1

फ्लिपकार्ट भारत की तेजी से बढ़ती एवं एक सफल ई-कॉमर्स कंपनी है. इसकी सफलता का श्रेय भारत की बढ़ती ऑनलाइन खरीदारों की संख्या को जाता है. इसमें कपडों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक विभिन्न तरह के उत्पाद ऑफर किये जाते हैं. जिन्हें ऑर्डर कर आप इसे घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें आप पैसे खर्च करने के अलावा कमाई भी कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट से कमाई करने के कई तरीके हैं, यहाँ उनमें से एक फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, जिसके माध्यम से पैसे कमाना बहुत आसान है.

 

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है ? (What is Flipkart Affiliate Program ?)

फ्लिपकार्ट एफिलिएट का मतलब है कि जब आप फ्लिपकार्ट के उत्पादों का प्रचार करने में फ्लिपकार्ट की मदद करते है, तब इसके बदले में फ्लिपकार्ट अपने मुनाफे का कुछ % आपके कमीशन के रूप में आपको प्रदान करता है. यही फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम कहलाता है. आपके लिए यह पैसे की कमाई का एक बेहतरीन  तरीका है, इसमें आपको केवल फ्लिपकार्ट को अधिक से अधिक खरीदारों को खोजने में मदद करनी होगी. आप अपनी वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज में फ्लिपकार्ट वेबसाइट के किसी उत्पाद का बैनर या लिंक डालकर उसका प्रचार करें, जब भी कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज से फ्लिपकार्ट वेबसाइट के बैनर या लिंक पर क्लिक करता है और वहां से खरीदारी करता है, तो आपको कंपनी द्वारा उसके लिए कमीशन प्राप्त होता है. जितने ज्यादा उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट फेसबुक / ट्विटर पेज से फ्लिपकार्ट वेबसाइट के बैनर या लिंक पर क्लिक करेंगे, आप उतना अधिक कमीशन प्राप्त कर पैसे कमा सकेंगे. आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन है.

You May Also Like!

Image result for Flipkart par Money kaise kamate hai

फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट कैसे बनायें ? (How to Create Flipkart Affiliate Account ?)

अपना फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को पढ़ें –

  • इस पर अकाउंट बनाने के लिए इसकी शुरुआत आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट की लिंकhttps://affiliate.flipkart.com/ पर क्लिक करके कर सकते हैं. यदि आप इसमें पहले से ही रजिस्टर हैं, तो आप सीधे लोगिन करें. और यदि आप इसके लिए नये हैं, तो आपको ‘जॉइन नाउ फॉर फ्री’ पर क्लिक करना होगा.
  • फिर रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी जैसे ईमेल एड्रेस, पासवर्ड आदि इंटर करना होगा. और कुछ टर्म और कंडीशन के विकल्प दिए होंगे, इसे भी आपको भरना होगा. इसके बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
  • आप इसमें सफलता पूर्वक रजिस्टर हुए हैं या नहीं यह वेरीफाई करने के लिए आप अपने ईमेल अकाउंट को चेक कर सकते हैं. जहाँ आपको मेल आयेगा. जब यह वेरीफाई हो जायेगा, तो आप इसमें अब लोगिन कर सकते हैं.Hostel & PG Plan for business in Hindi
  • फिर इसमें लोगिन करने के बाद आप अकाउंट डिटेल पर क्लिक करें, यहाँ आपको अपने अकाउंट के लिए कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल एड्रेस, शहर, पिन कोड आदि. फिर आप ‘सेव चेंजेस’ बटन पर क्लिक करें.
  • इसी तरह आपको वेबसाइट डिटेल पर क्लिक कर यहाँ अपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का यूआरएल, वेबसाइट टाइप और मासिक विजिट्स आदि इंटर करना होगा.How to Start Publishing the Book Business idea’s in Hindi
  • इसके बाद आप पेमेंट डिटेल पर क्लिक करें, जहाँ आपको यह बताना होगा कि, आप किस तरह पैसे प्राप्त करेंगे. यहाँ आपको अपनी देश एवं शहर का नाम, एफिलिएट टाइप यानि आप अकेले है या किसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, पेयी का नाम, पेमेंट मोड और अपना पैन नंबर आदि जानकारी देनी होगी.
  • फिर आप अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें. यहाँ से आप अपने पासवर्ड बदल सकते हैं, या आपको अकाउंट डिलीट करना हो, तो वो भी कर सकते हैं.New Online Registration of GST Number Step by Step

इस तरह से आप फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बना कर उसमें अपनी वेबसाइट एवं अन्य जानकारी दे सकते हैं.

केटेगरी का चयन (Choose Category)

एक बार आपका फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट बन गया, उसके बाद आपको इसके बारे में थोड़ी सी रिसर्च करनी चाहिये. इसके लिए आप यह तय करें कि, आप फ्लिपकार्ट की सभी केटेगरी को प्रमोट करना चाहते हैं या उनमे से कुछ पर ही ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं. इसके अलावा आप केटेगरी के बारे में भी रिसर्च कर सकते हैं, कि आपको किस केटेगरी के किस उत्पाद में अधिक लाभ प्राप्त होगा. यह सब निश्चित करने के लिए आप निम्न सुझाव पर नजर डालें –

  • आपकी रूचि यह निर्धारित करने में आपकी सहायता कर सकती है, कि आप किन उत्पादों को प्रमोट करेंगे. यदि आपको किसी विशेष केटेगरी में रूचि है, तो आपको उसके उत्पादों के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आपको उसके बारे में अधिक ज्ञान और अनुभव होगा. और आप उसे अच्छी तरह से प्रमोट भी कर सकेंगे. जैसे यदि आपकी फैशन में रूचि ,है तो आप कपड़े, सामान और इसी तरह की केटेगरी के साथ काम करें.
  • आपका कौशल एक ऐसा सूचक है, जो आपको यह फैसला लेने में मदद करेगा कि, आपको किस केटेगरी के उत्पादों का चयन करना है. कुछ लोग सभी केटेगरी के साथ काम करना चाहते हैं, जबकि हमें कुछ केटेगरी पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, जोकि हमारे लिए अधिक फायदेमंद हो.
  • आपके द्वारा चुनी गई केटेगरी में आपका अनुभव आपकी सफलता को प्रभावित करेगा. उदहारण के लिए यदि आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स केटेगरी को चुनते हैं, तो आपके पास टेक्निकल विशेषज्ञता होनी चाहिए. ताकि आप और समझ सकें कि कौन सा उत्पाद अन्य की तुलना में बेहतर है और खरीदारों को कैसे मदद कर सकता है. इससे आप उत्पाद को खरीदने के बारे में अधिक खरीदारों को समझाने में सक्षम होंगे.

इस तरह से आप केटेगरी तय कर सकते हैं, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं और यहीं से आपके पैसे कमाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

किसी प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट लिंक कैसे जनरेट करें ? (How to Generate Affiliate Links in Flipkart ?)

एक बार आपका एफिलिएट अकाउंट बन गया, इसके बाद आपको उस उत्पाद के लिए लिंक जनरेट करना होगा, जिसका आप प्रचार करना चाहते हैं इसके लिए निम्न चरणों को देखें –

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट में लोगिंग करना होगा. लोगिन करने के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंचेंगे. यहाँ आपको बाएं हाथ तरफ कुछ विकल्प दिखाई देंगे, वहां से आपको एफिलिएट टूल्स पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके सामने कुछ और विकल्प होंगे जैसे प्रोडक्ट लिंक और बैनर, प्रमोशनल बैनर्स और विजेट्स, सर्च टूल्स एवं एपीआई’स आदि. आपको यहाँ से पहले प्रोडक्ट लिंक और बैनर पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपसे उस उत्पाद एवं केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा, जिसे आप बेचना चाहते हैं उसे आप इंटर कर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपकी स्क्रीन पर वह उत्पाद दिखाई देगा और उसके नीचे आपको लिंक बटन दिखाई देगी उसे क्लिक करें.
  • फिर यहाँ कुछ मल्टीप्ल बटन के विकल्प दिए होंगे, आप अपनी पसंद का एक बटन चुन सकते हैं. फिर आप ओके बटन पर क्लिक करें, जिससे आपको एक कोड मिलेगा. और इस तरह से यहाँ से आपको उस उत्पाद के लिए एफिलिएट कोड प्रदान हो जायेगा, जिसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट पर करेंगे. प्रत्येक उत्पाद के लिए जिसका आप चयन कर रहे हैं, एफिलिएट कोड अलग होगा.
  • इसके अलावा यदि आप अपनी वेबसाइट में न्यू ऑफर या बैनर्स की लिंक के माध्यम से प्रचार करें, तो यह आपके लिए और भी अच्छा हो सकता है, क्योकि लोग ऑफर देखना पसंद करते हैं. इसके लिए आप एफिलिएट टूल्स में जाकर प्रमोशनल बैनर पर क्लिक कर सकते हैं.
  • यहाँ आपके सामने कुछ बैनर दिखाई देंगे, उनमें से आप किसी भी बैनर का चयन कर सकते हैं. वहीँ पर आपको जनरेट कोड बटन दिखेगी, उसे क्लिक कर आप उस बैनर के लिए कोड जनरेट कर सकेंगे. और उसे भी अपनी वेबसाइट में कॉपी कर आप उसे प्रमोट कर सकते हैं.

फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कैसे कमाएं ? (How to Earn Money From Flipkart Affiliate)

फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए यह आवश्यक है कि, आपके आप एक वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज हो. जिसके माध्यम से आप अधिकतम खरीदारों तक पहुंच सकते हैं और अपनी बिक्री और कमाई की क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. 

जब विजिटर आपकी वेबसाइट से फ्लिपकार्ट के उत्पाद को खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक कर उसे फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीदते हैं, तब आपको फ्लिपकार्ट द्वारा कमीशन मिलता है और इस तरह से इससे पैसे कमा सकते हैं.

Image result for Flipkart par Money kaise kamate hai

भुगतान प्रणाली क्या हैं ? (Payment Mode)

फ्लिपकार्ट एफिलिएट के माध्यम से 2 तरीके से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं पहला गिफ्ट वाउचर और दूसरा ईएफटी. यदि आप गिफ्ट वाउचर के माध्यम से भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट रेफरल फीस तब जमा करेगा, जब तक कि कुल राशि कम से कम 250 रूपये नहीं हो जाती. यदि आप ईएफटी के माध्यम से भुगतान चाहते है, तो यह रेफरल फीस तब जमा करेगा, जब तक कि कुल राशि कम से कम 2,500 रूपये नहीं हो जाती. एवं इसमें भुगतान बैंक के माध्यम से होगा, इसलिए इसके लिए आपको बैंक से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी.

कितना कमा सकते हैं ? (How much you will Earn ?)

चूंकि फ्लिपकार्ट के पास उत्पादों की बहुत बड़ी रेंज है, इसलिए इस कंपनी ने अपने उत्पादों को कुछ केटेगरी में बाँट दिया है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े आदि और भी है. प्रत्येक केटेगरी का एफिलिएट कमीशन समय – समय पर फ्लिपकार्ट द्वारा तय किया जाता है. कमीशन टैब में दिए गये कमीशन के प्रतिशत के अनुसार आपके एफिलिएट अकाउंट में कमीशन डाल दिया जाता है. आमतौर पर यह बिक्री मूल्य 1 % से 15 % तक होता है. यह देखने के लिए कि आपको किस केटेगरी के किस उत्पाद में कितना कमीशन मिलेगा, आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में लोगिन करें और मेनू बार में जाकर कमीशन टैब पर क्लिक करें. यहाँ सभी जानकारी दी हुई होती है.

जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपको उतना अधिक फायदा होगा जैसे यदि ट्रैफिक 1,000 से 5,000 तक का होता है तो आप प्रति महीने 15 से 20 हजार रूपये तक कमा सकते हैं.

अपनी कमाई कैसे चेक करें ? (How to Check Earnings ?)

आपने इसके माध्यम से कितनी कमाई की है, यह देखने के लिए आप मेनूबार में ओवरव्यू विकल्प पर क्लिक करें. यहाँ आपने कितनी कमाई की है, कितना ट्रैफिक हैं, आपको कितना भुगतान होना बाकी है और कितना हो चूका है आदि सभी जानकारी आपको मिल जाएगी. यदि यहाँ कुछ भुगतान पेंडिंग हैं तो वह 20 से 25 दिनों के अंदर एप्रूव्ड हो जाएंगे.

Flipkart से घर बैठे 10,000 रूपए कैसे कमाए

फ्लिपकार्ट इंडिया की सबसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है फ्लिपकार्ट इंडिया की सबसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है

affiliate marketing se paise kaise kamaye? – ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कोई भी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग की सर्विस देती है जंहा कोई भी एफिलिएट के द्वारा उस वेबसाइट से पैसे कमा सके और यही चीज फ्लिपकार्ट पर भी है .फ्लिपकार्ट आपको एफिलिएट ID से किसी भी प्रोडक्ट का एक यूनिक यूआरएल बनाके देती है. और अगर उस URL कोई प्रोडक्ट सेल्ल होता है तो फ्लिपकार्ट आपको उस प्रोडक्ट में कुछ कमीशन देगा . जिस एफिलिएट मार्केटिंग कहते (affiliate marketing kya hai
) है |

 फ्लिपकार्ट एफिलिएट ID कैसे बनाये

इसके लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी , अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो बहुत ही बढ़िया बात है अगर नहीं तो भी कोई बात नहीं आप बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट अकाउंट बना सकते है .नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गयी है इन से आप बहुत ही आसानी से एफिलिएट ID बना सकते है |

flipkart par account kaise banaye ? सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Sign Up पेज पर जाये .

  1. सबसे पहले अपनी ईमेल ID भरे |
  2. फिर पासवर्ड और कॉन्फोर्म पासवर्ड में भी वही पासवर्ड भरें |
  3. “I’m No Robot” को सेलेक्ट करे |
  4. और “टर्म & कंडीशन्स” को Agree करे |
  5.  रजिस्टर पर क्लिक  करे |

इसके बाद में आपको अपनी ईमेल ID में जाना है वंहा आपको एफिलिएट अकाउंट को कांफोर्मेशन लिंक मिलेगा .उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट कॉन्फोर्म करे |

अकॉउंट कन्फर्म होते ही आप Login पेज पर जाएं और अपनी ईमेल IDऔर पासवर्ड से लॉगइन करे |

लॉगिन करते ही आप अपने अकाउंट की डिटेल पेज पर आजाओगे जंहा आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है |

अपने अकाउंट की डिटेल में आपको 4 TEB मिलेगी जंहा आपको सारी जानकारी देनी है .ये सारी जानकारी देने के बाद आप अपने एफिलिएट अकाउंट से यूनिक URLबनाए और उन से प्रोडक्ट सेल्ल करवाये |

नोट :- पेमेंट टैब में आप से कैंसिल चेक माँगा जायेगा तो आपके पास अपना चेक हन चाहिए  और उसे कैंसिल करके उसकी फोटो यंहा अपलोड करनी है . कैंसिल चेक की फोटो आप नीचे देख सकते है |

 फ्लिपकार्ट एफिलिएट ट्रैकिंग कोड कैसे ले

किसी भी प्रोडक्ट का ट्रैकिंग कोड लेना बहुत ही आसान है . फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट के डैशबोर्ड में ओवरव्यू टैब में आपको कोड बनाने का लिंक मिलेगा |

जैसे ये कोई फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का लिंक है  ” https://www.flipkart.com/moto-z-play-style-mod-black-32-gb/p/itmenakhdmgh2zfg ” इसे आप कॉपी कर लीजिए. इसका एफिलिएट लिंक कैसे बनाएंगे |

जो लिंक कॉपी किया था वो आप Affiliate Link Generator ” में पेस्ट कर और Go पर क्लिक करे .आपको एक और नया लिंक मिलेगा जिसमे आपको आपकी यूनिक ID भी मिलेगी .अगर कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा |

एफिलिएट मार्किंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कुछ सिंपल स्टेप कर सकते है .  आप भी फ्लिपकार्ट से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दी गई है.

1.Blog लिखे

अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में एक ब्लॉग लिखना पड़ेगा उसके बारे में आप रिव्यू कर सकते हैं उसके फायदे बता सकते हैं उसके नुकसान भी बता सकते हैं .और वहीं पर उसका खरीदने का लिंक भी लगा सकते हैं. जब कोई आपका ब्लॉग पड़ेगा और इस प्रोडक्ट के बारे में पड़ेगा तो उसे पता चल जाएगा कि यह प्रोडक्ट कैसा है और उसे यह प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए या नहीं .अगर वह प्रॉडक्ट खरीदना चाहेगा तो आपके दिए गए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए सेलर की वेबसाइट पर जाएगा और वहां से प्रोडक्ट खरीदेगा तो इससे आपकी अच्छी Earning हो जाएगी.

2.Social पर शेयर करे

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट लेस है अगर Facebook पर आपका कोई पेज है या YouTube पर आपका कोई चैनल है और आपके पास काफी अच्छी ऑडियंस है तो आप कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करें जो आपकी ऑडियंस को पसंद आए और उस प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू करें और जहां तक संभव हो बढ़िया से बढ़िया प्रोडक्ट का रिव्यू करें ताकि उसके खरीदने के चांस ज्यादा है और उसे Facebook पेज पर या यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑडियो स्कोर बताएं तो जिसे वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपकी Earning सोशल मीडिया केकारन और भी बढ़ जाएगी .

3. दोस्तों से शेयर करे

आजकल WhatsApp पर कोई यूज़ करता है और WhatsApp की तरह दूसरी और भी मैसेजिंग ऐप है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है तो वहां पर आपका कोई ना कोई ग्रुप जरूर होगा या आप किसी दूसरे के ग्रुप में ऐड होंगे वहां पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बता कर अपने दोस्तों से वह प्रोडक्ट शेयर करवा सकते हैं या आपका दोस्त कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो आप उसे अपना एफिलिएट लिंक देकर वह प्रोडक्ट खरिदवा सकते हैं . जिससे उसको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपको ही फायदा होगा.

16 COMMENTS

  1. Hey, how’s it going?

    I want to pass along some very important news that everyone needs to hear!

    In December of 2017, Donald Trump made history by recognizing Jerusalem as the captial of Israel. Why is this big news? Because by this the Jewish people of Israel are now able to press forward in bringing about the Third Temple prophesied in the Bible.

    Jewish Rabbis have publicly announced that their Messiah will be revealed in the coming years who will be a leader and spiritual guide to all nations, gathering all religions under the worship of one God. They deny Jesus as their Messiah, and the Bible tells us this Jewish Messiah will be the counterfiet that will bring about a false peace, and ultimatley the great tribulation.

    They even printed a coin to raise money for the Temple with Donald Trumps face on the front and with king Cyrus'(who built the second Temple) behind him. On the back of the coin is an image of the third Temple.

    More importantly, the power that runs the world wants to put a RFID microchip in our body making us total slaves to them. This chip matches perfectly with the Mark of the Beast in the Bible, more specifically in Revelation 13:16-18:

    “He causes all, both small and great, rich and poor, free and slave, to receive a mark on their right hand or on their foreheads, and that no one may buy or sell except one who has the mark or the name of the beast, or the number of his name.

    Here is wisdom. Let him who has understanding calculate the number of the beast, for it is the number of a man: His number is 666.”

    Referring to the last days, this could only be speaking of a cashless society, which we have yet to see, but are heading towards. Otherwise, we could still buy or sell without the mark amongst others if physical money was still currency. This Mark couldn’t be spiritual because the word references two different physical locations. If it was spiritual it would just say in the forehead. RFID microchip implant technology will be the future of a one world cashless society containing digital currency. It will be implanted in the right-hand or the forehead, and we cannot buy or sell without it! We must grow strong in Jesus. AT ALL COSTS, DO NOT TAKE IT!

    “Then a third angel followed them, saying with a loud voice, “If anyone worships the beast and his image, and receives his mark on his forehead or on his hand, he himself shall also drink of the wine of the wrath of God, which is poured out full strength into the cup of His indignation. He shall be tormented with fire and brimstone in the presence of the holy angels and in the presence of the Lamb. And the smoke of their torment ascends forever and ever; and they have no rest day or night, who worship the beast and his image, and whoever receives the mark of his name” (Revelation 14:9-11).

    People have been saying the end is coming for many years, but we needed two key things. One, the Third Temple, and two, the technology for a cashless society to fulfill the prophecy of the Mark of the Beast.

    Visit http://WWW.BIBLEFREEDOM.COM to see proof for these things and much more!

    If you haven’t already, it is time to seek God with all your heart. Jesus loves you more than you could imagine. He wants to have a relationship with you and redeem you from your sins. Turn to Him and repent while there is still hope! God bless!

  2. Email Accuracy Validation through a premium industry level software process to determine if the emails are valid and accurate. Accuracy of between 95 and 97 Bring down your bounce rate on your mass email clients and decrease penalty’s.Lower the chance of your domain address being flagged as spam.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here