1

कंप्यूटर की बोर्ड शॉर्टकट कुंजी, कंप्यूटर के उपयोग लोग आफिस के काम या पर्सनल काम करने के लिए करते है। लेकिन कीबोर्ड और माउस के कारण हमारे वर्क फ्लो ब्रेक होते रहते हैं। हम आपने काम को तेजी से करना चाहते है लेकिन कभी कभी माउस के जरूरत पड़ते है जो कि हमारे तेजी को थोड़े कम कर देते है। (कंप्यूटर शॉर्टकट कीस हिन्दी में | A to Z Computer Shortcut Key in Hindi) 

 

 

computer shortcut keys

लेकिन अगर आप अपने कामो में तेज़ी बरकरार रखना चाहते तो computer shortcut keys का उपयोग कर सकते हो, जो आपको माउस के यूज़ को बहुत हद तक कम कर देते है और वर्कफ़्लो को तेजी बनाते है।  उदाहरण के लिए अगर आप कोई फ़ाइल कॉपी करना चाहते हो तो आपको माउस में राइट क्लिक करने के बाद कॉपी करना होता है लेकिन अगर आप इसे कंप्यूटर शर्टकट की से करना चाहते हो तो सिर्फ आपको Ctrl+C प्रेस करना होता है और आपके फ़ाइल कॉपी हो जाते है।  ऐसे ही बहुत सारे shortcut keys आज इस आर्टिकल में बताएंगे, साथ ही इस keys के pdf भी प्रोवाइड करेंगे जिसे आप डाउनलोड करके रख सकते है। तो चलिए देखते है A to Z Computer shortcut keys in hindi 

You May Also Like!

 

 

 

Computer ShortCut Key in Hindi PDF | कंप्यूटर की बोर्ड शॉर्टकट कुंजी

Computer Shortcut Key in Hindi

यह बात आपको भी पता है माउस के overflow के कारण हमारे वर्क में थोड़ा lezyness देखने को मिलते है। लेकिन अगर आप computer shortcut key के उपयोग सीख जाते हो तो आप माउस के उपयोग कम से कम करके अपने कामो को कर सकते हो। 

ज्यादातर कंप्यूटर shortcut key alt, ctrl, shift, Fn key के उपयोग से बनते है। साथ ही कुछ स्पेशल शॉर्टकट की भी होते है उनका भी उपयोग कर सकते है। 

 

 

 

Ctrl Shortcut keys in Hindi 

Ctrl + ASelect All के लिए use होते है।
Ctrl + BText को Bold करने के लिए
Ctrl + CCopy करने के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + XCut के लिए यूज़ किया जाता है।
Ctrl + ECenter के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + FFind करने के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + GGo to के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + I Font को italic करने के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + JJustified के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + KHyperlink के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + LLeft alignment के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + MMove के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + NNew File के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + OOpen File के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + PPrint के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + QClose के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + RReload Or Right Alignment के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + SFile को Save करने के लिए यूज़ होते है । 
Ctrl + UText को underline के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + VPaste के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + XCut के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + YRedo के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + ZUndo के लिए यूज़ किया जाता है। 
Ctrl + EndCurser को document के end में लाने के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + HomeCurser को document के Top में लाने के लिए यूज़ होते है। 
Ctrl + Shift + Tab Browser पर खुले गए tab में पीछे के तरफ जाने के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + [Font साइज़ को कम करने के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + ]Font साइज़ को बढानें के लिए यूज़ होते है।
Ctrl + PgDn Browser के next tab ओपन करने के लिए।
Ctrl + “+”Window को Zoom करने के लिए ।
Ctrl + “-“Zoom Window को Zoom in करने के लिए ।
Ctrl + 0Zoom Windown को actual साइज़ पर लाने के लिए।
Ctrl + DelFile को permanantly delete करने के लिए।
Ctrl + Shift + Esc टास्क मैनेजर खोलने के लिए।
Ctrl + Escकंप्यूटर के स्टार्ट मेनू ओपन करने के लिए।

 

 

 

 

Alt Shortcut Keys in Hindi

Alt + EnterFile या Folder के properties देखने के लिए।
Alt + SpaceOpen हुए windown Close, Minimize , Restore करने के लिए ।
Alt + BackspaceUndo करने के लिए ।
Shift + Alt + BackspaceRedo करने के लिए ।
Alt + TabWindow Switch करने के लिए ।
Alt + Right SignNext Page/ Next Tab पर जाने के लिए ।
Alt + Lift SignPrevious Page/ Previous Tab पर जाने के लिए ।
Alt + Ctrl + Computer Shortcut Key in Hindi
Rotate Screen (जिस साईट पर rotate करना है उस arrow को प्रेस करना हे ।
Alt + ECurrent Programe में edit के option लाने के लिए ।
Alt + F4Programe या window को बंद करने के लिए /
कंप्यूटर shut down के लिए ।

 

 

Computer Function Shortcut keys in Hindi

  • F1 : किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेर में help and support center को ओपन करने के लिए इस key का यूज़ कर सकते है।
  • F2 : File/ Folder को rename करने के लिए इस key का यूज़ किया जाता है।
  • F3 : Computer/ Browser में सर्च बार ओपन करने के लिए इस key का यूज़ कर सकते हो ।
  • F4 : इस function key को अगर alt के साथ दबायेंगे तो कोई प्रोग्राम बंद हो जाएगा ।
  • F5 : Dasktob को Refresh करने के लिए / Browser Url को Reload करने के लिए यूज़ कर सकते हो ।
  • F6 : Browser पर कोई भी यूआरएल ओपन हे तो इस key से हम उस यूआरएल/Address बार तक डायरेक्ट जा सकता हूँ ।
  • F7 : Ms Word में Spell and Grammar check करने के लिए इस key का यूज़ ले सकते हो ।
  • F8 : Computer/ Laptop पर window install के समय इस key का इस्तेमाल किया जाता है
  • F9: इस Key का यूज़ Microsoft Word में Document को Refresh करने के लिए किया जाता है ।
  • F10 : सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के मेनू को सेलेक्ट करने के लिए ।
  • F11 : इस key का यूज़ full screen mode के लिए किया जाता है
  • F12 : Ms Word में इस key का यूज़ document Save करने के लिए किया जाता है

Shift Shortcut Keys in hindi

Shift + 1Exclamation Mark(‘!’) के लिए
Shift + 2 At the rate ‘@’ का symbol के लिए  
Shift + 3 Hashtag ‘#’ symbol के लिए
Shift + 4Dollar ‘$’ का symbol के लिए
Shift + 5Percentage ‘%’ symbol के लिए
Shift + 6Caret ‘^’ का symbol के लिए
Shift + 7 Ampersand ‘&’ symbol के लिए
Shift + 8Asterisk ‘*’ symbol के लिए
Shift + 9Left Parenthesis ‘(‘ symbol के लिए  
Shift + 0: Right Parenthesis ‘)’ symbol के लिए  

Note: किसी भी alphabate के capital फॉर्म के लिए shift के साथ उस alphate को दबाकर capital फॉर्म लिखा जाता है

 

 

 

 

Windows Shortcut Key in Hindi

  • Windows Key + A : Dakstab Menu Bar खोलने के लिए. 
  • Windows Key + C : Cortana को लिसनिंग मोड में खोलने के लिए.
  • Windows Key + D : डेस्कटॉप को HIdeऔर Show करने के लिए. 
  • Windows Key + E : File Explorer Open करने के लिए.
  • Windows Key + G :Game Bar देखने के लिए.
  • Windows Key + H : Ms Voice Service Open करने के लिए
  • Windows Key + I : Setting को खोलने के लिए.
  • Windows Key + K : कनेक्ट क्विक एक्शन को खोलने के लिए.
  • Windows Key + L : कंप्यूटर Lock करने के लिए.
  • Windows Key + M : सभी विंडो को Minimize करने के लिए.
  • Windows Key + R : Dialog Box को Open करने के लिए.
  • Windows Key + S : Search Box Open करने के लिए
  • Windows Key + U : Ease of Access सेंटर Open करने के लिए के लिए.
  • Windows Key + X : Quick Link मेनू को खोलने के लिए.
  • Windows Key + Left Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को लेफ्ट साइड में छोटा करने के लिए.
  • Windows Key + Right Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को राइट साइड में छोटा करने के लिए.
  • Windows Key + Up Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को टॉप साइड में छोटा करने के लिए.
  • Windows Key + Down Arrow Key : ब्राउज़र विंडो को छोटा करने के लिए.
  • Windows Key + Comma : टेम्पररी समय के लिए डेस्कटॉप खुल जाता है.
  • Windows Key + Ctrl + D : Virtual Desktop देखने के लिए.
  • Windows Key + Ctrl + F4 : ओपन Virtual Desktop को बंद करने के लिए.
  • Windows Key + Enter : नैरेटर को खोलने के लिए.
  • Windows Key + PrtScr : Dakstab Screen को स्क्रीनशूट लेने के लिए . 
  • Windows Key + “+” Key : Zoom in के लिए.
  • Windows Key + “-” Key : Zoom Out के लिए.

Ctrl +A का कार्य क्या है?

Ctrl +A के मदत से आप पृष्ठ के सभी सामग्री को एक साथ चयन कर सकते हो। यानि कि अगर आप पेज के सभी एलिमेंट को एक साथ select करना चाहते हो तो आप Ctrl +A को प्रेस कर कर पाते हो।

 

 

 

FAQ :

Q. कीबोर्ड में कंप्यूटर शॉर्टकट की क्या होता है?

Ans : कीबोर्ड शॉर्टकट key दो या उससे ज्यादा key के combination होते है जिसके यूज़ कंप्यूटर में अलग अलग कार्य के लिए किया जाता है. यह शॉर्टकट key माउस के यूज़ को कम कर देते है।

Q.कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितनी बटन होती है?

Ans : Statndared कीबोर्ड में Key 104 क्यूहोते है. लेकिन आजकल एइसे कोई कीवर्ड है जिसमे कुछ एक्स्ट्रा key भी जुड़ा जाता है।

Q.कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?

Ans: कीबोर्ड तिन प्रकार के होते है – Normal Keyboard, Wireless Keyboard और Ergonomic Keyboard

Q.कंप्यूटर में कितनी शॉर्टकट की होती है?

Ans : कंप्यूटर में 101 शॉर्टकट की होती है।

 

निष्कर्ष (Computer Shortcut Keys in Hindi)

यह जो computer shortcut key in Hindi लिस्ट हमने प्रोवाइड की है इसके मदत से आप अपने टाइपिंग स्पीड को improve कर सकते हो। तो दोस्तो मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। फिर भी अगर आपके कोई सवाल रह गए है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे। 

आप इस आर्टिकल को अपने परिवार , दोस्तो के साथ शेयर कर उन्हें भी हेल्प कर सकते हो। नीचे दिए गए sharing ऑप्शन से आप किसी के साथ भी यह आर्टिकल शेयर कर सकते हो। आप यहां तक आर्टिकल को पढ़े हो इसके लिए हम आपके आभारी रहूँगा। 

 

 

computer shortcut keys pdf in hindi shortcut keys of computer a to z pdf in hindi computer shortcut keys pdf in hindi shortcut keys of computer a to z pdf in hindi  shortcut keys of computer a to z pdf in hindi