पढाई बहोत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ है लाइफ में एक सफल और सक्सेसफुल इंसान बन्ने के लिए पढाई इंसान को एक सफल और सही निर्णय लेने वाला इंसान बना देता है इसी लिए पढाई जिन्दी में बहोत ही जरुरी है अब पढाई तो हर कोई करता है लेकिन पढाई को और अपने उद्देश्य को एक सही दिशा में ले जाना बहोत ही जरुरी है तो ऐसे में कई लोग कॉलेज में डिग्री पूरी करने के बाद एमबीए करने की सोचते   है लेकिन कुछ लोग  जानते है की एमबीए क्या होता है (What is MBA in Hindi) व्हाट इस एमबीए इन हिंदी , और एमबीए कैसे करे (How to Do MBA in india information in hindi) हाउ टो डो एमबीए इन इंडिया इनफार्मेशन इन हिंदी) , तो आज के आर्टिकल में हम आपको एमबीए कोर्स (Course) की   पूरी जानकारी देंगे डिटेल्स (Details) में ताकि आप जान सके ये कोर्स होता क्या है इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

 

 

 

You May Also Like!

 

 

एमबीए कोर्स (MBA Course) एक बहोत ही पोपुलर मास्टर डिग्री कोर्स है जिसकी पढाई पूरी करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी अच्छी खासी जॉब पा कर सैलरी (Salary) ले सकते है लेकिन एक एमबीए कोर्स की पढाई पूरी करने के लिए आपको काफी समय लग  सकता इ अगर आप स्कूल में है तो क्यों एमबीए कोर्स को आप अपने कॉलेज पास करने के बाद यानि की डिग्री पूरी करने के बाद ही कर सकते है आइये पहले जान लेते की आखिर में ये एमबीए कोर्स होता क्या है इसके लिए क्या क्या योग्यता यानि क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए.

एमबीए कोर्स क्या है ? (What is MBA Course information in hindi)

एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेटर (Master of Business Administration) जिसे हम (MBA या M.B.A.) भी कहते है ये एक तरह का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (Post Graduation Degree) है जिसका मतलब ये है की कोर्स को आप अपनी डिग्री पूरी करने के बाद कर सकते है इस कोर्स की अवधि दो साल की होती है इसमें आपको बिजिनेस के बारे में पढाया जाता है की कैसे आप बिजिनेस (Business) को सफल बनाये.

 

MBA COURSE DETAILS IN HINDI

 

 

 

 

 

इसमें आपको कई तरह कोर्स पढाये जाते है जैसे की एकाउंटिंग (accounting) , एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स(applied statistics), बिज़नस कम्युनिकेशन(business communication), बिज़नस एथिक्स (business ethics), बिजिनेस लॉ (business law) ,  फाइनेंस मैनेजरियल (finance, managerial economics),  मैनेजमेंट (management),  मार्केटिंग एंड ऑपरेशन (marketing and operations) इत्यादि एमबीए कोर्स कोई कोई भी स्टूडेंट कर सकता है चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो (Arts Commerce या फिर science) बस आपके पास डिग्री होने चाहिए या फिर आप चाहे तो 12 वी पास के बाद सीधा MBA कर सकते है जो की पूरी 5 साल होता है 3 साल BBA कोर्स और 2 साल MBA कोर्स

एमबीए के लिए योग्यता (Education qualification for MBA Course)

  • ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए
  • ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होने चाहिए
  • एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

 

 

 

 

 

 

एमबीए कोर्स (MBA Course) के फिल्ड (different fields in MBA)

एमबीए में एडमिशन लेने से पहले आपको एक फिल्ड सेलेक्ट करना होता है क्यों की इसमें आपको कई कोर्स मिलते है जिसमे से आपको एक फील्ड (Field) सेलेक्ट करके इसमें एमबीए करना होता है तो नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट फिल्ड दिए गए है

  • mba in finance
  • mba in marketing
  • mba in human recourse management(HRM)
  • mba in international bussiness (IB)
  • mba in operation management
  • mba in information technology (MBA)

एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी ( How to do MBA information in Hindi

 1. 12वी पास करे किसी भी mba vs ms सब्जेक्ट से

एमबीए की पढाई mba in marketing करने mba in marketing के online mba cost लिए mba vs ms सबसे पहले mba vs ms आपको 12th पास करना online mba cost होगा किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे आर्ट्स (Arts) से , online mba cost कॉमर्स (Commerce) से या फिर साइंस (science) सब्जेक्ट से , mba vs ms हो सके तो आप 11th में कॉमर्स सब्जेक्ट को चुने इससे आपको आगे जाके काफी फायदा होगा

 2.  ग्रेजुएशन या डिग्री पूरी करे 50% मार्क्स के साथ

जैसे ही आप अपने स्कूल mba acceptance rates की पढाई mba acceptance rates पूरी करलेते है mba acceptance rates इसके बाद आप आगे की पढाई यानि ग्रेजुएशन पूरी करने है आप किसी भी कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते है लेकिन अगर आप एमबीए करना चाहते है तो आप 12वी के बाद बीबीए (BBA) में ही अपनी बैचलर डिग्री पूरी करे कम से कम 50% मार्क्स के साथ इससे आपको एमबीए (MBA) में काफी फायदा होगा तो ग्रेजुएशन के लिए आपको कम से कम 3 साल लग जायेंगे 

 

 

 

 

 

 3.  एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अब जैसे ही आपको ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो इसके बाद आप एमबीए में एडमिशन   सकते है अब इसके लिए कई बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम जैसे की आईआईएम (IIM) जिसे आप CAT एग्जाम के नाम भी जानते होंगे ये इंडिया के सबसे बेस्ट और टॉप लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जहा से आप एमबीए कर सकते है   इसके अलावा CMAT , XAT , MAT , GMAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम है जिसे क्लियर कर के आप एमबीए में एडमिशन ले सकते है या फिर कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के आपको एमबीए में एडमिशन दे देते है.

 

 

 

 4. एमबीए में एडमिशन ले और पढाई पूरी करे

जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम stanford mba class profile क्लियर stanford mba class profile करते है stanford mba class profile तो इसके बाद आप अपने रैंक के हिसाब से जी भी आपने एंट्रेंस में लाये है उसके बेस पे ही आप एमबीए का कॉलेज   मिलता  है तो आप इसमें एडमिशन ले और इसके बाद आप 2 साल तक एमबीए की पढाई पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका एमबीए कोर्स (MBA Course) पूरा हो जायेगा तो इस तरह आप एमबीए कर सकते है.

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here