सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है? CCC Computer Course कैसे करें? Full Form, Qualification, Admission Process, Career, Salary, Fees, Entrance Exam, Scope आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मेंआज हम जानेंगे सीसीसी कंप्यूटर कोर्स (CCC Computer Course) कैसे करें पूरी जानकारी (How To Do CCC Computer Course In Hindi) के बारे में क्यों की आप सभी जानते हैं कि आज के युग में कंप्यूटर सीखना कितना जरुरी है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कंप्यूटर कितना महत्वपूर्ण हो गया है, बहुत सारे काम अब कंप्यूटर बेसिक पर हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में, बहुत से लोग कंप्यूटर कोर्स करके नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा की दौड़ में, छात्र अपने कैरियर और विकल्प के बीच फंस कर रह जाते हैं।

 

 

 

You May Also Like!

 

 

आज के इस लेख में जानेंगे कि CCC Course Kya Hota Hai, CCC Course के लिए Qualifications, CCC Course Meaning In Hindi, CCC Course Kaise Karen, CCC Computer Course के लिए Eligibility, CCC Course के लिए Admission Process, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, Ccc Certificate Exams, CCC Course की Fees, CCC Computer Course करने के बाद Career & Scope, CCC Course के बाद Salary, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

 

 

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi (CCC Notes in Hindi) | MyBigGuide - माय बिग गाइड

 

 

 

 

सीसीसी कोर्स क्या होता है? – What is CCC Course Information in Hindi

CCC Course को बनाने के पीछे उद्देश्य आम आदमी तक Basic Information Technology तथा कंप्यूटर के बारे में जानकारी पंहुचा है। ताकि वे दैनिक जीवन के काम में Digital Literacy की ओर बढ़ सकें। NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा चलाये गये Digital Literacy Curriculum के अंतर्गत ACC, BCC, ECC, CCC+ और “CCC” जैसे Courses आते हैं।

NIELIT का पुराना नाम DOEACC (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Courses) था। जिसको बाद में बदलकर NIELIT किया गया। वर्तमान में निकलने वाली सरकारी नौकरियों जैसे क्लर्क, पटवारी, स्टेनोग्राफर आदि में जहां Documentation की जरूरत होती है, उसमें CCC Course का भी पास करना होना जरुरी हो गया है। अर्थात, किसी भी सरकारी या निजी नौकरी के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान आवश्यक है।

CCC का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is CCC Full Form In Hindi?

CCC का Full Form Course On Computer Concepts होता है। हिंदी में CCC का फुल फॉर्म कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम होता है।

सीसीसी कोर्स कैसे करे – How to do CCC Course? Admission Process

यह पाठ्यक्रम सभी के लिए है, कोई भी इसे करने के लिए आवेदन कर सकता है। यह कोर्स प्रमाणित संस्था NIELIT द्वारा Operate किया जाता है। इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है। जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उन्हें Online Examination Form की Hard Copy स्वयं ही जमा करना अनिवार्य होता है।

 

 

 

 

 

CCC कोर्स करने के 2 तरीके हैं – 2 Ways to do CCC Computer Course

1. ऐसे संस्थानों द्वारा जो CCC Curriculum चलाने के लिए NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized की गयी हो, उन संस्थानों द्वारा CCC की परीक्षा का आयोजन NIELIT (Formerly DOEACC Society) द्वारा निर्धारित समय के अनुसार किया जाता है। CCC Course की परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को इन संस्थानों पर आयोजित कराई जाती है।

2. आप स्वयं से तैयारी करके अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको CCC की Official Website Student.Nielit.Gov.In पर जा कर Online Apply करना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के लिए CCC Computer Course Online Registration कराना होगा और Self Study के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। ध्यान रखें कि एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा।

सीसीसी कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility for CCC Course

इस कोर्स के लिए किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नहीं है। इस परीक्षा को देने के लिए कोई Minimum Age भी नहीं राखी गई है। यह परीक्षा हर महीने Organized की जाती है। यह परीक्षा हर महीने के पहले Saturday को आयोजित की जाती है और NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized Centers द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है।

Ccc Certificate Course का Duration 80 घंटे होती है:-

  • Theory – 25 घंटे
  • Tutorial – 05 घंटे
  • Practical – 50 घंटे

यह Course दो सप्ताह का Crash Course होगा।

 

 

 

 

 

सीसीसी कोर्स के लिये आवेदन शुल्क- Application Fees for CCC Course

Exam Form के लिये Application Fees ₹500 + GST अलग से लगता है। इसमें Late Fees का कोई विकल्प नहीं दिया जाता है। फीस का भुगतान Credit Card/Debit Card या Net Banking द्वारा किया जा सकता है।

सीसीसी कोर्स कोर्स सिलेबस – CCC Course Course Syllabus

  • Introduction To Computer
  • Introduction To GUI Operating System
  • Spreadsheets
  • Computer Communication And Internet
  • Www And Web Browser
  • Elements Of Word Processing
  • Creation Of Small Presentation
  • Communication And Cooperation

CCC Course का Exam Result देखने के लिये या Download करने के लिये Student.Nielit.Gov.In पर जाये। साथ ही आपको Digital Signature Certificate भी दिये जायेंगे, जो आप Http://Www.Nielit.Gov.In/Certificate/ पर जाकर Download कर सकते हैं।

सीसीसी कोर्स परीक्षा पूर्ण विवरण – CCC Course Exam Full Detail in Hindi

NIELIT पूरे वर्ष CCC Course की Exam आयोजित करता है, आप हर महीने परीक्षा में भाग ले सकते हैं। Exam Form भरते समय आपको Exam City & Exam Month का चुनाव करना पड़ता है। आप अपनी पसंद के अनुसार स्थान / शहर और परीक्षा का महीना चुन सकते हैं। एग्जा़म के Admit Card को Download करके बाकी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं। CCC Course के Admit Card Download करने के लिये Student.Nielit.Gov.In वेबसाईट पर जाकर Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

Exam Center पर अपना आधार कार्ड Id Proof के रूप में ले जाने से आप ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। CCC Exam में आने वाले प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं, अर्थात् परीक्षा कुल 100 अंकों की होती हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिये कुल 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा में Negative Marking का कोई प्रावधान नहीं होता है। आपके द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर आपकी Grade बताई जाती हैं।

 

 

 

 

 

CCC Course से संबंधित सामान्य सवाल-जवाब

Q1. क्या CCC Course Certificate किसी अन्य राज्य में मान्य होगा?

जी हाँ, यह कोर्स सर्टिफिकेट पूरे भारत में मान्य होगा।

Q2. CCC Course की Fees कितनी होती है?

इस कोर्स का Examination Fee 500 होता है और उसके साथ 90रू GST और लगेगी।

Q3. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फॉर्म सबमिट होने में कितना समय लगता है?

फीस जमा होते ही तुरंत फॉर्म सबमिट हो जाता है।

Q4. CCC Computer Course का Duration कितना होता है?

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की अवधि 80 घंटे है।

Q5. फोर्म भरते समय यदि कोई त्रुटि हो जाये तो, त्रुटि ठीक करने का क्या विकल्प होगा?

इस कोर्स के फॉर्म को भरते समय त्रुटि न करें क्योंकि दोबारा फॉर्म भरने का कोई भी विकल्प नहीं दिया जाता है।

Q6. CCC Computer Course के Exam में Fail होने पर फिर से परीक्षा दे सकते है?

जी हां, कोर्स में फेल होने के बाद अगले महीने आप पुनः प्रवेश लेकर, पुनः परीक्षा दे सकते है।

 

 

 

 

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको CCC Computer Course Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में CCC CourseKya Hota Hai? (What Is CCC Course In Hindi) और सीसीसी कंप्यूटर कोर्सेज कैसे करे? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि CCC Computer Courses Kaise Karen बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

 

 

 

ccc kya hai ccc course kaise kare full form of ccc ccc full form hindi ccc full form ccc kya hai ccc course kaise kare full form of ccc ccc full form hindi ccc full form ccc kya hai ccc course kaise kare full form of ccc ccc full form hindi ccc full form ccc kya hai ccc course kaise kare full form of ccc ccc full form hindi ccc full form Computer Course kaise kare Computer Course kaise kare Computer Course kaise kare Computer Course kaise kare 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here