1

ट्यूशन टीचर कैसे बनें : बिज़नेस आइडिया हिंदी में, बिज़नेस कैसे करे, क्या बिज़नेस करे, बेस्ट बिज़नेस आईडिया इन इंडिया, small बिज़नेस आइडिया आदि। आज हम आपको ट्यूशन टीचर कैसे बनें के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बच्चों में सब्जेक्ट का ट्यूशन करना आजकल फैशन बन गया है। tuition teacher business आजकल के बच्चे बड़ी-बड़ी स्कूलों में पढ़ते है जिनकी फीस हजारों तथा लाखों में होती है। और वह बच्चे शाम को स्कूल से घर आकर ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। अगर इतनी फीस लेने के बाद भी उन स्कूलों के बच्चों को ट्यूशन पढ़ने जाना पड़ता है। इससे आप पार्ट टाइम में अच्छी इनकम कर सकते है। ज्यादातर बच्चे मुख्यतया तीन ही सब्जेक्ट का ट्यूशन करते है 

English, Science, Maths ट्यूशन क्लास आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। अपने मोह्हले के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। सब्जेक्ट ट्यूशन टीचर के लिए योग्यता अगर आप एक प्राइवेट टीचर है तो इसे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। ट्यूशन टीचर बनने के लिए।  आप जो भी सब्जेक्ट स्कूल या कॉलेज में पढ़ाते हैं। उस पर अपनी अच्छी तरह से पकड़ बनाएं। बोर्ड क्लास के बच्चे ज़्यादातर ट्यूशन करते हैं। इसलिए आपको अपने सब्जेक्ट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।  ट्यूशन टीचर बनने के लिए आपको टीचर होना जरूरी नहीं है। अगर आप कॉलेज में भी है तब भी आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं। अगर आपको सब्जेक्ट का इतना ज्ञान नहीं है, तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी सीख सकते है। आजकल यूट्यूब पर सभी सब्जेक्ट के वीडियो मिल जाते है।

 

 

You May Also Like!

होम ट्यूशन टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर Home Tuition Teacher

 

 

 ट्यूशन क्लास के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है

 अगर आपके घर में एक बड़े कमरे की व्यवस्था हो सकती है तो अच्छा है, वरना आपको अपने घर के पास में कोई कमरा किराए पर लेना होगा।

 घर के पड़ोस में कमरा होने से फायदा यह होगा कि इससे आपका समय बचेगा और आप उस समय का भी ज्यादा ट्यूशन करवा कर सदुपयोग कर सकते हैं।

बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करनी होगी।

 अगर यह सब नहीं कर पाते हैं, तो एक साफ-सुथरी मोटी चटाई होनी चाहिए जिस पर बच्चे आराम से बैठ सके।

 कमरे की साइज बच्चों की संख्या के हिसाब से होना चाहिए जिससे बच्चों को परेशान ना होना पड़े।

कमरे के अंदर गर्मी में पंखे तथा कूलर या AC की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। अगर बच्चों को गर्मी लगेगी तो बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे उनका पूरा ध्यान गर्मी में ही रहेगा।

पीने के पानी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

 क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक अच्छा बोर्ड होना चाहिए।

मार्कर वाले बोर्ड का प्रयोग करेंगे तो अच्छा होगा। चोक वाले बोर्ड का प्रयोग ना करे इससे चोक आँखों में गिरने का खतरा अधिक रहता है।

ट्यूशन क्लास के आसपास का वातावरण शांत रहना चाहिए।

 

 

 

 

 

 ट्यूशन क्लास की मार्केटिंग कैसे करें

 ट्यूशन क्लास का सबसे पहले नाम सोचें और ट्यूशन क्लास के बाहर इसके नाम का एक बोर्ड लगाए जिससे आने जाने वाले

लोगो को इसके बारे में पता चल सके।

 बोर्ड पर अपनी ग्रेजुएशन के बारे में डिटेल दें आप क्या करते हैं तथा अपने जीवन की कोई उपलब्धि के बारे में बताएं।

शुरुआत में आपके पास ज्यादा बच्चे नहीं आएंगे जब आपके पढ़ाए हुए बच्चों के अच्छे नंबर आएंगे तब बच्चों की संख्या बढ़ जाएगी।

ट्यूशन टीचर में आने वाली परेशानियाँ

ट्यूशन टीचर बिजनेस में सबसे बाद समस्या यह है कि आप अपनी मर्जी से छुट्टी नहीं ले सकते।

आपको बच्चों को सिलेबस समय पर करवाना ही होगा।

अगर आप अच्छा नहीं पढ़ाएंगे तो बच्चो के अच्छे नंबर नहीं आएंगे जिससे आपके पास बच्चों की संख्या कम हो सकती है।

बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा भी पढ़ना पड़ेगा।

 

 

 

 

ट्यूशन टीचर से कितना मुनाफा होगा

आज के समय हर सब्जेक्ट की ट्यूशन फीस 5,000 से 10,000 रुपए के बीच होती है।

आपके पास कितने बच्चे ट्यूशन करते है उस हिसाब से आप अपनी आमदनी का हिसाब लगा सकते है। 

आपका खर्चा (बिजली और क्लास का किराया) निकाल कर आप महीने में 20,000+ रुपए आराम से कमा सकते है।

 

 

 

tuition teacher business tuition teacher plan hindi tuition teacher business hindi tuition teacher kaise bane tuition teacher plan hindi tuition teacher business hindi tuition teacher kaise bane coaching business plan coaching business plan coaching business plan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here