1

आज हम आपको इस Article की मदद से बतायेंगे की Ring Topology क्या है और Ring Topology कैसे काम करता है की पूरी जानकारी. साथ ही इस Article में हम आपको Ring Topology से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Ring Topology के लाभ, Ring Topology के उदाहरण, Ring Topology कैसे काम करता है, इत्यादि की जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article Ring Topology क्या होता है पढ़ने से……(Ring Topology क्या है पूरी जानकारी in Hindi) (Ring Topology kya hai in hindi)

 

 

 

You May Also Like!

 

Ring Topology क्या है पूरी जानकारी in Hindi

 

 

 

 

Ring Topology Kya Hai

किसी Network के Nodes को आपस में जोड़कर एक दूसरे से Communicate कराना या उनके बीच Data Transfer करने की प्रक्रिया को Topology कहते हैं. किसी Network की आकृति या उसके Layout को Topology कहते है. इसमें Network Nodes को आपस में जोड़ा जाता है जिससे वह Communicate करके Data को एक Network से दूसरे Network में Transfer करते हैं.

Topology के अलग-अलग प्रकार है उनमें से एक प्रकार Ring Topology भी है.

Ring Topology में सभी Computer Network को एक गोलाकार आकृति में जोड़ दिया जाता है. गोलाकार आकृति में प्रत्येक Computer उस Network के माध्यम से अपने Subordinate Computer से जुड़कर Data को Transfer करते हैं. गोलाकार आकृति Ring के जैसी होती है इसलिए इस Topology को Ring Topology कहा जाता है.

Ring Topology में कोई भी Computer Host या Controllingनहीं होता है. इसे Circular Shape Network भी कहा जाता है क्योंकि Computer Network को एक Ring की तरह Circular Shape में Connect कर जोड़ा जाता है.

 

 

 

 

 

 

Ring Topology Kya Hota Hai

Topology का एक प्रकार Ring Topology है. इस Topology में Computer Network को Circular Shape में Connect किया जाता है. Topology में Network के एक Node को दूसरे Nodeसे जोड़कर आपस में Connect किया जाता है.

Ring Topology में किसी Data का Transfer गोलाकार आकृति के अंतर्गत होता है. Ring Topology में कोई भी Computer एक-दुसरे पर निर्भर नही होता है. यदि एक सिस्टम काम करना बंद कर दें तब भी यह Network काम करना बंद नही करता है. इसमें Data का Transfer साधारण गति से होता है.

Ring Topology में Data का Transfer Token Passing Method से होता है. जैसे की: जब Computer में एक से दुसरे Network में Data Transmit होता है, तो Computer उस Data का चुनाव खुद करता है. यदि Data उसके लिए है तो वह उसे Accept कर लेता है, यदि वह Data उसके लिए नही होता तो वह उसे आगे Computer में भेज देता है.

Ring Topology Ka Diagram

 

 

 

 

Ring Topology Network Gateway Se Kya Fayda Hai

Ring Topology Network में जब हम किसी फाइल या Data को Transfer करते है तो यह काम Gateway की मदद से होता है. Gateway एक Server, Router या अन्य Device भी हो सकता है.

Gateway, Ring Topology में जुड़े Computers के Data को Exchange करने में मदद करता है. इसके अलावा यह दो अलग-अलग Protocol वाले Network को आपस में Connect करता है. यह Firewall की तरह कार्य करता है.

Ring Topology Network Ke Prakar

Ring Topology Network के दो प्रकार हैं:-

  • Uni-Directional: इस तरह की Ring Topology को Half-Duplex Network कहते हैं. इसमें Data का Transfer एक ही दिशा में किया जा सकता हैं. एक ही दिशा का मतलब यदि Data Clockwise में भेजा जा रहा है तो यह इसी दिशा में Transfer होगा. यदि Data Counter Clock Wise में Transfer हो रहा है तब यह उसी दिशा में भेजा जाता है.
  • Bi-Directional: इस Network में Data Transfer के लिए कोई दिशा निर्धारित नही होती है. इसमें दो नेटवर्क के बीच दो Link को एक Uni-Directional नेटवर्क को Bi- Directional Network में बदलने में किया जाता है. इस नेटवर्क को Dual Ring Network भी कहते हैं.

Ring Topology Network Router Ke Labh

Ring Topology Network में Router के लाभ इस प्रकार हैं:

  • Router एक Networking Device है जिसका प्रयोग एक साथ कई Network को आपस में Connect करने के लिए किया जाता है.
  • यह Data Transfer Managing के साथ Network Traffic को भी Control करता है.
  • IP Address के साथ यह Data को Exchange कर आगे बढ़ने की अनुमति देता है.
  • Connecting Devices, Router की मदद से आपस में Communicate कर पाते हैं.
  • Router, एक या अधिक Computer Network को Internet से Connect करता है.

रिंग टोपोलॉजी का उदाहरण क्या है

Token Ring, Ring Topology का उदाहरण है.

Token Ring को IBM(International Business Machines) के द्वारा 1980 में Ethernet के विकल्प के रूप में बनाया गया था. यह Local Area Network के लिए Data Link Technology है. इसमें Network को आपस में एक Star के जैसे Connect करते है, जिसे हम Ring Topology कह सकते है.

रिंग टोपोलॉजी के फायदे और नुकसान क्या हैं

Ring Topology के फायदे कुछ इस प्रकार है:

  • Ring Topology में Data को एक ही Direction में Exchange किया जाता है.
  • इसमें Data Packet बिना किसी परेशानी के एक Network से दूसरे Network में पहुँच जाते हैं.
  • Ring Topology में किसी एक System की Working Off होने से बाकि System को कोई फर्क नही पड़ता है.
  • Ring Topology में एक-दुसरे से Connected Computer में कोई Host या Subordinate नही होता है.
  • यह एक Systematic Topology है जिसके कारण Data का Transfer Systematic ढंग से होता है.
  • इसमें Data Packets के आपस में टकराने की संभावना कम होती है.

Ring Topology से होने वाले नुक्सान इस प्रकार है:

  • Ring Topology में Repeaters लगे होते है जिस वजह से Data को Transfer करने में समय लगता है.
  • Circular Shape में Connected Network में किसी भी Data को Direct किसी Node पर नही भेज सकते है.
  • इस Topology में किसी भी Data का Exchange Serial Number से होता है जिसके कारण यह धीमी गति से काम करता है.
  • Ring Topology में यदि कोई System ख़राब होता है तो इससे सारे Network के काम करने की Speed में कमी आती है.
  • Connecting Device में Data का Transfer Direct न होकर Repeaters की मदद से होता है.

सरल शब्दों में रिंग टोपोलॉजी क्या है

जब एक से ज्यादा Computer Network को Circular Shape में जोड़ दिया जाता है तो इस तरह के Network Shape को Ring Topology कहते है.

इसमें प्रत्येक Computer एक Network के Through अपने Subordinate Computer से जुड़कर Data को Transfer करते हैं. यह Shape Ring जैसा होता है इसलिए इस Topology को Ring Topology कहा जाता है.

 

 

 

 

 

 

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Ring Topology क्या होता है और Ring Topology कैसे काम करता है, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

 

Ring Topology kya hai in hindi Ring Topology kya hai in hindi Ring Topology related information Ring Topology kya hota hai Ring Topology related information Ring Topology kya hota hai Ring Topology related information Ring Topology kya hota hai