1

हेल्लो दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपको सिखाएँगे की गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे या फिर गूगल अकाउंट remove कैसे करें? क्योंकि आज हर व्यक्ति smartphone का use करता है, इसलिए हर किसी को Google account या Gmail account की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार ऐसी situation आती है की हमें अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना पड़ता है. Google Account Delete कैसे करे in Hindi

 

Google account delete kaise kare in hindi
Google account delete kaise kare

 

 

You May Also Like!

लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती, इसलिए हम आपको गूगल अकाउंट डिलीट करने की पूरी जानकारी देंगे। इस लेख में Gmail Account या गूगल अकाउंट को Temporary और Permanently Delete करने के तरीके बताएँ ए हैं.

Google Account डिलीट कैसे करे

यदि आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते है, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. Google account delete करने के लिए ध्यान रखे की आपके पास दूसरा Gmail account या गूगल अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि हर user के पास एक गूगल अकाउंट होना जरूरी है. इसके बिना आप google play store से किसी भी applicatiion को download नहीं कर सकते. इसके अलावा social media platforms पर account बनाने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है.

अगर अभी तक आपके पास कोई भी गूगल अकाउंट नहीं हैं तो आप यह आर्टिकल गूगल अकाउंट कैसे बनाये इसे पढ़े और एक नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी जानकारी ले सकते हैं.

इसके साथ ही जब आप गूगल अकाउंट डिलीट करते है तो एक तो आपके पास उस गूगल अकाउंट का password होना चाहिए और दूसरा उससे link mobile number या फिर Recovery email होना अनिवार्य है. इसके बाद ही आप उस गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले ये भी ध्यान रखे की आपका गूगल अकाउंट मे जोभी data save हैं जैसे की photos, videos, contacts सभी डिलीट हो जाते है. इसलिए पहले ही इस data का backup  ले लीजिये.

इसके साथ ही आपके उस जीमेल/गूगल अकाउंट पर बनाए YouTube account, Google Adsense account भी delete हो जाता है. इसलिए पहले ही इन बातों का ध्यान रखें.

गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका

दोस्तो, गूगल अकाउंट डिलीट करने का process ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन जिन लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती उनके लिए तो यह मुश्किल काम ही है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि हम आपको गूगल अकाउंट डिलीट करने के बिलकुल simple और आसान steps बताएँगे.

तो चलिये दोस्तो जानते है google account delete कैसे करें (How to delete google account).

  • गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को open करके Myaccount.google.com लिखकर सर्च करना है,और यहाँ पर आपको उसका लिंक भी दिया गया हैं. यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपके device में जो google या Gmail account active है, वह open होगा. यहाँ आपको अपना नाम, फोटो देखने को मिल जाएगी.
  • अब आपको left side में तीसरे नंबर पर Data & Privacy का option मिलेगा. इस पर click करना होगा.
  • इसके बाद, आपके सामने एक नया page open होगा, इसमे scroll करके नीचे जाये. यहाँ आपको Delete Your Google Account का ऑप्शन मिल जाएगा. Account delete करने के लिए इस पर click कर दें.
  • अब next page में आपकी Gmail ID ओपन होगी, इसमे अपना Gmail ID का password देना होगा. यदि आपके डिवाइस में जीमेल आईडी का पासवर्ड सेव किया है तो ऑटोमैटिक पासवर्ड लग जाएगा, अन्यथा पासवर्ड लगाकर Next पर क्लिक कर दें.
  • पासवर्ड लगाकर आगे बढ्ने पर आपके सामने नया page open होगा, इसमे आपसे आपके गूगल अकाउंट के साथ साथ YouTube account, Gmail मे सेव contacts, Photos, Adsense account आदि की confirmation माँगेगा, इन्हे permission दे दे.
  • इसके बाद सबसे नीचे Yes, I Want to permanently delete this google account and all its data का ऑप्शन मिलेगा, इसे टिक करके Delete Account के बटन पर click कर दें।

इस तरह ऊपर बताए steps को follow करके कोई भी smartphone user अपना गूगल अकाउंट आसानी से डिलीट कर सकते है. 

तो अब आपको पता चल गया होगा की अपना गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे, गूगल खता डिलीट कैसे करते हैं.

दोस्तो, इसके अलावा काफी बार हमें अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को भूल जाते है, तो आप भी कभी अपना Instagram password भूल जाएँ तो अपना पासवर्ड कैसे देखें इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे लिखे Instagram password kaise dekhe इस article को पढ़कर जान सकते है, जहां आपको आसान step में Instagram Password देखने के तरीके बताए गए है.

अगर आप अपना गूगल अकाउंट रिकवर करना चाहते हैं तो इसके बारेमे में भी हमने आपको निचे जानकारी दी हैं.

Google Account recover कैसे करें

दोस्तो, यदि आप गलती से अपना जरूरी गूगल अकाउंट डिलीट कर देते है और अपना सारा data खो देते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अपना अकाउंट दौबरा recover कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको दो जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा-

एक तो ये की जिस google account को आप recover करना चाहते है उसका username और Password याद होना चाहिए. बिना username और password के Google account recover करना संभव नहीं है.

दूसरा ये की अकाउंट डिलीट करने के 20 दिनों के अंदर अंदर आपको Google account recover करने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.

Google Account Recover करने का तरीका

गूगल अकाउंट या डिलीट Gmail account recover करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको नीचे बताए steps follow करने होंगे.

  • सबसे पहले आपको डिलीट की गयी Gmail ID को Google account में Login करना होगा.
  • इसके बाद, आपके सामने delete account का option आएगा, इसके नीचे Next का option दिया रहेगा, इस पर click करें.
  • Next पर click करने के बाद आप डिलीट जीमेल/गूगल अकाउंट रिकवर करने वाले page पर पहुँच जाएँगे. यहाँ आपसे डिलीट जीमेल आईडी का पासवर्ड मांगे जाएगे. उन्हे दिये स्थान में दर्ज करें.
  • यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Try Another way के ऑप्शन को चुन सकते है। इसमे आप पासवर्ड याद न रहने की स्थिति में जीमेल में यूज किये गए मोबाइल नंबर या फिर recovery email को दर्ज कर सकते है. इसके बाद recovery number या recovery email पर OTP आएगा.
  • OTP को दिये स्थान में दर्ज करके Next पर click करके आगे बढ़े.
  • अब आपके सामने successful का ऑप्शन आ जाएगा. इस तरह आप अपने डिलीट जीमेल/गूगल आईडी को रिकवर कर सकते है.

मोबाइल से Gmail Account remove कैसे करें

दोस्तो जैसा की हमने ऊपर गूगल अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया को समझाया है, लेकिन यदि आप Gmail account delete कैसे करें की जानकारी खोज रहें है तो आपको बता दूँ की गूगल और जीमेल अकाउंट एक ही है. इसलिए जब आप गूगल अकाउंट को डिलीट करते है तो जीमेल अकाउंट भी डिलीट हो जाता है.

अब यदि आप जीमेल अकाउंट डिलीट न करके सिर्फ Gmail account को अपने device से remove करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही simple है. इसके लिए आपको नीचे बताए steps follow करने होंग.

  • गूगल अकाउंट रिमूव करने के लिए सबसे पहले mobile की setting में जाएँ.
  • इसके बाद सबसे नीचे Account & sync का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Google का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, आपके device में जीतने भी Gmail account login है वो आ जाएगे, अब आपको जिस जीमेल अकाउंट को रिमूव करना है उसे select कर लें.
  • अकाउंट सिलैक्ट करने के बाद इसके नीचे More का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Sync now का और दूसरा Remove Account का, अकाउंट रिमूव करने के लिए Remove account पर क्लिक करके जीमेल अकाउंट को रिमूव कर सकते है।

 

 

Google Account Delete in Hindi Google Account Delete in Hindi Google Account Delete in Hindi gmail delete kaise kare in hindi accidentally deleted gmail account recover gmail account deleted delet gmail account  gmail delete kaise kare in hindi accidentally deleted gmail account recover gmail account deleted delet gmail account  gmail delete kaise kare in hindi accidentally deleted gmail account recover gmail account deleted delet gmail account  gmail delete kaise kare in hindi accidentally deleted gmail account recover gmail account deleted delet gmail account  gmail delete kaise kare in hindi accidentally deleted gmail account recover gmail account deleted delet gmail account