Hair removal cream

हर लड़की के लिए खूबसूरती बेहद मायने रखती है, Hair removal cream लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल, इस खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। इन बालों को हटाने के लिए कोई थ्रेडिंग का सहारा लेता है, तो कोई ब्लीच, क्रीम या अन्य उपाय अपनाता है। हालांकि, इससे बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके दर्दनाक भी होते हैं। Hair removal cream ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार यह सवाल आता है कि चेहरे के बाल कैसे हटाएं? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब है स्टाइलक्रेज का यह आर्टिकल। इस लेख के जरिए हम चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय के विभिन्न व कारगर उपाय बताएंगे।

महिलाओं के चेहरे पर घने बाल होने के कारण – Causes of Thick Facial Hair in Women in Hindi

  1. हार्मोनल बदलाव – कई बार मासिक धर्म शुरू होने या खत्म होने के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसके अलावा, जब पहली बार किसी लड़की को मासिक धर्म शुरू होते हैं और मेनोपॉज के समय भी हार्मोनल बदलाव होते से चेहरे पर बाले आने की समस्या हो सकती है (1) (2)।
  2. एंड्रोजन का बढ़ना – एंड्रोजन एक तरह का पुरुष हार्मोन होता है, जो कुछ मात्रा में महिलाओं में भी मौजूद होता है। जब एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा महिला के शरीर में बढ़ जाती है (3), तो उनके चेहरे व शरीर के अन्य अंगों पर अनचाहे बाल होने लगते हैं। यह हार्मोन मेनोपॉज के वक़्त ज़्यादा बढ़ने की आशंका हो सकती है।
  3. आनुवांशिकता – शरीर पर अनचाहे बाल होने की समस्या आनुवांशिक भी है। कभी-कभी परिवार में अगर किसी को शरीर पर अनचाहे बालों की समस्या रही हो, तो हो सकता है कि परिवार के दूसरे सदस्य या अन्य पीढ़ी के किसी सदस्य को यह समस्या हो सकती है (4)।

 

You May Also Like!

 

 

 

  1. मेकअप या क्रीम के कारण – कई बार लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। तरह-तरह की क्रीम भी लगाने लगते हैं। ऐसे में ज़्यादा केमिकल वाली क्रीम या मेकअप उत्पाद खूबसूरती तो बढ़ा देते हैं, लेकिन आगे चलकर इसके साइड इफेक्ट भी होने लगते हैं और उन्हीं में से एक अनचाहे बाल आना।
  2. दवाइयां – कभी-कभी दवाओं के साइड इफेक्ट्स से भी अनचाहे बाल आने की समस्या हो सकती है। कुछ दवाएं ऐसी होती हैं, जो शरीर में एंड्रोजन की मात्रा को बढ़ा देती हैं, जिस कारण शरीर पर अनचाहे बाल आने लगते हैं। इसलिए, जब भी दवाइयां लें, डॉक्टर से पूछकर लें और किसी दवा को खाने के बाद अगर आपको अपने शरीर में कुछ परिवर्तन या असहजता महसूस हो, तो बिना देर करते हुए डॉक्टर से बात करें।

इन सबके अलावा पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम व तनाव जैसी परेशानियों के कारण भी महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल होने की समस्या हो सकती है।

 

 

 

 

 

चेहरे के बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies To Remove Facial Hair in Hindi

1. पपीता और हल्दी

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Papaya Aur turmericPinit

Shutterstock

सामग्रीSacred Games Full episodes Watch Free

  • दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर

बनाने और लगाने की विधिMango Papad Making Business in India आम पापड़ बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

  • कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें।
  • अब इन टुकड़ों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर जहां-जहां बाल हैं, वहां लगाएं।
  • इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें।
  • फिर इसे पानी से धो लें।
  • आप हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?

कच्चे पपीते में पपाइन होता है, जो बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं (5)। साथ ही यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम करता है।

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

2. दलिया और केला

 

 

 

 

 

 

सामग्री

  • दो चम्मच दलिया
  • एक पका हुआ केला

बनाने और लगाने की विधि

  • दलिया और मसले हुए केले को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • फिर इससे 15 से 20 मिनट के लिए मालिश करें।
  • जहां-जहां बाल हैं, वहां इससे मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • आप इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। यह पेस्ट आपकी चेहरे पर चमक भी ला सकता है।




कैसे फायदेमंद है ?

दलिये में एवेंथ्रामैमाइड होता है (6), जो एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह त्वचा में जलन व खुजली की समस्या को कम करता है। इसलिए, इस दलिये के पैक को स्क्रब की तरह उपयोग करने से न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल निकलेंगे, बल्कि आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड भी होगी। यहां तक कि दलिया आपकी त्वचा को मॉइश्चर भी देगा।

 

 

 

 

 

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

3. चीनी, नींबू और शहद

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Sugar, lemon aur honey
Pinit

Shutterstock

सामग्री

  • दो चम्मच चीनी
  • दो चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद
  • एक या दो चम्मच मक्की का आटा या मैदा
  • पानी जरूरत के अनुसार
  • वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़ा

 

 

 

 

 

 

बनाने और लगाने की विधि

  • नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को दो से तीन मिनट के लिए गर्म करें। गर्म होने से यह मिश्रण वैक्स की तरह चिपचिपा हो जाएगा।
  • मिश्रण को पतला करने के लिए आप इसमें पानी मिला सकते हैं।
  • अब मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • फिर जहां-जहां अनचाहे बाल हैं, वहां आप मक्की का आटा या मैदा लगाएं।
  • अब इस पेस्ट को वहां लगाएं।
  • फिर वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से बाल निकालें।
  • आप इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है?

चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने के लिए यह मिश्रण वैक्सिंग की तरह काम करता है। बस फर्क इतना है कि इसमें सभी प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है?

यह खासकर रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण है (7), जो त्वचा में नमी बरकरार रखता है।

सावधानी

मिश्रण को ज्यादा गर्म न करें और संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे इस्तेमाल न करें। अगर आपको वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल करना या वैक्सिंग करना नहीं आता, तो किसी जानकार से ही इसका इस्तेमाल करवाएं या अच्छी तरह सीखने के बाद वैक्सिंग करें।

4. अंडे का सफेद हिस्सा और मक्की का आटा

सामग्री

  • एक अंडा
  • एक चम्मच मक्की का आटा
  • एक चम्मच चीनी

बनाने और लगाने की विधि

  • पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें।
  • चीनी और मक्की के आटे को अंडे के सफेद हिस्से में मिलाएं।
  • फिर इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह अच्छे से पेस्ट न बन जाए।
  • अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां आपके अनचाहे बाल हैं।
  • फिर इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें।
  • जब यह सूख जाए, तो चेहरे को धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

कैसे फायदेमंद है ?

अंडे का सफेद हिस्सा अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह चिपचिपा होता है और अनचाहे बालों पर परत की तरह लग जाता है। जब यह सूखता है, तो इससे आसानी से बाल निकल सकते हैं। वहीं चीनी और मक्की का आटा न सिर्फ इसे ज्यादा चिपचिपा बनाता है, बल्कि अच्छे से पेस्ट की तरह तैयार कर देता है।

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह संवेदनशील त्वचा के लिए नहीं है और न ही उन लोगों के लिए, जिन्हें कील-मुंहासे जल्दी आते हैं।

सावधानी

जिनकी त्वचा पर कील-मुंहासे जल्दी आते हैं, वो अगर यह पेस्ट लगाएंगे, तो हो सकता है कि उन्हें चेहरे पर पिंपल हो जाएं। वहींं, जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उन्हें अंडे से एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, जो लोग इसका प्रयोग करेंगे वो भी थोड़ी सावधानी बरतें। इसे निकालते वक़्त आपको थोड़ा दर्द हो सकता है, इसलिए इसे सावधानी से निकालें। अगर आप पहली बार ऐसा कुछ ट्राई कर रहे हैं, तो इसे पहले अपने हाथ पर उपयोग करके चेक कर लें।


5. तुलसी और प्याज

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Basil Aur onionPinit

Shutterstock

सामग्री

  • दो प्याज
  • मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते

 

 

 

 

 

बनाने और लगाने की विधि

  • प्याज से पतली पारदर्शी परत को निकालें, जबकि तुलसी के पत्तों को कुचल लें।
  • अब दोनों को मिलाकर मिक्सी में पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाएं।
  • इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • उसके बाद पानी से धो लें।
  • आप एक महीने तक हर हफ्ते एक से दो बार इसे लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?

यह चेहरे के बाल हटाने का एक अच्छा तरीका है और यह कई वर्षों से उपयोग में लाया जा रहा है। प्याज त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदे है। वहीं, तुलसी भी स्वास्थ्य और त्वचा के लिए गुणकारी है। जब ये दोनों मिल जाते हैं, तो फायदा दोगुना हो सकता है।

किसी तरह की त्वचा के लिए है ?

यह हर तरह की त्वचा वाले लोग लगा सकते हैं।

6. चीनी और नींबू का रस

सामग्री

  • दो चम्मच चीनी
  • दो चम्मच ताजा नींबू का रस
  • आठ से नौ चम्मच पानी (आप अपने हिसाब से भी पानी ले सकते हैं, ताकि पेस्ट बन जाए)

बनाने और लगाने की विधि

  • नींबू का रस, चीनी और पानी को मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को गर्म करें।
  • फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें और अपने अनचाहे बालों पर लगाएं।
  • उसके बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
  • फिर इसे ठंडे पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

कैसे फायदेमंद है ?

गर्म चीनी बालों से चिपकती है, त्वचा से नहीं। इसलिए, जब यह सूखती है, तो इससे बाल निकलने लगते हैं। वहीं, नींबू त्वचा की रंगत को निखारता है और बालों पर ब्लीच की तरह काम करता है।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है?

वैसे तो यह पेस्ट हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है, लेकिन रूखी त्वचा के लोग इसे 20 मिनट से ज्यादा त्वचा पर न लगा रहने दें।

7. लैवेंडर ऑइल और टी ट्री ऑइल




Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Lavender Oil Aur Tea Tree OilPinit

Shutterstock

सामग्री

एक चम्मच लैवेंडर ऑयल
चार से पांच बूंद टी ट्री ऑइल

बनाने और लगाने की विधि

लैवेंडर ऑइल और टी ट्री ऑइल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
अब इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं, जहां अनचाहे बाल हैं।
इस मिश्रण को आप रोज दो से तीन बार लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?

कुछ महिलाओं को पुरुषों की तरह शरीर के कुछ अंगों जैसे – ठुड्डी, चेहरे व छाती आदि पर अनचाहे बाल होने लगते हैं। ये बाल काले और मोटे होते हैं। लैवेंडर ऑइल और टी ट्री ऑइल में एंटीएंड्रोजेनिक (antiandrogenic) गुण होते हैं, जिसके इस्तेमाल से ये बाल कम हो सकते हैं (8) (9)।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

यह उनके लिए नहीं है, जिनको जल्द पिंपल आने की समस्या होती है।

सावधानी : जिनको जल्द पिंपल आने की परेशानी होती है, उनको टी ट्री ऑइल के इस्तेमाल से त्वचा में रूखापन, जलन व खुजली जैसी समस्या हो सकती है।

8. तुअर दाल और आलू

सामग्री

  • थोड़ी-सी तुअर दाल
  • एक आलू
  • एक चम्मच ताज़ा नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद

 

 

 

 

 

 

 

बनाने और लगाने की विधि

  • दाल को रातभर के लिए पानी में भीगोकर रख दें।
  • आलू को छीलकर उसको कद्दूकस कर लें।
  • अब इसमें से रस निकाल लें।
  • फिर दाल के पानी को छानकर दाल को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट में आलू का रस, नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं, जहां अनचाहे बाल हैं।
  • इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें या तब तक लगा रहने दें, जब तक यह सूख न जाए।
  • जब यह सूख जाए, तो अपनी अंगुलियों से इसे हल्के-हल्के से रगड़ें, ताकि ये निकलने लगे और फिर पानी से धो दें।
  • आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है?

त्वचा के लिए आलू काफी फायदे है। दाल और आलू के मिश्रण का उपयोग करने से न सिर्फ अनचाहे बालों की समस्या दूर होगी, बल्कि त्वचा पर निखार भी आएगा।




किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

वैसे तो यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है, लेकिन रूखी त्वचा पर इसे लगाने से त्वचा और रूखी हो सकती है। इसलिए, इस पैक को उपयोग करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

सावधानी : कुछ लोगों को कच्चे आलू से एलर्जी हो सकती है। उन्हें त्वचा पर खुजली, जलन या अन्य कोई परेशानी हो सकती है, इसलिए इस मिश्रण को लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

9. जौ और दूध

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Barley Aur milkPinit

Shutterstock

सामग्री

  • एक चम्मच जौ का पाउडर
  • एक चम्मच दूध
  • एक चम्मच नींबू का रस

बनाने और लगाने की विधि

  • जौ का पाउडर, दूध और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसे हल्के से रगड़-रगड़कर निकाल दें और चेहरे को धो लें।
  • आप हफ्ते में इसे दो से तीन बार भी लगा सकते हैं। यह मिश्रण स्क्रब की तरह काम करता है और नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर निखार भी आएगा।

 

 

 

 

 

 

 

कैसे फायदेमंद है ?

जौ और दूध का यह मिश्रण त्वचा और बालों से चिपक जाएगा और जब इसे रगड़ना शुरू किया जाएगा, तो यह आसानी से बालों को निकालने लगेगा।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

जिनकी त्वचा संवेनदशील है, वो इसे ज्यादा जोर से न रगड़ें।

सावधानी

अगर आपको दमा की परेशानी है, तो जौ के पाउडर से दूरी बनाए रखें, क्योंकि कभी-कभी इससे दमा की परेशानी हो सकती है या जिन्हें है, उनकी समस्या बढ़ सकती है।

10. फिटकिरी और गुलाब जल

सामग्री

  • आधा चम्मच फिटकिरी पाउडर
  • दो से तीन चम्मच गुलाब जल
  • तिल का तेल या जैतून के तेल की कुछ बूंदें

बनाने और लगाने की विधि

  • फिटकिरी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब रूई को इस मिश्रण में भिगो लें।
  • फिर इस पेस्ट को वहां लगाएं, जहां-जहां अनचाहे बाल हैं।
  • इसे थोड़े देर के लिए सूखने दें और फिर एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • आप इसे चार से छह बार दोहराएं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।
  • फिर त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए तिल के तेल या जैतून के तेल को लगाएं।
  • आप इसे हफ्ते में एक बार या हर तीन दिन में एक बार उपयोग करें। फिटकिरी पाउडर आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएगा। अगर नहीं मिला, तो आप फिटकिरी के टुकड़ों को पीसकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?



बालों को बढ़ने से रोकने के लिए फिटकिरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वैक्सिंग के बाद भी उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि यह जलन जैसी समस्या को कम कर सकता है।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सावधानी

हो सकता है कि इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर चुभने या जलन जैसा महसूस हो, इसलिए इसका पैच टेस्ट कर लें।

11. पपीता और एलोवेरा

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye Papaya Aur Aloe veraPinit

Shutterstock

सामग्री

  • एक चम्मच पपीता का पेस्ट
  • दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच सरसों का तेल
  • आधा चम्मच बेसन
  • आधा चम्मच हल्दी
  • दो बूंद कोई भी एसेंशियल ऑइल
  • एक साफ और सूखा कपड़ा
  • एक चम्मच जैतून का तेल (आप मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

बनाने और लगाने की विधि

  • पपीते का पेस्ट, एलोवेरा जेल, बेसन, हल्दी पाउडर, सरसों का तेल और एसेंशियल ऑइल मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को वहां लगाएं, जहां के बाल आपको हटाने हैं।
  • लगाने के बाद पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • फिर एक कपड़ा लेकर उसे बालों के विपरीत दिशा में रगड़ें, ताकि सूखा पेस्ट निकलने लगे।
  • आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

कैसे फायदेमंद है ?

पपीते में पपाइन होता है (10), जिसकी मदद से बाल आसानी से टूट सकते हैं। इसलिए, यह मिश्रण अनचाहे बालों को आसानी से निकाल सकता है।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

सावधानी : इस पेस्ट को निकालने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें।

12. हल्दी और दूध

सामग्री

  • एक या दो चम्मच हल्दी
  • दूध (जरूरतानुसार)

बनाने और लगाने की विधि

  • हल्दी को दूध में भिगोएं (अगर आपके पास दूध नहीं है, तो आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)।
  • अब इसके मिश्रण से पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं।
  • उसके बाद इसे सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें।
  • अगर आपके बाल मोटे हैं, तो इस पेस्ट में आप बेसन, दलिया या चावल का आटा भी मिला सकते हैं।
  • आप इस मिश्रण को हर कुछ दिनों बाद लगा सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?

हल्दी वाला दूध पीने के फायदे तो लगभग हर किसी को पता हैं, veet hair removal cream लेकिन हल्दी-दूध त्वचा के लिए veet hair removal cream भी लाभकारी हो सकता है veet hair removal cream यह शायद ही किसी को पता होगा। हल्दी को एक्जिमा, veet hair removal cream एलर्जी, किसी घाव या अन्य veet hair removal creamत्वचा संबंधी परेशानियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है (11)। साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं (12)। veet hair removal cream इस कारण जब त्वचा से बाल निकलेंगे, veet hair removal cream  तो इससे त्वचा को veet hair removal cream कोई नुकसान नहीं होगा।

किस त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

यह रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है। veet hair removal cream जिसकी त्वचा तैलीय है, वो लोग दूध के बदले गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। veet hair removal cream सामान्य त्वचा वाले लोग इसमें से veet hair removal cream कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

सावधानी : ज़रूरत से ज़्यादा किसी भी चीज़ का उपयोग नुकसानदेह हो सकता है, वैसे ही हल्दी का भी जरूरत से ज्यादा उपयोग नुकसान पहुंचा सकता है। veet hair removal cream इसलिए, अगर आप इस मिश्रण को हर कुछ दिन पर लगा रहे हैं, veet hair removal cream तो ध्यान रहे कि आप चुटकीभर हल्दी लें ज्यादा न लें। इसके अलावा, हल्दी लगाने से बाद साबुन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा काली पड़ सकती है। हालांकि, इसका कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन बेहतर है कि आप सावधानी बरतें।

चेहरे के बालों को हटाने की कुछ और प्रक्रिया – Other Processes for Face Hair Removal in Hindi

चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय के लिए कुछ अन्य प्रक्रियाएं भी हैं, जिससे आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

1. थ्रेडिंग

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye ThreadingPinit

Shutterstock

आजकल लगभग हर महिला ब्यूटी पार्लर जाती है। कभी हेयरकट, कभी वैक्सिंग तो कभी थ्रेडिंग कराने के लिए जाती है। वैक्सिंग की तरह ही थ्रेडिंग भी चेहरे के बाल हटाने का तरीका है। यह अनचाहे बालों को निकालने का एक अच्छा विकल्प है। कई महिलाएं आईब्रो बनवाते वक्त ही अपरलिप्स थ्रेडिंग करवा लेती हैं। यह थोड़ा दर्दनाक होता है, लेकिन इससे चेहरे के अनचाहे बाल कुछ वक्त तक नहीं आते हैं। यह चेहरे की काया को काफी खूबसूरत बना देता है और इसका असर चेहरे पर तुरंत दिखता है।

 

 

 

 

 

2. ब्लीचिंग

चेहरे के बाल हटाने के उपाय में hair removal cream for men ब्लीचिंग एक बहुत ही सामान्य उपाय है। hair removal cream for men इसमें बाल निकलते नहीं, बल्कि छुप जाते हैं। hair removal cream for men यह आपके बालों के रंग को hair removal cream for men आपके त्वचा के रंग जैसा कर देता है, hair removal cream for men  जिस कारण यह आपकी त्वचा के रंग से पूरी तरह मिल जाता है। hair removal cream for men ब्लीच करने से पहले उसका पैच टेस्ट ज़रूर करें, hair removal cream for men क्योंकि ब्लीच हर किसी को सूट नहीं करता है। hair removal cream for men अगर आपको ब्लीच का पैच टेस्ट करते वक़्त जलन, hair removal cream for men खुजली या त्वचा लाल होने की शिकायत हो, hair removal cream for menतो ब्लीच का इस्तेमाल न करें। hair removal cream for men हो सके तो किसी जानकार से hair removal cream for men पूछकर और सलाह-परामर्श करने के बाद hair removal cream for men ही उपयोग करें।

3. लेजर




Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye LaserPinit

Shutterstock

आजकल त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए नई-नई तकनीक आ चुकी हैं और लेजर तकनीक उन्हीं में से एक है। लेजर से बालों को कुछ वक्त के लिए हटाया जा सकता है। इसमें लेजर की किरणों को बालों की जड़ों पर केंद्रित कर हटाया जाता है। यह तकनीक थोड़ी महंगी हो सकती है और इसे किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ द्वारा ही कराना सही होगा।

4. डेपीलेटरी (Depilatory) का इस्तेमाल करें

डेपीलेटरी एक तरह का केमिकल होता है, facial hair removal जो बालों को facial hair removal हटाने में मदद करता है। कई ऐसी क्रीम होती हैं, facial hair removal जिनमें इसका उपयोग होता है। facial hair removal यह बालों को आसानी से हटाने में मदद करता है। facial hair removal हालांकि, इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता, facial hair removal लेकिन अगर आपको कहीं जाने से पहले अपने अनचाहे बालों को हटाना है, facial hair removal तो यह मददगार हो सकता है। facial hair removal इसे उपयोग करने के बाद त्वचा को साफ कपड़े से पोछ लें, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से facial hair removal पहले एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें, facial hair removal क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि कहीं आपको कोई एलर्जी तो नहीं है।facial hair removal  हालांकि, facial hair removalचेहरे पर इसका प्रयोग किसी विशेषज्ञ से पूछने के बाद ही करें।

 

 

 

 

 

5. प्लकिंग

चेहरे के बाल हटाने के उपाय के लिए प्लकर का प्रयोग किया जा सकता है। प्लकर की मदद से आप घर में ही अपने चेहरे के अनचाहे बालों को निकाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपको इसका इस्तेमाल करना अच्छे से आता हो। प्लकिंग के लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं होती, इससे आप अपने ठोड़ी, अपरलिप्स और यहां तक कि आईब्रो के बाल भी हटा सकते हैं। खुद से करने पर आपको थोड़ा दर्द हो सकता है, इसलिए इसका उपयोग उनसे करवाएं, जो इसका इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हों।

6. वैक्सिंग

Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke liye WaxingPinit

Shutterstock

यह महिलाओं के लिए आजकल बहुत ही आम और आसान प्रक्रिया है। वैक्सिंग से शरीर के किसी भी हिस्से के बालों को आसानी से निकाला जा सकता है। वैक्सिंग के कुछ हफ़्तों बाद तक बाल नहीं आते हैं, क्योंकि इसमें बालों को जड़ों से निकाला जाता है। वैक्सिंग थोड़ा दर्दनाक होता है, लेकिन इसके बाद त्वचा मुलायम और नर्म हो जाती है। वैक्सिंग के बाद त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, जैसे – वैक्सिंग के बाद तुरंत धूप में न निकलें, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, ज्यादा गर्म पानी का उपयोग न करें और रेजर का भी उपयोग न करें। इन बातों का ध्यान रखने से वैक्सिंग का असर कई दिनों तक रहेगा।

नोट : इन सभी प्रक्रियाओं को किसी अच्छे विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रोडक्ट्स अच्छी क्वालिटी के हों और सैलून में साफ-सफाई का ध्यान रखा गया हो।

 

 

 

 

 

चेहरे के बाल हटाने के टिप्स – Facial Hair Removal Tips in Hindi

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के उपाय के साथ-साथ permanent hair removal हम कुछ और टिप्स भी आपको दे रहे हैं, permanent hair removal जिसका ध्यान रखना जरूरी है।

  1. अगर आपने अभी-अभी किशोरावस्था में कदम रखा है permanent hair removal और आपको अपने चेहरे व शरीर पर कुछ बाल नजर आ रहे हैं, permanent hair removal तो तुरंत उसे न निकालें। कुछ समय इंतजार करें, क्योंकि हो सकता है permanent hair removal यह किशोरावस्था में होने वाले हार्मोन परिवर्तन के कारण हो रहा हो। permanent hair removal आगे चलकर ये धीरे-धीरे कम हो सकते हैं।
  1. आप अनचाहे बालों को छुपाने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप न करें, permanent hair removal क्योंकि इससे न सिर्फ आपके बाल बढ़ेंगे, बल्कि जब आप मेकअप करेंगी, तो उन बालों की जगह पर permanent hair removal सफेद परत जम सकती है, permanent hair removal जो आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर सकती है।
  1. पुदीने की चाय का सेवन करें। permanent hair removal इसके लगातार सेवन से त्वचा के अनचाहे बाल कम हो सकते हैं।
  1. शहद और नींबू रगड़ने से भी अनचाहे permanent hair removal बालों से छुटकारा मिल सकता है।
  1. नियमित permanent hair removal तौर पर पानी में नमक घोलकर, permanent hair removal उसमें रूई डुबोकर उससे मालिश करने से भी अनचाहे permanent hair removal बालों से छुटकारा मिल सकता है।

एहतियात – Precautions for Facial Hair Removal in Hindi

Precautions for Facial Hair Removal in HindiPinit

Shutterstock

चेहरे के बाल हटाने का तरीका इतना आसान भी नहीं है hair removal cream कि कोई भी इसे कर ले। चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय करते वक़्त कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं।

  1. अगर आप पहली बार खुद से चेहरे या शरीर के किसी भी अंग के बाल हटाने के उपाय कर रहे हैं, hair removal cream तो किसी जानकार को अपने साथ रखें।




  1. वैक्सिंग करना या घरेलू उपायों द्वारा शरीर के hair removal cream बालों को निकालने के कुछ विशेष तरीके होते हैं, hair removal cream उन्हें पहले किसी विशेषज्ञ या किसी जानकार से सीख लें।
  1. गुप्तांग पर इन घरेलू उपायों का hair removal cream इस्तेमाल न करें।
  1. बालों को निकालने के बाद त्वचा को ठंडक देने के hair removal cream लिए मॉइश्चराइजर लगाएं, कोशिश करें कि मॉइश्चराइजर नैचुरल हो।
  1. अनचाहे बालों को निकालते वक्त जल्दबाजी न करें। hair removal cream अगर आपने गलत तरीके से बालों को हटाया, hair removal cream तो आपको घाव या संक्रमण हो सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

चेहरे के बाल कैसे हटाए, इस सवाल का जवाब तो आपको मिल ही गया है। hair removal cream तो अब देर किस बात की, hair removal cream चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के hair removal cream उपाय को आज़माने के साथ-साथ अपने खान-पान और जीवनशैली का भी ध्यान रखें। hair removal cream हमेशा याद रखें कि जैसी आपकी जीवनशैली होगी उसी का असर आपके शरीर और hair removal cream  त्वचा पर दिखेगा। इसलिए, hair removal cream अच्छा खाएं और खुश व तंदरुस्त रहें।