1

Air Hostess एक ऐसा नाम जिसका ब्रेकफास्ट किसी और देश में होता है तो डिनर किसी और देश में । जी हाँ भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके लिए हवाई जहाज में सफर करना एक बहुत बड़ी बात है। और उनके लिए हवाई जहाज में बैठकर यात्रा करना किसी सपने से कम नहीं होता लेकिन कुछ ऐसी जॉब भी होती हैं जिन्हें करके व्यक्ति न केवल अपनी कमाई कर सकता है। बल्कि अपनी दुनिया देखने एवं विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलने की जिज्ञासा को भी शांत कर सकता है। ऐसी ही जॉब में से एक जॉब का नाम है Air Hostess । हालाँकि इस जॉब में अधिकतर तौर पर एयरलाइन कंपनीयां लड़कियों की नियुक्ति ही करते हैं इसलिए लोगों के बीच एक अनभूति यह व्यापत है की Air Hostess सिर्फ लड़कियाँ ही बन सकती हैं जबकि यह सच नहीं है। एयर होस्टेस को हम दूसरे शब्दों में फ्लाइट अटेंडेंट भी कह सकते हैं इसलिए इस पोस्ट के लिए कोई भी चाहे वह लड़की हो या लड़का आवेदन कर सकते हैं। लेकिन लड़की जो यह कार्य करती है उसे Air Hostess कहा जाता है तो लड़कों को Stewards कहा जाता है।  यद्यपि भारत में देखा जाय तो यह एयर होस्टेस नामक व्यवसाय हाई प्रोफाइल व्यवसायों की लिस्ट में शामिल है जिसमें बहुत सारे स्नातक पास युवा अपना कैरियर बनाने के इच्छुक रहते हैं। भारत में यदि कोई लड़की Air Hostess बन जाती है तो उसके लिए यह क्षण किसी सपने के सच होने जैसा होता है। क्योंकि इस प्रोफेशन में न केवल अच्छी सैलरी एवं यात्रा करने का मौका मिलता है बल्कि दुनिया की विभिन्न लोकेशन पर विभिन्न तरह के लोगों से मिलने का अवसर भी प्राप्त होता है। उम्मीदवार को सेलिब्रिटीज एवं बिजनेस टाइकून इत्यादि से मिलने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।

Air-Hostess-kaise-bane

एयर होस्टेस का क्या क्या काम होता है (Responsibility of Air Hostess):

हालांकि लोगों को Air Hostess का काम बड़ा आसान लगता है लेकिन एक एयर होस्टेस पर हवाई जहाज में काफी जिम्मेदारियाँ होती हैं जिनका निर्वहन करना कोई आसान काम नहीं है । यहाँ पर नीचे हम एयर होस्टेस की कुछ कामों या जिम्मेदारियों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं। की इस प्रकार की यह जॉब कितनी आसान या कितनी कठिन है ।

  • एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी हवाई जहाज से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री का अभिवादन करने की होती है।
  • इनकी जिम्मेदारी सिक्यूरिटी के साथ समन्वय स्थापित करने की होती है।
  • यात्रियों की हवाई यात्रा को आरामदायक बनाना भी इनका काम होता है ।
  • यात्री को सीट सेटलमेंट एवं हवाई जहाज से जुड़े अन्य कार्यों को निबटाने हेतु मार्गदर्शित करने की जिम्मेदारी ।
  • इसके अलावा Air Hostess को कुछ अजीब एवं मुश्किल यात्रियों को भी संभालना पड़ता है।
  • एयर होस्टेस को हवाई जहाज में हमेशा शान्ति एवं धैर्य बनाये रहना पड़ता है।

अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद एक एयर होस्टेस सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट और उसके बाद हेड अटेंडेंट के तौर पर नियुक्त हो सकती है। Air Hostess का कैरियर आम तौर पर 8-10 सालों का होता है उसके बाद वे ग्राउंड ड्यूटी पर तैनात हो सकती हैं। जिसमे उनका कार्य होस्टेस चेकिंग, एयर होस्टेस को प्रशिक्षण देने का, या फिर मैनेजमेंट स्तर पर कार्य करने का हो सकता है।Free Website Banaye Kaise

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Air Hostess Eligibility):

You May Also Like!

चूँकि Air Hostess का काम भी इस धरती से दूर हवाई जहाज में यात्रियों का अभिवादन करने का होता है। कहने का अभिप्राय यह है की इन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान धरती से दूर रहना पड़ता है और वहाँ इन्हें हवाई जहाज में उपलब्ध संसाधनों से पूरा कार्य चलाना पड़ता है। इसलिए Air Hostess बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा व्यक्तित्व या पर्सनालिटी अधिक मायने रखती है। इसके अलावा मेडिकल फिटनेस भी बेहद जरुरी होती है। इसलिए एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक योग्यता को हम चार भागों में विभाजित कर सकते हैं ।

1. शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification): Contact Us

Air Hostess Course करने के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10+2 यानिकी बारहवीं पास है इसके बाद उम्मीदवार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स कर सकता है। लेकिन यदि आप एयर होस्टेस का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं तो इसे करने के लिए आपको स्नातक पास होना बेहद जरुरी होता है। हालांकि कुछ संस्थानों द्वारा दसवीं पास उम्मीदवार को भी एयर होस्टिंग में कुछ डिप्लोमा कोर्स ऑफर किये जाते हैं। लेकिन बेहतर यही होता है की कम से कम बारहवीं पास करके ही इस प्रकार के कोर्स ज्वाइन करने चाहिए। Air Hostess बनने की इच्छुक युवतियों को हिंदी, अंग्रेजी या विदेश की कोई अन्य भाषा का ज्ञान होना नितांत आवश्यक है।

2. उम्र एवं वैवाहिक स्थिति: Learn English Language & Tenses Tips in Hindi

यद्यपि उम्र की सीमा एयर होस्टेस कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान पर निर्भर करती है अर्थात अलग अलग संस्थानों में अलग अलग उम्र सीमा हो सकती है । लेकिन आम तौर पर यह उम्र सीमा 17 से 26 साल तक होती है। ठीक इसी प्रकार वैवाहिक स्थिति भी शैक्षणिक संस्थान की पालिसी पर निर्भर करती है। हालांकि अधिकतर संस्थान अविवाहित लड़कियों को ही प्राथमिकता देते हैं लेकिन कुछ संस्थान विवाहित औरतों को भी एडमिशन देते हैं।

3. शारीरिक मापदंड (Physical Standards):  HOW TO DRUGS ADDICTION Abuse in Hindi

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में पहले भी बता चुके हैं की Air Hostess नामक इस जॉब में पढाई से ज्यादा महत्व शारीरिक सुन्दरता एवं व्यवहार को दिया जाता है। इसलिए संस्थानों द्वारा पहले से ही कुछ शारीरिक मापदंड निर्धारित कर दिए जाते हैं। एक Air Hostess बनने की इच्छुक युवती की लम्बाई कम से कम 5.2’’ यानिकी 157 Cm. होनी चाहिए। और युवती के शरीर का भार भी उसकी लम्बाई के अनुरूप ही होना चाहिए। त्वचा की सुन्दरता भी मायने रखती है इसलिए युवती को साफ रंग की त्वचा का होना जरुरी है। युवती शारीरिक रूप से फीट एवं आकर्षक व्यक्तित्व वाली होनी चाहिए।

4. मेडिकल स्थिति: How to Open poultry farm Business & Step by Step Increase and Success in Hindi

जिस प्रकार Air hostess की जॉब के लिए शारीरिक मानकों पर खरा उतरने की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार मेडिकल मानकों पर भी खरा उतरने की आवश्यकता होती है। उम्मीदवार को कोई मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए और न ही उसका ऐसा कोई इतिहास होना चाहिए। आँखों की रौशनी अच्छी होनी चाहिए। उम्मीदवार किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए व्यवहारिक कौशल की आवश्यकता:  When do we need to File Income Tax Return in Hindi

जिस प्रकार Air Hostess बनने के लिए शैक्षणिक, शारीरिक एवं मेडिकल फिटनेस की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार व्यवहार कुशल होने की भी आवश्यकता होती है। कहने का अभिप्राय यह है की सिर्फ शैक्षणिक, शारीरिक एवं मेडिकली फिट होने से काम नहीं चलेगा बल्कि Air Hostess बनने के लिए इससे भी अधिक की आवश्यकता होती है। उम्मीदवार के पास कुछ व्यवहार कौशल होने अत्यंत आवश्यक हैं जो उसके व्यक्तित्व को दर्शायें।

  • उम्मीदवार की अच्छी उपस्थिति के साथ साथ मधुर आवाज होना भी अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि एयर होस्टेस को बोर्ड पर यात्रियों के साथ दोस्ताना लहजा अपनाना होता है । कहने का आशय यह है की एक दोस्ताना व्यक्तित्व ही Air Hostess को बनाये रखता है। कुल मिलाकर उम्मीदवार को आकर्षक व्यक्तित्व का होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को प्रभावी ढंग से संवाद करना आना चाहिए क्योंकि हवाई जहाज में Air Hostess को यात्रियों के साथ संवाद करना पड़ सकता है। और उनको किसी चीज की जरुरत होने पर उनकी मदद करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर इस जॉब में भाषा की प्रवीणता अनिवार्य है इसलिए उम्मीदवार के पास अच्छे संवाद कौशल का होना भी आवश्यक है।
  • आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एयर होस्टेस को अपने मष्तिष्क का उपयोग करके निर्देश बोर्ड पर यात्रियों को आवश्यक निर्देश देने पड़ सकते हैं। इसलिए एक एयर होस्टेस को बुद्धि तत्पर होना चाहिए।
  • एक एयर होस्टेस को टीम में काम करना आना चाहिए क्योंकि एक हवाई जहाज में 12-14 Cabin Crew मेंबर्स हो सकते हैं।
  • एक Air Hostess को फ्लाइट लेट होने पर 3-4 घंटे एक्स्ट्रा ड्यूटी करनी पड़ सकती है इसलिए एक एयर होस्टेस को लम्बे समय तक काम करना आना चाहिए।
  • एयर होस्टेस का हर स्थिति में सकारात्मक रवैया होना अनिवार्य है।

 एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स (Air Hostess Courses):

यदि आप Air Hostess के तौर पर खुद का कैरियर बनाने के लिए गंभीर हैं तो आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक अपने लिए कोर्स का चयन करना होगा। एयर होस्टेस के लिए आम तौर पर तीन प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं । जिनका संक्षिप्त वर्णन निम्नवत है।

1. सर्टिफिकेट कोर्स:

इस प्रकार के यह कोर्स आम तौर पर बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं इस तरह के इन कोर्स की अवधि 6 महीने से एक साल तक की होती है। लेकिन कुछ तीन महीनों के फास्ट ट्रैक कोर्स भी उपलब्ध हैं। Air Hostess Course की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

  • एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी
  • एयर होस्टेस मैनेजमेंट
  • एविएशन कस्टमर सर्विस
  • एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • केबिन क्रू/ फ्लाइट अटेंडेंट
  • एयरलाइन हॉस्पिटैलिटी

2. डिप्लोमा कोर्स:

डिप्लोमा कोर्स भी 10+2 के बाद किये जा सकते हैं लेकिन कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स केवल स्नातक के बाद ही किये जा सकते हैं। इन कोर्सों की अवधि भी 6 महीने से एक साल तक होती है।

  • डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन केबिन क्रू

3. डिग्री कोर्स:

डिग्री कोर्स इन सभी कोर्सों में से सबसे महत्वपूर्ण कोर्स हैं इन्हें विद्यार्थी बारहवीं पास करके ज्वाइन कर सकता है और इनकी अवधि तीन वर्षों की होती है ।

  • बीएससी इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • बीएससी इन एविएशन
  • बैचलर ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट ‘
  • बैचलर ऑफ़ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट

यह तो थी Air Hostess बनने के लिए कोर्सों की लिस्ट लेकिन गंभीर उम्मीदवारों को तीसरा यानिकी डिग्री कोर्स का चुनाव करना चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए परीक्षा (Air Hostess Exam Process):

Air Hostess Course करने मात्र से ही युवती एयर होस्टेस नहीं बन जाती है बल्कि एयर होस्टेस बनने के लिए कंपनी द्वारा आयोजित इंटरव्यू इत्यादि भी पास करना होता है। आम तौर पर एयरलाइन कंपनी द्वारा एयर होस्टेस के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है । कहने का आशय यह है की हर एयर लाइन कंपनी Air Hostess की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं एवं इंटरव्यू आयोजित कराती है। इस एयर होस्टेस की नियुक्ति प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।

1. लिखित परीक्षा:

इस लिखित परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवार की योग्यता और तर्क का परीक्षण करने का होता है इसलिए एप्टीट्युड एवं रीजनिंग से जुड़े हुए सवाल इस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इस परीक्षा का पैटर्न अन्य प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की भांति ही होता है जहाँ विभिन्न प्रकार के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए Air Hostess बनने की इच्छुक युवती को ठीक वैसी ही तैयारी इस परीक्षा को पास करने के लिए करनी होगी जैसे अन्य प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं को पास करने के लिए करनी पड़ती है।

2. ग्रुप डिस्कशन:

लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को एयरलाइन कंपनी द्वारा ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाता है जहाँ पर उनकी बुद्धि तत्परता, कम्युनिकेशन स्किल, टीम वर्क, लीडरशिप क्वालिटी और  रवैये का परिक्षण किया जाता है। इसलिए Air Hostess बनने के इच्छुक उम्मीदवार को ग्रुप डिस्कशन के लिए अच्छी तैयारी करके जाना चाहिए।

3. पर्सनल इंटरव्यू:

ग्रुप डिस्कशन में चयनित उम्मीदवारों को एयरलाइन कंपनी द्वारा पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है । इसमें कंपनी का कोई प्रतिनिधि उम्मीदवार को हर एक मानक पर तौलता है और यदि उम्मीदवार का चयन इस दौरान कर लिया जाता है । तो चयनित उम्मीदवार को कंपनी छह महीनों की ट्रेनिंग के लिए भेज सकती है।

भारत में एयर होस्टेस प्रशिक्षण संस्थान:

यद्यपि भारत में Air Hostess का प्रशिक्षण देने वाले अन्य भी बहुत सारे संस्थान हो सकते हैं लेकिन कुछ प्रमुख संस्थानों की लिस्ट निम्नवत है।

  • फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस, नई दिल्ली एवं मुंबई ‘
  • एयर होस्टेस अकादमी, बंगलौर, चंडीगढ़, दिल्ली एवं मुंबई
  • राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स, जयपुर
  • यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी, चेन्नई
  • राय यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

कैसे होगी कमाई:

Air Hostess Course कर लेने के बाद उम्मीदवार को विभिन्न एयर लाइन कंपनियां जैसे एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, अलायन्स एयर, गो एयर, जेट एयरवेज, इंडिगो, गल्फ एयर, सिंगापुर एयरलाइन, लुफ्थांसा इत्यादि एयर होस्टेस के तौर पर नियुक्त कर सकती हैं । आम तौर पर एक एयर होस्टेस की सैलरी 25-85 हजार रूपये प्रति महीने तक हो सकती है। जिसमें डोमेस्टिक फ्लाइट 25-40 हजार तक सैलरी दे सकते हैं । और अंतराष्ट्रीय फ्लाइट में Air Hostess की सैलरी प्रति महीने 85 हजार रूपये तक हो सकती है हालांकि कुछ अंतराष्ट्रीय एयरलाइन अनुभवी एवं सीनियर एयर होस्टेस को 1-2 लाख रूपये प्रति महीने तक सैलरी देती हैं। इन सबके अलावा एक Air Hostess को एयरलाइन कंपनी अतिरिक्त भत्ते जैसे मेडिकल इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लान, फ्लाइट टिकेट पर डिस्काउंट इत्यादि भी प्रदान करती है।

17 COMMENTS

  1. You actually make it seem so easy along with your presentation however I to find this topic to be really something that I believe I’d never understand. It kind of feels too complex and extremely vast for me. I am having a look forward in your next put up, I’ll try to get the hang of it!

  2. you’re in reality a good webmaster. The website loading speed is incredible. It kind of feels that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterpiece. you have performed a great job in this subject!

  3. OVER 100,000 people have grabbed this Video Creation Software since it’s release…

    The top marketers know the incredible power of an awesome well made video. It’s been proven time and time again to boost conversions and sales.

    What video creation software doesn’t take weeks or months to master? master it in hours!

    Make Awesome Videos In Minutes Using… Watch Some Of The Samples Below!

    https://bit.ly/2Ye3uBE

    No Restrictions. Ever.

    No More Limits! No Watermarks! Create Unlimited Videos & Have Full Rights to Everything Made!

    Grow Your Sales

    Captivate & Engage Your Audience. Make Easy Videos For Just About Anything!

    So You Can Quickly & Easily Make…

    Product Promotion Videos

    Affiliate Review Videos

    Amazon Product Review Videos

    Offline Business Promotion Videos

    Videos From Text Articles

    https://bit.ly/2Ye3uBE

  4. Hey, how’s it going?

    I want to pass along some very important news that everyone needs to hear!

    In December of 2017, Donald Trump made history by recognizing Jerusalem as the capital of Israel. Why is this big news? Because by this the Jewish people of Israel are now able to press forward in bringing about the Third Temple prophesied in the Bible.

    Jewish Rabbis have publicly announced that their Messiah will be revealed in the coming years who will be a leader and spiritual guide to all nations, gathering all religions under the worship of one God.

    Biblical prophecy tells us that this Jewish Messiah who will take the stage will be the antichrist “who opposes and exalts himself above all that is called God or that is worshiped, so that he sits as God in the temple of God, showing himself that he is God” (2 Thessalonians 2:4). For a time he will bring about a false peace, but “Therefore when you see the ‘abomination of desolation,’ spoken of by Daniel the prophet, standing in the holy place (Matthew 24:15)…then there will be great tribulation, such as has not been since the beginning of the world until this time, no, nor ever shall be” (Matthew 24:21).

    More importantly, the power that runs the world wants to put a RFID microchip in our body making us total slaves to them. This chip matches perfectly with the Mark of the Beast in the Bible, more specifically in Revelation 13:16-18:

    “He causes all, both small and great, rich and poor, free and slave, to receive a mark on their right hand or on their foreheads, and that no one may buy or sell except one who has the mark or the name of the beast, or the number of his name.

    Here is wisdom. Let him who has understanding calculate the number of the beast, for it is the number of a man: His number is 666.”

    Referring to the last days, this could only be speaking of a cashless society, which we have yet to see, but are heading towards. Otherwise, we could still buy or sell without the mark amongst others if physical money was still currency. This Mark couldn’t be spiritual because the word references two different physical locations. If it was spiritual it would just say in the forehead. RFID microchip implant technology will be the future of a one world cashless society containing digital currency. It will be implanted in the right-hand or the forehead, and we cannot buy or sell without it. Revelation 13:11-18 tells us that a false prophet will arise on the world scene doing miracles before men, deceiving them to receive this Mark. Do not be deceived! We must grow strong in Jesus. AT ALL COSTS, DO NOT TAKE IT!

    “Then a third angel followed them, saying with a loud voice, “If anyone worships the beast and his image, and receives his mark on his forehead or on his hand, he himself shall also drink of the wine of the wrath of God, which is poured out full strength into the cup of His indignation. He shall be tormented with fire and brimstone in the presence of the holy angels and in the presence of the Lamb. And the smoke of their torment ascends forever and ever; and they have no rest day or night, who worship the beast and his image, and whoever receives the mark of his name” (Revelation 14:9-11).

    People have been saying the end is coming for many years, but we needed two key things. One, the Third Temple, and two, the technology for a cashless society to fulfill the prophecy of the Mark of the Beast.

    Visit http://WWW.BIBLEFREEDOM.COM to see proof for these things and why the Bible truly is the word of God!

    If you haven’t already, it is time to seek God with all your heart. Jesus loves you more than you could imagine. He wants to have a relationship with you and redeem you from your sins. Turn to Him and repent while there is still hope! This is forever…God bless!

    “EITHER HUMAN INTELLIGENCE ULTIMATELY OWES ITS ORIGIN TO MINDLESS MATTER OR THERE IS A CREATOR…” – JOHN LENNOX

    We all know God exists. Why? Because without Him, we couldn’t prove anything at all. Do we live our lives as if we cannot know anything? No. So why is God necessary? In order to know anything for certain, you would have to know everything, or have revelation from somebody who does. Who is capable of knowing everything? God. So to know anything, you would have to be God, or know God.

    A worldview without God cannot account for the uniformity and intelligibility of nature. And why is it that we can even reason that God is the best explanation for this if there is no God? We are given reason to know or reject God, but never to know that He does not exist.

    It has been calculated by Roger Penrose that the odds of the initial conditions for the big bang to produce the universe that we see to be a number so big, that we could put a zero on every particle in the universe, and even that would not be enough to use every zero. What are the odds that God created the universe? Odds are no such thing. Who of you would gamble your life on one coin flip?

    Is there evidence that the Bible is the truth? Yes. Did you know that the creation accounts listed in the book of Genesis are not only all correct, but are also in the correct chronological order? That the Bible doesn’t say the Earth was formed in six 24-hour days but rather six long but finite periods of time? That the Bible makes 10 times more creation claims than all major “holy” books combined with no contradictions, while these other books have errors in them? The Bible stood alone by concurring with the big bang saying, “In the beginning God created the heaven and the earth” (Genesis 1:1); and says our universe is expanding, thousands of years before scientists discovered these things. Watch a potential life-changing video on the website listed below with Astronomer(PhD) Hugh Ross explaining all these facts based on published scientific data. He has authored many books, backed even by atheist scientists.

    Jesus came to pay a debt that we could not; to be our legal justifier to reconcile us back to a Holy God; only if we are willing to receive Him: “For the wages of sin is death…” (Romans 6:23).

    God so loved the world that He gave us His only begotten son, so that whoever believes in Him, through faith, shall not perish, but have everlasting life. Jesus says if we wish to enter into life to keep the commands! The two greatest commands are to love God with all your heart, soul, strength, and mind; and your neighbor as yourself. All the law hang on these commands. We must be born of and lead by the Holy Spirit, to be called children of God, to inherit the kingdom. If we are willing to humble ourselves in prayer to Jesus, to confess and forsake our sins, He is willing to give the Holy Spirit to those who keep asking of Him; giving us a new heart, leading us into all truth!

    Jesus came to free us from the bondage of sin. The everlasting fire was prepared for the devil and his angels due to disobedience to God’s law. If we do the same, what makes us any different than the devil? Jesus says unless we repent, we shall perish. For sin is the transgression of the law. We must walk in the Spirit so we may not fulfill the lusts of the flesh, being hatred, fornication, drunkenness and the like. Whoever practices such things will not inherit the kingdom (Galatians 5:16-26). If we sin, we may come before Jesus to ask for forgiveness (1 John 2:1-2). Evil thoughts are not sins, but rather temptations. It is not until these thoughts conceive and give birth by our own desires that they become sin (James 1:12-15). When we sin, we become in the likeness of the devil’s image, for he who sins is of the devil (1 John 3:8); but if we obey Jesus, in the image of God. For without holiness, we shall not see the Lord (Hebrews 12:14).

    The oldest religion in the world is holiness through faith (James 1:27). What religion did Adam and Eve follow before the fall? Jesus, Who became the last Adam, what religion does He follow? Is He not holy? He never told us to follow the rituals and traditions of man but to take up our cross and follow Him (Luke 9:23). There are many false doctrines being taught leading people astray. This is why we need the Holy Spirit for discernment. Unlike religion, holiness cannot be created. It is given to us from above by the baptism of the Spirit. Jesus is more than a religion; He is about having a personal relationship with the Father. Start by reading the Gospel of Matthew, to hear the words of God, to know His character and commandments. Follow and obey Jesus, for He is the way, the truth, and the life!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here