स्टॉक रोम (Stock Rom) और कस्टम रोम (Custom Rom) क्या है दोनों में क्या अंतर हैअगर आप एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो आपने एंड्राइड मोबाइल के एंड्राइड वर्शन (Android Version) को अपग्रेड करना के बारे में जरुर सोचा होगा तो ऐसे में आपने स्टॉक रोम (Stock Rom) और कस्टम रोम (Custom Rom) के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको बता ही की एंड्राइड में स्टॉक रोम और कस्टम रोम क्या होता है इन दोनों के बीच क्या क्या अंतर है क्या हमें अपने फ़ोन कस्टम रोम से अपग्रेड (Upgrade) करना चाहिए ( what is stock rom and custom rom ? difference between stock rom and custom rom in hindi) व्हाट इस स्टॉक रोम ? डिफरेंस बिटवीन स्टॉक रोम एंड कस्टम रोम.
अपने एंड्राइड मोबाइल के एंड्राइड वर्शन को अपग्रेड करने के लिए आप गूगल में जाके सर्च जरुर किया होगा की (How To Upgrade kitkat Version to Lolipop Marshmallow nougat and android oreo) या फिर आपका एंड्राइड मोबाइल वर्शन लोलीपोप है तो आपने मार्श्मल्लो में अपग्रेड करना का सोचा होगा या अगर आपका फ़ोन में मर्स्मेल्लो एंड्राइड वर्शन है तो आपने नोगट में अपग्रेड करना का सोचा होगा लेकिन आपको फ़ोन अपग्रेड करने लिए इन्टरनेट में जो तरीका बताया जाता है वो ज्यादातर कस्टम रोम (Custom Rom) से बताया जाता है न की स्टॉक रोम (Stock Rom) तो आइये जान लेते है आखिर क्या है स्टॉक रोम और कस्टम रोम होता क्या है इन दोनों में क्या अंतर है
स्टॉक रोम क्या है ? What is Stock Rom in Hindi
स्टॉक रोम एक ओरिजिनल रोम होता है जो आपके मोबाइल में पहले से डाला होता है जैसे की किटकेट एंड्राइड वर्शन , लोलीपोप , मार्श्मल्लो , ओरियो इत्यादि जो भी आपके मोबाइल ने डाला हुआ है उसे हम स्टॉक रोम (Stock Rom) कहते है ये एक तरह का ओरिजिनल रोम होता है जब आप नया फ़ोन लेते है इसके साथ जो भी एंड्राइड वर्जन आपने मोबाइल में मिलता है वो स्टॉक रोम कहलाता है ये रोम गूगल कंपनी दुवारा बनाया जाता है और बहोत कम चांसेस होते है की इसमें आपको किसी भी तरह का बग(Bug) या एरर मिले अगर इसमें किसी तरह का बग या एरर मिले तो गूगल उस एरर को फिक्स कर के आपको उप्दतेस भेज देता है.
Custom रोम क्या है ? What is Custom Rom in Hindi
कस्टम रोम एक थर्ड पार्टी रोम जो किसी भी डेवलपर दुवारा बनाया जाता है जिसे आप अपने मोबाइल में खुद इनस्टॉल करते है और इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल को रूट करना होता है यानि इस रोम में आपको जो कुछ भी फीचर मिलेगा वो सभी कस्टमाइज किया जाता है यानी की डेवलपर जो ये कस्टम रोम बनाते है वो अपने हिसाब से इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करते है और इन्टरनेट में डाउनलोड के लिए अपलोड करते है अब ऐसे में इस कस्टम रोम (Custom Rom) में किसी भी तरह का एरर या बग हो सकता है और ज्यदातर कस्टम रोम में आपको एरर या कोई फंक्शन की प्रॉब्लम का प्रॉब्लम होता है तो इसलिए कस्टम रोम में आपको बहोत एरर(Error) और बग (Bug) मिलते है और एक बार इस रोम को इनस्टॉल करने के बाद आप इस एरर या बग को ठीक नहीं कर सकते तो इसके लिए आपको दूसरा रोम इनस्टॉल करना होगा जबकि ये सब आपको स्टॉक रोम के अन्दर नहीं मिलेंगे स्टॉक रोम एकदम ओरिजिनल रोम होता है जो की गूगल कंपनी के डेवलपर डेवलप करते है जो की एरर फ्री होता है यानि इसमें किसी तरह बग या एरर नहीं मिलेगा तो आइये अब हम इन दोनों के बीच में डिफरेंस जान लेते है .
स्टॉक रोम और कस्टम रोम में अंतर ?Difference between stock rom and custom rom in hindi
- स्टॉक रोम गूगल कम्पनी के डेवलपर दुवारा बनाया जाता है जिसे हम ओरिजिनल रोम भी कह सकते है जबकि कस्टम रोम को कोई भी डेवलपर बनता है जिसे भी कोडिंग की जानकारी हो .
- मोबाइल में स्टॉक रोम इनस्टॉल होने से आपके मोबाइल की वारंटी रहती है जबकि अगर आप अपने मोबाइल में कस्टम रोम इनस्टॉल करते है तो आपके मोबाइल की वारंटी ख़तम हो जाएगी.
- स्टॉक रोम में आपको बहुत कम चांसेस है की आपको इसमें कोई एरर या बग मिली कोडिंग में अगर बग होता भी है तो गूगल इसे फिक्स कर के आपको अपडेट्स भेज देता है जबकि कस्टम रोम (Custom Rom) में कोई भी डेवलपर अपने हिसाब से बदलाव करता है तो इसमें आपको बहोत सारे एरर और बग मिलते है और एक बार इनस्टॉल करने के बाद आप इसके एरर को ठीक नही कर सकते
- स्टॉक रोम (Stock Rom) गूगल दुवारा बनाया pokemon x rom जाता है pokemon x rom इसलिए pokemon x rom हम इनकी सिक्यूरिटी पे भरोसा कर सकते है जबकि कस्टम रोम को भी बना सकते है इसलिए इनकी सिक्यूरिटी पे भरोसा नही किया जा सकता
- स्टॉक pokemon black rom रोम में pokemon black rom आप pokemon black rom इनबिल्ट एंड्राइड एप्स को डिलीट नहीं कर सकते जो मोबाइल में पहले से इनस्टॉल है जबकि कस्टम रोम के अन्दर आप किसी भी तरह के मोबाइल एप्स को अनइनस्टॉल कर सकते है.
- स्टॉक रोम में आप फॉन्ट स्टाइल कस्टमाइज नहीं कर सकते जबकि आप कस्टम रोम में किसी भी तरह के कस्टमाइज कर सकते है
- स्टॉक रोम सेफ होता है adidas rom जबकि अगर आप adidas rom कस्टम रोम इनस्टॉल करते है adidas rom तो इससे आपका मोबाइल फ़ोन ब्रिक(Brick) या फिर डेड भी हो सकता है adidas rom गलत रोम इनस्टॉल करने पर