1

वो ज़माना गया जब pen drive को use करने के लिए computer या mobile में लगाना पड़ता था ! अब Wireless Pen drive आ गया है जिसको कंप्यूटर या mobile में लगाने की ज़रूरत नहीं है ! Pen drive के बारे आज कौन नहीं जानता ,पहले pen drive का use सिर्फ computer में होता था लेकिन आज pen drive का use मोबाइल में भी होने लगा है ! आज के smart phone में OTG केबल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से pen drive का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके आलावा अब तो ऐसे pen drive आने लगें हैं जिनको smart phone में use करने के लिए OTG Cable की भी ज़रूरत नहीं है ! आज कल के pendrive को एक तरफ से computer में use कर सकते हैं और दूसरी तरफ से अपने smart phone में बिना किसी केबल या एक्सटेंशन कॉड के ! SanDisk कम्पनी ने एक नए तरह का pen drive बनाया है जिसको computer या mobile में लगाने की ज़रूरत नहीं है ! Connect Wireless Stick नाम के इस pen drive को आप अपने पॉकेट में रख के भी use कर सकते हैं!

Image result for SanDisk Connect Wireless Stick

SanDisk Connect Wireless Stick आप के mobile के स्पेस को बढ़ा देगा ! अब तक जो videos या photos आप अपने mobile में रखा करते थे उसको आप अपने SanDisk Connect Wireless Stick में रख सकते हैं और SanDisk Connect Wireless Stick को अपने जींस के जेब में और जब मर्जी हो आप SanDisk Connect Wireless Stick में रखे videos या photos को अपने smart phone में देख सकते हैं इस तरह आप के smart phone के स्पेस की भी बचत होगी

Agarbatti Manufacturing Business kaise Start kare

SanDisk Connect Wireless Stick क्या है 

SanDisk कम्पनी द्वारा बनाये गए इस pen drive को आप computer ,laptop ,tablet या smart phone किसी में भी use कर सकते हैं ! SanDisk Connect Wireless Stick का इस्तेमाल computer के USB Port में लगा के भी किया जा सकता है और बिना लगाये ,यानी Wireless भी किया जा सकता है ! SanDisk Connect Wireless Stick की सबसे अच्छी बात ये है की इसको एक साथ तीन तरह के या एक जैसे तिन डिवाइस पर एक साथ use कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप ने SanDisk Connect Wireless Stick में कोई video save कर के रखा है तो आप उस video को एक साथ तीन डिवाइस पर देख सकते हैं ! SanDisk Connect Wireless Stick 16GB /32GB /64GB /128GB OR 200GB में उपलब्ध है !

You May Also Like!

Image result for SanDisk Connect Wireless Stick

SanDisk Connect Wireless Stick की कीमत amazon पर 

SanDisk Connect Wireless Stick – 16GB   –  1348/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick – 32GB   –  1899/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick – 64GB   –  2950/ -RS
SanDisk Connect Wireless Stick – 128GB –  5247/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick – 200GB –  6699/- RS

SanDisk Connect Wireless Stick को use करने का तरीका Uber cab kaise book kare

इस Wireless Stick को use करने के लिए आप को पहले एक application जिसका नाम है Connect Drive ,इसको Google Play store से download करना पड़ेगा जिसके द्वारा आप SanDisk Connect Wireless Stick का use कर सकते हैं ! SanDisk Connect Wireless Stick को आप android के आलावा IOS या mac ऑपरेटिंग सिस्टम में भी use कर सकते हैं ! IOS के लिए आप यहाँ से Connect Drive download कर सकते हैं !

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here