दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एमफार्मा कोर्स क्या है एमफार्मा कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी एमफार्मा करने की योगयता क्या होना चाहिए तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना। अगर आपने फार्मेसी के विचार से अपनी ग्रेजुएशन की है और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं M.Pharm kaise kare in hindi तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा आर्टिकल में हम M.Pharm कोर्स के बारे में जानेंगे अगर आप फार्मेसी के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते हैं और आगे की पढ़ाई करना चाहते तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।(M.Pharm कैसे करे एमफार्मा Course in Hindi)
एमफार्मा
आपने ग्रेजुएशन फार्मेसी डिपार्टमेंट से किया हो और फार्मेसी में रिसर्च करना चाहते हैं और मास्टर करना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन है इस कोर्स को करने के बाद फार्मेसी के क्षेत्र में आपको बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। फार्मेसी से स्नातक डिग्री करने के बाद अगर आप फार्मेसी से ही post graduation कोर्स को करते हैं तो आपको इस क्षेत्र में और भी बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं। आपको बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं इसीलिए बहुत से छात्र स्नातक डिग्री करने के बाद एम फार्म कोर्स को करते हैं। अगर आप भी m.pharma course को करना चाहते हैं इससे पहले इस कोर्स की पूरी जानकारी को प्राप्त कर लें आज इस आर्टिकल में मैं आपको इस कोर्स के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दूंगा जैसे कि
- M.Pharm kya hai
- M.Pharm Kaise Kare
- M.Pharm eligibility in Hindi
- Best M.Pharm college in India
- The career scope after M.pharm
- Salary
जो भी छात्र एम.फार्मा कोर्स को करना चाहते हैं उनके मन में इस कोर्स के संबंधित यह सारे प्रश्न रहते ही हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको इस कोर्स के इन सारे प्रश्नों के उत्तर बहुत ही विस्तार से दूंगा। अगर आप भी m.pharm कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं और m.pharm course को करना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।
एमफार्मा कोर्स क्या है (What is M.Pharm Course in Hindi)
सबसे पहले इस आर्टिकल में एम फार्म क्या है इसके बारे में जानेंगे क्योंकि किसी भी कोर्स की सबसे महत्वपूर्ण जानकारी होती है कि वह कोर्स है क्या और उस course में हमें क्या पढ़ाया जाता है। इसलिए हम सबसे पहले जानेंगे एमफार्म क्या है?
एम फार्म एक पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोफेशनल कोर्स है इस कोर्स में हमें फार्मेसी की क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिलती है।इस कोर्स में हमे medicine science के सबंधित subject को पढाया जाता है. इस कोर्स में हम केमिस्ट्री सब्जेक्ट के टॉपिक्स को पढ़ते हैं इसमें आपको मेडिसिन बनाने का तरीका को सिखाया जाता है इसमें आपको रिसर्च करने का मौका मिलेगा. यह कोर्स रिसर्च बेस्ड होता है।
M.Pharm Course में आपको बहुत सी बीमारियों के बारे में भी पढ़ाया जाता है क्योंकि बीमारियों की जानकारी होने के बाद ही आप उसके लिए दवाई बना सकते हैं और दवाई बनाने के लिए ज्यादा जरूरी होती की बीमारियां किस वजह से हुई है और किन कारणों से यह बीमारियां फैल रही उन सब चीजों का पता होना चाहिए तभी जाकर आप एक असरदार दवाई बना सकते हैं
इसीलिए यह कोर्स एक रिसर्च बेस्ट कोर्स है इसमें आपको बीमारियों पर और दवाइयों पर रिसर्च करना भी दिखाया जाता है। एम फार्म फुल फॉर्म मास्टर फार्मेसी है यानी कि यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है और इन 2 सालों में आपको दवाइयों और बीमारियों के संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है।
- M.Pharm Full Form in Hindi (Master Of Pharmacy)
एमएससी (Msc) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
एमफार्मा करने की योगयता (Eligibility For M.Pharm Course in Hindi)
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है और साथ ही यह एक प्रोफेशनल कोर्स भी है। इसमें आपको फार्मेसी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिलती है। इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता तय की गई है। अब हम इस कोर्स की योग्यता के बारे में जानेंगे।
- एम फार्म कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से Bachelor in Pharmacy कोर्स को करना होता है तभी जाकर आप एम फार्म को कर सकते हैं।
- एम फार्म कोर्स को करने के लिए आपको बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।
एमफार्मा कोर्स कैसे करे (How to do M.Pharm Course in Hindi)
एम फार्म कोर्स को करने से पहले आपको M.Pharm की योग्यता को पूरी करनी होती है फार्मा की योग्यता यह कि आप बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में स्नातक की डिग्री की हो।
1 12वीं की पढाई पूरी करे
इसलिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई करनी होती है और आपको अपने 12वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय से करनी होती है। इसमें आपके फिजिक्स बायोलॉजी और केमिस्ट्री के विषय होनी चाहिए आपको कम से कम 50% अंक लाने होते है।
तभी जाकर आप बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में दाखिला ले पाते इसलिए आप अपनी 12th के पढ़ाई बहुत अच्छे से करें ताकि आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके और वहां से आप अच्छे से बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स को कर सकें।
2 Bachelor of Pharmacy Course पूरी करे
Bachelor of Pharmacy course करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला लेना होता है। और वहां से आपको बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करनी होती है आपको अपने इस स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक लाने होते तभी जाकर आप एम फार्मा कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं।
इसीलिए आप अपनी स्नातक की डिग्री की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें ताकि आपके इस पोस्ट में बहुत अच्छे अंक आ सके और आपको एक अच्छे कॉलेज में एम फार्मा कोर्स के लिए दाखिला मिल सके।
M.Pharm Course में दाखिला लेने का आपके पास दो तरीका है आप अपने ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर भी दाखिला ले सकते और इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) भी आयोजित कराई जाती है आप इन प्रवेश परीक्षा द्वारा भी दाखिला ले सकते हैं।
इसलिए आप अपने बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में अच्छे अंक लाएं ताकि आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके।अब हम हमारे देश के कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जानेंगे जिसके जरिए आप एम फार्मा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
- GPAT
- AL PGECET
- OJEE
- TS PGECET
- NIPER JEE
- BITS HD
- HPCET
GPAT नेशनल लेवल पर आयोजित इस परीक्षा के द्वारा आप बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं इसके अलावा बहुत से राज्य अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं मैंने ऊपर आपको हमारे देश के प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है।
जिसके द्वारा आप एम फार्म कोर्स में दाखिला ले सकते हैं इन परीक्षाओं की तैयारी आपको अपने Bachelor of Pharmacy डिग्री के दौरान शुरू कर देनी होती है ताकि आप इन परीक्षा में अच्छे अंक लाएं ताकि अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकें।
Best M.Pharm College in India
आप सभी छात्रों का सपना होता है कि वह किसी भी course को एक बहुत ही अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज से करें जो भी छात्र एम फार्म कोर्स को करना चाहते हैं उनका भी इच्छा होता है कि वह इस कोर्स को एक प्रसिद्ध कॉलेज से करें ताकि वहां उनको इस कोर्स को करने के बाद अच्छा अवसर प्राप्त हो अब हम best m.pharm college in india की लिस्ट के बारे में जानेंगे।
- National Institute of Pharmaceutical Education and research
- Institute of Chemical Technology Mumbai Birla Institute of Technology and Science Punjab University
- JSS College of Pharmacy
- JSS Academy Of Higher Education and Research
- Manipal College of Pharmaceutical science Annamalai University
- Chandigarh University
- Institute of Pharmacy Nirma Pharmacy Maharaja Sayajirao University of Baroda Bombay college of pharmacy
- Delhi Institute of Pharmaceutical science and research
- Lovely Professional University
- Dibrugarh University
- Maharshi Dayanand University
- Andhra University College of Pharmaceutical science
- LM College of Pharmacy
- PSG College of Pharmacy
- Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur
यह हमारे देश के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी जहां पर आपको एम फार्म कोर्स को कराया जाता है आप इन कॉलेज में दाखिला और इस परीक्षा के द्वारा पा सकते हैं।
एमफार्मा कोर्स फीस (M.Pharm Course Fees)
जैसा कि हम जानते हैं की हरेक कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत ही कम होती है और सरकारी कॉलेज में दाखिला आपके प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही होता है।
सरकारी कॉलेज से एम M.pharm course करने के लिए आपको 80000 रुपए से लेकर ₹150000 तक की फीस देनी होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में एम फार्मा कोर्स को करने के लिए औसतन ₹200000 से लेकर ₹500000 तक देनी होती है।
इसलिए अगर आप Gonverment College से पढाई करना चाहते है तो आप प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही सरकारी कॉलेज में जा सकते है और आप अपनी परीक्षा की तैयारी अपने बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स के दौरान ही शुरु कर दें इससे आपके इस परीक्षा की तैयारी में बहुत ही मदद मिलेगी और आपकी प्रवेश परीक्षा में सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
Career Scope After M.Pharm in Hindi
एम फार्म कोर्स को करने के बाद आपको फार्मेसी के क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं आप दवाई कंपनी में काम कर सकते हैं आप रिसर्च के तौर पर काम कर सकते हैं तथा आप किसी भी कॉलेज में फार्मेसी के शिक्षक और प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप विभिन्न विभिन्न क्षेत्र में काम कर सकते हैं जैसे कि
- pharmaceutical industries
- hospitals research and development industries
- Universities and colleges
- Government and private hospitals
- Health Care Centre
आज के समय में फार्मेसी का क्षेत्र बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अच्छा अवसर भी प्राप्त होते हैं इसीलिए M.Pharm Course को करने के बाद युवाओं को नौकरी के लिए ज्यादा घूमना नहीं पड़ता है उन्हें इस क्षेत्र में बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाती है।
क्योंकि आए दिन दवाइयों की मांग बढ़ रही है और आए दिन हमारा हेल्थ सेक्टर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण फार्मसी के क्षेत्र में भी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो रहे।
वेतन (Salary)
एम फार्मा कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में औसतन ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी मिलती है फिर जैसे-जैसे आप फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और अलग क्षेत्रों में काम करते हुए अनुभव पाते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है आप ₹100000 से लेकर ₹200000 तक आराम से कमा सकते हैं। बस आपको मेहनत से काम करना है।
Conclusion
आज का यह आर्टिकल उन छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि इंजीनियरिंग और डॉक्टर नहीं करके बल्कि ऐसे क्षेत्र में जाना चाहते हैं जिसमें बहुत ज्यादा मांग है और बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं
आज इस आर्टिकल में हमने एम फार्मा कोर्स के बारे में जाना इस कोर्स से संबंधित हर एक महत्वपूर्ण जानकारी मैंने आपको दी है जो कि उस छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो एम फार्मा कोर्स को करना चाहते हैं आज इस आर्टिकल में हमने एम फार्मा कोर्स से संबंधित निम्नलिखित जानकारियों को विस्तार से जाना है.
एमफार्मा कोर्स क्या है (What is M.Pharm Course in Hindi) एमफार्मा कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do M.Pharm Course in hindi)
इन सारे बिंदुओं को बहुत ही अच्छे से जाना है मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको फार्मा कोर्स से संबंधित सारी जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारा आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं
धन्यवाद!
M.Pharm kaise kare in hindi M.Pharm kaise kare in hindi M.Pharm kaise kare in hindi M.Pharm kaise kare in hindi MPharm full form in hindi M.Pharm kya hai in hindi MPharm full form in hindi M.Pharm kya hai in hindi MPharm full form in hindi M.Pharm kya hai in hindi MPharm full form in hindi M.Pharm kya hai in hindi MPharm full form in hindi M.Pharm kya hai in hindi