1

Betnesol Tablet एक स्टेरॉयड है जिसका उपयोग सूजन, एलर्जी और उभरी हुई बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।इस दवा का उपयोग अन्य कई मेडिकल समस्याओं के इलाज के लिए भी कहा जाता है। जिनमें इम्यूनिटी सिस्टम को सप्रेशन करने की आवश्यकता होती हैआज इस लेख में आप जानेंगे कि Betnesol Tablet in hindi, इसका इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है तथा इस दवा से होने वाले दुष्प्रभाव कौन-कौन से हैं और इस दवा को लेते समय हमें कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

 

 

 

You May Also Like!

 

 

 

Betnesol Tablet के उपयोग

Betnesol Tablet एक ऐसी दवा है जो कि tablet, drops, injection जैसे विभिन्न रूपों में उपलब्ध है Betnesol Tablet को आप खाना खाने से पहले या फिर उसके बाद भी ले सकते हैं।

इस दवा को हमेशा डॉक्टर के बताए गए निर्देशानुसार ही लें। इस दवा का सेवन नियमित रूप से करें और डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे लेना बंद करें।

इस दवा के लगातार सेवन से आपको अपने शरीर में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे पेट खराब होना, हड्डी की डेंसिटी में कमी यदि आप इस दवा का सेवन लंबे समय से कर रहे हैं तो आपको हड्डियों के घनत्व की जांच के लिए कहा जा सकता है।

यदि इस दवा के सेवन से आपको कोई एलर्जी या फिर लीवर से संबंधित कोई समस्या होती है तो अपने डॉक्टर को अवश्य सूचित करें Betnesol Tablet को आप खाली पेट भी ले सकते हैं। यदि आप इसका बेहतर Result देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डॉक्टर के बताए गए निर्देशानुसार ही इस दवा का सेवन करना होगा।

Betnesol Tablet का सेवन करते समय आपको सोडियम युक्त आहार से परहेज करना चाहिए यदि आप किसी समय एक खुराक को लेना भूल गए हैं तो समय रहते इस खुराक को लें लें। यानि आपको अगले खोरा के समय तक का इंतजार नहीं करना है अन्यथा खुराक डबल होने से उसके कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं।

 

Betnesol Tablet के लाभ

Betnesol Tablet कई बीमारियों जैसे एलर्जी, दमा, कैंसर, गुर्दे का रोग, सूजन, त्वचा संबंधित समस्या, आमवाती विकार तथा अन्य बीमारियां जैसे सोरायसिस, खुजली, जिल्द की सूजन, आंखों की समस्या जैसे सूजन, पलकों की सूजन, युवाइटिस, एग्जिमा तथा संपर्क से होने वाला चर्म रोग आदि के उपचार के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

इस दवा की खुराक व्यक्ति की उम्र, लिंग तथा स्वास्थ्य से संबंधित समस्या को देखते हुए डॉक्टर द्वारा तय की जाती है।

यदि आप के डॉक्टर द्वारा उचित समझा जाए तो आप

संक्रमण दिल से संबंधित बीमारी, एलर्जी, टीबी, मधुमेह, अवसाद, निर्जलीकरण, जिगर की बीमारी से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या है तो भी आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं

 

Betnesol Tablet के दुष्प्रभाव (Side Effect)

Betnesol Tablet के खास दुष्प्रभाव नहीं होते यदि आप लगातार इस दवा का सेवन करते रहते हैं तो सामान्य होने वाले दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं।

यदि दवा का सेवन बंद करने के बाद भी आपके शरीर में कोई दुष्प्रभाव नजर आए तब आप ऐसे में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं अन्यथा स्थिती गंभीर हो सकती है।

Betnesol Tablet के सेवन से होने वाले कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जैसे हड्डियों की डेंसिटी में कमी और पेट खराब होना शामिल है। Betnesol Tablet एक स्टेरॉयड है जो कि शरीर में केमिकल मैसेंजर के उत्पादन को रोकने का काम करती है जिसके कारण शरीर में इन्फ्लेमेशन तथा एलर्जी होती है।

Betnesol Tablet को किसी अन्य दवा के साथ लेने से किसी भी दवा का प्रभाव कम हो सकता है इसलिए यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं या फिर आपका कोई उपचार चल रहा है तो ऐसे में आप अपने डॉक्टर को सूचित जरूर करें।

 

Betnesol Tablet का सेवन करते समय सावधानी बरतें

Betnesol Tablet का सेवन करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक है अन्यथा की स्थिति गंभीर हो सकती है।

यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको अचानक से इसे डॉक्टर को बिना सूचित किए बंद नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी समस्या खत्म होने के बजाय और बढ़ सकती है।

Betnesol Tablet से आपको संक्रमण से लड़ने में मुश्किल हो सकती है ऐसे में आप को बुखार और गले में खराश जैसे सामान्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है यदि आपके शरीर में ऐसा कोई लक्षण दिखाई दें तो अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करें।

Betnesol Tablet का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय और खुराक से अधिक समय या कम समय तक ना लें। क्योंकि प्रत्येक रोगी और उसकी समस्या को देखते हुए ही इसकी खुराक और समय को निर्धारित किया जाता है।

Betnesol Tablet का सेवन करते समय शराब का सेवन ना करें।

यदि किसी गर्भवती महिला या फिर स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का सेवन करना हो तो इससे पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें क्योंकि इस दवा का सेवन गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए असुरक्षित हो सकता है।

माना जाता है कि गर्भावस्था के दौरान किसी भी अन्य दवा का सेवन करने से शिशु के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

किसी भी दवा का सेवन करने के लिए आप स्वयं ही निर्धारित ना करें। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर को सूचित करें या फिर एक बार परामर्श अवश्य लें।

ऊपर बताए गए Betnesol Tablet के नुकसान और फायदे अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग देखे जा सकते हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की रोग संबंधी स्थिति अलग होती है।

 

निष्कर्ष

आज के इस लेख आपने जाना की Betnesol Tablet क्या होती है, Betnesol Tablet uses in hindi और आप इस दवा का सेवन कब और कैसे कर सकते हैं? साथ ही हमने जाना कि Betnesol Tablet का सेवन करते समय हमें किन किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए। और समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना तथा अपने चिकित्सा संबंधी समस्याओं से सूचित करते रहना चाहिए।

उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

 

 

 

 

Betnesol Tablet kya hai Betnesol Tablet kya hai Betnesol Tablet kya hai

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here