1

,लीज्ड लाइन कनेक्शन क्या है?नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे  आपने लीज्ड लाइन कनेक्शन के बारे में कही ना कही जरूर सुना होगा और यदि आपकोइसकी जानकारी नहीं है,तो इस पोस्ट के द्वारा आप Leased Line से जुड़ी जानकारी प्राप्तकर सकते हैंलीज्ड लाइन क्या है। लीज्ड लाइन एक High Speed और Fixed Bandwidth Internet या Voice लाइन होती है,जो दो Location’s को एक साथ जोड़ती है।

 

 

 

You May Also Like!

 

यह Service Provider और Customer के बीच का एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट है,जिसके अनुसार सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर को एक High Speed और Dedicated लाइन उपलब्ध कराता है।

लीज्ड लाइन को सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कस्टमर के लिए अलग से उपलब्ध कराया जाता है,यानि एक रिज़र्व सर्किट द्वारा जोड़ दिया जाता है,जो की सर्विस प्रोवाइडर और कस्टमर के बीच का
सीधा कम्युनिकेशन चैनल होता है।

एक Dedicated और सीधा कम्युनिकेशन चैनल होने के कारण Data Flow में Fluctuation नहीं रहता है,और इंटरनेट की स्पीड स्थिर रहती है। यानि अगर कस्टमर ने 100 Mbps की स्पीड ले रखी है,तो इंटरनेट डाटा की यह गति समान बनी रहती है।

लीज्ड लाइन कनेक्शन लेने पर कस्टमर द्वारा सर्विस प्रोवाइडर को हर महीने या साल का एक तय किराया देना पड़ता है। और यदि साधारण कनेक्शन के साथ इसके किराए की तुलना की जाए
तो यह काफी ज्यादा होता है।

 

 

Leased Line in hindi,लीज्ड लाइन कनेक्शन  क्या है?

 

 

 

लीज्ड लाइन का क्या इस्तेमाल है। 

लीज्ड लाइन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कंपनियों में किया जाता है,जहाँ पर हाई स्पीड डाटा की आवश्यकता पड़ती है।आपने देखो होगा कंपनियों की कई शाखाएं होतीं हैं,जो विभिन्न स्थानों में स्थित होतीं हैं,ऐसे में उन सभी को आपस में जोड़ने के लिए  का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ-साथ कंपनियों को यदि VPNद्वारा कोई सॉफ्टवेयर USE करना होता है,तो इसके
लिए भी Lease Line ली जाती है,ताकि इंटरनेट की स्पीड निरंतर समान बनी रहे और कार्य
में कोई बांधा ना उत्पन्न हो।

Leased Line लेने का मुख्य कारण इसकी तेज और समान बनी रहने वाली गति तो है ही,
इसके साथ ही इसमें Break Down भी काफी कम होता है,और सामान्य इंटरनेट कनेक्शन
की तुलना में Customer Service भी अच्छी मिल जाती है।

लीज्ड लाइन के फायदे।

:- इंटरनेट स्पीड काफी leased line connection तेज और समान बनी रहती है।

:- काफी तेज leased line connection अपलोड स्पीड मिल जाती है।

:- एक Fixed leased line vs broadband बैंडविड्थ मिलती है।

:- कनेक्शन में कोई समस्या leased line vs broadband होने पर काफी Fast सपोर्ट मिलती है।

 

 

लीज्ड लाइन के नुक्सान।

:- इसके इंस्टालेशन,रख t1 leased line रखाव और किराए में अधिक खर्च आता है।

:- इंस्टालेशन प्रक्रिया में सामान्य t1 leased line कनेक्शन internet leased line की तुलना में थोड़ा अधिक समय लग जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here