1

TCS Full Form in Hindi – TCS की पूरी जानकारी?

TCS Full Form in Hindi, TCS Kya Hota Hai, TCS का Full Form क्या हैं, TCS का फुल फॉर्म क्या है, Full Form of TCS in Hindi, TCS किसे कहते है, TCS का क्या कार्य है, TCS का फुल फॉर्म इन हिंदी, TCS का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, TCS की शुरुआत किस लिए की गयी, दोस्तों क्या आपको पता है TCS की Full Form क्या है, और TCS होता क्या है, अगर आपका answer नहीं है, तो आपको उदास होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको TCS की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देने जा रहे है. तो फ्रेंड्स TCS Full Form in Hindi में और TCS की पूरी इतिहास जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

 

 

 

You May Also Like!

 

TCS Full Form

  • TCS – Tax Collected at Source
  • TCS – TATA Consultancy Services

 

 

 

 

 

TCS – Tax Collected at Source

TCS की फुल फॉर्म “Tax Collected at Source” होती है, जिसका हिंदी में अर्थ “स्रोत पर एकत्रित कर” होता है. TCS एक विक्रेता द्वारा दिए जाने वाला कर है, जो वह बिक्री के समय खरीदार से एकत्र करता है. आयकर अधिनियम की धारा 206C उस माल को Controll करती है, जिस पर विक्रेता को क्रेताओं(Buyers) से कर जमा करना होता है. आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं।

TCS का फुल फॉर्म होता है “Tax Collected at Source” होता है, और इसका मतलब होता है, स्रोत पर कर का संग्रहण, या स्रोत पर कर को इकट्ठा करना, TCS की तरह यहां भी Source का मतलब आय के स्रोत से ही है. लेकिन, यहां पर स्रोत भविष्य की संभावित कमाई से जुडा होता है. TCS को वह व्यक्ति वसूलकर रखता है, जो कि भुगतान ले रहा होता है रिसीवर या पाने वाला या सेलर दरअसल, TCS उस भुगतान की मात्रा में कुछ अतिरिक्त (प्रतिशत में) जोडकर वसूला जाता है।

उदाहरण के लिए कोई Form A, दूसरी Form B को Gold bullion बेचती है. इस सौदे में Gold bullion बेचने वाली Form A, खरीदने वाली Form B से उस Gold bullion का दाम तो लेगी ही. उसके साथ-साथ अलग से 2 प्रतिशत Tax TCS भी वसूल लेगी, ठीक पहले के sales tax की तरह, Form A इस वसूले गए Tax को बाद में सरकार के पास जमा भी कर देगी।

 

 

 

 

 

 

TCS – TATA Consultancy Services

TCS एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है. TCS को वर्तमान समय की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की साल 2008 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी का खिताब दिया गया था. आज के समय में भारतीय आई टी कंपनियों की तुलना में TCS के पास सबसे अधिक कर्मचारी काम करते हैं. TCS के लगभग 44 देशों में 2,57,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. TCS एक multinational company है, और इसने 31 मार्च 2012 को ख़त्म होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 10.14 अरब अमेरिकी डॉलर का समेकित राजस्व हासिल किया है. TCS भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा Bombay Stock Exchange में listed company है, TCS एशिया की सबसे बड़ी कंपनी समूह में से एक टाटा समूह का एक हिस्सा है।

जैसा की हम जानते है, टाटा समूह ऊर्जा, दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, निर्माण, रसायन, इंजीनियरिंग और भी कई तरह के उत्पाद बनाता है. tcs careers वित्त वर्ष 2009-10 में Company का मुनाफा लगभग 33।19% बढ़कर 7,000।64 करोड़ रुपये हो गया, इस दौरान Company की आमदनी करीब-करीब 8% बढ़कर 30,028।92 करोड़ रुपये हो गयी. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की स्थापना सन् 1949 में की गई थी. इसकी शुरुआत टाटा समूह के एक विभाग के तौर पर “टाटा कंप्यूटर सेंटर” के tcs share नाम से tcs careers की गई थी. तब इसका मुख्य व्यवसाय अपने ही समूह की अन्य कंपनियों को बेहतर Computer Services प्रदान करना था. जल्द ही कम्प्यूटरीकरण तथा कंप्यूटर सेवाओं की क्षमताएं उजागर होने लगीं और तब टाटा इलेक्ट्रिक Company के एक इलेक्ट्रिकल tcs careers इंजीनियर फ़कीर चंद कोहली को “Tata Computer Center” का जनरल मेनेजर बनाया गया, उनके जनरल मेनेजर बनने के बाद से ही Company को एक नई ऊर्जा मिली और फिर दिन-प्रति-दिन इसने सफलता की नई-नई कहानियां लिखनी शुरू कर दी, कुछ ही tcs careers समय बाद Company का नामकरण Tata Consultancy Services कर दिया गया।

 

 

 

 

टीसीएस ने अपना पहला सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट 1949 में आरम्भ किया जब कंपनी ने tcs share price Hospital Information System को Burhoz Medium Systems COBOL से Burhoz Small Systems COBOL में बदल दिया. tcs share price इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से टीसीएस मुंबई में आई.सी.एल. 1903 कंप्यूटर पर अंजाम दिया गया. 1960 में भारतीय सॉफ्टवेर tcs nextstep उद्योग के कुल tcs share price निर्यात में ६३% योगदान टीसीएस और उसकी एक सहयोगी फर्म ने दिया. tcs nextstep जबकी अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी मात्र 40 लाख tcs nextstep डॉलर थी, 1949 में टीसीएस ने tcs nextstep सान्ताक्रुज़ इलेक्ट्रोनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन, मुम्बई में अपना एक ऑफिस भी खुला है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here