Hyundai Dealership कैसे ले in Hindi हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता और सबसे बड़ी यात्री कार exporter Company है लगातार 7 वर्षों की अवधि के लिए भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक बनी हुई है, हुंडई के पास पूरे भारत में 346 डीलर हैं। इन 346 डीलरों के अलावा, हुंडई के पूरे भारत में 800 सर्विस सेंटर हैं जो अपने लगातार बढ़ते ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और समाधान प्रदान करते हैं आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे की की आप हुंडई की कार डीलरशिप Hyundai Dealership Hindi की शुरुवात कैसे कर सकते है। भारत में कार का बिज़नेस बहुत बड़ा है और हुंडई के कार की तो मार्किट में बहुत बड़ी डिमांड है लोग अगर कोई हुंडई की कार को नया आर्डर देते है तो वो आर्डर 2 से 3 महीने तक वेटिंग में चलता है तब जेक कस्टमर को हुंडई की कार मिलती है लगातार डिमांड में रहने वाली इस कंपनी के साथ बिज़नेस डीलरशिप की शुरुवात करना एक अच्छे और प्रॉफिटेबल बिज़नेस की शुरुवात जैसा हो सकता है आज इस आर्टिकल के जरिये हम हुंडई की डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी How to Start Hyundai Dealership Franchise Hindi की सभी जानकारियों के बारे में जानने वाले है।

 

 

 

You May Also Like!

Hyundai Dealership Hindi Hyundai डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले

 

 

 

 

 

Hyundai Dealership Hindi

hyundai showroom kaise khole- हुंडई कंपनी की डिमांड प्रोडक्ट बहुत ज्यादा है आज यह कम्पनी ह अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लगभग 88 देशों में एक्सपोर्ट करती हिया उर इंडिया के अन्दर आज इस कंपनी के लगभग 493 डीलर है और और पूरे भारत में 1,309 से अधिक सर्विस सेण्टर है Hyundai के पास हैदराबाद में एक आधुनिक मल्टी मिलियन डॉलर R & D सुविधा है और धीरे धीरे कम्पनी नई नई एजेंसी ओपन कर रही है और नये नये सर्विस सेंटर भी ओपन कर रही है तो यदि कोई भी इस कंपनी के साथ बिज़नस करना चाहे तो Hyundai Dealership Franchise लेकर बिज़नस कर सकता है।

हुंडई ने समाज के लिए यह अत्याधुनिक वाहनों का उत्पादन करती है और उत्कृष्ट सेवा स्तरों ने हुंडई को कई पुरस्कार अर्जित किए हैं। हुंडई सीधे फ्रेंचाइजी नहीं देती है। कोई हुंडई डीलर बनना चाहे तो बन सकता है। हम यहां हुंडई डीलर बनने के लिए प्रासंगिक जानकारी प्रदान करते हैं।

Hyundai Dealership के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Hyundai Dealership को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Hyundai Dealership शुरू करने से पहले 2000-3000 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

यदि कार डीलरशिप की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो उसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग जगह मांगी जाती है जैसे सेल्स एरिया ,शोरूम ,कस्टमर के बैठने के लिए पार्किंग के लिए सभी के लिए कंपनी जगह देस्क्ति है उसके बाद ही लोकेशन को सेलेक्ट करती है

  • Lounge = 200 Square Feet. To 700 Square Feet
  • Work Area = 700 Square Feet. To  1000 Square Feet
  • Parking Area For Car = 500 Square Feet. To  1000 Square Feet
  • Total Space =2000 Square Feet. To  3000 Square Feet

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hyundai Dealership के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Hyundai Dealership Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

 

Hyundai डीलरशिप के लिए Cost

Hyundai Dealership Cost- हुंडई ने डीलरशिप की लागत, किए जाने वाले निवेश, पे-बैक अवधि और निवेश पर संभावित रिटर्न आदि से संबंधित कोई भी जानकारी सीधे तौर पर जारी नहीं की है। हालांकि, हुंडई के मौजूदा डीलरों द्वारा प्रदान की गई बाजार की जानकारी के आधार पर, हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं। उसी के बारे में कुछ सांकेतिक जानकारी।

हुंडई की नीतियों की आवश्यकता के अनुसार इंटीरियर बनाने के लिए, अतिरिक्त 5 से 6 करोड़ की राशि की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, चूंकि ऐसे उत्पादों पर निवेश पर रिटर्न बाजार की अस्थिरता और वित्त और आवश्यकताओं के संदर्भ में बदलते सामाजिक परिदृश्यों पर निर्भर करता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि वित्त का एक हिस्सा वेतन और रखरखाव के भुगतान के लिए आवंटित किया जाता है जब तक कि निवेश पर वापसी का एहसास नहीं हो जाता है।

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.2 To 5 Crore
  • Agency Office &  Showroom Cost = Around  Rs.1 Crore  To  2  Crore
  • Equipment and Machinery Cost = Around Rs. 2 Crore
  • Other Charge = Minimum Rs. 2 Crore

Total Charge :- Around  Rs.15 Crore  To 20  Crore

 

 

 

 

 

 

 

Hyundai Car Dealership Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Apply Online For Hyundai  Dealership Franchise Hindi यदि Hyundai Car  Dealership  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है

1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hyundai.com/in/en  के ऊपर जाये

2. Home पेज पर निचे की तरफ एक Dealer Application का आप्शन मिलेगा

3. Dealer Application के उपर क्लिक करने के बाद एक नये पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा

आपको Form में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 3 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

Return on investment मुनाफा

हुंडई उच्च गुणवत्ता वाले उच्च श्रेणी के उत्पादों का सौदा करती है जो प्रकृति में अधिक परिष्कृत होते हैं। इस मामले में, व्यापार के किसी भी पहलू पर इसकी तुलना सामान्य ब्रांड से नहीं की जा सकती है। उसी के कारण, हुंडई डीलरशिप के लिए निवेश पर रिटर्न डीलरशिप शुरू करने से 3 से 5 साल के समय के भीतर होने की उम्मीद की जा सकती है Hyundai Car Dealership के अन्दर Return on investment की बात करे तो तो या सब  agency location , city, sale strategies and promotion के ऊपर निर्भर करता है और कंपनी सभी कार पर कमीशन देती है उसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करे और सभी जानकारी ले सकते है।

 

 

 

 

 

 

Hyundai Car Dealership Contact Number Hindi

यदि आप Hyundai Car से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 044-28292777 पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Registered Office & Factory

  • Location : Kanchipuram
  • Address : Irrugattukottai, NH No. 4, Sriperumbudur Taluk, Kanchipuram District, Tamil Nadu – 602117
  • Telephone : 044 – 47100000

अगर आपको  Hyundai Car Dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

 

 

 

 

 

Hyundai Dealership IN HINDI Hyundai Dealership IN HINDI Hyundai Dealership IN HINDI how to apply Hyundai Dealership online in hindi how to buy Hyundai Dealership online Hyundai Dealership kaise le IN HINDI how to apply Hyundai Dealership online in hindi how to buy Hyundai Dealership online Hyundai Dealership kaise le IN HINDI how to apply Hyundai Dealership online in hindi how to buy Hyundai Dealership online Hyundai Dealership kaise le IN HINDI how to buy Hyundai Dealership online 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here