आप सभी ने Passport का नाम तो सुना ही होगा आज एक देश से दुसरे देश जाने के लिए Passport सबसे जरुरी Document है, बिना Passport के कोई भी विदेश नही जा सकता तथा विदेश जाने के लिए Passport बनवाना जरुरी होता है। तो क्या आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते है लेकिन Passport Kaise Banwaye नहीं जानते तो आज हम आपको बताएँगे की Passport Ke Liye Apply Kaise Kare और Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye होते है।

 

 

 

You May Also Like!

 

 

जब से भारत देश डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे आज हर काम ऑनलाइन किये जा सकते है। पहले जब हम पासपोर्ट बनवाने जाते थे तो हमे  लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन आज हम घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है। तो अगर आप भी Online Passport Kaise Banate Hain के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको Online Passport Kaise Banaye जाते है के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Passport Kya Hota Hai Hindi Me Passport Kyc Documents Passport Kaise Banwaye Passport Kaise Apply Kare Visa Passport Kaise Banaye

Passport Kya Hota Hai

Passport किसी देश की सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़ होता है। Passport एक कानूनी दस्तावेज़ है, जिसका उपयोग विदेश में यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाता है। Passport विदेश यात्रा के समय यात्री की पहचान तथा उसकी नागरिकता को बताता है।

Passport का Use आप Identity Proof के लिए भी कर सकते है। Passport से व्यक्ति के देश की नागरिकता का पता चलता है की वह किस देश का नागरिक है। Passport में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, फोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर आदि होते है।

 

 

Passport Banane Ke Liye Document Hindi

यदि आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है की इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।

 

 

 

 

 

Proof Of Present Address

  • Aadhar Card
  • Water Bill
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Parent’s Passport Copy (अगर आपके माता-पिता का Passport बना हो )

Proof Of Date Of Birth

  • Birth Certificate
  • Voter ID Card
  • 10th Marksheet

 

 

 

 

 

 

  • Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

    यदि आप ऑनलाइन Passport बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 

Step 1: Visit Website

सबसे पहले आपको इस Website पर जाना होगा www.passportindia.gov.in यह भारत की Online Passport Seva की Official Website है, इसे Open करे फिर New User Register Now पर Click करे। अब आपको एक Passport Online Application Form दिखाई देगा जिसे अच्छे से सही-सही Fill करे।

 

 

 

 

 

 

 

Step 2: User Registration

  • सबसे पहले आपको Select करना है की आप Passport कहाँ से बनवाना चाहते है अगर आपकी City में Passport सेवा केंद्र है तो First Option को छोड़ दे।  या आप चाहे तो CPV Delhi ऑप्शन भी Select कर सकते है जिससे आप दिल्ली से Passport बनवा सकते है। इसके बाद Passport Office की List में देखे की आपके शहर के पास कौन सा Passport केंद्र है उसे Select करे।
  • अब आपको अपना Name Enter करना है, Name Enter करने के बाद नीचे Surname के Option में अपना Surname लिखे।
  • अब अपनी Date Of Birth लिखे।
  • अब Email ID लिखे अगर आप इसी Email ID से Login करना चाहते है तो Yes पर Click करे।
  • Log In में Username लिखे और Check Availability पर Click करके Check करे की ये Username मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो Username Change करे और फिर से Check करे।
  • अब Password Enter करे Password ऐसा हो जो आपको याद रहे, फिर Confirm Password में दोबारा से अपना Password Enter करे। Password Policy में देख ले की आप किस तरह के Password बना सकते है।
  • Hint Question में कोई भी Answer Select करे और Answer ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – Favorite Color Red ये Hint आपको तब काम आता है जब आप Password भूल जाते है।
  • अब आपको जो Character Photo में दिखाये गए है  उसे नीचे भरे।
  • सभी Details अच्छे से भरने के बाद Register पर Click कर दे।

registration form

Step 3: Registration Confirmation

Registration Complete होने के बाद अपनी Email ID के Inbox में जाये Inbox में आपको Passport Registration की Email मिलेगी उसे Open करे और वहां पर आपको Account Activate करने की Link मिलेगी उस पर Click करे।

Link पर Click करने के बाद आप Passport की Website पर चले जाएँगे वहां आपको Email ID लिखनी है जो आपने Form में भरी थी। आपका Account Activate हो जाएगा, अब Passport Online Login के लिए फिर से Homepage पर जाये www.passportindia.gov.in वहां आपको Existing User Login से Login करना है।

existing user login

Step 4: Apply For Fresh Passport

Login करने के बाद अब Apply For Fresh Passport पर Click करे।

Apply for Fresh PassportRe issue of Passport

 

 

 

 

 

 

  • यहाँ पर पहला Option है कि Form को Download करे और भरे तथा फिर से Upload करे।
  • हम आपको Second Option से बताएँगे की आप कैसे Passport Online Application फॉर्म भरे सकते है।
  • इसमें Second Option में Click Here To Fill The Application Form Online पर Click करे।

Click Here To Fill The Application Form Online

Step 5: Present Residential Address

यहाँ आपको अपना State और District Select करना है उसके बाद Next पर Click करे।

present residential address details

Step 6: Passport Type

  • अब Fresh Passport के Option पर Click करना है।
  • अगर आपको Passport जल्दी चाहिए तो तत्काल का Option Select करे परन्तु इसके लिए आपको ज्यादा Charge करना होगा इसलिए आप Normal को Select करे।
  • अब Booklet के Page Select करे।
  • इन 3 Option में आप पहले Option को Select करे और अब Next पर Click करे।

passport type

Step 7: Applicant Details

  • अब आपका नाम लिखे उसके बाद आपका Surname लिखे।
  • अपना Gender (लिंग) Select करे।
  • यदि आपको किसी और नाम से भी बुलाया जाता है या नहीं, तो यहाँ No के Option को Select करे।
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपने अपना नाम कभी बदला था या नहीं, अगर नहीं तो No और बदला हो तो Yes करे।
  • Date Of Birth में अपनी जन्म तारीख लिखे, उसके बाद अगर आपका जन्म India से बाहर हुआ हो तो ऐसा करे नहीं तो No पर Click करे। indian passport
  • State और District का नाम लिखे। indian passport
  • Married-Unmarried Select करे। indian passport
  • Citizenship Of India By में Birth लिखे। indian passport
  • अगर आपके पास Pan Card या Voter ID है तो भरे अन्यथा खाली रहने दे। indian passport
  • अब आपकी Job के बारे में लिखे। indian passport
  • अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है या नहीं, अगर नहीं तो No Select करे। indian passport
  • अपनी Education लिखे आपने कहाँ तक Study की है। indian passport
  • Non-ECR Emigration Check Required मतलब जिसने 10th Class Pass की है वो Non-ECR को Yes करे अन्यथा No पर Click करे।
  • अब नीचे जो 2 Option है उन्हें भरना जरुरी नहीं है।
  • फिर Save My Details पर Click करे और Next पर Click कर दे।
  • अब आपके सामने एक Form आएगा।

applicant details

Step 8: Family Details

  • अब Father का Name लिखे First And Middle Name लिखे।
  • अब आपके Father का Surname लिखे।
  • अब Mother Name लिखे First And Middle Name में।
  • Mother का Surname लिखे।
  • Legal Guardian को खाली छोड़ दे।
  • अगर आपने Form में पहले Married लिखा है तो ही आपको Spouse स्पाउस का Name भरना है नही तो ये Option खाली छोड़ दे।
  • अब Save My Details पर Click करे और Next पर Click कर दे।

family details

Step 9: Present Residential Address

  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप India से बाहर रहते है अगर नहीं तो No Select करे।
  • अब आप जहाँ रहते हो वहाँ कब से रह रहे हो वो Date लिखे।
  • फिर House No., Village, City, State, District लिखे।
  • अपना Police Station Name भरे जो आपके पास हो।
  • Post Office का Pin Code भरे।
  • Mobile Number लिखे।
  • अपना Email ID डाले।
  • अब आपसे पूछ जा रहा है की जहाँ आप रहते है वही Permanent Address है तो Yes करे अन्यथा No करे।
  • Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

present residential address

Step 10: Emergency Contact

Next Page पर आपको Emergency Contact के लिए किसी का Name डालना है आप अपने Father का Name या अपने किसी Friend का Name डाल सकते है, फिर Mobile Number डाले, Phone Number और Email ID भी डाल सकते है, फिर Save My Details पर Click करके Next पर Click कर दे।

emergency contact

Step 11: References

  • अब References के लिए 2 लोगो की Contact Details देनी है जो आपके लिए गवाह के तौर पर होंगे कि आपने जो Details दी है वो सही है जैसे- आपका घर का पता है।
  • आप किसी 2 लोगो की Details डालें जो आपको जानते हो अच्छे से और आप भी उन्हें जानते हो Details भर कर Save करके Next पर Click करे।

reference

Step 12: Previous Details

  • यहां पहले Option में No Select करे क्योंकि आप Fresh Passport के लिए Apply कर रहे है।
  • अगर आपने पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport न मिला हो तो Yes पर Click करे नहीं तो No पर Click करे और Save Detail करके Next पर Click कर दे।

previous passport

Step 13: Other Details

अब आप से कुछ indian passport apply online सवाल indian passport apply online पूछे जाएँगे indian passport apply online इन्हें ध्यान से पढ़ कर indian passport apply online इनका Answer दे, जैसे अगर आपका Police Station में कोई Criminal Record नहीं है तो आप सभी को No Select करे, अगर indian passport apply online आपने कभी Crime किया indian passport apply online है और आप Jail गए हो तो indian passport apply online सभी सवाल अच्छे indian passport apply online से पढ़ कर Answer दे और फिर Next पर Click कर दे।

 

 

 

 

 

 

other details

Step 14: Passport Preview Details

यहाँ आप अपनी Details देख सकते है अब अपनी Photo लगाये और Signature की Photo Upload कर सकते है उसके बाद Next पर Click करे।

password preview details

Step 15: Self Declaration

  • अब Place Name भरे फिर I Agree पर Click करे, अगर आप इनकी SMS Service Activate करना चाहते है तो Yes पर Click करे जिसके लिए 35 रूपए लगेंगे नहीं तो No पर Click करे।
  • Preview Applications Form पर Click करके आप अपने Form की Details देख सकते है और Print भी ले सकते है। इसके बाद Page को Drop Down करे वहां आपसे पूछेंगे की आपकी Details को Third Party से Share करना चाहते है, तो इसे No Select करे।
  • फिर Save My Details पर Click करे और Submit Form पर Click कर दे।

Self declaration 1

Step 16: Pay And Schedule Appointment

अब आपको अपना Application Number मिल जायेगा, आपको Pay And Schedule Appointment पर Click करना है।pay and schedule appoinment

  • Step 17: Choose Payment Mode

    • आप Online या Offline Payment कर indian passport photo size सकते है।
    • अगर आप Online Payment करना चाहते है indian passport photo size तो Online Payment पर Click करके Next करे।

    choose payment mode

Step 18: Schedule Appointment

आपको बताया जा रहा है कि indian passport photo size आपकी Appointment अभी तक नहीं हुई है, अब Next पर Click करे।

 

 

 

 

 

 

 

schedule appoinment

  • Step 19: Appointment Availability

    • अब आपको Passport Office के indian passport photo size नाम indian passport photo size देखेंगे और वहां किस Time Appointment मिल सकती है वह दिखाई देगा।
    • अब Passport Office Select करे और Captcha में जो indian passport photo size लिखा है उसे नीचे भरकर Next पर Click कर दे।

    Step 20: Pay And Book Appointment

    • अब Pay And Book Appointment पर Click करे।
    • Passport Online Payment के indian passport renewal in usa लिए अगर आपके पास SBI का ATM या Internet Banking है indian passport renewal in usa तो आप SBI Select करे या अगर किसी दूसरे बैंक का है indian passport renewal in usa तो Other Card या Credit Card Select करे जो आपके पास है।
    • Next Page पर आपको Date Of Birth और Mobile Number भरना है indian passport renewal in usa उसके indian passport renewal in usa बाद Confirm पर Click कर दे।
    • अब अपने Card की Details भरें और Pay कर दे।
    • अगर आप अपने Account की कोई indian passport renewal in usa भी Detail देखना चाहते indian passport renewal in usa है तो Passport Website के Homepage पर जाकर Login करे।
    • वहां Services में सबसे indian passport renewal in usa पहला Option है View Saved/Submitted Applications उस पर Click करके अपने Application Form को Select करके उसकी Details देख सकते है।

    pay and book appointment

 

 

 

 

 

 

  • हाँ तो दोस्तों यह थी Online Passport Kaise Banwaye की जानकारी, देखा ना दोस्तों आपने की कितनी आसानी से हम ऑनलाइन पासपोर्ट बनवा सकते है।

    Passport Online Kaise Dekhe

    यदि आपने अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन आप Passport Online Status चेक करना चाहते है मतलब की आपका पासपोर्ट अभी तक पोस्ट ऑफिस में ही है या वहां से किसी डाक के द्वारा निकल चूका है, तो इसके लिए आपको आगे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप पासपोर्ट का स्टेटस देख और Passport Online Tracking कर पाएंगे।

4 COMMENTS

  1. Pretty section of content. I simply stumbled upon your blog and in accession capital
    to say that I get actually loved account your weblog posts.
    Anyway I’ll be subscribing to your feeds or even I achievement you get admission to consistently rapidly.
    Monaco fodboldtrøjer TonyaBake fodboldtrøjer tilbud AlissaBec