कितना मुश्किल होता है न जानवरों के बारे में समझना खेर आज हम लोग वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने वेटरनरी डॉक्टर के लिए क्या करना होता है BVSc कैसे करे और BVSc का Full Form क्या होता है इन सब के बारे में जानेंगे। आज के समय में मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण से जानवरों के स्वास्थ्य का भी क्षेत्र और भी तेजी से बढ़ रहा है और जानवरों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं का अच्छा अवसर भी प्राप्त हो रहा है। सभी को जानवरों से प्रेम होता है. BVSC kaise kare in hindi लोग जानवरों का ख्याल रखना चाहते हैं इसलिए सभी कोई जानवरों के स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं और आज बहुत से युवा जानवरों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इसीलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको bvsc course kya hai, वेटरिनरी डॉक्टर कैसे बने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।(BVSC कैसे करे BVSC Course in Hindi) 


BVSC कैसे करे BVSC Course in Hindi

मेडिकल के क्षेत्र में बहुत सारे विभाग है। उनमें से पशु चिकित्सा भी एक महत्वपूर्ण विभाग है और इस क्षेत्र में युवा भी बहुत रूचि ले रहे हैं क्योंकि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उन्हें बहुत अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं और इस क्षेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पशु चिकित्सा के पढ़ाई करने वाले कोर्स के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा.

BVSc कोर्स क्या है

You May Also Like!

दोस्तों BVSc का full form (Bachelor in veterinary science) होता है और हिंदी में पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक होता है।

Bachelor in veterinary science course एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक पशु चिकित्सक बनते हैं और इसे वेटरनरी डॉक्टर कहा जाता है। वेटरनरी साइंस human medical science की तरह है इसमें हम जानवरों के इलाज और होने वाली बीमारियों के बारे में पढ़ते हैं.

इस कोर्स में हम animals के विज्ञान के बारे में पढ़ते हैं. इस कोर्स में जानवर और पशु पक्षियों के होने वाली बीमारियों और रोगों के बारे में पढ़ते हैं. यह कोर्स research based कुछ है. इसमें हम जानवरों में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में पढ़ते हैं. 

इन बीमारियों का इलाज कैसे करना है. इन सारी चीजों के बारे में पढ़ते हैं इस कोर्स में हमें जानवरों के इलाज करने के तरीके के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स में हमें जानवरों का इलाज मेडिकल एमर्जेन्सीज़ सिखाया जाता है. यह कोर्स वेटरनरी साइंस में बहुत ही रिसर्च करने का मौका मिलता है.

Veterinary course मेडिकल क्षेत्र में बहुत ही अहम है क्योंकि आज मेडिकल क्षेत्र में जानवरों के आधार पर भी बहुत सारे बीमारियों पर रिसर्च कर रही है.

Bachelor in veterinary science कोर्स 5 साल का होता है. इस कोर्स को करने के बाद आपको वेटरनरी डॉक्टर का डिग्री मिलता है. इस कोर्स को करने के बाद आप वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं. इस कोर्स में हमें जानवरों के सर्जरी के तरीके सिखाए जाते हैं.

जानवरों को आए दिन नई नई बीमारियां होती हैं और यह बीमारी एक जानवर से दूसरे जानवरों में फैलती है. इस फैलाव को रोकने के लिए वेटरनरी साइंस में vaccination के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स में हमें जानवरों के खान पान के बारे में भी पढ़ाया जाता है.

ताकि लोग जानवरों का ध्यान अच्छे से रख पाए और वेटरनरी डॉक्टर इलाज कर रहे हैं उनके खान-पान पर ध्यान दिया जा सके खानपान ही जानवरों में भी बीमारियों का कारण बनती है.

 

 

 

 

बीवीएससी कोर्स की फीस (Course Fees)

बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स मेडिकल कोर्स में सबसे सस्ता कोर्स है. जो भी छात्र पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा फीस भी नहीं देनी होती है.

बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 10,000 से लेकर ₹20000 तक खर्च करने होते हैं. यह कोर्स आपकी 10000 से ₹20000 की में पूरी हो जाती है. बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स की फीस बहुत कम है.

इसीलिए BVSc course को गरीब तबके के छात्र बहुत आसानी से अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं और आज के समय में पशु चिकित्सा के क्षेत्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है|

बीवीएससी कोर्स करने की योगयता (Eligibility for BVSc Course)

बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स एक मेडिकल कोर्स है. इसीलिए इस कोर्स में दाखिला लेने से पहले छात्रों को निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होता है.

  • बैचलर इन वेटरनरी साइंस को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से class 12th की पढ़ाई physics, chemistry, biology से करनी होती है|
  • बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको अपने 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 55% अंक लाने होते हैं|

 

 

 

 

उम्र सिमा (Age Limit)

BVSc course को करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. जब तक आपकी उम्र 17 वर्ष नहीं हो जाती तब तक आप इस कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते हैं|

बीवीएससी कोर्स कैसे करे (How To Do BVSc Course in Hindi)

बीवीएससी कोर्स में एडमिशन के दो तरीके हैं पहले आप अपने class 12th के अंक के आधार पर दाखिला मिलता है, दूसरा आप इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के द्वारा भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

BVSc course को करने के लिए छात्रों को सबसे पहले किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त  बोर्ड से class 12th biology विषय से पढ़ाई करनी होती है. इस कोर्स में आपके class 12th  के marks बहुत ही मायने रखते हैं क्योंकि 12वीं अंक के आधार पर भी दाखिला होता है.

और इस कोर्स में दाखिला मिलने का अवसर भी ज्यादा होते हैं. आपको class 12th अंक के आधार पर होती है इस कोर्स को करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है| इसीलिए आप अपने 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें|

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप सबसे पहले वेटरनरी साइंस कॉलेज की दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन करें क्योंकि इन कॉलेजेस में दाखिला ऑनलाइन आवेदन के द्वारा कराई जाती है।

ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको अपने 12वीं के अंक और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज देनी होती है इसी 12वीं के अंक के आधार पर यह कॉलेज मेरिट लिस्ट निकालती है और 12वीं के अंक के आधार पर ही फिर आप का दाखिला होता है।

दूसरा तरीका वेटरनरी साइंस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा द्वारा भी ले सकते हैं बहुत सारे कॉलेज अपने कॉलेज में दाखिला देने के लिए अपनी परीक्षा आयोजित करती है.

इस प्रवेश परीक्षा के कई फायदे हैं प्रवेश परीक्षा के द्वारा आपको हमारे देश के अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है और आपके जितना अच्छा अंक आएंगे आपको उतनी अच्छी छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है इसीलिए अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा द्वारा ही इस कोर्स में दाखिला लें।

 

 

 

 

AIPVT (All India Pre Veterinary Test)

यह प्रवेश परीक्षा नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है। इस पर इस परीक्षा के द्वारा आप हमारे देश के कोई भी वेटरनरी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

BEST BVSC COLLEGE IN INDIA

आज के समय में हमारे देश में बहुत सारी सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थान है। जहां पर वेटरनरी साइंस के कोर्स को कराया जाता है। जो भी छात्र वेटरनरी साइंस course को करना चाहता चाहते हैं। उनका सपना होता है कि वह हमारे देश के टॉप वेटरनरी साइंस कॉलेज में दाखिला लें। इसीलिए अब मैं आपको top BVSc college in india की लिस्ट दूंगा।

  • ICAR  National Dairy Research Institute Karnal
  • Guru Angad Dev veterinary and animal Sciences University Ludhiana
  • ICAR  Indian veterinary Research Institute Bareilly
  • Tamil Nadu veterinary and animal Sciences University Chennai
  • Maharashtra animal and fisheries Science University Nagpur
  • Lala Lajpat Rai veterinary and animal Science University hisar 
  • Kerala veterinary and animal Science University
  • West Bengal University of animal and fishery science Kolkata
  • Nanaji Deshmukh Pashu chikitsa Vigyan Vishwavidyalaya Jabalpur
  • Rajasthan University of veterinary and animal Sciences
  • Sri Venkateswara veterinary university Tripura
  • Chhattisgarh Kamdhenu Vishwavidyalaya
  • up Pandit Deen Dayal Upadhyaya Pashu chikitsa Vigyan Vishwavidyalaya

 

 

 

 

बीवीएससी कोर्स करने के बाद करियर स्कोप (Career scope after bvsc course)

वेटरनरी साइंस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास बहुत सारे अवसर होते हैं क्योंकि आज पशु चिकित्सा का क्षेत्र भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में भी बहुत ही अधिक अवसर युवाओं को प्राप्त हो रहे हैं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए रिसर्च और नए-नए जीव विज्ञान केंद्र खोल रहे हैं.

और wildlife sanctuary और देश के अन्य राष्ट्रीय वनों में इस कोर्स के करने वाले छात्रों को बहुत अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं क्योंकि इन जगहों पर वेटरनरी डॉक्टर की मांग बहुत ज्यादा है।

Bachelor in veterinary science करने के बाद आपको प्राइवेट तथा सरकारी दोनों संस्थानों में बहुत अच्छे नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप किन किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं निचे लिस्ट दिया गया है।

  • Animal Anatomist 
  • Animal Chiropractor 
  • Animal Doctor 
  • Animal Pathologist 
  • Animal Physiologist 
  • Animal Surgeon 
  • Associate Veterinarian 
  • Doctor of Veterinary Medicine 
  • Public Health Veterinarian 
  • Staff Veterinarian 
  • Treatment Coordinator 
  • Veterinarian (VET) 
  • Veterinary Dentist 
  • Veterinary Epidemiologist 
  • Veterinary Inspector 
  • Veterinary Laboratory Diagnostician 
  • Veterinary Meat Inspector 
  • Veterinary Surgeon 
  • Wildlife Veterinarian 
  • Zoo Veterinarian

इन सबके अलावा आजकल बहुत से लोग अपने घर में पालतू पशु रखते हैं उन सब के इलाज के लिए भी वे वेटरनरी डॉक्टर के पास जाते हैं आप एक वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर खुद के क्लीनिक भी खुल सकते है उसके द्वारा आप हर महीने ₹40000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं।

 

 

 

 

वेटरनरी डॉक्टर सैलरी (Veterinary Doctor Salary)

veterinary doctor आज के समय में हर महीने औसतन ₹20000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी पा सकते है. इसके अलावा जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप किसी प्राइवेट या सरकारी संस्थान में ₹30000 से लेकर ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं।

Conclusion 

आज इस आर्टिकल में हमने वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है और वेटरनरी डॉक्टर के कोर्स के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जैसे कि:-

  1. BVSc kya hai
  2. Eligibility for BVSc 
  3. BVSc Kaise kare
  4. Bvsc course fees
  5. best BVSc college in india
  6. Career scope after BVSc 
  7. Salary after BVSc 

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको इन सारे बिंदुओं पर बहुत विस्तार से बताया है। इस आर्टिकल में मैंने आपको बैचलर इन वेटरनरी साइंस कोर्स से संबंधित हर एक जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस कोर्स की सारी जानकारी मिल गई होगी और फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

 

BVSC kaise kare in hindi BVSC kaise kare in hindi BVSC kaise kare in hindi BVSC kaise kare in hindi BVSC kya hai in hindi BVSC course kaise kare in hindi BVSC full form in hindi Bachelor in veterinary science course in hindi BVSC kya hai in hindi BVSC course kaise kare in hindi BVSC full form in hindi Bachelor in veterinary science course in hindi BVSC kya hai in hindi BVSC course kaise kare in hindi BVSC full form in hindi Bachelor in veterinary science course in hindi BVSC kya hai in hindi BVSC course kaise kare in hindi BVSC full form in hindi Bachelor in veterinary science course in hindi BVSC full form in hindi