Home Blog Page 298

Black Hat SEO Kya Hai in Hindi

Easy Explanation -SEO क्या है और black hat seo क्यों करते हैं meaning in hindi क्या आप को भी यह सवाल परेशान करता हैं? >> What is search engine optimization black hat seo tools

 

 

 

मै आप को बहुत ही easy तरीके के SEO के बारे में बताऊगी।

यह तो हम सभी जानते हैं कि SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization.

SEO किसी भी website की ranking increase करने के लिये किया जाता है।

कोई भी website इसलिये बनाये जाती है ताकी लोग उसे देखे।

 

 

 

 

 

पर आप को यह जानकर आश्चर्य होगा की Website बनाना और लोगो का उसको देखना दोनों बहुत ही अलग बातें हैं।

वेबसाइट बनाने के लिए programming languages या wordpress का प्रोयग करना जरुरी है।

ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना जरुरी है।

उदहारण के लिये –

 

 

 

 

 

मैने अपना यह Hindi SEO blog Digital Swati बनाने के लिये WordPress का use किया है।

पर इस website को आप black hat hacking course तक लाने के लिये मैने SEO की techniques का use black hat hacking course किया है।

अगर आप SEO के field में नए हैं और SEO सीखना black hat hacking course चाहतें हैं तो यह SEO का Hindi tutorial आपके काम आएगा।

Search Engine Optimization (SEO) meaning in Hindi

 

 

 

 

 

SEO एक process है जिसका use कर के हम अपने website की Organic ranking increase कर सकते हैं search engines में।

आसान शब्दो में कहें तो –

SEO वह सब तरीके है जिनका इस्तेमाल कर के हम अपने वेबसाइट को Search engines के top पर ला सकते है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे।

Website पर traffic जरूरी है क्योकि जहाँ भीड़ है वहाँ पैसा भी है 😉

 

 

 

 

Searchengineland (जो की एक बहुत ही popular website है SEO field कि ) के अनुसार –

” It is the process of getting traffic from the “free,” “organic,” “editorial” or “natural” search results on search engines.”

Free Tools जो SEO करने में उसफुल हैं।

5. SEO सीखने के लिए क्या steps हैं ?

 

 

 

 

SEO एक बहुत ही vast field है।

और बहुत ही interesting भी है। मैं 2014 से इस field में हूँ।

पर अगर आप SEO में beginner है और इसे सीखना चाहतें हैं , तो मैं आप को advice करुँगी की आप

1 . सबसे पहले SEO के Basics समझे

कुछ terms हैं जो आप search engine optimization में बार बार सुनेगें ,

जैसे की –

 

 

 

 

 

> Search Engines क्या है और कैसे काम करतें हैं ?

Google, Yahoo , Bing etc. सभी popular Search engines हैं।

सर्च इंजन की popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कुछ जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे Google पर जाकर ढूंढ़ते हैं।

सर्च इंजिन्स के अपने rules ( SEO की term में कहे तो Algorithms ) होते हैं।

उसी के आधार पर वह किसी भी website को रैंकिंग देते है।

Search engines क्या हैं और काम कैसे करतें हैं ? -Step byStep explanation of how Search Engines work.
> SERP क्या होता है ?

 

 

 

 

 

Search engine result page (SERP).

Google में search box में कुछ Type करने पर जो page खुल कर आता है उसे SERP कहते हैं।

SERP ( search engine hat clipart black and white result page

> Organic और inorganic hat clipart black and white results क्या है ?

SERP पर दो तरह की listings hat clipart black and white होती हैं – Organic और inorganic .

Inorganic Listing के लिया हमें Google को पैसे देने होते है।

 

 

 

 

 

Organic listing free होती है यानि बिना पैसे दिये हम Google के टॉप page पर आ सकते हैं।

पर उसके लिये SEO करना होता है।

SEO की मदद से हम Google के top results में आ सकते है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना किसी भी website के लिये बहुत ही जरुरी है।

2 . Keyword Research करें।

Keyword Research करने का सही तरीका- Hindi tutorial
3 . On-page SEO सीखे

4 . Off – page SEO सीखें

5 . Local SEO सीखें

 

 

 

 

6 . इन सभी concepts को practically apply black hat hacker करें और analyze करें।

Google Analytics की मदद से अपने SEO efforts black hat hacker  को analyze करें।

 

SEO करना क्यों black hat hacker जरुरी है ???? Why is SEO important ?

90 % से ज्यादा लोग जब गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ search करते है तो सिर्फ first page पर आयी हुई websites को ही visit करतें है। बहुत काम लोग ही second page तक जाते हैं।

 

 

 

 

 

हमारी website या blog पर traffic increase करने के लिये SEO करना जरुरी है।
SEO करके हम बिना Google को black hat seo  पैसे दिये top page पर आ सकते है।
आज कल किसी भी चीज के बारे में black hat seo जानना हो तो लोग सबसे पहले google पर search करते हैं।
ऐसे में अगर आप की website google के टॉप पेज पर आती है black hat seo  तो यह आपकी Brand Goodwill के लिये भी अच्छा है। black hat seo क्योंकि “ जो दिखता है , वो बिकता है। “

 

 

 

 

आप के पास अगर कुछ और Questions है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को लेकर तो आप उन्हें comments section में पूछ सकते हैं।

 

 

 

black hat seo tools black hat seo tools  white hat black hat seo seo black hat forum  white hat black hat seo seo black hat forum seo black hat forum 

Neet परीक्षा क्या है

नीट परीक्षा क्या है Neet exam और इसका संबंध NTA से किया है ? नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ? नीट परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा !नीट से संबंधित समाचार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ! 2019 के लिए नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा ! अब यह तय हो चुका है कि नीट परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही होगा ! परीक्षा का आयोजन भी पेन व पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा ! कृपया लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें !

 

 

National Eligibility cum Entrance Test (Full Form)

 

 

नीट परीक्षा – संपूर्ण जानकारी Neet exam
आईआईटी क्या है Neet exam

नीट परीक्षा – संपूर्ण जानकारी Neet exam

AMU n Jamia : स्कूल में Neet exam दाखिला : 1, 6, 9, 11

Banking Exams

 

 

 

 

 

Railway Exams /RRCB

शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर Neet exam

Research/ Ph.D

Vocational Course benefits, Name of Institute in hindi

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपूर्ण जानकारी

Education loans / शिक्षा ऋण : Scholarships/ छात्रवृत्ति

Bihar board results

 

 

 

 

 

प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति अंतिम तिथि

बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड : पूर्णिया में नया शाखा : रिजल्ट, फोन नंबर

bssc latest news | bssc news today | bssc current news | bssc news in hindi

Inspiring Education News | शिक्षा प्रेरक समाचार

B.Ed – बीएड

हीरा क्या है

बिहार टीईटी परीक्षा

Minority Scholarship

 

 

 

 

 

इंटर व मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा

Central Universities List

List of Top 10 Central Universities in India

Fauquania & Maulvi Scholarship

 

 

 

 

 

Bihar Board Date Sheet 2018

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा दिनचर्या 2018

Bihar Matric Exam Date 2018

Lingaya’s University Topper from Seemanchal

Learn Hindi

 

 

 

 

जनरल नॉलेज

NTA

अनलिमिटेड चांस नीट में

Science

Information in Hindi

 

 

 

 

इतिहास

शिक्षा का अर्थ एवं उद्देश्य

Education Quotes in Hindi

‹ ›
नीट परीक्षा क्या है ?
नीट २०१९
नीट २०१९

 

 

 

 

नीट 
नीट परीक्षा क्या है और इसका संबंध NTA से किया है ? नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ? नीट परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा !

नीट से संबंधित समाचार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है !  के लिए नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा ! अब यह तय हो चुका है कि नीट परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही होगा ! परीक्षा का आयोजन भी पेन व पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा ! कृपया लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें !

बिहार की बेटी बनी नीट टॉपर, पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

 

 

 

नीट 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आधार कार्ड की अनिवार्यता तत्काल लागू नहीं किया गया है ! सभी भाषाओं के प्रश्न पत्र सेट एक जैसे ही होंगे ! ओपन से प्लस टू करने वाले छात्र भी इस बार नीट की परीक्षा दे पाएंगे !

नीट २०१९, नीट , नीट परीक्षा क्या है, योग्यता, सिलेबस, पैटर्न एवं अन्य जानकारी, नीट समाचार, नीट एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट, नीट काउंसलिंग

 

 

 

 

 

मुख्य बिंदु

नीट एवं AIPMT में फर्क
कब से लागू हुआ
नीट २०१९
नीट
कौन दे सकता है परीक्षा
महत्वपूर्ण तिथि
एमबीबीएस – बीडीएस सीटों की संख्या
प्रवेश प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
काउंसलिंग प्रक्रिया
एडमिशन के समय दस्तावेज
प्रयासों की संख्या
छात्रों की संख्या
“एक भारत एक प्रवेश परीक्षा” के सिद्धांत पर 2016 से नीट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत के छात्रों के लिए एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसे राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा यानि National Eligibility cum Entrance Test (नीट) कहा गया !

 

 

 

 

 

 

नीट एवं AIPMT में फर्क

वर्ष 2016 से पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) कहा जाता था ! जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 15 परसेंट एमबीबीएस एवं बीडीएस के सीटों को भारत सरकार के कोटे के तौर पर भरा जाता था ! बाकी बचे 85 परसेंट सीटों को राज्य सरकार अपने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा करते थे जबकि प्राइवेट कॉलेज भी अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजन करते थे !

नीट की जरूरत क्यों पड़ा

 

 

 

 

 

छात्रों को मेडिकल में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता था उसके साथ अनेक फॉर्म भरना, अलग-अलग तिथियों एवं अलग-अलग स्थानों पर जाकर एग्जाम देने के मजबूर होना पड़ता था ! जिसमें छात्र एवं छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को काफी परेशानी होती थी, उसके साथ ज्यादा खर्च भी सहन करना पड़ता था ! सामान्य एवं OBC कैटेगरी के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 1400 ₹ है जबकि ST और SC कैटेगरी के छात्रों के लिए 750 ₹ रखा गया है ! मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली की खबर किसी से छुपा नहीं है जो कि 2016 से पहले बहुत ज्यादा होता था !

 

 

 

 

 

सरकार एवं न्यायालय का इतिहासिक प्रयास

भारत सरकार एवं भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रयासों से पूरे भारत वर्ष के छात्रों के लिए एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा सफल आयोजन 2016 से हो रहा है ! प्रवेश परीक्षा में भ्रष्टाचार कम हुआ एवं छात्रों के साथ अभिभावकों की भी परेशानी पहले से कम हो गया ! नीट परीक्षा से संबंधित आपको कई विवाद सुनने को मिले होंगे लेकिन अब इन विवादों से कोई लेना-देना नहीं है ! क्योंकि यह एक सख्त कानून बन गया है जिसमें भारत के सभी छात्रों को इस परीक्षा से गुजरना होगा जो प्राइवेट या सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस या बी डी एस की पढ़ाई करना चाहते हैं !

 

 

 

 

 

नीट परीक्षा से किन कॉलेजों में एडमिशन मिलता है ?

भारत के तीन मेडिकल कॉलेजों (AIIMS, JIPMER एवं AFMC) को छोड़कर बाकी सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में एडमिशन सिर्फ और सिर्फ नीट परीक्षा के द्वारा ही होता है ! आपको बता दूं कि भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भारत सरकार का कोटा 15 परसेंट का होता है जबकि राज्य सरकारों का कोटा 85 परसेंट का होता है ! प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला भारत के किसी भी काबिल छात्र का हो सकता है इस में राज्यों का कोटा निर्धारित नहीं होता है ! सभी तरह के कोटों को नीट परीक्षा के द्वारा ही छात्रों को एडमिशन मिलता है चाहे वह राज्य सरकार का कोटा हो या केंद्र सरकार का कोटा या कॉलेज प्राइवेट क्यों ना हो !

नीट परीक्षा के प्रकार

 

 

 

 

नीट परीक्षा दो प्रकार के होते हैं पहला NEET-UG और दूसरा NEET-PG ! नीट – यूजी परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस व बीडीएस (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स में एडमिशन के लिए होता है जबकि नीट – पीजी परीक्षा का आयोजन एम.एस एवं एम.डी ( पोस्ट ग्रेजुएट) कोर्स के लिए होता है !

नीट परीक्षा का महत्वपूर्ण तिथि
नीट का नोटिफिकेशन आ गया है, एमबीबीएस व बीडीएस की तैयारी करने वाले छात्र जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ! परीक्षा की तिथि 5 मई (रविवार) 2019 दिन के 10:00 बजे यानि 05-05-(SUNDAY) 10:00 am, घोषित हुआ है !

 

 

 

 

 

छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ अपनी 10 + 2 शिक्षा पूरी कर लिया हो और उन्होंने न्यूनतम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के मामले में 40%) प्राप्त किया हो या जिसने 2019 का बोर्ड परीक्षा दिया हो !
न्यूनतम आयु: 2019 के 31 दिसंबर या उससे पहले के रूप में व्यक्तिगत आवेदन कम से कम 17 वर्ष का होना चाहिए !
अधिकतम आयु: व्यक्तिगत आवेदन 25 वर्ष से कम (अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए) और 30 साल (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए होना चाहिए।
राष्ट्रीयता: आवेदक भारतीय राष्ट्रीय या अनिवासी भारतीय (NRIs), भारतीय नागरिकों (OCIs), भारतीय मूल के व्यक्ति (PIOs), विदेशी राष्ट्रीय होना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर / एपी / तेलंगाना: जम्मू-कश्मीर / एपी / तेलंगाना से एनईईटी 2019 उम्मीदवार एक अखिल भारतीय 15% कोटा के हकदार होंगे, यदि वे स्वयं-घोषणा प्रस्तुत करते हैं।
आधार कार्ड की आवश्यकता: भारतीय नागरिकों को आधार संख्या विवरण देना होगा और आवेदन पत्र भरते समय अंतरिक्ष में 18 अंकों की संख्या भरना अनिवार्य होगा !
नीट का पाठ्यक्रम

 

 

 

 

 

नीट का सिलेबस नीट 2018 की तरह ही रहेगा, नीट 2018 के सिलेबस के हिसाब से आप तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि सीबीएसई के 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है ! सीबीएसई की 11 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं की पाठ्यक्रम से ही नीट प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं ! नीट 2019 के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है !

नीट 2019 प्रवेश परीक्षा – भाषा

नीट 2019 प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र की क्षेत्रीय भाषाओं का दायरा और भी बढ़ सकता है, 2017 के नेट परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में प्रश्न पत्र आया था ! उर्दू, उड़िया और कन्नड़ भाषाएं को नीट परीक्षा में शामिल किया गया है !

 

 

 

 

 

परीक्षा का पैटर्न

नीट परीक्षा का मोड ऑफलाइन होता है जिसमें पेपर पेन से परीक्षा का संचालन किया जाता है जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 180 होता है जो चार विषयों (भौतिकी, रसायन, जूलॉजी और वनस्पति विज्ञान) में बराबर विभाजित होता है ! एक प्रश्न का सही उत्तर करने पर चार अंक मिलता है जबकि एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कुल प्राप्त अंक से कम कर दिया जाता है !

ड्रेस कोड

अगर आप नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो उसके दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कि आपको ड्रेस पहनकर ही एग्जाम देने दिया जाएगा ! ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !

 

 

 

 

छात्रों की संख्या

पिछला नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को हुआ था जिसमें 11,38,890 से ज्यादा छात्रों ने अपना किस्मत आजमा आया था ! नीट 2018 में 12 से 13 लाख छात्रों का शामिल होने का उम्मीद है ! पिछले नीट एग्जाम कई चरणों में हुआ था लेकिन 2018 का नीट परीक्षा एक चरण में होगा ! नीट 2017 का टॉपर पंजाब से नवदीप सिंह रहे थे जिन्होंने 697 नंबर हासिल किया था !

नीट 2018 में हर 100 परीक्षार्थी पर सिर्फ 4 सीटें हैं और 2019 में

एमबीबीएस और बीडीएस की कुल सीट 66,000 है ! 13.36 लाख स्टूडेंट्स नीट का फॉर्म फिलअप किया है अगर आप इसका सही से हिसाब लगाएंगे तो पता चलेगा कि हर 100 विद्यार्थी पर लगभग 4 सीटें हैं !

प्रयासों की संख्या

अक्सर लोग पहले यह पूछते थे कि नीट में हम कितने बार परीक्षा दे सकते हैं, उत्तर होता था कि 3 बार नीट की परीक्षा दे सकते हैं लेकिन सरकार ने अब इसके नियम बदल दिया हैं ! 25 वर्ष की आयु सीमा तक नीट, आप नीट के परीक्षा दे सकते हैं ! अब लिमिटेड चांस नहीं होगा अब आप के लिए अनलिमिटेड चांस होगा, इसका का फायदा उठाइए !

 

 

 

 

 

एनईईटी 2019 सीटें

नेट के द्वारा 53,455 एमबीबीएस (कॉलेजों की संख्या – 426) की सीटें हैं जबकि बीडीएस 25,900 (कॉलेजों की संख्या – 303) की की सीटें हैं ! जिसमें 15 परसेंट ऑल इंडिया कोटा है जबकि बाकी 85% राज्यों का कोटा है !

नीट – 2019 आवेदन पत्र, ऑनलाइन कैसे भरें

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के सफल समापन के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है ! ऑनलाइन फॉर्म ऑफ खुद से भर सकते हैं निम्नलिखित टिप्स का पालन करें –

 

 

 

 

 

पंजीकरण – आवेदन पत्र भरने के लिए नीट की वेबसाइट पर रजिस्टर करें। भविष्य में फिर से लॉगइन होने के लिए पासवर्ड और ID को याद रखें !
आवेदन पत्र भरना
आपको अपने व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा का चयन केंद्र, शैक्षणिक विवरण और पता और माता-पिता का विवरण भरना होगा।
दस्तावेज अपलोड करना
उपर्युक्त विवरण भरने के बाद, आपको अपना पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ अंगूठे इंप्रेशन (छात्र) या दाएं हाथ का अंगूठा इंप्रेशन ( छात्रा) अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
शुल्क भुगतान
डेबिट / क्रेडिट कार्ड
नेट बैंकिंग
विभिन्न सेवा प्रदाताओं की ई वॉलेट
ऑफलाइन मोड- चालान के माध्यम से.
पुष्टिकरण पेज
भुगतान के सफल समापन के बाद, एक पुष्टिकरण पृष्ठ तैयार किया जाएगा। निम्नलिखित पते पर अपने भुगतान के प्रमाण के साथ पृष्ठ के प्रिंट आउट लें और इसे सीबीएसई पर भेजें:
सहायक सचिव (नीट)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
शिक्षा केन्द्र 2, सामुदायिक केंद्र,
प्रीत विहार, दिल्ली – 110092
नीट रिजल्ट 2019

 

 

 

 

 

नीट रिजल्ट 2018, जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होगा जिसे नीट अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी करता है !

नीट काउंसिलिंग 2019

नीट २०१९, नीट 2019, नीट परीक्षा क्या है, योग्यता, सिलेबस, पैटर्न एवं अन्य जानकारी, नीट समाचार, नीट एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट, नीट काउंसलिंग

काउंसिलिंग प्रक्रिया में योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यकता होता है ।
एक बार ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद, आप अपनी वरीयता के अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। चयन के बाद आप उसे लॉक कर सकते हैं !
आपके एनईटी रैंक के आधार पर सीट आवंटन की प्रक्रिया तीन राउंड में आयोजित की जाती है !
हालांकि अधिकांश संस्थान एक केंद्रीकृत परामर्श प्रक्रिया (ऑनलाइन सेंट्रल काउंसलिंग) का पालन करते हैं, कुछ में उनकी अपनी परामर्श प्रक्रिया हो सकती है !
कॉलेज में एडमिशन

 

 

 

 

 

काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों को निर्देशित समय अवधि के भीतर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होता है उसके साथ जरूरी कागजात भी साथ ले जाना होता है !

आवश्यक दस्तावेज़

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मार्कशीट्स
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट
नीट 2019 प्रवेश पत्र
नीट 2019 रैंक पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए)
जन्म प्रमाणपत्र
8-10 पासपोर्ट आकार का फोटो
ऑनलाइन आवंटित प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
सभी प्रमाण पत्रों के फोटो कॉपी
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आप को एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट और neet in hindi से संबंधित जानकारी मिल गया होगा ! नीट से संबंधित समाचारों के लिए इस पेज पर विजिट करते रहें क्योंकि सबसे पहले आपको इसी पेज पर अपडेट मिलेगा ! प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित अन्य के लिंक नीचे दिए गए हैं, कृपया इसे भी एक बार ज़रूर पढ़ें !

 

 

 

 

 

NEET Related Searches

नीट लेटेस्ट न्यूज़
नीट 2019
प्रवेश परीक्षा के बदले कई नियम – नीट, अनलिमिटेड चांस
एनटीए क्या है – इंजीनियरिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा
JIPMER UG 2018 Exam Date Announced
बिहार में नये 9 मेडिकल कॉलेज
बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या व बिहार में एमबीबीएस सीटों की संख्या
बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सूची
MD AND MS FULL FORM IN MEDICAL
MBBS information & full form neet result
Bihar Medical College List
Medical Home page

संबंधित लेख

 

 

 

 

बैंक लोन की जानकारी Neet exam neet result
इक्विटी शेयर Neet exam neet result
शेयर ट्रेडिंग क्या होता है Neet exam neet result
शेयर के प्रकार neet full form
बेनामी संपत्ति neet full form
काला धन neet full form
सोना रखने की सीमा neet full form
कैश लेनदेन पर कानून neet full form
सेंसेक्स क्या है neet full form neet registration 2020 neet pg 2020
जीएसटी दर neet full form neet registration 2020 neet pg 2020
राजधानी ट्रेन से सस्ता हवाई सफर neet result neet registration 2020 neet pg 2020
भारत का सबसे अमीर आदमी neet result neet registration 2020 neet pg 2020
बिटकॉइन क्या है neet result neet registration 2020 neet pg 2020
क्या बैंकों में जमा पैसा डूब सकता है neet resultneet registration 2020  neet pg 2020
शेयर मार्केट का असली अर्थ neet result neet registration 2020 neet pg 2020
शेयर बाजार क्या है neet result neet regis tration 2020 neet pg 2020 

Root Android Phone All Steps in Hindi

क्या आपको पता है एंड्रॉइड रूट क्या है? रूट करने के फायदे और नुकसान क्या है? आप में से बहुतो के मन में ये सवाल आते होंगे. हमारे regular readers ये सवाल रोज पूछते है के एंड्राइड root क्या होता है. तो आज में आपको इसके बारे में details में बताऊंगा. आप सभी को पता ही होगा के Android एक mobile operating system है. बस इतना ही नहीं, mobile में use किया जाने वाला सारे operating systems (OS) में से ये top में है. क्यूँ की आपको हर दुशरे के हातों में एक एंड्राइड smartphone देखने को मिल ही जाता है.

 

 

 

 

 

एक OS काम होता है user और device के hardware के बिच link बनाये रखना. जब user कोई command देता है तो OS के जरिये वो command hardware तक पहुंचता है और फिर process होके user को एक output देता है. आप mobile को ले या computer को, हर device में ये इस प्रकार काम करता है. तो चलिए आज जान लेते हैं की Android Root क्या होता है?

 

 

 

 

 

अनुक्रम [दिखाएँ]
एंड्रॉइड रूट क्या है – What is Android Root in Hindi

जब कोई company एक software बनता है तो इसके साथ कुछ limitations भी add कर देता है, ताकि इसका कोई गलत इस्तिमाल ना कर सके. एंड्राइड एक Linux based operating system है. अगर अपने कभी Linux use किया है तो आपको जरुर पता होगा के ये एक open source OS है और ज्यादातर लोग इसे security और hacking केलिए इस्तिमाल किया करते है.

आप अपनी एंड्राइड smartphone में भी ऐसे बहुत सारे काम कर सकते है, अगर वो root किया गया हो तो. Root का मतलब होता है जड़; ये आपको एंड्राइड के जड़ तक पहुँचाने में मदद करता है. बिना root का Android phone में आप ये सब नहीं कर सकते. क्यूँ की आपको उसके system files को access करने का permission नहीं होता.

 

 

 

 

 

 

Virus क्या है और उसे ख़तम करने का तरीका
Computer और Mobile में Wifi का Password कैसे पता करे
जब आप computer में कोई software के ऊपर right-click करते है तो आपको “Run as administrator” का option आता है. ऐसे ही जब आप अपनी mobile को root कर देते है तो आप अपनी phone को एक administrator power से use कर पाएंगे. आप ये भी कह सकते है के rooted Android smartphone में आपको कुछ भी करने की आज़ादी है. क्यूँ की root से उसके सारे limitations हट जाते है.

Android Phone को Root कैसे करें ?


अपने Android Phone को हम दो तरीकों से root कर सकते हैं. पहले computer की मदद से और दूसरा बिना computer के मदद से. इनमें से बिना computer के मदद से Android Phone को root करना बहुत ही आसान काम है और इसे कोई भी कर सकता है. इसके लिए आप KingRoot App का इस्तमाल कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

सबसे पहले आपको Kingroot के official website में जाकर kingroot के latest version को download करना होगा. यदि आपने कभी पहले internet से app download नहीं किया है तब आपको इसके लिए अपने phone में कुछ setting change करना होगा ताकि वो app आसानी से install हो सके. इसके लिए आपको phone के setting में जाना होगा फिर security में click करना होगा. इसके बाद unknown sources के option में जाकर उसे allow करना होगा. इसके पश्चात आप आसानी से कोई भी app install कर सकते हैं. यहाँ पर Kingroot को install कर लें.

इसे install करने के बाद आपको “root access unavailable” का status दिखायेगा और उसके निचे आपको “Get Now” का button भी दिखेगा जिसे आपको click करना है. इस click करने पर rooting चालू हो जायेगा और 97% में रुक जायेगा. इसके बाद आपको continue में click करना है. इससे app का purify system download होने लगेगा. Download complete हो जाने पर आपका phone पूरी तरह से root हो जायेगा. इसके बाद status में “optimal state” लिखा नज़र आएगा.

 

 

 

 

 

 

Android Phone Root है की नहीं Check कैसे करें ?

ये सवाल आपके मन में जरुर आया होगा की मैंने अपने phone को root तो कर लिए लेकिन हमे कैसे पता चले की अपना Android Phone root है की नहीं check कैसे करें. इसका जवाब बहुत ही आसानी से दिया जा सकता है. क्यूंकि Google के Playstore में एक App है जिसका नाम है Root Checker जिसके इस्तमाल से आप अपने phone के root status के विषय में जान सकते हैं.

इसमें अगर आपका phone rooted होगा तब ये आपको green colour status दिखायेगा और लिखेगा की Root access is properly installed. वहीँ अगर आपका phone root नहीं हुआ हो तब यहाँ पर आपका Red colour status दिखायेगा और लिखेगा की Root access is not properly installed. इससे आपको अपने Android Phone का Root Status पता चल जायेगा.

Root Karne Ke Fayde – Benefits of Android Rooting

Root करने के फायदे बहुत होते है. इसीलिए हर कोई जानना चाहता है Android rooting के बारे में. मैंने निचे कुछ महत्वपूर्ण points दिया है, जिससे आपको ये समझने में आसानी होगी के phone root करने से क्या होता है.

 

 

 

 

 

Android Phone को Root कैसे करे
1# अपने Phone की Performance और Battery Life: अगर आपका mobile rooted है तो आप applications के मदद से root checker app for android इसको overclock करके इसकी performance को बाधा सकते है. root checker app for android साथ ही साथ underclock करके इसकी बैटरी लाइफ को increase भी कर सकते है.root checker app for android  पर आपको ये root checker app for android दोनों एक साथ root checker app for android नहीं कर सकते. आपको इनमे से एक process को चुनना होगा. आप चाहे तो दोनों के बिच balance करके speed और battery दोनों को बाधा सकते है.

2# आप Incompatible Apps Install कर सकते हैं : कुछ पुराने apps नए एंड्राइड versions में काम नहीं करते. पर root की मदद से आप उन्हें भी चला सकते है. कुछ app पूरी तरह से ना चल पाए, पर कुछ हद तक चल जाते है.

 

 

 

 

 

3# System Apps Uninstall कर सकते हैं : जो apps आपके फ़ोन के साथ आते है उन्हें system apps कहा जाता है. ये apps को आप uninstall नहीं कर सकते. पर एक rooted mobile में ये सम्भब है.

4# बहुत से Root Only Apps Run कर सकते हैं : कुछ apps ऐसे भी है जो बिना root access के नहीं चलते. आप उन्हें आराम से चला सकते है और अपनी mobile का feature भी increase भी कर सकते है.

5# Customization कर सकते हैं : Custom ROM के मदद से आप अपनी mobile को एक नया look दे सकते है. इसके साथ साथ उसके icons, notification bar, color, font और ऐसे बहुत सारे elements को change कर पाएंगे.

 

 

 

 

 

6# आप Full Device Backup ले सकते हैं : Titanium Backup के नाम से एक application है. जिसके मदद से आप अपनी सारी data का backup ले पाएंगे. अगर मान लीजिये के कभी आपकी mobile में कुछ problem आ जाता है या फिर आप फ़ोन को format करते है, तब आप फिर से उसके पुराने की तरह कर पाएंगे.

Root Karne Ke Nuksaan – Demerits of Android Rooting

हर coin का दो पहलु होते हैं. इसी तरह हर काम का 2 नतीजा निकलता है. Android root बस फायेदे नहीं देता कुछ नुक्सान भी करता है. चलिए जानते है के वो सब क्या है.

1# आपका Phone ख़राब हो सकता है : how to root android phone manually इसका मतलब आपका फ़ोन पूरी तरह से ख़राब हो सकता है. how to root android phone manually अगर आपका rooting technique ठीक से how to root android phone manually काम नहीं करता, तब आपका phone और boot नहीं लेता और एंड्राइड logo में रुक जाता है. अगर आप sure how to root android phone manually नहीं है तो आपको try नहीं करना how to root android phone manually चाहिए.

2# Rooting से Warranty नष्ट होती है : हर phone एक साल की warranty के साथ आता है. अगर आप उसे root कर देते है, तो how to root android phone manually उसकी warranty चला जाता है. पर आपको डरने की कोई जरुरत नहीं. अगर आप उसे unroot कर देते है, तो warranty फिर से लागु हो जाता है. क्यूँ की service center वाले कभी भी पता नहीं कर पाएंगे के आपका phone पहले root किया गया था.

 

 

 

 

 

 

3# ज्यादा Update Issue होता है : Root के साथ आप अपनी smartphone को कभी भी नया Android version को update root android with pc नहीं कर सकते. आपको पहले unroot करना root android with pc  होगा, root android with pc उसके बाद जाके root android with pc आप उसके update कर पाएंगे. कभी कभी unroot करने के root android with pc बाद भी update काम नहीं करता. इस case में आपको अपनी phone को format करना होगा. और root android with pc एक problem है के update करने के बाद पहला rooting procedure आपके mobile में काम नहीं करता. हर एक नया एंड्राइड version के साथ एक नया rooting procedure आता है.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को एंड्रॉइड रूट क्या है (android data recovery without root What is Android Root in Hindi)? के android data recovery without root बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों android data recovery without root को Root क्या है के बारे में समझ आ गया होगा. android data recovery without root मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

 

 

 

 

 

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Android root kya hai aur root karne ke fayde aur nuksan कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये …

What is Share Market & How it Works शेयर मार्केट क्या है

What is Share Market in Hindi(Share Market क्या है): आज के इस topic में हम शेयर बाज़ार के बारे में कुछ basic जानकारी लेंगे. इस दुनिया में पैसे कमाना कौन नहीं चाहता. पैसा हर इंसान के जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही जरुरी है. अगर हमारे पास पैसा है तो ही हम अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और पैसे के बिना हमारा सपना सपना बन कर ही रह जायेगा. इसलिए आज दुनिया में सभी लोग पैसे को ज्यादा अहमियत देते हैं क्यूंकि पैसा है तभी आपके पास इज्ज़त, दौलत, घर, रिश्तेदार, दोस्त ये सब कुछ है.

दुनिया में पैसे कमाने का जरिया बहुत है, कुछ लोग job करके पैसे कमाते हैं तो कुछ लोग व्यापर यानि business करके पैसे कमाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पैसे दाव पर लगा कर ढेर सारे पैसे कमाते हैं. पर ये लोग अपने पैसे कौन सी जगह पर दाव पर लगाते हैं, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है? वो जगह है share market यानि शेयर बाज़ार. Share Bazar in Hindi के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान सभी को नहीं है. इसलिए आज मै आपको Share Market kya hai और basic knowledge of share market in Hindi के बारे में बताने जा रही हूँ.

 

 

 

 

What is Share Market in Hindi – Share Market क्या है?Oppo K1 Smart Phone New Looking 2019

Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना. आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.Honey Processing Business How to Make it in Hindi

जिस तरह Share market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.

Share Market में share कब खरीदें?Small business ideas Regular Income कैसे बनाएँ business develop kaise kare

आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के share market क्या है. चलिए जान लेते है How to invest in share market in Hindi? Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा. इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको What is Share Market in Hindi की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये जगह बहुत ही risk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market in Hindi में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.

 

 

 

 

Net Banking क्या हैWhat is Neet Exam in Hindi & How to Import
डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोले
Mutual Fund क्या है और उसके प्रकार
Share market में निवेश करने से पहले आप इस market के बारे में अधिक जानकारी जरुर लें वरना इस market में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के shares को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं. और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी के shares को खरीदने से पहले उसके background के details को अच्छे से जरुर check कर लें.

Share कैसे खरीदें? How to Invest Money in Share Market in Hindi

Share market में share खरीदने के लिए आपको एक Demat account बनाना होता हैं. इसके भी दो तरीके हैं, पहला तो आप एक broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं. Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह. अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में बाद में धन राशी transfer कर सकते हैं.

 

 

 

 

घर बैठे Internet से पैसे कमाने के तरीके
Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?
Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है.

दूसरा तरीका है की आप किसी भी bank में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हैं.

लेकिन आप अगर एक broker के पास से अपना account खुलवायेंगे तो आपको उससे ज्यादा फायदा होगा. क्यूंकि एक तो आपको अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं.

 

 

 

 

India में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही share ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे stock market में जा कर कोई भी share खरीद या बेच नहीं सकते.

अगर आप भी share market से ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी जानकारी हासील करने की कोशिश जरुर करें. बिना जानकारी लिए इसमें निवेश करने से आपका बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें और समझदारी से काम करें. आशा करती हूँ की आपको What is Share Market in Hindi (Share Market क्या है) इसके बारे में ज्ञान मिल गया होगा. अगर आपके पास इससे जुडी और भी जानकारी है तो please हमारे साथ share जरुर करें.

Learn English Language & Tenses in Hindi

 

Print all
    
 

Free Online English Speaking की कक्षा में आप सभी का स्वागत है| आज आप इस चैप्टर में (वर्ब) Verb in Hindi Language में सिखने…Free Online English Speaking की कक्षा में आप सभी का स्वागत है| आज आप इस चैप्टर में (वर्ब) Verb in Hindi Language में सिखने जा रहे है| आज का ये चैप्टर भी आपको इंग्लिश सिखने में थोडा हेल्पफुल रहने वाला है.आप सभी को पता है की आज के समय में अंग्रेजी बोलना आना कितना ज़रूरी है और इंग्लिश बोलने के लिए ग्रामर की नॉलेज कितनी ज़रूरी है.Grammar में सबसे पहले हमे टेंस की जानकारी होनी चाहिए जो की में अपने पिछले चैप्टर में सिखा चूका हूँ| अगर आपको Tense की जानकारी नहीं है तो आप मेरे पिछले चैप्टर पढ़ सकते हो.

 

 

 

 

 

टेंस के बाद हम सीखते हैं Verb जो की बहुत ही जरूरी और आसान है| अगर आपने ये नहीं सिखा तो आपको इंग्लिश बोलने में काफी परेशानी आयेगी.

वर्ब दूसरा स्टेप होता है इंग्लिश सिखने के लिए| अगर आपको वर्ब नही आएंगे तो शायद आप अच्छी खासी इंग्लिश न सिख पाओ, पर आप परेशान मत होईए| हमने काफी आसान तरीके से सब कुछ explain करा है जिससे आपको अंग्रेजी सिखने में आसानी हो|

इसमें हमने Subject, Helping verb, Main verb and Object के बारे में डिटेल में बताया है. तो चलिए अब हम डिटेल में सीखते हैं Verb kya hai, Verb forms, Verb tenses, Verb parts इत्यादि.

 

 

 

 

Verb in Hindi – वर्ब क्या है? (क्रिया)

इस चैप्टर को शुरू करने से पहले में आपको बता दू की यहाँ मैंने 4 चीजों को डिटेल में बताया है:-

  1. Subject
  2. Object
  3. Main Verb
  4. Helping Verb

जैसा की मैंने ऊपर भी बोला की verb से पहले आपको टेंस की जानकारी होना ज्यादा ज़रूरी है| इसलिए में सबसे पहले थोडा टेंस के बारे में बता देता हूँ.

 

 

 

Verb in Hindi Example

 

 

 

 

 

टेंस कितने प्रकार के होते है?

Tense 3 प्रकार के होते हैं या फिर आप ये भी बोल सकते हैं की tense के 3 parts हैं.

  1. Present tense
  2. Past tense
  3. Future tense

रुकिए अभी खत्म नहीं हुआ टेंस थोडा बचा है अभी| हर Tense के 4 parts होते हैं.

  1. Indefinite (इसको कुछ इन्सान simple tense भी बोलते हैं)
  2. Continuous
  3. Perfect
  4. Perfect continuous

 

 

 

 

 

 

एक बहुत ही आम बात बताता हूँ| आपने नोटिस भी किआ होगा हम सिर्फ 4 तरह की बात करते हैं.

  1. Simple
  2. Negative
  3. Interrogative
  4. Double interrogative

ये था टेंस का थोडा सा पार्ट अब हमे सीखना है की सेंटेंस कैसे बनाये| मै आपको बताता हूँ अंग्रेजी में सेंटेंस बनाने के लिए आपको 4 चीज़े चाहिए. आइये सीखते हैं वो 4 चीज़े क्या हैं और कैसे उनका इस्तेमाल करना है.

Verb Examples in Hindi Sentences

 

 

 

 

 

  • Subject -> (कर्ता)

Subject का हिंदी में अर्थ कर्ता (जो काम को करे) होता है| मतलब काम किसके द्वारा किया जा रहा है या काम कोन कर रहा है उसे कर्ता कहते है.

जैसे:- Examples of Verb in Hindi

सीता आम खाएगी (इसमें खाने का काम कौन कर रहा है ⇒ सीता)
मतलब साफ़ है सीता हमारा subject है.
  • Helping Verb Examples in Hindi ⇒ (सहायक क्रिया)

हेल्पिंग वर्ब की पहचान को हम सेंटेंस के आखिरी में जब था, है, और गा वाली बात आती है तब पहचान सकते हैं. आइये एक उदाहरण से समझते हैं.

जैसे ⇒ सीता आम खाएगी ⇒ गी मतलब future tense की बात है.

इसे जरुर पढ़े ⇒ Linkers in English Grammar (इंग्लिश के जरूरी वर्ड)

  • Main Verb in Hindi Example ⇒ (मुख्य क्रिया)

इसे आप आसानी से पहचान सकते हैं| मै बताता हूँ कैसे ?

जैसे मान लीजिये हमारा वाक्य है ⇒ सीता आम खाएगी.

Main verb का मतलब है मुख्य क्रिया तो इस वाक्य में सीता क्या काम कर रही है? खाएगी ना ⇒ इसलिए main verb यही है.

चलिए एक और उदाहरण से समझते हैं ⇒ हिमांशु गाना सुनेगा|

 

 

 

 

 

  • Subject है ⇒ हिमांशु (Himanshu)
  • Helping verb है ⇒ गा (Will)
  • Main Verb है ⇒ सुनना (listen)

अब बारी आती है Object की|

  • Example of Object Verb in Hindi 

अब हम 4th और आखरी पार्ट सीखेंगे जिसको हम Object बोलते हैं. अब हम ऑब्जेक्ट की पहचान कैसे करेंगे? चलिए उदाहरण से सीखते हैं.

वाक्य है ⇒ सीता आम खाएगी|

Subject, Main Verb, Helping verb तो अब आप खुद ही पहचान सकते हैं.

  • Subject है ⇒ सीता (Sita)
  • Helping verb है ⇒ गी (Will)
  • Main Verb है ⇒ खाना (eat)

 

 

 

 

तो अब हमारे पास ऊपर दिए गए वाक्य में क्या बचा “आम” है ना? तो लीजिये हमे हमारा object मिल गया.

तो अब हमारा वाक्य भी पूरा tट्रांसलेट हो गया है चलिए एक बार पढ़िए|

सीता आम खाएगी|
Sita will eat the Mango.

कुल मिला के आपको बस यही याद रखना है की वाक्य में subject, object, helping verb, main verb क्या है| फिर चाहे सेंटेंस आपका Indefinite का हो, Negative का हो, Interrogative हो, या फिर double interrogative है.

चारो चीज़े मैंने ऊपर समझा दी हैं. तो चलिए अब थोड़ी प्रैक्टिस हो जाये.

  1. मै तैरना सीखूंगा|
  2. मै कुर्सी पर बैठूँगा|
  3. मै दूध पिता था|
  4. मै विद्यालय जा रहा हूँ|

आपके पसंद के आर्टिकल 🙂

 

 

 

 

 

  • Uses of Do/Does Sentences क्या / क्यों ?
  • टेंस चार्ट इन हिंदी लैंग्वेज
  • इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे?
  • ग्रुप डिस्कशन टिप्स एंड ट्रिक इन हिंदी

तो अब इस टॉपिक को और इस चैप्टर को यही समाप्त करते हैं| इसकी प्रैक्टिस जरुर करें. मेरा ये Verb in Hindi का आर्टिकल आपको कैसा लगा बताना भूलियेगा मत! 🙂

Tense Chart in Hindi with Rules

 

 

 

 

Tense Chart in Hindi with Rules

Tenses

How To Use Of “Perfect Tense” (Examples & Exercises) – चुका है / चुकी है / चुके हैं

इससे पिछले चैप्टर में हमने बात करी थी Continuous Tense के बारे में जिसके आखिर में “रहा है /रही है/ रहे हैं” वाली बात आती है| आज के इस चैप्टर में हम Perfect Tense कि बात करेंगे जिन शब्दों के लास्ट में “चुका है/चुकी है/चुके हैं” लगता है.

अब जब हम Tense in English सिख रहे हैं तो हम डिटेल में सीखते हैं क्योंकि डिटेल में पढ़ कर हम अच्छी अंग्रेजी बोलने में सक्षम हो जायेंगे.

हम simple tense और continuous tense सिख चुके हैं| अब हम टेंस का तीसरा टॉपिक परफेक्ट टेंस सीखते हैं| ये भी काफी आसान और सिंपल हैं बस आपको थोडा ध्यान देने की ज़रूरत हैं.

 

 

 

 

 

 

Perfect tense की Sentense की पहचान Hindi में चुका है , चुकी है , चुके हैं से होती है| अब इंतज़ार किस बात का चलिए शुरू करते हैं:-

  • अगर आपका सेंटेंस Past का है तो उसमे आपको चूका था मिलेगा|
  • अगर आपका सेंटेंस Present Tense का है तो उसमे आपको चूका है मिलेगा|
  • अगर आपका सेंटेंस Future Tense का है तो उसमे चूका होगा मिलेगा|

Perfect Tense Rules and ExamplesPerfect tense examples

  1. In English, अगर आपका सेंटेंस Past का है तो उसमे Had (helping verb) का यूज़ करना है|
  2. In English, अगर आपका सेंटेंस Present का है तो उसमे Has (helping verb) का यूज़ होगा (अगर single person की बात हो तो) और अगर बात बहुवचन (plural) की हो तो इसमें Have (helping verb) का यूज़ होगा|
  3. In English, अगर आपका सेंटेंस Future का है तो उसमे Shall have / Will have (helping verb) का यूज़ होगा|

 

 

 

 

 

Perfect tense chart

Perfect :चुका है/चुकी है/चुके हैचुका था/चुकी थी/चुके थेचुका होगा/चुकी होगी/चुके होंगे
(V3rd) :has / havehadshall have / will have

Basic Rule ⇒ आपको हमेशा याद रखना है कि Perfect टेंस में Verb की 3rd फॉर्म का ही यूज़ होगा| फिर चाहे आपका सेंटेंस प्रेजेंट टेंस का हो, चाहे पास्ट टेंस का हो या फिर फ्यूचर टेंस का हो.

Present Perfect Tense Examples in Hindi with Sentences

शुरू करते हैं प्रेजेंट टेंस के उदाहरण के साथ:–

मै आम खा चूका हूँ|

  • I ⇒ मै
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म का मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ)
  • Have ⇒ चूका हूँ

आपका सेंटेंस इतनी असानी से बन गया| अगर ध्यान दिया जाये तो बहुत ही आसान और सिंपल है टेंस सीखना .

 

 

 

 

 

 

Helping verb ⇒ Has / Have Main verb ⇒ 3rd मै आम खा चूका हूँ|
I have eaten the mango. I have eaten the mango
I have not eaten the mango.
Have I eaten the mango?
Why have I eaten the mango?

Past Perfect Tense Examples in Hindi Sentences

अब हम Past tense के example को बनाना सीखते हैं.

उदाहरण
मै आम खा चूका था|

Trick => ये बिलकुल Present की ही तरह ही simple sentence है और ये भी उतनी ही आसानी से बन जायेगा.

बस आपको have (जो की helping verb है present perfect tense का) की जगह had का यूज़ करना है क्योंकि past perfect tense का helping verb यही होता है.

Helping verb ⇒ Had Main verb ⇒ 3rd

 

 

 

 

 

 

  • I ⇒ मै
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ भी)
  • Have ⇒ चूका था
मै आम खा चूका था|
I had eaten the mango. I had eaten the mango.
I had not eaten the mango.
Had I eaten the mango?
Why had I eaten the mango?
Future Perfect Tense Formula and Examples

चलिए अब हम present और past tense सिख गए  है अब हम फ्यूचर परफेक्ट टेंस की बात करते हैं जिस सेंटेंस के लास्ट में चुका होगा/चुकी होगी /चुके होंगे वाली बात आती है.

इसका उदाहरण है ⇒ मै आम खा चूका होंगा|

इसमें हम english verb की 3rd फॉर्म और will have (helping verb) का यूज़ करेंगे| इसलिए English में हमारा सेंटेंस होगा|

 

 

 

 

 

Helping verb ⇒ Will have Main verb ⇒ 3rd
  • I ⇒ मै
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ भी)
  • Have ⇒ चूका होगा

देखो कितनी असानी से आपका सेंटेंस बन गया है.

मै आम खा चूका होंगा|
I will have eaten the mango. I will have eaten the mango.
I will not have eaten the mango.
Will I have eaten the mango?
Why will I have eaten the mango?

नोट:- आप चूका देखते ही समझ जाओ की यहाँ पर verb की 3rd form का यूज़ होगा| उसके बाद आप चुका है / चुका था / चुका होगा पर ध्यान दीजिये और helping verb का यूज़ कीजिये.

अब आप tense के जो 3 बेसिक पार्ट्स हैं Present Indefinite, Continuous, Perfect को सिख चुके हैं. अब बस आपको प्रैक्टिस की ज़रूरत है.

 

 

 

 

 

 

अब मै आपके साथ टेंस का एक प्रॉपर चार्ट शेयर कर रहा हूँ इसको ध्यान से पढ़िए और frank english बोलना सिख जाइये.

एक बात आप याद रखे बोल बोल कर लिखने से आपको अच्छे से चीज़े याद रहेंगी इसलिए आप प्रैक्टिस करते समय बोल बोल के लिखे आप frank english बोलने में बिलकुल भी हिचकिचाएंगे नहीं.

चलिए नीचे दिए गये तस्वीर को आप ध्यान से पढिये और बोल बोल के पढिये.

Perfect Tense Worksheet and Activities (टेंस चार्ट)

Tenses Chart in Hindi

उपर दिये गए Tense chart को कम से कम 2 मिनट तक अपने सामने रखिए और ध्यान से हर एक box को देखिए और देखिए कि किसकी क्या Helping verb है|

 

 

 

 

 

 

Present Tense -> 3rd line

  1. I have drunk the mango shake.
  2. I have not drunk the mango shake.
  3. Have I drunk the mango shake?
  4. Why have I drunk the mango shake?

Past tense -> 3rd line

  1. I had drunk the mango shake.
  2. I had not drunk the mango shake.
  3. Had I drunk the mango shake?
  4. Why had I drunk the mango shake?

Future Tense -> 3rd Line

  1. I will have drunk the mango shake.
  2. I will not have drunk the mango shake.
  3. Will I have drunk the mango shake.
  4. Why will I have drunk the mango shake.

 

 

 

 

 

इसके बाद आपका जो अगला चैप्टर है उसमे हम आपको टेंस के बारे में विस्तार से समझायेंगे जिससे टेंस आपके दिमाग में अच्छे से बैठ जाये.

अगले राउंड में हम Tense Chart के बारे में सीखेंगे| टेंस चार्ट के चैप्टर को पढने के लिए आप प्रेजेंट, पास्ट और फ्यूचर टेंस रूल्स पर क्लिक करें.

इनको भी जरुर पढ़े 🙂

Tense Chart in English Grammar

नमस्ते! टेंस नाम कि दुनिया में आपका स्वागत है| क्या आप इंग्लिश बोलने से डरते हो? क्या आप अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट बनना चाहते हो? अगर हाँ, तो आज आपका अच्छा दिन हैं| क्योंकि आज हम आपके लिए लाए है Tense Chart in English Grammar.

 

 

 

 

 

Fluent English बोलना बहुत लोगो का सपने जैसा होता है और बहुत लोग बोल भी रहे हैं.

Fluent English (धाराप्रवाह अंग्रेजी) के साथ साथ आपको correct english की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए और बोलनी भी आनी चाहिए| लेकिन दोस्तों मै आपसे एक सवाल पूछना चाहूँगा.

क्या बिना किसी प्रैक्टिस के और नॉलेज के आप Fluent English बोलना सिख जाओगे?

मुझे पता है आप बोलोगे नहीं ऐसा मुमकिन नहीं है| अगर आप भी Fluent English बोलना चाहते हैं तो आपको टेंस की नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है.

 

 

 

 

 

मै हिमांशु ग्रेवाल आपका स्वागत करता हूँ| 🙂

आज के इस आर्टिकल में, मै आपको 12 Tenses Formula शेयर करने जा रहा हूँ जो की आपके लिए बहुत helpful होगा, बस आपको थोडा ध्यान देने की ज़रूरत है.

Tense Chart in Hindi and English Example

Tenses Chart in Hindi

अपने ये तो सुना ही होगा की बोल बोल के पढ़ने से ज्यादा याद होता है इसलिए अब हम इस टेबल को बोल बोल के पढेंगे.

 

 

 

 

 

Tense Chart with Rules and Examples

PresentPastFuture
I eat the food._______________I will eat the food.
I do not eat the food.I did not eat the food.I will not eat the food.
Do I eat the food?Did I eat the food?Will I eat the food?
Why do I eat the food?Why did I eat the food?Why will I eat the food.

इतनी प्रैक्टिस के बाद आपको ये तो पता चल ही गया होगा की सेंटेंसेस 4 तरह के होते हैं| Simple, नहीं , क्या और क्यों वाले. चलिए एक उदाहरण की मदद से हम सीखते हैं|

सबसे पहले मै future tense sentences का उदाहरण ले रहा हूँ| बाकि के आपको खुद बनाने होंगे.

सेंटेंसेस है ⇒ मै दूध पिऊंगा|

  • I will drink the milk.
  • I will not drink the milk.
  • Will I drink the milk?
  • Why will I drink the milk.

 

 

 

 

 

 

देखा आपने यह कितना आसान था| मै अब आपको Past और Present के सेंटेंसेस दे रहा हूँ आप उसे ट्रांसलेट करने की कोशिश कीजिये.

  • मै दूध पिता हूँ|
  • मै दूध पिता था|

English Grammar Tense Rules in Hindi

चलिए अब थोडा डिटेल में हम पढ़ते हैं ता था वाले सेंटेंसेस को कैसे बनाना है और इसके रूल्स क्या है.

इतना तो आपको पता ही होगा की ये Past tense के सेंटेंसेस में आता है| एक बात मै आपको और बताऊ तो पास्ट को आप आ, ई, एजैसे शब्दों से भी पहचाना जा सकता है|

Helping verb, ‘Did’ होता है Past में ये तो आपको याद ही होगा.

Tense Tip => Past Simple Tense में हमेशा वर्ब की 2nd form यूज़ होती है.

दुसरे उदहारण मै आपको कर के देता हूँ| ये आप खुद प्रैक्टिस करना.

  1. मैंने आम खाया ⇒ I ate mango.
  2. मैंने दूध पिया ⇒ I Drunk milk.

Tense Chart in English (practise time worksheets)

मुझे पता है की आप बिना चीटिंग के आसानी से इन सेंटेंसेस को ट्रांसलेट कर लेंगे. तो चलिए शुरू करते है.

नोट :- आप कमेंट के माध्यम से अपने उत्तर हमे बता सकते हो जिससे हम आपको बता सके की अपने सही ट्रांसलेट किया है या गलत|

  1. मैंने कार चलाया|
  2. मैंने पतंग उड़ाया|
  3. मै दिल्ली गया|
  4. मैंने पानी पिया|
  5. मैंने खिड़की तोड़ा|

 

 

 

 

 

 

Future tense के और past tense के simple sentense तो मैंने आपको सिखा दिए है| अब बच गया present tense के simple sentense की जो की सभी को सबसे आसान लगते हैं.

चलिए उसका भी मै एक उदाहरण ले के आपको समझा देता हूँ| फिर आपकी टेंस की दिक्कत ख़तम हो जाएगी सिंपल सेंटेंसेस की.

सेंटेंसेस है हमारे पास ⇒ मै आम खाता हूँ|

Simple Present Tense में हम लिखेंगे:-

  • I eat the mango.
  • I do not eat the mango.
  • Do I eat the mango?
  • Why do I eat the mango?

इन वाक्य को और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हो|

Tense Chart in English with Example
PresentPastFuture
I eat the food.I ate the food.I will eat the food.
I do not eat the food.I did not eat the food.I will not eat the food.
Do I eat the food?Did I eat the food?Will I eat the food?
Why do I eat the food?Why did I eat the food?Why will I eat the food ?

Tense Chart Rules and Examples in Hindi

आईये अब इसकी प्रैक्टिस करते है:-

 

 

 

 

 

 

ता है / ती है / ते हैं :-

I eat the mango.
I do not eat the mango.
Do I eat the mango?
Why do I eat the mango?

ता था / ती थी / ते थे :-

I ate the mango.
I did not eat the mango.
Did I eat the mango?
Why did I eat the mango?

गा / गी / गे :-

I will eat the mango.
I will not eat the mango.
Will I eat the mango?
Why will I eat the mango?

इनको भी जरुर पढ़े 

 

 

 

 

 

🙂

मुझे लगता है की Tense Chart in English Grammar की टेबले आपके लिए helpful होगी|

अगर आपको अभी इस चैप्टर से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले| 🙂

 

 

 

 

 

प्रिय छात्रों आप सभी का Tense in Hindi के इस चैप्टर में बहुत बहुत स्वागत है.

आज मैं आपको टेंस के विषय में वो सारी जानकारी बताने जा रहा हूँ जिससे आपको पता चल सके कि वास्तव में टेंस क्या है और अंग्रेजी सिखने के लिए टेंस क्यों जरूरी है.

अगर आपको अंग्रेजी बोलने में परफेक्ट बनना चाहते हो तो टेंस सबसे पहला स्टेप होता है जिससे आप बहुत आसानी है इंग्लिश बोल पाओगे और सिर्फ टेंस के जरिये ही बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोली जा सकती है.

मैं मानता हूँ की टेंस को समझना थोड़ा मुश्किल है और उतना ही मुश्किल उसके फॉर्म्स को याद करना, पर दोस्तों यकीन मानिये टेंस के फॉर्म याद करना बहुत आसान है और सरल भी|

अब आप बोलेंगे वो कैसे?

 

 

 

 

 

आपको बस नीचे दिए गये Tense Forms को देखना है, उसको 1, 2 बार पढ़ना है और उसकी प्रैक्टिस करनी है.

यहाँ पर आपको Forms of Tenses बहुत ही सरल भाषा में बताये गये है जिसको एक छोटा बच्चा भी आसानी से समझ सकता है तो आप क्यों नही?

तो आईये दोस्तों अब हम tense rules को पढ़ना और उसको समझना शुरू करते है.

Tense in Hindi with Examples

दोस्तों टेंस का जो मतलब होता है वो है ‘काल’ और काल को हम समय (Time)’ बोलते है.

 

 

 

 

 

Tense in Hindi :   Tense ⇒काल⇒समय

जैसे की आप सभी जानते ही हो कि समय 3 प्रकार के होते है| उदाहरण के लिए:-

  1.  एक बीत गया – (था) एक जैसे कि आदिमानव पहले जमाने में थे|
  2. दूसरा होता है (समय जो चल रहा है) उदाहरण ⇒ मैं खेल रहा हूँ| (अभी की बात, जो चल रहा है|)
  3. तीसरा जो समय है वो है (गा) उदाहरण ⇒ क्या करोगे तुम पढ़कर फ्यूचर में|

तो इस प्रकार तीन टेंस (समय) होते हैं.

Tense Examples in hindi :-

अब में आपको बताऊंगा की Tense कितने प्रकार के होते है ? टेंस बारह प्रकार के होते है जिसके बारे में आप नीचे लेख में जानेंगे|

  1. Present (वर्तमान) ⇒ जो इसी समय चल रहा है
  2. Past (भूतकाल) ⇒ जो निकल चूका है (बीता हुआ कल)
  3. Future (भूतकाल) ⇒ आने वाला कल (जो आएगा)

Present, Past, Future Tenses को हम चार भाग में विभाजित करते है जैसे:-

  1. Indefinite
  2. Continuous
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous

 

 

 

 

 

Indefinite, Continuous, Perfect और Perfect Continuous Tense को आपको Present, Past और Future Tense के साथ मिक्स करना है.

Tense Formula Chart in Hindi

तो आईये दोस्तों ऊपर दिये गये Tenses formula को कैसे इस्तेमाल करे उस विषय में विस्तार से जानते है.

तीन प्रकार के टेंस इस प्रकार है:-

  1. Present Tense जिसके अन्त में (है) आता है|
  2. Past Tense जिसके अन्त में (था) आता है|
  3. Future Tense जिसके अन्त में (गा) आता है|

टेंस के चार भाग इस प्रकार है:- 

  1. Indefinite Tense : इसके अन्त में ता, ती, ते वाली बात आती है|
  2. Continuous Tense : इसके अन्त में रहा, रही, रहे वाली बात आती है|
  3. Perfect Tense : इसके अन्त में चुका, चुकी, चुके वाली बात आती है|
  4. Perfect Continuous Tense : इसके अन्त में रहा, रही, रहे (जिसमे समय Time हो) वाली बात आती है|

 

 

 

 

 

Present Tense Rules with Examples in Hindi

Present Indefinite TenseI eatमैं खाता हूँ
Present Continuous TenseI am eatingमैं खा रहा हूँ
Present Perfect TenseI have eatenमैं खाया हूँ
Present Perfect Continuous TenseI have been eatingमै खा रहा हूँ

Past Tense Examples in Hindi

Past Indefinite TenseI used to eatमैं खाता था
Past Continuous TenseI was eatingमैं खा रहा था
Past Perfect TenseI had eatenमैं खाया था
Past Perfect Continuous TenseI had been eatingमैं खा रहा था

Future Tense Examples in Hindi

Future Indefinite TenseI shall eatमैं खाऊंगा
Future Continuous TenseI shall be eatingमैं खा रहा होगा
Future Perfect TenseI shall have eatenमैं खाया होगा
Future Perfect Continuous TenseI  shall have been eating मैं खा रहा हूँगा

तो आप देख चुके हो कि तीन प्रकार के टेंस है :-

 

 

 

 

 

  • Present Tense
  • Past Tense
  • Future Tense

चार भाग

  • Indefinite
  • Continuous
  • Perfect
  • Perfect continuous

Tense in hindi grammar with examples

अब मैं आपको Sentence के बारे में बताता हूँ कि sentence क्या होता है और इसका क्या मतलब है.

सेंटेंस का जो मतलब होता है उसको हम कहते है ‘वाक्य’ जिनको हम ‘बातें‘ भी कहते है.

अगर हम अपने मुह से कुछ भी बोलते है वो sentence कहलाती है जैसे:-

  • मैं तुझसे अच्छा व्यक्ति बनकर दिखाऊंगा|
  • यार मैं खाना खा रहा था|

वैसे तो बातें 4 प्रकार की होती है जिसको हम अंग्रेजी के अलावा भी अन्य भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है जैसे की बिहारी, उर्दू, बंगाली आदि.

अब मैं आपको उन चार प्रकार की बातों के बारे में विस्तार से समझाता हूँ.

Tenses exercise for class 6, 7, 10, 12

 

 

 

 

 

1# तो सबसे पहले हमारे पास जो बातें होती है वो है Simple (साधारण) वाली जिसमे किसी भी प्रकार कि समस्या न हो.

  • Simple – (साधारण)

वह नहाता है|

मैं तुझे गिरा दूंगा|

2# दूसरी जो बात आती है वो है Negative (नहीं) वाली बात जिस वाक्य के बीच में नहीं आता है उसे नेगेटिव बोलते हैं| उदाहरण के लिए:-

  • Negative – (नहीं)

मैं काम नही करता हूँ|

3# तीसरी जो बात है वो है Interrogative – (क्या ?) वाली बात| इसमें अगर किसी वाक्य के शुरुआत में “क्या ?” आ जाये वो वाक्य interrogative कहलाता है| उदाहरण के लिए:-

  • Interrogative – (क्या : ‘?’)

क्या तुमने होमवर्क करा था ?

4# अन्त में हमारे पास आता है Double interrogative. जिस वाक्य में क्या, क्यों, कैसे, कोन आदि शब्द आते है वह Double interrogative वाक्य कहलाते है| उदाहरण के लिए नीचे दी गई टेबल को देखे:-

  • Double interrogative – (……….)
W.H. Family in English Grammar

 

 

 

 

 

What :क्या
Why :क्यों
When :कब
How :कैसे
Who :कौन
Whom :किस, किसको
Whose :किसका
Where :कहाँ
How many :कितने
How much :कितना
तुम खाना क्यों नही खा रहे हो?
तुम कौन सा काम कर रहे हो?
तुम कहाँ रहते हो?
तुम कब तक दिल्ली आओगे?

यह जितने भी वक्य है यह सभी Double interrogative में आते है| अधिक जानकारी के लिए प्रश्नवाचक वाक्य वाला लेख पढ़े.

NOTE :- W या H से शुरू हुआ कोई सा भी word WH family में तभी माना जायेगा जब उसका मतलब हिंदी में क से निकलता हो जैसे तुम खाना क्यों नही खा रहे हो? इसमें क शब्द है तो यह WH Family में आता है.

यह चेप्टर अब यही पर खत्म होता है, इसके बाद आपको अपना अगला चेप्टर पढ़ना है|

नेक्स्ट चेप्टर में आपको हम Tense को फन वे में कैसे याद करें उस विषय में बतायेंगे| अलग चेप्टर पढ़ने के लिए आप टेंस चार्ट इन इंग्लिश ग्रामर पर क्लिक करके अपना नेक्स्ट कोर्स पढ़ सकते हो.

 

 

 

 

 

 

इनको भी पढ़े

  • इंग्लिश में  Do/Does Sentences को कैसे इस्तेमाल करे | क्या / क्यों ? वाली बात
  • वर्ब क्या है ? वर्ब फॉर्म लिस्ट विथ हिंदी मीनिंग

 

 

  

 

  

Free वेबसाइट Banaye Kaise in Hindi

गूगल पर फ्री Website Kaise Banaye घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए नमस्ते! कैसे हो आप सभी? में उम्मीद आप सभी अच्छे होंगे. आज हम बात करेंगे की Google par apni website kaise banaye. क्या आपको नही पता की Website kaise banaya jata hai ? वेबसाइट के क्या फायदे है? अगर नही तो आज आपका शुभ दिन है क्योंकि आज हम बस गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाए की बात करेंगे| शुरू करने से पहले हम यह जानेंगे की वेबसाइट के क्या-क्या फायदे है? Free वेबसाइट Banaye Kaise in Hindi

 

Free website Banaye Kaise in Hindi

 

 

 

  1. Popularity (लोकप्रियता)

  2. इन्टरनेट की दुनिया में अपने आप को लाना

  3. Name/Fame/Money (नाम, शोहरत, धन)

  4. अपनी फोटो को गूगल पर लाना

अगर आपकी site होगी तो आपकी पॉपुलैरिटी तो वैसे ही बन जाएगी, उपर से इन्टरने की दुनिया में आपका नाम होगा, जिससे की आप अपनी वेबसाइट से कमाई भी कमा पाओगे और आप अपनी तस्वीर को भी गूगल पर ला पाओगे.

 

 

वैसे वेबसाइट बनाने से एक फायदा यह भी है की हम उसमे कुछ भी शेयर कर सकते है. जैसे की अगर हमारा cooking करने का शोक है और हमको cooking के बारे मै सब कुछ पता है तो हम cooking की एक website बनाके उसमे हम cooking की इनफार्मेशन डाल सकते है. उसमे हम अपनी खुद की लिखी हुई recipe sale कर सकते है और अपनी website पर Ads भी लगा सकते है जिससे की हमारी income double हो सके. चलिए अब website कैसे बनाये उसके बारे मै बात करते है.

 

 

गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए internet पर बहुत सारे जरिये है जैसे की PAID/FREE. Paid का मतलब, हम एक domain name and hosting खरीदेंगे और उसपर काम करेंगे. (इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे जो फ्री वाले में नही होते) फ्री वाले में हमको कोई भी पैसा नही देना होता, इसमें हमको डोमेन और होस्टिंग फ्री में मिल जाती है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में पढेंगे. अगर आपको Paid वाली वेबसाइट बनानी है तो आप how to start a blog वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो. तो क्या आप तैयार हो अपना new blog create करने के लिए और Blogging hindi me करने के लिए जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाओ?

 

 

अगर हाँ, तो चलिए शुरू करते है. Muft मैं Website Kaise Banaye in Hindi (help center) फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास बहुत सारे प्लेटफार्म है पर जो सबसे ज्यादा पोपुलर है वो है.

  1. Blogger

  2. WordPress

  3. Tumbler

 

 

 

 

 

लेकिन आज हम बात करेंगे की Blogger par blog kaise banaye जो की GOOGLE द्वारा बनाया गया है. Blogger par website banane ke liye आपको Gmail id की जरूरत पढ़ेगी और उसके बाद आपको अपने gmail accountको google+ account से connect करना होगा. अगर आपको जीमेल पर अकाउंट बनाने नही आता तो आप Gmail पर अकाउंट कैसे बनाये वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो.

 

 

 

 

 

 

जब आप यह सब स्टेप कम्पलीट कर लेते हो तो आपको नीचे लिखे गये step को follow करना है. तो चलिए दोस्तों apni new website banate hai और internet की दुनिया मै अपने आप को famous करते है.

Step 1. Google Par Website Kaise Banaye उसके लिए सबसे पहले आप Google Search मै या अपने browser मै type कीजिए “blogger.com” और उसपर click करिए और continue करिए.

आप यहा पर click करके भी blogger.com पर जा सकते हो|

Step 2. जब आप blogger.com पर पहुच जाते हो तो, वहा पर आप अपनी Gmail id डालो और “Next” पर click करो. फिर आप अपनी gmail id का password डालो फिर उसके बाद “Sign in” पर click करो एंड continue करो.

Step 3. जब आपका account अच्छे से Sign in हो जाता है तो उसके बाद आपके सामने 2 option आते है.

आपकी profile confirm करने के लिए पहला जो option है वो यह है की “Create a Google+ Profile” और दूसरा “Create a limited Blogger profile

जैसे की मैंने कहा था की new website kaise banaye उसके लिए हमको google plus account की जरूरत होती है.

 

 

अगर आपके पास google+ account है तो अच्छी बात है नही तो आप “Create a Google+ profile” button पर click करके अपना google plus account बना सकते हो और continue कर सकते हो.

Step 4. जब आप next page पर पहुच जाते हो तो वहा आपसे new गूगल प्लस account बनाने के लिए थोड़ी बहुत detail पूछेगा

  1. Name

  2. Gender

  3. Birthday

तो आप यह सारी details भर ले और फिर “Upgrade” button पर click करके अपना न्यू गूगल प्लस अकाउंट बनालो.

जब आप अपनी सारी detail भर लेते हो और उसे Upgrade कर लेते हो तो आपके सामने Create New Blog का पेज ओपन होगा. तो आप क्रिएट न्यू ब्लॉग वाले बटन पर क्लिक करके अपना न्यू ब्लॉग बना सकते हो.

अगर आपके सामने create new blog वाला पेज create a membership website free ओपन नही होता तो आप create a membership website free फिरसे अपने browser में blogger.com सर्च करके पेज पर जा सकते हो.

Step 6. जब आप New blog पर click करते हो तो आपके सामने create a membership website free आपके सामने एक box open हो जाता हैcreate a membership website free  जिसमे लिखा होता है:-

  • Title : अपनी website का अच्छा सा title बनाओ

 

 

  • Address : Address का मतलब “website का नाम” आपfree photography website templates  अपनी website का क्या नाम free photography website templates  रखना चाहते हो example के लिए जो मेने रखा है “officialhimanshugrewal.blogspot.com” और आप image मै देख सकते हो की address के नीचे right side मै लिखा free photography website templates हुआ हैं की “This blog address is available” इसका मतलब है free photography website templates की यह website का नाम available है और मै इस नाम से website बना सकता हूँ|

उसके बाद free portfolio website templates अब आपको क्या करना है की free portfolio website templates अपनी website के लिए एक free portfolio website templates अच्छी सी Template choose करनी होगी free portfolio website templates  तो आप कोइ भी अच्छी-सी एक template choose करके “Create Blog” वाले button पर click करो.

Step 7. अब आपकी website पूरी तरीके से बन चुकी है. आप View blog वाले button पर click करके अपनी website को देख सकते हो.

 

 

अब आपका जो काम है वो यह है की free personal website templates आपको अपनी website मै page बनाना है और post डालने है free personal website templates जिससे की free personal website templates हम लोग भी आपकी website पर आ सके free personal website templates और आपके लिखे हुए article को पढ़ सखे.

जरूरी आर्टिकल इसे जरुर पड़े|

  • Google AdSense account approved kanane ke 10 awesome step

  • New website/blog par traffic kaise badhaye

 

  • Agar aapko SEO nhi ata to bina seo ke traffic kaise badhaye

हमसे कुछ पूछिए?

अब यह article finish हुआ अगर website mockup free आपको website kaise banaye इसके बारे मै और भी जानकारी website mockup free चाहिए या कुछ पूछना है website mockup free तो आप नीचे comment box मै जाकर अपना comment करके हमसे कुछ भी पूछ सकते है.

 

आपकी problem को solve करके हमको website mockup free खुशी मिलेगी. अगर आपको यह post अच्छा लगा तो इसे आप अपनी social media profile पर जरुर share करे आपका 1 share हमारी website को better करने मै help करेगा. 🙂

 

 

Free website Banaye Kaise in Hindi Free website Banaye Kaise in Hindi Free website Banaye Kaise in Hindi free sex website free robux websites booking service website template free download porn website that give free trial for free  free sex website free robux websites booking service website template free download porn website that give free trial for free  free sex website free robux websites booking service website template free download porn website that give free trial for free  free sex website free robux websites booking service website template free download porn website that give free trial for free  free sex website free robux websites booking service website template free download porn website that give free trial for free  

Update Online Aadhar Card

हेल्लो दोस्तों,स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| आपके पास अपना आधार card अवश्य होगा और नहीं है तो आप आज ही अपना आधार card बनवा ले क्योंकि आने वाले समय में आपके सभी काम इसी से होने वाले है| हम आज की इस पोस्ट में आधार card को update करने और आधार card की वेबसाइट को better तरीके से use करने और aadhar card update करने के बारे में जानेंगे|

 

 

 

aadhar card update

आपने जब अपना आधार card बनवाया था तो हो सकता है कि उसमे कुछ कमियाँ रह गयी हो जिसे ठीक करवाना जरुरी है अगर आपके आधार card में भी कोई कमी है तो आप पास के किसी भी enrollment center में जानकार उसे ठीक करवा सकते है लेकिन आपके आधार card में आपका मोबाइल number रजिस्टर है तो आप आधार में बहुत सारे बदलाव घर बैठे ही कर सकते है बस इसके लिये आपको आधार card की वेबसाइट को use करने के बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिये|

 

 

 

 

 

आजकल बहुत से cyber cafe में भी आपको आधार अपडेट करने की सुविधा मिल जायेगी लेकिन इसके लिये आपके पास पैसे और टाइम दोनों होने चाहिये| पैसे तो आजकल सभी के पास मिल जायेंगे लेकिन समय कीई सभी के पास कमी ही है तो आप मेरी आज की इस पोस्ट को पढने के बाद अपने आधार card को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे और उसे डाउनलोड कैसे किया जाता हाउ इसके बारे में भी पूरी तरह से जान सकेंगे|

आधार card आज सभी के लिये बहुत जरुरी है और आजकल आधार card में अगर मामूली सी भी गलती है तो आप use use नहीं कर सकते है इसके लिये आपको चाहिये कि आप अपना आधार card का डाटा अपने सभी डाक्यूमेंट्स से match कर ले जिससे आपको कोई भी ऑनलाइन काम करने में कभी कोई problem ना आये| आज भारत सरकार ने आधार card को सभी जगह compulsary कर रखा है ऐसे में आपको भी आधार card के बारे में पूरा नॉलेज होना बहुत जरुरी है| तो आज हम इसी आधार card को use करने के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से लोग इस बात की जानकारी नहीं रख पाते है|

 

 

 

 

 

आपको ये भी पढना चाहिये-

  • Aadhar Online Service Ke Baare Me

UIDAI (unique identification authority of india ) हमें ऑनलाइन self service में क्या देती है ये जानने के लिये आप सबसे पहले आधार की offcial वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | आप जब इसका Dashboard open करेंगे तो आपको ऑनलाइन सर्विस में तीन option मिलते है – Aadhar Enrollment , Aadhar Update , Aadhar Service.

आज हम आधार card के इन तीन service के बारे में जानेंगे-

 

 

 

 

 

 

  1. Aadhar Enrollment

  2. Aadhar Update

  3. Aadhar Service

Aadhar Enrollment

Locate Enrollment Center

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका क्या काम है| आधार की इस सर्विस का use करके आप अपने पास के किसी भी enrollment center के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है| अगर आपने अपने आधार card में कोई correction करवानी है या फिर नया आधार बनवाना है तो आप यहाँ जाकर बनवा सकते है|

किसी भी enrollement center के बारे में पता करने के लिये सबसे पहले आप अपना राज्य select करे जिसमे आप रहते है उसके बाद उस राज्य के किस जिले में आप रहते है उसे select करे| जिला select करने के बाद अब आपको अपने नजदीक के एरिया को select करना है| अब आपके पास के सभी एरिया में चल रही enrollment center की detail आ जाएगी और उसमे काम करने वाले oprater का मोबाइल number भी आ जायेगा जिससे आप उससे contact भी कर सकते है|

Check Aadhar Status

जब आप enrollment करवा लेते है तो आपको उसी समय आपका आधार number प्राप्त नहीं होता है आपको एक enrollment स्लिप दी जाती है जिसका use आप यहाँ पर कर सकते है| जब तक आपका आधार number generate नहीं हो जाता तब तक आप अपने आधार card का status चेक कर सकते है और अगर किसी कारण से आपका आधार card रिजेक्ट हो जाता है तो आप उसका कारण भी यहाँ जान सकते है|

 

 

 

 

 

अपने आधार card का status चेक करने के लिये सबसे पहले आप enrollment स्लिप में दिए गए 14 unique number को यहाँ fill करे और उसके आगे वाले बॉक्स में उस तारीख और समय को डाले ये भी आपकी स्लिप में लिखी हुयी है| last में आप captcha कोड को लिखकर submit कर दे| ये सर्विस आपके उस टाइम सबसे ज्यादा काम की है जब आप enroll करवा लेते है और 15-20 दिनों तक आपका आधार card नहीं बन पाता|

आपको ये भी पढना चाहिये-

Download Aadhar

चलिए अब आपका आधार card number generate हो चुका है| अब आपको अपना आधार card डाउनलोड करना है| वैसे आपका आधार card 1-2 महीने में डाक द्वारा आपके घर पर आ जाता है लेकिन आप इसे इन्टरनेट से डाउनलोड भी कर सकते है| अगर आप किसी ऑनलाइन cyber cafe से अपना आधार card बनवाते है तो आपको इसके लिये पैसे देने होंगे लेकिन अगर आपके पास computer है तो आप आसानी से अपना आधार card डाउनलोड कर सकते है|

 

 

 

 

 

 

 

आधार card डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके आधार की वेबसाइट पर जाए| इसके बाद आप फिर से अपने enrollment स्लिप का use करे और उसमे दिए गए 14 number Enter करे उसके बाद उसमे दी हुयी तारीख और समय को भी लिखे| इसके बाद आपने जब आधार बनवाया था तब अपना नाम क्या लिखवाया था वो भी लिखे ये भी आपकी स्लिप में लिखा हुआ है|अब आप अपने एरिया का पिन और मोबाइल number भी लिखे last में आप captcha code लगाकर get one time password पर क्लिक करे| अब आपके मोबाइल में एक 6 अंको का कोड आएगा उसे नीचे वाले बॉक्स में लगाकर अपना आधार card डाउनलोड कर ले|

 

 

 

 

 

आधार card की pdf फाइल secure होती है उसे open करने के लिये सबसे पहले आप अपने name के प्रथम चार capital letter में लिखे और उसके बाद अपने जन्म का साल लिखे और enter कर दे फाइल open हो जायेगी| for example- मान लेते है कि आपका name SHAFFI KALRA है और आपके जन्म का साल 10/04/2011 है तो आपके आधार card का password SHAF2011 होगा|

Get Aadhar On Mobile

 

 

 

 

 

 

आप अगर अपना आधार card का number भूल गए है तो इसका use करके आप अपना आधार number प्राप्त कर सकते है| आपके enrollment स्लिप पर दिए गए 14 अंक और टाइम और तारीख यहाँ enter करे और get one time password पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से एक messege आएगा उसमे दिए गए कोड को यहाँ enter करे जिसके बाद आपके मोबाइल number पर आपका आधार card आपको मिल जायेगा|

Retrive Lost UID/EID

आप अपना आधार card number और दी हुयी enrollment स्लिप दोनों भूल गए है! अब आप क्या करेंगे? कोई बात नहीं आप use भी फिर से हासिल कर सकते है| उसके लिये आपको इस section में जाना होगा| लेकिन इसको use करने में भी एक प्रॉब्लम है| इसका use करने के लिये आपके आधार card में आपका मोबाइल number रजिस्टर होना चाहिये अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसका कोई भी use नहीं कर सकते| Aadhar Card Update Keise Karte Hai.

Aadhar Card Update

 

 

 

 

 

 

Update Aadhar Detail (Online)

UIDAI का ये पोर्टल सबसे ज्यादा काम में आने वाला है| क्या आप जानते है कि अगर आपके आधार card में आपका मोबाइल number register है तो आप अपने आधार card का डाटा ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते है| आप इसका use करके अपनी फोटो नहीं बदल सकते इसके अलावा सभी तरह की correction कर सकते है जैसे -नाम बदलना, पिता का नाम बदलना, एड्रेस बदलना,

सबसे पहले आप Update aadhar card Online पर क्लिक करे| इसके बाद अपना आधार card number और captcha कोड लगाए और send otp पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक messege आएगा उसमे दिए गए कोड को यहाँ लिखे और अपने आधार card में लोगिन करे|

 

 

 

 

 

 

aadhar card update online

Login करने के बाद अब आपसे पूछा जायेगा कि आपको क्या change करना है आपको जो भी अपडेट करनी है उसे select कर ले और submit कर दे|

अब आपने जो भी change करना है वो कर ले और proceed पर क्लिक कर दे|

 

 

 

 

 

aadhar card update change name

सभी entry होने के बाद अब आपको अपने document अपलोड करने है| यहाँ पर आपको अपने document की original copy अपलोड करनी है| सभी copy अपलोड करने के बाद आप आगे की स्क्रीन में किसी भी service provider का चुनाव कर सकते है|

अब आपका आधार card अपडेट हो चुका है अब आप 5-6 दिन का wait करे जल्द ही आपको अपना आधार card नया मिल जायेगा जिए आप डाउनलोड कर सकते है|

 

 

 

 

 

Remember- आप आधार card अपडेट करने के बाद 2-3 दिन में अपने अपडेट का status जरुर चेक कर ले इसके लिये आप यहाँ क्लिक करके उस साईट पर जा सकते है| अगर आपका आधार card किसी कारण से cancel हो जाता है तो आप उसे फिर से apply कर सकते है और जो भी कारण था उसे देखकर ठीक कर सकते है| Aadhar Card Update

आपको ये भी पढना चाहिये-

Update Request By Post

इस पोर्टल का use शायद ही कोई करता है क्योंकि आजकल सभी ऑनलाइन ही use करना पसंद करते है लेकिन अगर फिर भी किसी कारण से आप enrollment नहीं करवा सकते या ऐसी कोई सुविधा नहीं है तो आप अपने आधार card को डाक द्वारा भी अपडेट करवा सकते है| लेकिन ध्यान रखे ये एक बहुत लम्बी प्रक्रिया है इसमें कम से कम 2 महीने का समय भी लग सकता है|

इसके लिये आपको सबसे पहले एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपने document और जो भी आप अपडेट करवाना चाहते है वो इस फॉर्म में भरकर इसकी copy डाक द्वारा आधार को देनी है| इसी copy कहाँ भेजनी है इसके बारे में भी फॉर्म में लिखा हुआ मिल जाएगा

Aadhar Service

 

 

 

 

 

 

Verify Aadhar Number

अगर आप अपने आधार card को वेरीफाई करना चाहते है तो आप इसका use करके ऐसा कर सकते है| इसके लिये आप अपना आधार card number और captcha कोड लगाकर submit कर दे| आपके आधार card की detail आपको मिल जायेगी और आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा|

Verify Email/Mobile Number

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका use करके आप अपने आधार card में दिए हुए मोबाइल number और ईमेल को वेरीफाई कर सकते है| अगर आपने अब तक आधार card में अपने मोबाइल number का वेरिफिकेशन नहीं किया है तो आज ही कर ले जिससे आधार card का miss use होने से बचा जा सके|

 

 

 

 

 

Lock Aur Unlock Biomatric

आपको शायद याद होगा जब आपने अपने जिओ how to update mobile number in aadhar card online का या जो भी सिम लिया था उस टाइम how to update mobile number in aadhar card online आपने अपने फिंगर दिए थे how to update mobile number in aadhar card online मतलब कि biomatric वेरिफिकेशन से अपने how to update mobile number in aadhar card online सिम को लिया था वो सब इसी प्रक्रिया से होता है| how to update mobile number in aadhar card online लेकिन अगर आपको लगता है कि इससे आपके आधार card का गलत use हो सकता है how to update mobile number in aadhar card online तो आप अपने डाटा को इसकी मदद से लॉक कर सकते है जिसके बाद आपके फिंगर प्रिंट कहीं पर भी काम नहीं करेंगे|

वैसे तो आप इसे जब चाहे तब लॉक या फिर अनलॉक कर सकते है लेकिन मैं आपसे कहूँगा कि आप कभी भी लॉक ना करे क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन ही होते है तो आपके फिंगर ना आने से आपका काम रुक भी सकता है|

 

 

 

 

 

Check Aadhar Card Bank Linking Status

मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि आप घर पर ही अपने आधार card को बैंक से लिंक कैसे कर सकते है आपने अगर वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है| आप इस लिंक का use करके चेक कर सकते है कि आपका आधार card बैंक से लिंक है या नहीं| अगर नहीं है तो आप जल्द से जल्द अपने आधार card को अपने बैंक से लिंक करवा ले|

आधार card बैंक से लिंक है या नहीं इसके बारे में पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने आधार card के 12 डिजिट number डाले और उसके बाद captcha कोड लगाये अगर आपका आधार card बैंक से लिंक है तो आपके उस बैंक का name भी बता देगा कि किस बैंक से लिंक है|

आपको ये भी पढना चाहिये-

My Word For Aadhar Card Update

मेरी इस पोस्ट को पढने के बाद aadhar card address update online आपको update aadhar card online शायद आधार के इस aadhar card address update online इस पोर्टल को समझने में आसानी हो जायेगी जिससे update aadhar card online आप aadhar card address update online इसका better use कर पायेंगे| आधार card को aadhar card address update online भारत सरकार ने बहुत powerful बनाया है update aadhar card online इसका सर्वर aadhar card address update online हो सकता है कि आपको कुछ aadhar card address update online परेशान करे क्योंकि update aadhar card online आधार card का सर्वर down होने की समस्या बार बार होती रहती है update aadhar card online लेकिन इससे अच्छी सर्विस भी आपको कहीं नहीं मिल सकती| आपको आधार card से related कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट करके मुझसे हेल्प ले सकते है या आप मेर facebook page पर भी अपना सवाल पूछ सकते है| Aadhar Card Update.

 

 

 

 

 

हम आशा करते है कि आपको मेरी update aadhar card online आज की ये पोस्ट “Aadhar Card Update Keise Karte Hai” आपको पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी आधार card के इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी मिल सके|

C Programming क्या है in Hindi

कंप्यूटर की पढाई में आज कल विद्यार्थियों काफी तेजी से रूचि यानि की इंटरेस्ट बढ़ रहा है कोई कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इंजिनियर (Software Engineer) बनना चाहता है तो कोई कंप्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर (Computer Hardware Engineer) तो कोई हैकर बनना चाहता है आपको इस कंप्यूटर की फिल्ड में कई सारे कोर्स मिल जायेगे जिसमे से एक कोर्स बहोत पोपुलर है जो   की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Computer Programming Language) है जिसे हम आम भाषा में कोडिंग करना भी कहते है लेकिन अब सवाल उठता है की आखिर कैसे सीखे कोडिंग (Coding) है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे ? अब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई सारे होते है जैसे की सी लैंग्वेज (C Language) , जावा लैंग्वेज (Java Language) , सी प्लस प्लस (C++) इत्यादि तो यहाँ पर आपको एक लैंग्वेज सबसे पहले आना जरुरी है सी लैंग्वेज (C Language) एक सबसे इजी और आसान लैंग्वेज है अगर आपको सी लैंग्वेज सिख लेते हो तो इसके बाद आप बाकी लैंग्वेज आसानी सिख सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की सी लैंग्वेज कैसे सीखे ? (How to Learn C Programming Language in hindi) और सी लैंग्वेज में बेसिक कैसे सीखे (Learn C Language Basic in hindi) लर्न सी लैंग्वेज इन हिंदी.

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Computer Programming Languages) में C लैंग्वेज बहोत ही पोपुलर है और इसका प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल अभी भी कई सॉफ्टवेर बनाने में किया जाता है ये एक बेसिक्स और बहोत ही इजी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना जाता है अगर आपने सी लैंग्वेज सिख लिया तो बाकी कंप्यूटर लैंग्वेज भी आसानी से सिख सकते है जावा लैंग्वेज (Java Language) , सी प्लस प्लस (C++) इत्यादि तो चलिए सीखते है C प्रोगाम्मिंग लैंग्वेज (C Programming Language) हिंदी में यानि की कोडिंग कैसे करे (How to code information in hindi) और कैसे एक छोटा सा सी लैंग्वेज में प्रोग्राम बनाये.

सी लैंग्वेज क्या है ? (What is C Programming Language in hindi)

सी लैंग्वेज सिखने से पहले ये जानना जरुरी है की आखिर ये सी लैंग्वेज है क्या इसका क्या यूज़ है ये कब कब काम आता है और इसका कहा इस्तेमाल किया जाता है और C Programming Language सिखने के क्या क्या फायदे है (Advantages of c language in hindi) अडवानटेजस ऑफ़ सी लैंग्वेज.

सी लैंग्वेज एक कंप्यूटर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है आसान भाषा में कहे तो ये कंप्यूटर की भाषा है या फिर कहलो कोडिंग (Coding) है जिसका इस्तेमाल करके कंप्यूटर समझ पता है की हम उसे क्या कमांड यानि निर्देश दे रहे है इसके इस्तेमाल से आप फर्मवेयर (Firmware) या फिर एप्लीकेशन (Application) या फिर सॉफ्टवेर (Software) बना सकते है अगर इसे किताबी भाषा में कहे तो ये एक हाई लेवल (High Level) स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Structured Programming Language) है

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने के फायदे

सी लैंग्वेज एक हाई लेवल लैंग्वेज है
इसे आप आसानी से सिख सकते है
अगर C Language अपने सिख लिए तो आपको दुसरे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सी लैंग्वेज सीखे के बाद आप कंप्यूटर (Computer) के सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर दोनों बना सकते हो
सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ( C Programming Language) कैसे सीखे बेसिक्स जानकारी

सी लैंग्वेज को पूरा सीखना कोई एक दिन का काम नहीं है इसके लिए आपको महीनो लग सकते है साथ में या पर अपने कोडिंग को सुधारने के लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करना भी जरुरी है कोडिंग में तो यहाँ पर में आपको कुछ बेसिक्स बताने वाला है सी लैंग्वेज में जैसे की सिंटेक्स (Syntax) क्या होता है , डेटा टाइप्स (Data Types) क्या होते है और किस सॉफ्टवेर में सी लैंग्वेज सिखा जाता है साथ में एक छोटा सा प्रोग्राम बनाना भी बताऊंगा जिसे आपको सी लैंग्वेज का बेसिक्स (Basics) आजायेग यानि अगर आप बिगिनर (Beginner) हो तो आपके लिए ये जानना जरुरी है.

सी लैंग्वेज सिखने के लिए यानि कोडिंग की प्रैक्टिस करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेर की जरुरत होगी वैसे आपको इन्टरनेट में कई सरे सॉफ्टवेर मिल जायेंगे लेकिन सी लैंग्वेज के लिए Turbo C/C++ काफी पोपुलर सॉफ्टवेर है जहा पे आप सी लैंग्वेज के कोडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है तो टर्बो सी Turbo c को डाउनलोड करे इसके बाद आप कई सरे बेसिक्स टॉपिक्स को सीखना है जो में आपको नीचे दिए गए विडियो में अच्छे से और बहोत ही आसान तरीके से सिखाऊंगा.

सी लैंग्वेज सिखने के लिए स्टेप फॉलो करे

अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सी लैंग्वेज के बेसिक्स सीखना है तो में आपको वो सरे बेसिक्स के टॉपिक्स निचे बताने वाला हु जिसे आप हारे वीडियोस को देख कर अच्छे से समझ सकते है विडियो में सभी टॉपिक को एक एक करके अच्छे समझाया गया है आप इन्हें आसानी से समझ सकते है और कोडिंग सिख सकते है

स्टेप 1 :  सॉफ्टवेर डाउनलोड करे

अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सी लैंग्वेज (C Language) सीखना तो इसके लिए आपको प्रैक्टिस करने की काफी जरुरत होगी की प्रैक्टिस से ही आप अपने कोडिंग स्किल को और बेहतर बना सकते है और इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर की जरुरत होगी जहा पर आपको सी लैंग्वेज (C Language) के प्रोग्राम बनाने होंगे जहा पर आप प्रैक्टिस कर सकते है इस सॉफ्टवेर का नाम है टर्बो सी (Turbo C/C++) ये सॉफ्टवेर फ्री है इसे आपको यहाँ डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

स्टेप 2 :  C Language के बेसिक्स चीजों को समझे

जैसे ही आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लेते है इसके बाद अब आपको सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language)के कुछ बेसिक्स समझने होंगे जैसे की सिंटेक्स क्या है इसका क्या क्या काम है हैडर फाइल्स (Header Files) क्या होते है इसके लिए आप एक छोटा सा  सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language) का हेल्लो वर्ल्ड (Hello World) प्रोग्राम देख सकते है और उसमे आपको समझ आजायेगा की हैडर फाइल्स क्या है main() क्या होता है इत्यादि ये सब चीज़ बेसिक्स समझे पहले.

स्टेप 3 :  अब Data Types और variable का कांसेप्ट समझे

जैसे ही आप सी लैंग्वेज का बेसिक्स पता चल जाता की सिंटेक्स (Syntax) क्या होता है ? हैडर फाइल्स (Header Files) क्या होता है इसके बाद आपको समझना होगा की आखिर ये डेटा टाइप्स (Data Types) क्या होते है वेरिएबल नेम (Variables name) क्या होते है क्यों कंप्यूटर के मेमोरी (Memory) में आप किसी भी डाटा को ऐसे ही स्टोर नहीं कर सकते उसका नाम और डाटा टाइप डिक्लेअर करना               जरुरी है ये चीज़े बेसिक्स में आती है जो आपको पता होना चाहिए तभी आप एक प्रोग्राम बना सकते है सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language) में.

स्टेप 4 :  अब function और keywords का यूज़ समझे

ये सभी चीज़े समझने के बाद अब आपको समझना होगा की ये फंक्शन क्या है ? सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language) , कीवर्ड्स (Keywords) क्या होते है जैसे की printf या scanf क्या है इसका क्या यूज़ है %d , %f , %s क्या है कब लगाया जाता है ये सब चीज़े समझना बहुत जरुर है वरना बहोत कांफुसिंग हो जाता बाद में प्रोग्राम बनाने में तो इन सभी चीजों का कांसेप्ट पहले क्लियर हो तो ज्यादा बेहतर रहता है ताकि प्रोग्राम में दिक्कत न हो.

स्टेप 5 :  अब एक छोटा सा प्रोग्राम बनाये

ये सभी चीज़े c programming app सिखने के बाद c programming app अब आप c programming app आसानी से c programming app छोटा मोटा प्रोग्राम सी c programming app लैंग्वेज में बना सकते c language interview questions है चाहे वो c language interview questions हेल्लो वर्ल्ड का c language interview questions प्रोग्राम हो या दो नंबर को जोड़ने वाला प्रोग्राम हो आप इन्टरनेट में सर्च कर सकते है C Language simple Program आपको कई सारे प्रोग्राम मिल जायेंगे जिन्हें आप खुद से प्रैक्टिस करके समझ सकते है

स्टेप 6 :  अब एक C language की बुक ख़रीदे

जैसे ही आप सब function in c programming कुछ बेसिक्स function in c programming समझ जाते है एक छोटा function in c programming  मोटा प्रोग्राम function in c programming बना लेते है इसके बाद function in c programming अब आपको एक बुक (Book) यानि किताब लेना बहोत जरुरी है सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language) आप सी भी बुक ले सकते जिससे आपको टॉपिक वाइज समझने में आसानी होगी क्यों की अगर आप ऐसे इन्टरनेट में सर्च करेंगे तो आपको थोडा मुस्किल हो जायेगा की कोनसा टॉपिक पहले समझे तो कोसिस करे एक बुक लेले हेल्प क लिए बाकी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते है.

तो इस तरह से c programming interview questions आप आसानी v से सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C Programming Language) सिख सकते घर पर c programming interview questions ही अगर आप सीखना चाहते है c programming interview questions लेकिन लिए आपको अच्छे से और मन लगाके सीखना होगा आप एक अच्छे कोडर c programming interview questions या प्रोग्रामर (Programmer) बन सकते है

How to Weight Loss Tips & Explain in Hindi

वजन से छुटकारा पाने के लिए जरूरी नहीं कि आप डायटिंग करें। वजन घटाने के लिए आप कुछ हेल्थी टिप्स भी अपना सकते हैं जिनसे आप फिट और weight loss tips स्वस्थ दोनों रह सकते हैं।weight loss tips स्थायी वजन घटाने के लिए आपको कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए जिससे आप हरदम फिट, फ्रेश रह सकें। वजन घटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना डायट चार्ट बनवा लें या फिर ऐसा डायट लें जो आपको वजन घटाने में मदद करें। आइए जानें तेजी से वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स।Mobile Premier League (MPL) App to Make Money Online Playing Game पैसे कमाएँ ऑनलाइन खेल

 

 

 

 

Production of Rice and Rice Mill Business Tips in Hindi

Weight Loss Tips in Hindi

 

 

  • एक्सरसाइज के समय अपने साथ पानी रखें जिससे आपको जल्दी थकान न हो और आपकी सांस न फूलें।

 

 

 

 

 

  • आप सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं।

 

  • जंकफूड और बाहर की चीजें चॉकलेट, केक, टॉफी, आइसक्रीम, कैंडी इत्यादि को बिल्कुल भी न खाएं।

 

  • मिठाई आपकी पसंदीदा हो सकती हैं लेकिन तेजी से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप मिठाई, चीनी, चीनीयुक्त  खाद्य पदार्थ और नमक को बिल्कुल भूल जाएं या इनकी मात्रा कम कर दें।

 

  • खाने में आप सब्जियों में आलू, अरबी, कचालू इत्यादि भी न खाएं और चावल भी मांड निकाल कर खाएं।

 

 

Weight Loss Tips in Hindi

  • खाना खाने से एक घंटे पहले या एक घंटे बाद ही पानी पीएं।

 

  • खाना खाने के तुंरत बाद बैठे नहीं बल्कि कुछ देर टहलें, आपने यदि खाने के वक्‍त अतिरिक्‍त कैलोरी खाई भी है तो टहलने से वह बर्न हो जाएगी।

 

  • खाना खत्म करने के लिए ओवर ईटिंग बिलकुल न करें।

 

 

 

 

 

  • नाश्ता पूरा करें। यदि आप वर्किंग है तो आपको नाश्ता करना बहुत जरूरी हैं अन्यथा आपको लंच से पहले भूख लगेगी तो आप कुछ न कुछ स्नैक्स खाएं बिना अपने को रोक नहीं पाएंगे जो कि मोटापा बढ़ाने में सहायक है।

 

  • यदि आपको भूख लगे तो कुछ स्नैक्स बार-बार खाने के बजाय आप सलाद गाजर, खीरा, ककड़ी भूने चने, सलाद, मुरमुरे,  रोस्टेड स्नैक्स इत्यादि खा सकते हैं।

 

  • रात को सोने से कम से कम डेढ़-दो घंटे पहले खाना खाएं और खाने के बाद टहलना न भूलें।

 

इन टिप्स को अपनाकर आप बिना अतिरिक्त प्रभाव के तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं।

यदि आप ने मोटापा घटाने का प्‍लान नहीं बनाया तो समझिये कि आप कभी पतले नहीं हो सकते। एक असली गोल बनाइये कि आप कितने दिनों में कितना वजन कम कर सकते हैं। एक बात का ख्‍याल रखियेगा कि खुद को परेशानी में ना डालियेगा।

 

 

 

 

 

खूब सोइये

 

खूब सोइये

नींद मोटापे से लड़ती है। रिसर्च के मुताबिक 7 से 8 घंटो की कम नींद भूख पैदा करती है, जिससे आप जरुरत से ज्‍यदा खा लेते हैं और मोटापा बढ जाता है।

ना खाइये स्‍नैक्‍स

 

 

 

 

ना खाइये स्‍नैक्‍स

कई लोग खाना भी 4 टाइम खाएंगे और स्‍नैक्‍स भी। यदि आपको मिनट-मिनट पर स्‍नैक्‍स खाने की आदत है तो खाना थोड़ा कम खाइये क्‍योंकि इससे शरीर में कैलोरीज बढ जाती है।

जानिये कि आप कितना खाते हैं

 

जानिये कि आप कितना खाते हैं

कई लोग बस दिनभर खाते रहते हैं और उन्‍हें पता ही नहीं होता कि वे कितना खाना खा जाते हैं। आपने दिनभर में कितना खाया उसका हिसाब रखिये।

खूब चलिये

कार और बाइक होने के कारण बहुत से लोग पैर का उपयोग नहीं करते। वजन कम करने के लिये सीढि़यों का प्रयोग करें। इसके अलावा अपना मन पसंद स्‍पोर्ट्स खेलें।

तरल कैलोरी हटाइये

 

65 प्रतिशत लोग शुगर वाला पेय या कोल्‍ड्रिक्‍स आदि बहुत पीते हैं, जिससे पेट तो भरता नहीं बल्कि कैलोरी अलग से मिलती है।

चीट डे प्‍लान करें

एक कडक डाइट पर जाना आपके दिमाग diet chart for weight loss in hindi और शरीर पर दोनों पर ही भारी पड़ सकता है। diet chart for weight loss in hindi इसलिये एक सफल डाइट प्‍लान पर टिके रहने के लिये हफ्ते में एक बार पिज्‍जा या चाउमीन खा सकते हैं। diet chart for weight loss in hindi ऐसा करने से आप संतुष्‍ट बने रहेंगे और अपनी डाइट को अच्‍छे से फॉलो करेंगे।

 

भारी वजन उठाए

 

भारी वजन उठाए

यदि आप पुरष हों या फिर महिला, भारी वजन उठाने से आपका फैट बर्न होगा। इससे मासपेशियां बनती हैं और शरीर का मैटाबॉलिज्‍़म बढता है। जब आप भारी वजन उठाते हैं तो आप बहुत तेजी से कैलोरीज़ बर्न करने लगते हैं।

खुद को जवाबदेह बनाइये

 

 

 

 

खुद को जवाबदेह बनाइये

दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को खुद बताइये कि आप इन दिनों वजन कम कर रहे हैं, जिससे वे लोग भी आप का सपोर्ट करें।

अपने वर्कआउट में विविधता लाइये

 

अपने वर्कआउट में विविधता लाइये

एक दिन में कई तरह के व्‍यायाम करें जैसे, 5 मिनट कार्डियो ट्रेडमिल, बाइक करने के तुरंब बाद डंबेल सर्किट, स्‍ट्रेचिंग और बेंट ओवर रो करें। इन व्‍यायामों को 8 बार लगातार करें।

कार्ब हटाइये

 

कार्ब हटाइये

वेट लॉस करना है तो अपने आहार से पास्‍ता, चावल और ब्रेड आदि को हटा कर फल और सब्‍जियां शामिल करें। इससे अगर आप ज्‍यादा भी खाएंगे तो भी वजन नहीं बढेगा।

सिंपल चीज़ों का उपयोग करें

 

सिंपल चीज़ों का उपयोग करें

यदि आपके पास जिम के लिये पैसे weight loss diet plan in hindi नहीं हैं weight loss diet plan in hindi तो घर पर ही रस्‍सी कूदिये। weight loss diet plan in hindi पहले 50 बार कूदिये और बाद में उसे बढा कर 100 कर दीजिये।

ना ले ज्‍यादा रेस्‍ट

 

ना ले ज्‍यादा रेस्‍ट

एक्‍सरसाइज करते वक्‍त केवल 10 से 30 सेकेंड का ही रेस्‍ट लें।

मिला कर व्‍यायाम करें

 

मिला कर व्‍यायाम करें

यदि आप थका देने weight loss tips in hindi वाले व्‍यायामों को एक साथ मिला देंगे तो weight loss tips in hindi आपका वजन जल्‍दी कम होगा। weight loss tips in hindi यानी की पुशअप करते करते साथ में बुर्पी एक्‍सरसाइज कर लीजिये।

आंतरायिक उपवास की कोशिश करें

 

आंतरायिक उपवास की कोशिश करें

जो लोग दिन में दो से तीन बार खाना खाते हैं उन्‍हें हफ्ते में 1 दिन उपवास जरुर रखना चाहिये। यह एक अच्‍छी टेक्‍नीक है जिससे आप आराम से वजन कम कर सकते हैं।

खूब ज्‍यादा फैट खाइये

 

खूब ज्‍यादा फैट खाइये

रिसर्च में बताया गया है कि आपके weight loss tips भोजन में लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक वसा होना चाहिये। हाई फैट फूड weight loss tips जैसे, मेवे, एवोकाडो और तेल weight loss tips आद‍ि आपको वजन कम करने में ज्‍यादा सहायता करेंगे। weight loss tips लेकिन अपने आहार में ट्रांस फैट यानी की जमा हुआ फैट ना लें।

खूब खाएं प्रोटीन

 

खूब खाएं प्रोटीन

प्रोटीन खाने से मासपेशियां बनती हैं और फैट बर्न होता है। इसके अलावा पेट भी भरा रहता है।

बन जाइये हेवी ड्रिंकर

 

बन जाइये हेवी ड्रिंकर

हम आपको शराबी बनने की हिदायत नहीं दे रहे हैं बल्‍कि यह कह रहे हैं कि आप दिनभर में खूब सारा पानी पीजिये। इससे आपको भूख नहीं लगेगी और पेट भी भरा रहेगा। भोजन करने के पहले भी 1 गिलास पानी पीना चाहिये, इससे आप मोटापे से बचे रहेंगे।

प्रोटीन शेक

 

प्रोटीन शेक

कई लोगों को अपने भोजन में ठीक मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल पाती तो ऐसे में उन्‍हें प्रोटीन शेक पीना चाहिये। जितना वजन हो उससे दो गुना प्रोटीन का सेवन करना उचित माना गया है।

 

Which One is the Best Gym Mohali & Chandigarh

1                          Ozi gym 

 

 

 

 

 

 

2                          GOLD Gym

 

 

 

 

 

 

3                              Burn Gym

 

 

 

 

 

4                           Oxizone

 

 

 

 

 

5                         Ultimate Fitness

Ozi Premium Gym, Spa & Pool – Mohali

Address: C-127, Phase 8, Industrial Area, Mohali

Phone Number : 0172 502 0033

Timings : 6:00 am – 10:00 pm

Website: https://www.ozigym.com/

Membership Fee: 3 months – Rs 12, 000 and Rs 21, 000 annually

 

 

 

 

 

Ozi’s premium gym in Mohali claims to be the largest Gym in tricity. With an area spread over 25, 000 sq feet Ozi is considered as one of the best and lavish gyms in Mohali. For best results the top of the line – Cybex (USA) machines are used in the gym. In addition to Gym, services such as fitness studio classes, spa, cross fit, Zumba, yoga and other such activities are offered at the gym. What adds to the benefits of the Gym is its indoor swimming pool and custimied training programmes.

Kris Gethin Gyms, Mohali

Address: D 228, Sector 74, Mohali

Timings: 6:00 am –10:00 pm

Phone: 8283049000

Website: https://www.gethingyms.com/punjab/mohali

Membership Fee: 3 months – Rs 15, 000 and Rs 24, 000 annually.

 

 

 

 

 

The Kris Gethin Gyms is another premium Gym in Mohali that offers great infrastructure and facilities for the fitness freaks. The gym promises best services to the consumers. Under the supervision and guidelines of Kris Gethin who enjoys a good reputation as a renowned fitness guru the Kris Gethin gym here in Mohali houses the best fitness equipment to meet the demands of professional as well as amateurs and offers a great progressive fitness environment.

Oceanic Gym, Mohali

Address: First Floor, GMADA Sports Complex, Phase 7, Mohali

Timing: 6:00 am -9:30 pm

Phone number: 9814-148008

Website: https://oceanicfitness.com/

 

 

 

 

Membership Fee: 3 months – Rs. 3000, Annual- Rs. 10, 000

Oceanic Gym offers world-class services at the state-of-the-art fitness centres in Mohali. The chain of Oceanic gyms is one of the successfully running gyms in Tricity. All the Oceanic gyms in Mohali are equipped with contemporary strength training equipment for best results.

 

 

 

 

 

Gold’s Gym, Mohali

Address: C-133, Ground Floor, Industrial Area, Phase 8, Sahibzada Ajit Singh Nagar

Phone number:  0172 503 2888

Website: https://goldsgym.in/

Membership fee – 3 months – Rs 12, 000 and Rs 22, 000 annually

The international fitness chain, Gold Gym, enjoys pan India presence. It is one of the premium Gyms in the country with an international presence. The gym offers one of the best services in the region including weight training and other fitness workouts.

 

 

 

 

 

The gym offers personalized services to its patrons which includes personal diet chart, personal trainers as well as personal fitness counselling. Most of the exercises at the gym are based on individual fitness level and nutritional guidance is given based on individual BCA test.

Ozi Gym, Mohali

Address: Sco – 70 71, Phase 9, Mohali

Timing : 5am–10pm

Phone: 0172 502 0888

Membership Fee: 3 months – Rs 8000 and Rs 12, 000 annually

 

 

 

 

This is one of the most sought after gyms in the area. The Ozi gym in Mohali offers the best services at the most reasonable prices. Ozi gym’s aim is to see fitter and healthier Tricity residents and that is why it is offering its services at throwaway prices.

Sona Gym & Spa, Mohali

Address: SCO- 548, Second Floor, Sector 70, Mohali

Phone number : 9888891318

Timings: Two sessions – 6am -12 noon and 3:00 pm- 9:00 pm

Website: https://sonagymspa.in/

Membership Fee: 3 months – Rs 3,300 and 10,000 annually.

 

 

 

 

 

 

Sona Gym & Spa is one of the only ladies special gym in the area. The gym banks upon its experienced trainers who guide the consumers to undergo different exercises techniques including Gym & Cardio. In addition to the gym facilities, Dance Workout, bhangra, zumba, Aerobics, Cross Fit and Stretching  is also offered at the ladies’ gym.

Burn Gym and Spa, Mohali

Address:  SCO 112-114, 2nd Floor, Phase 10, Mohali

Timing: 6:00 am –10:00pm

Contact number : 0172 401 7913

Website: https://www.burngym.com/

Membership Fee: 3 months – Rs 11, 000 and Rs 21, 000 annually

Burn Gym is another fitness paradise for fitness freaks who believe in Burn gym’s mantra – “A level above”. The gym follows no limits in training rule and boosts its consumers to push to their limits to yield the best results.

 

 

 

 

Max Fitness Gym, Mohali 

Address: SCO No. 2, Phase-5, Mohali

Phone number: 0172 468 4680

Timing: 6:00 am –10:00pm

Website: https://www.maxfitness.co.in/

Membership fee- 3 months – Rs 9, 000 and Rs 25, 000 annually

Max Fitness gym in Mohali offers various services to its patrons such as Body pump, Crossfit, CX-Max, Spinning, Yoga, Bhangra, Max fit, Combat, Zumba and Weight training. The gym is open throughout the week and offers 16 different programs. All the programs are supervised by highly professional and qualified trainers.

 

 

 

 

 

Fitness World, Mohali

Address: SCO 83, 1st & 2nd Floor, Sector 91, Mohali

Phone number:  0172-5004188

Timing: 6:00 am –10:00pm

Website: https://fitnessworldindia.com/

Membership fee- 3 months – Rs 6, 000 and Rs 20, 000 annually

Fitness World gym offers numerous fitness ultimate fitness packages under one roof. In addition to Gym and cardio fitness enthusiasts are also offered fitness ultimate fitness services such as ultimate fitness dance and aerobics at the gym. Patrons can avail a ultimate fitness personal trainer for best results and can also get special diet plans for a healthy routine.

 

 

 

 

All the above-mentioned fee gold gym fees structures at these gyms in Mohali are not final prices. gold gym fees Most of these gyms offer various promotional offers gold gym fees that can be availed at the time of registration to crack the best deal. gold gym fees One can also crack the best deal on negotiations based discounts.

Hit the right gym for healthy and fit life.

error: Content is protected !!