मार्केटिंग का उपयोग कैसे किया जा सकता है

दुनिया भर में या किसी विशेष विषय के संबंध में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए Twitter के उपयोगकर्ता अक्सर प्रेरणा से Twitter पर जाते हैं. प्रत्येक दिन सैकड़ों करोड़ उपयोगकर्ताओं और 500 मिलियन से अधिक ट्वीट्स भेजे जाने के साथ, व्यवसायों के लिए ट्विटर के माध्यम से नए और मौजूदा ग्राहकों के वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का एक बड़ा अवसर है.

ट्विटर पर बातचीत आमने-सामने की तरह ही होती है, जिसमें आप हर दिन ग्राहकों के साथ होते हैं.सम्मोहक सामग्री आपको नए फॉलोअर्स को आकर्षित करने और उन्हें समय के साथ जोड़े रखने में मदद करती है, अपने ब्रांड के बारे में जागरूकता का निर्माण करती है, और अपने उद्योग या आला में एक अधिकारी के रूप में खुद को या ब्रांड को शामिल करती है.

 

 

 

 

Twitter Terminology

यहां ट्विटर के डोमेन में कुछ सामान्य शब्द इस्तेमाल किए गए हैं जो आप नीचे टेबल में विस्तार से देख सकते है –

S.No.Term & Meaning
1@

@ साइन का उपयोग ट्वीट में उपयोगकर्ता नामों को कॉल करने के लिए किया जाता है: “हैलो @ वीटर!” लोग आपके @username का उपयोग आपको ट्वीट्स में उल्लेख करने के लिए करते हैं आपको एक संदेश भेजते हैं, या आपकी प्रोफ़ाइल पर लिंक करते हैं.

2@username

यह एक उपयोगकर्ता नाम है जिसे आप ट्विटर पर पहचाने जाते है. यह हमेशा @ Symbol के तुरंत पहले होता है. उदाहरण के लिए आलिया भट्ट @aliabhatt है.

3Alerts

ट्विटर अलर्ट सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसियों को सूचनाओं के साथ महत्वपूर्ण समय संवेदनशील सामग्री और एक अद्वितीय रूप को उजागर करके आपात स्थिति के दौरान लोगों को सूचित करने में सक्षम बनाता है.

4Bio

आपका संक्षिप्त व्यक्तिगत विवरण 160 वर्ण तक आपकी प्रोफ़ाइल में दिखाई देता है जो ट्विटर पर आपके व्यक्तित्व को Characterize करने का कार्य करता है

5Block

यदि आप ट्विटर उपयोगकर्ता को ब्लॉक करते हैं तो वह अकाउंट आपका फॉलोअर्स नहीं कर पाएगा या आपको उनकी ट्विटर सूचियों में शामिल नहीं कर पाएगा, और यदि वे ट्वीट में आपका उल्लेख करते हैं तो आपको सूचना नहीं मिलेगी.

6Conversion

यह वह क्रिया है जो उपयोगकर्ता विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद चाहता है.

7Deactivation

यदि आप अपना खाता निष्क्रिय करते हैं, तो यह 30 दिनों में ट्विटर से स्थायी विलोपन के लिए एक कतार में चला जाता है. आप 30 दिन की छूट अवधि के भीतर अपने खाते को पुन सक्रिय कर सकते हैं.

8Direct Messages

इसको DMs भी कहा जाता है Direct Messages जो आपको निजी रूप से अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं या समूहों के साथ बातचीत करने देता है.

9Follow

एक ट्विटर अकाउंट की Membership को निम्नलिखित कहा जाता है. Blocked Accounts के Exception के साथ ट्विटर पर कोई भी किसी भी समय किसी को भी Follow या Unfollow कर सकता है.

10Geolocation & geotagging

अपने ट्वीट एक जियोलोकेशन या जियोटैग में एक स्थान जोड़ना उन लोगों को बताता है जो आपके ट्वीट को देखते हैं जहां आप उस ट्वीट को पोस्ट करते समय आप थे.

11Hashtag (#)

एक हैशटैग किसी भी शब्द या वाक्यांश को तुरंत # Symbol से पहले किया जाता है. जब आप हैशटैग पर क्लिक करते हैं तो आपको अन्य ट्वीट्स देखने को मिलते हैं जिनमें समान कीवर्ड या विषय होते हैं.

12Home

आपके होम टाइमलाइन ने ट्विटर पर Follow करने के लिए आपके द्वारा चुने गए अकाउंट से ट्वीट्स की एक स्ट्रीम प्रदर्शित की है.

13Like (n.)

ट्वीट को लाइक करना यह दर्शाता है कि आप इसकी सराहना करते हैं. आप अपनी प्रोफ़ाइल पर लाइक टैब पर क्लिक करके लाइक पा सकते हैं.

14Link Shorteners

140 वर्णों में से यदि आप 50 वर्णों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप कुछ वर्णों को Save के लिए URL को छोटा कर सकते हैं. अधिकांश URL शॉर्टर्स 16 से 20 अक्षरों के बीच के लिंक को सिकोड़ते हैं. छोटे लिंक बनाने के लिए आप एक लोकप्रिय वेबसाइट Bit.ly की मदद ले सकते हैं.

15List

विषय या रुचि द्वारा अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं का एक समूह. उदाहरण के लिए दोस्तों, सहकर्मियों, मशहूर हस्तियों, एथलीटों और अधिक की एक सूची. ट्विटर सूचियों में विशिष्ट उपयोगकर्ताओं के ट्वीट्स की समयरेखा भी होती है जिन्हें सूची में जोड़ा गया था, और आपको ट्विटर पर अपने कनेक्शन को व्यवस्थित करने का एक तरीका प्रदान करता है.

16Mention

यह आपके संदेश में उनके @username को शामिल करके किसी अन्य व्यक्ति के ध्यान में एक ट्वीट लाता है. आप इसका उपयोग किसी को एक प्रश्न पूछने, उन्हें धन्यवाद देने के लिए, या बस सामग्री के एक टुकड़े को उजागर करने के लिए कर सकते हैं.

17Pinned Tweets

आपके ट्वीट्स पृष्ठ के शीर्ष पर पिन किए गए महत्वपूर्ण ट्वीट होते है.

18Profile

ट्विटर पर आपकी पहचान की जानकारी आप सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं साथ ही आपके द्वारा पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स. आपके @username के साथ आपकी प्रोफ़ाइल ट्विटर पर आपको पहचानती है.

19Profile Photo

Profile Photo वह Photo है जो आपके प्रत्येक ट्वीट के बगल में दिखाई देती है.

20Promoted Accounts

Promoted Accounts वे सुझाए गए Accounts हैं जिन्हें आप हमारे विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रचारित के रूप में Follow कर सकते हैं. ये आपके होम टाइमलाइन में दिखाई देते हैं, और प्लेटफॉर्म पर व्हॉट्स टू फॉलो, सर्च रिजल्ट और अन्य जगहों के माध्यम से.

21Promoted Tweets

Promoted Tweets वे Tweets होते हैं जो हमारे विज्ञापनदाताओं द्वारा भुगतान किए जाते हैं. ये होम टाइमलाइन में, ट्विटर पर और अन्य जगहों पर प्लेटफ़ॉर्म पर Search Results के शीर्ष पर दिखाई देते हैं, और स्पष्ट रूप से प्रचारित के रूप में चिह्नित होते हैं.

22Protected Tweets

ट्वीट डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक होते हैं. अपने ट्वीट्स को सुरक्षित रखने का मतलब है कि आपके ट्वीट्स केवल आपके Followers द्वारा देखे जाएंगे.

23Reactivation

निष्क्रिय होने की तारीख के 30 दिनों के भीतर आप एक निष्क्रिय खाते को फिर से सक्रिय कर सकते हैं. 30 दिनों के बाद निष्क्रिय खातों को स्थायी रूप से हटा दिया जाता है.

24Reply

यह उस ट्वीट की प्रतिक्रिया है जो उस व्यक्ति के @username से शुरू होता है जिसे आप जवाब दे रहे हैं. ट्वीट का जवाब देना अपने Followers के साथ संबंध बनाने और बातचीत में शामिल होने का एक अच्छा तरीका है.

25Retweet (RT)

एक ट्वीट जो आप अपने अनुयायियों को अग्रेषित करते हैं अक्सर ट्विटर पर समाचार या अन्य मूल्यवान खोजों के साथ गुजरते थे. रिट्रीव हमेशा मूल अटेंशन बनाए रखते हैं.

26Timeline

एक टाइमलाइन ट्वीट्स का एक वास्तविक समय स्ट्रीम होता है. उदाहरण के लिए, आपकी होम स्ट्रीम, वह जगह है जहाँ आप अपने मित्रों और अन्य लोगों द्वारा साझा किए गए सभी ट्वीट्स देखते हैं जिन्हें आप Follow करते हैं.

27Timestamp

Timestamp ट्विटर पर एक तिथि और समय पोस्ट किया जाता हैं.

28Top Tweets

Top Tweets किसी समय में ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय या अनुनाद होने के लिए ट्विटर एल्गोरिथ्म द्वारा निर्धारित ट्वीट्स होते है.

29Trends

एक ट्रेंड एक विषय या हैशटैग होता है जो उस समय ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय होने के लिए एल्गोरिदम से निर्धारित होता है.

30Tweet

एक ट्वीट ट्विटर पर पोस्ट किया गया एक संदेश होता है जो 140 अक्षरों तक लंबा होता है. इसमें टेक्स्ट, फ़ोटो, लिंक और वीडियो हो सकते हैं, जो स्वचालित रूप से 22 वर्णों तक ले जाते हैं.

31Tweet button

आप उनकी वेबसाइट पर एक ट्वीट बटन जोड़ सकते हैं. इस बटन पर क्लिक करने से आप उस साइट के लिंक के साथ एक ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं.

32Twitter Marketing

अपनी क्षमता का उपयोग करके ट्विटर पर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो.

33Verification

एक प्रक्रिया जिसके तहत एक ट्विटर अकाउंट एक नीला चेक आइकन प्राप्त करता है, यह इंगित करने के लिए कि इन ट्वीट्स का निर्माता एक वैध स्रोत है. सत्यापित उपयोगकर्ताओं में सार्वजनिक आंकड़े शामिल हैं और जिन लोगों को ट्विटर पर पहचान भ्रम का अनुभव हो सकता है.

34Whom to follow

यह उन अनुशंसित अकाउंट की एक स्वचालित सूची है,जिन्हें आप उन दिलचस्प अकाउंट के आधार पर देख सकते हैं, जो आपके द्वारा पहले से ही Follow किए गए अकाउंट और उन लोगों के आधार पर हैं.

Facebook Marketing Kya Hoti Hai in Hindi

Facebook Marketing Kya Hai

Facebook Marketing Kya Hai, Facebook Marketing in Hindi, Facebook Marketing Kya Hai in Hindi, Facebook Marketing Hindi Me, All About in Social Marketing in Hindi, Facebook Marketing क्या है और क्या है फायदे, फेसबुक मार्केटिंग क्या है, फेसबुक मार्केटिंग क्या है, Facebook Marketing in Hindi, Facebook Marketing Karne Ke Liye Best Sites, Facebook Marketing Kya Hai हिंदी में सीखे, Social Marketing Meaning in Hindi, Facebook Marketing Course in Hindi.

Hello Friends Tutorialsroot मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में फेसबुक मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको फेसबुक मार्केटिंग के बारे में सीखने को मिलेगा हमे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. बहुत कम लोग ही जानते होंगे की फेसबुक मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी Post को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े.

 

 

 

Facebook Marketing Kya Hai – फेसबुक मार्केटिंग क्या है

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस प्रोवाइडर है. यह आपको मित्रों को आमंत्रित करने और उनसे जुड़ने, संदेश और चित्र भेजने, पसंद करने और टिप्पणी करने या उन्हें साझा करने देता है. फेसबुक ने अपनी स्थापना के बाद से उत्कृष्ट विकास देखा है और यह सामाजिक नेटवर्किंग में अपना Supremacy बनाए हुए है.

फेसबुक निस्संदेह सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो इससे जुड़े कई फायदों के साथ उपलब्ध है. यह मुख्य रूप से एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, हालांकि इसे किसी व्यवसाय को बढ़ावा देने और विज्ञापन देने के लिए एक उपयोगी उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. हम एक ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं और एक कंपनी की मार्केटिंग कर सकते हैं या सेवा या उत्पाद के बारे में जागरूकता पैदा कर सकते हैं.

 

 

 

 

फेसबुक पिछले कई वर्षों से सर्वोच्च सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है चाहे वह एक व्यक्तिगत उपयोगकर्ता या ब्रांड बाज़ारकर्ता हो. फेसबुक ने भले ही लोगों और दोस्तों के साथ जुड़ने में मदद करने के लिए एक शुद्ध सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म के रूप में शुरुआत की लेकिन यह समय से पहले ब्रांड और मार्केटिंग व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी माध्यम के रूप में उभरा है. अब आपके मन में ये सवाल होगा यह कैसे हुआ –

ऐसा इसलिए है क्योंकि Marketers हमेशा संभावित ग्राहकों के साथ जुड़ने के साधनों की पहचान करना चाहते हैं. फेसबुक ने जिस तरह से लोगों को और लोगों के विचारों से जोड़ना शुरू किया उन्हें इसकी Marketing क्षमता की पहचान होने लगी.

हालांकि फेसबुक ने पृष्ठों को व्यवसायों के लिए भी बनाने की अनुमति दी है वे शायद ही कुछ वर्षों में बनने वाले आबी घोड़ा की कल्पना कर सकते हैं और कनेक्ट करने की अपनी क्षमता के मुद्रीकरण के लिए Monster Ability के अधिकारी हो सकते हैं.

 

 

 

 

फेसबुक अब प्रत्येक व्यवसाय की मार्केटिंग रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जो लीड पैदा करता है और उन्हें वफादार ग्राहकों में परिवर्तित करता है.

जबकि फेसबुक अभी भी अपने भुगतान किए गए Marketing Revenues को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर रहा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह कार्बनिक और भुगतान किए गए Marketing Campaigns दोनों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग दृश्य को नियंत्रित करता है.

Facebook Marketing

 

 

 

फेसबुक को अपने प्रमुख Marketing Channels में से एक के रूप में उपयोग करने से व्यवसायों को कैसे लाभ होता है. तो आइए उन कुछ लाभों पर एक नज़र डालते हैं जो मेरी राय में इसे दुनिया भर के व्यवसायों के लिए एक मार्केटिंग मंच के रूप में खड़ा करता हैं.

फेसबुक फैन पेज कैसे बनाएं?

एक फेसबुक फैन पेज आपके व्यवसाय को बढ़ावा देने और एक कारण के लिए जागरूकता बनाने और अपने ब्रांड के लिए समर्थन इकट्ठा करने का एक शानदार तरीका है. यदि आप एक फैन पेज बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.
  • अब अपने पृष्ठ के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित सेटिंग पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अब क्रिएट पेज पर क्लिक करें.
  • अब उस पेज के प्रकार पर क्लिक करें जिसे आप बनाना चाहते हैं.
  • अब आवश्यक सभी जानकारी भरें.
  • आरंभ करें पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अब एक प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और सेव फोटो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अब सेक्शन को पूरा भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक करे.
  • अब तय करें कि आप विज्ञापनों को सक्षम करना चाहते हैं या छोड़ना चाहते हैं यदि आप सक्षम हैं तो यह देय होगा.

Page category

 

 

 

एक बार जब आप यह तय कर लेते हैं कि आप किस प्रकार का पेज बनाना चाहते हैं तो आपको पेज को ऊपर और चलाने के लिए मूल विवरण और उप-श्रेणियों में जोड़ना होगा. प्रत्येक पृष्ठ प्रकार के लिए, विभिन्न जानकारी की आवश्यकता होती है.

विज़ार्ड को शुरू करने के लिए आपने जो जानकारी दी है उसका एक स्नैपशॉट निम्नलिखित है. सेटअप के बाद आप जब भी और जितनी बार चाहें, पेज बदल सकते हैं. केवल ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यदि आप किसी व्यवसाय या स्थानीय स्थान से बदलते हैं तो आप अपनी समीक्षा, नक्शे और चेक-इन खो देंगे.

Create a page

फेसबुक पेज के प्रकार

फेसबुक पेज सूचना साझा करने और लोगों तक पहुंचने में व्यवसायों, ब्रांडों और संगठनों की सहायता करते हैं. उपयोगकर्ता उन पेज को पसंद करते हैं जिन्हें वे रुचि रखते हैं. इसके साथ वे संपर्क में रह सकते हैं और विभिन्न गतिविधियों के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. आपके द्वारा शुरू किए जा रहे संगठन के आधार पर आप कई अलग-अलग पेज बना सकते हैं.

निम्नलिखित फेसबुक पेजों के प्रकारों की एक सूची है जो आप बना सकते हैं वो इस प्रकार है –

  • Entertainment
  • Brand or Product
  • Cause or Community
  • Local Business or Place
  • Artist, Band or Public Figure
  • Company, Organization or Institution

पोस्ट आपके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कैसे प्रभावी हो सकते हैं

फेसबुक विभिन्न स्तरों पर अपने दर्शकों तक पहुंचने का एक शानदार तरीका है. Information, Photos, Video और कहानियां पोस्ट करके, आपके द्वारा साझा की जा सकने वाली सामग्री –

  • अपने ब्रांड को Personalize करें.
  • अपने ब्लॉग पर उपयोगकर्ताओं को ड्राइव करें.
  • अपने व्यवसाय की संस्कृति को बढ़ावा दें.
  • अपनी वेबसाइट पर सीधे अधिक ट्रैफ़िक उत्पन्न करें.
  • शिक्षित करना और अपने उद्योग के बारे में जागरूकता पैदा करें.

फेसबुक मार्केटिंग पूरी तरह से स्केलेबल है क्योंकि आप अपने ब्रांड के लिए Realistic और Relevant अभियान बनाते हैं. यह सब फेसबुक एनालिटिक्स का उपयोग करके पूरी तरह से मापने योग्य है जो आपको वर्तमान में लागू की जाने वाली रणनीति का परीक्षण, मूल्यांकन और समायोजन करने की क्षमता प्रदान करता है.

फेसबुक प्रोफाइल

फेसबुक प्रोफाइल लोगों के लिए है और वे आम तौर पर केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए हैं. फेसबुक प्रोफाइल एक ऐसा अकाउंट है जो किसी व्यक्ति के खिलाफ आवंटित किया जाता है, जो इसका उपयोग दोस्तों और सहकर्मियों के साथ नेटवर्क के लिए कर सकता है और उनके साथ Information साझा कर सकता है. यह एक ऐसे व्यक्ति के लिए फेसबुक नेटवर्क पर एक अद्वितीय प्रोफ़ाइल के रूप में डिज़ाइन किया गया है,जो इसका उपयोग किसी कंपनी, संगठन या किसी काल्पनिक चरित्र को Represent करना चाहता है.

फ़ेसबुक प्लेसेज

फ़ेसबुक प्लेसेज लोगों को इस बात का वास्तविक समय अपडेट प्रदान करने में सक्षम करते हैं कि वे इस समय पर कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं. यह अपने उपयोगकर्ताओं को अप्रत्याशित संयोगों का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है जैसे कि यह पता चलता है कि वे अपने दोस्तों के रूप में कुछ कॉन्सर्ट में हैं. उपयोगकर्ता किसी स्थान पर पहुंचने पर जांच कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उनके मित्र आस-पास हैं या नहीं. फेसबुक स्थानों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाए जाने के बाद यह कम या ज्यादा बनाए रखेगा. फेसबुक उपयोगकर्ताओं के पास फेसबुक स्थानों के साथ-साथ ‘लाइक’ करने की क्षमता भी होती है, इसलिए Visitors को जांच के बाद ‘लाइक’ बटन को दबाने के लिए प्रोत्साहित करें.

फेसबुक ग्रुप

फेसबुक ग्रुप छोटे ग्रुप संचार के लिए स्थान हैं जहां उपयोगकर्ता अपने सामान्य हितों को साझा कर सकते हैं और अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं. ग्रुप लोगों को एक सामान्य कारण के साथ आने की अनुमति देते हैं. ग्रुप मुद्दों पर चर्चा करने और संबंधित सामग्री साझा करने के लिए हैं. जब हम एक ग्रुप बनाते हैं, तो हम यह तय कर सकते हैं कि क्या इसमें किसी को भी शामिल होने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए सदस्यों को शामिल होने के लिए प्रशासक की मंजूरी की आवश्यकता होती है, या इसे निजी और केवल निमंत्रण द्वारा रखा जाता है. ग्रुप व्यापक रूप से हल्के-फुल्के विषयों से लेकर राजनीति और दुनिया की घटनाओं जैसे गंभीर विषयों के लिए गतिविधियों का आयोजन करते हैं.

फेसबुक कम्युनिटी

एक फेसबुक समुदाय एक संगठन, एक सेलिब्रिटी या एक विषय के बारे में होता है. सामुदायिक पेज सामान्य विषयों और सभी प्रकार की अनौपचारिक लेकिन दिलचस्प चीजों के लिए होते हैं. ये पेज हमें दूसरों के साथ जुड़े रहने देते हैं जो समान रुचियों और अनुभवों को साझा करते हैं.

फेसबुक के साथ अपने व्यापार को बढ़ाएं

साइट पर उपयोगकर्ताओं की आकर्षक संख्या और उनके साथ सीधे जुड़ने की सरलता के कारण फेसबुक तेजी से मार्केटिंग गतिविधि का पावर हाउस बन रहा है. फेसबुक आपके व्यवसाय को वेब पर एक ब्रांडिंग चौकी के साथ प्रदान कर सकता है जहां ग्राहक, कर्मचारी और यहां तक कि मीडिया आपकी कंपनी, उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी पा सकते हैं. फेसबुक आपको और आपके स्टाफ को सीधे आपके ग्राहकों और प्रशंसकों से जोड़ता है.

फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करके आपके व्यवसाय के लिए नई लीड उत्पन्न कर सकता है. फेसबुक आपके व्यवसाय की बेहतर समझ को पेश करने के लिए एक अनुकूलन पेज पर लिंक, चित्र और पोस्ट साझा करने में मदद करता है. फेसबुक प्रतियोगिताओं, स्वीपस्टेक, आदि की रणनीति चलाता है, जिससे आपके व्यवसाय के प्रशंसकों और ब्रांड जागरूकता बढ़ सकती है.

Grow Business

लेटेस्ट फेसबुक ट्रेंड्स

सोशल मीडिया मार्केटिंग की प्रकृति कभी-कभी बदलती है इसलिए आज के समय में बाजार के रुझान के साथ लगातार अपडेट रहना महत्वपूर्ण है. लेटेस्ट फेसबुक ट्रेंड जो एक व्यवसाय के बारे में पता होना चाहिए जैसे कि मार्केटिंग के लिए कवर फोटो का उपयोग करना, विभिन्न प्रकार के फेसबुक पोस्ट, अधिक चित्र आदि. फेसबुक एक साल पहले की तुलना में पूरी तरह से अलग दिखता है, इसलिए यह आश्चर्यजनक नहीं होना चाहिए कि सोशल नेटवर्क पर मार्केटिंग ने भी बहुत कुछ बदल दिया है.

विज्ञापन क्या हैं

फेसबुक पर विज्ञापन Unique हैं. उन्हें अत्यधिक व्यस्त लोगों के विशिष्ट समूहों को दिखाया गया है. यदि आपके विज्ञापनों में एक महान रचनात्मक सामग्री है और अच्छी तरह से लक्षित है तो उन्हें अधिक Likes, Comments और Share मिलते हैं. जब हम अपनी पेज पोस्ट बढ़ाते हैं या विज्ञापनों के लिए दर्शकों का विस्तार करते हैं तो फेसबुक पर आने पर अधिक लोग उन्हें देखेंगे. फेसबुक विज्ञापन हमें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने, हमारे व्यवसाय पेज पर अधिक प्रशंसक प्राप्त करने और हमारी बिक्री टीम के लिए अधिक लीड प्रदान करने की अनुमति देते हैं. फेसबुक विज्ञापन हमें एक वेबसाइट या सामग्री का विज्ञापन करने की अनुमति देते हैं जिसे हम फेसबुक पर प्रबंधित करते हैं.

Campaign कैसे बनाएं

लक्षित विज्ञापनों, कहानियों और दीवार पोस्ट के साथ, एक सफल Campaign हमारे विज्ञापन मैगजीन में एक शक्तिशाली उपकरण हो सकता है. फेसबुक Campaign चलाते समय, हम कई फेसबुक कंपोनेंट्स जैसे कि Wall Posts, Facebook Ads, Sponsored Marketing, Unique Page Tabs आदि को आकर्षित कर सकते हैं. हम Campaign द्वारा रिपोर्ट तोड़ सकते हैं और उस Campaign के भीतर सभी विज्ञापन सेटों को आसानी से शुरू और बंद कर सकते हैं.

Campaign हमारे प्रत्येक विज्ञापन उद्देश्यों के अनुरूप हैं, जैसे ब्रांड जागरूकता या वेब ट्रैफ़िक चलाना. वे कई विज्ञापन साइटों और विज्ञापनों में प्रत्येक उद्देश्य के लिए हमारे परिणामों को अनुकूलित और मापने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. प्रत्येक Campaign में कई विज्ञापन सेट हो सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना बजट और कार्यक्रम है. हम एक विशेष ऑडियंस सेगमेंट का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रत्येक विज्ञापन सेट को भी व्यवस्थित कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए हम उन लोगों के लिए एक विज्ञापन सेट कर सकते हैं जो हमारे स्टोर के पास रहते हैं. यह हमें प्रत्येक दर्शकों पर खर्च की गई राशि को नियंत्रित करने में मदद करेगा, यह तय करेगा कि वे हमारे विज्ञापन कब देखेंगे और उनकी प्रतिक्रिया को मापेंगे. प्रत्येक विज्ञापन सेट के भीतर, हमारे पास कई विज्ञापन हो सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक में Images, Links, Videos या Text का एक अलग सेट हो सकता है.

एक फैन पेज के लिए फेसबुक लाइक्स बढ़ाएं

फेसबुक से अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको एक फैन पेज बनाना होगा और उस पर लाइक्स को बढ़ाना होगा –

  • सबसे पहले एक आकर्षक इमेज के साथ एक फेसबुक फैन पेज बनाएं, क्योंकि यह अधिक ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है.
  • फेसबुक फैन पेज में उपयुक्त Description लिखकर और रोचक और Friendly Page Title Post करके अपडेट रखें. हमेशा अपने पाठकों को पढ़ने के लिए कुछ नया प्रदान करने का प्रयास करें.
  • यदि आप अपने पेज पर एक प्रतियोगिता चला रहे हैं तो अपने Visitors को अपने फैन पेज को Like करने के लिए कहें. लोगों को उत्साहित करने के लिए फेसबुक प्रतियोगिता सबसे आसान तरीका है क्योंकि एक बड़े पुरस्कार का लालच आपके लक्षित ग्राहकों को आपके पेज को Like करने और आपका प्रशंसक बनने के लिए मजबूर करता है.
  • यदि आप कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको फेसबुक में विज्ञापनों का उपयोग करके अपने प्रशंसक पेज को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि यह आपके ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने और उच्च लक्षित दर्शकों तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका है.
  • अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पेज को बढ़ावा दें क्योंकि यह आपकी साइट पर नए Visitors से Like करने में आपकी सहायता करता है. आपकी वेबसाइट पर Like Button होने से समय के साथ नई Likes को लाने का एक आसान तरीका है.
  • अपने फेसबुक पेज को अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे Twitter, Dig आदि पर अपने अन्य प्रोफाइल के साथ सिंक्रनाइज़ करें, यह आपको अधिक Visitor प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद करेगा.
  • कभी-कभी शैक्षणिक सामग्री आपके उद्योग या लक्षित दर्शकों के आधार पर एक डिस्काउंट ऑफर या पुरस्कार की तुलना में Like के लिए एक बेहतर प्रोत्साहन है. ई-बुक्स जैसी मुफ्त लिखित सामग्री प्रदान करने से कई नए प्रशंसक और ग्राहक जुड़ सकते हैं.

फेसबुक ऐप्स क्या हैं?

फेसबुक ऐप मूल रूप से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं जिन्हें यूजर्स के फेसबुक प्रोफाइल में जोड़ा जा सकता है. ये इंटरेक्टिव सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन फेसबुक प्लेटफॉर्म की मुख्य प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के लिए विकसित किए गए हैं. फेसबुक ने अपने एप्लिकेशन से पिछले कुछ वर्षों में अपनी विशिष्टता को बनाने के कारण बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की है.

फेसबुक उपयोगकर्ताओं द्वारा ऐप में जागरूकता और रुचि पैदा करने के लिए फेसबुक ऐप फेसबुक न्यूज़फ़ीड, नोटिफिकेशन, विभिन्न सामाजिक चैनलों और अन्य सुविधाओं को एकीकृत करता है. एप्लिकेशन और गेम सामान्य रूप से फेसबुक पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए विकसित किए जाते हैं.

आप उन एप्लिकेशन को जोड़ सकते हैं जो ऐप सेंटर से आपकी रुचि रखते हैं. इन ऐप्स में मिली जानकारी को डेवलपर द्वारा सर्वर पर Stored किया जाता है जो फेसबुक द्वारा होस्ट नहीं किए जाते हैं. डेवलपर्स अपने सर्वर के लिए जिम्मेदार हैं. सीधे फेसबुक ऐप्स के भीतर वास्तविक मुद्रा का आदान-प्रदान करना संभव नहीं होता है. हालांकि ऐप फेसबुक क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं, एक वास्तविक मुद्रा जिसे फेसबुक ऐप के भीतर वास्तविक वस्तुओं और सेवाओं का अधिग्रहण करने के लिए खरीदा जा सकता है.

फेसबुक का उपयोग क्यों करें

  • अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रहने और नए दोस्त बनाने के लिए फेसबुक का उपयोग करें.
  • अपने Organization Events का विज्ञापन करने के लिए फेसबुक का उपयोग करें.
  • कैंपस समुदाय के साथ जुड़ने के लिए फेसबुक का उपयोग करें और जानें कि चारों ओर क्या हो रहा है.
  • फेसबुक ग्राहक सहायता पृष्ठ का उपयोग करें क्योंकि इसमें गोपनीयता नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी के बारे में बहुमूल्य जानकारी है.

फेसबुक का इतिहास

फेसबुक की स्थापना 4 फरवरी, 2004 को हार्वर्ड के छात्र मार्क जुकरबर्ग ने की थी. फेसबुक ने मई 2007 में अपने डेवलपर प्लेटफॉर्म को तीसरे पक्ष के डेवलपर्स को एप्लिकेशन और विजेट बनाने की अनुमति देने के लिए खोला, जिन्हें एक बार मंजूरी मिलने के बाद, फेसबुक समुदाय के माध्यम से वितरित किया जा सकता है. मई 2008 में, फेसबुक इंजीनियरों ने फेसबुक कनेक्ट की घोषणा की, एक क्रॉस-साइट पहल जो उपयोगकर्ताओं को अपने फेसबुक न्यूज़फ़ीड में तृतीय-पक्ष साइटों पर प्रकाशित करने की अनुमति देती है. फेसबुक साइट को 2008 के अंत में नया रूप दिया गया जिसका उद्देश्य वेबसाइट को सामान्य करना और यह देखना आसान बनाना था कि दोस्त क्या कर रहे है.

मार्केटिंग के इस रूप के साथ सफलता के लिए एक प्रशंसक पृष्ठ और कुछ दोस्तों की आवश्यकता होती है. जब प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाता है तो फेसबुक मार्केटिंग रोमांचक लाभ और परिणामों के साथ एक व्यवसाय प्रदान कर सकती है. फेसबुक मार्केटिंग व्यवसायियों को अपनी ब्रांड जागरूकता में सुधार करने और व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बना सकती है.

error: Content is protected !!