Home Blog Page 264

Google Drive Kaise Use Kare Full Jankari

Google Drive की पूरी जानकारी हिंदी में – What Is Google Drive And How To Use It गूगल ड्राइव एक Online Storage है, google drive जिसमे आपको 15GB Free Cloud Storage मिलता है, जहाँ आप अपने Memory Card या Phone में सभी Saved Data को आप Google Drive पे Upload  करके Save कर सकते है, और आप जब चाहे जहाँ चाहे उसे Internet के माध्यम google drive movies से उन सभी Saved Files को Access या Download कर सकते है,

 

Google Drive आपके Gmail Id से Operate होता है, जो आपके Gmail Id  का User Id Password होता है, वही Google Drive का भी होता है, क्यूंकि Google Drive गूगल का ही एक Product है, Google Drive पे सभी Files Upload कर देने के बाद, आप अपने Mobile या Memory Card से सभी Files को Delete भी कर सकते है, तब भी आपके सभी Saved फाइल Google Drive पे Save रहेगा, और आप उसे All Over World में कंही से भी Access कर सकते है,

Google Drive को आप मोबाइल और Computer दोनों से Operate कर सकते है, ऐसे तो Google Drive सभी Android Phone मे पहले से Installed होता है, आप इसे Play Store से भी आसानी से Download कर सकते है, और साथ ही साथ आप इसे अपने Computer से इस लिंक के द्वारा https://www.google.com/drive/ Access कर सकते है,Google Drive पे Upload किये गए सभी Data हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है, जबकि Memory Card या Phone पे Saved Data हमेशा के लिए सुरक्षित नहीं रहता है, क्यूंकि अगर आपका Memory Card Damage हो जाये या फिर अगर आपका Mobile Dead हो जाये तो आप कोई भी Data को Recover नहीं कर सकते,

जबकि Google Drive बिलकुल इसके विपरीत है, आप Google Drive के सभी Saved Data को आप अपने Mobile या Laptop से कंही भी बैठ के Internet के माध्यम से Access कर सकते है, और साथ ही साथ किसी भी File को Download भी कर सकते है, तो चलिए जानते है हम किस तरह गूगल ड्राइव पे कोई भी फाइल अपलोड कर सकते है, साथ ही साथ कैसे रिस्टोर कर सकते है,Google Drive पे मोबाइल से किसी भी File को अपलोड कैसे करें :-

Step 1: जो भी फाइल को google drive logo अपलोड करना चाहते है, उस फाइल या फोटो को सेलेक्ट करें, उसके बाद google drive logo शेयर बटन पे क्लिक करें,

Step 2: कई Option आ रहे होंगे, उसमे से Google Drive को Select करें और Save Button पे Click करके Save कर दें, इसी तरह आप किसी भी File को Upload कर सकते है,

Step 3: अब आप Google Drive App Open करें, आपके सभी Data यहाँ Show हो रहे होंगे, जो जो आपने उपलोड किया है,

 

Google Drive से अपने फ़ोन में कैसे Restore करें:-

Step 1: जिस भी File को आप Restore करना whatsapp backup google drive चाहते है, उस File के 3 डॉट पे Click करें, whatsapp backup google drive अब कई ऑप्शन आ रहे होंगे, Scroll Down करें और Download बटन पे Click करें, कुछ ही सेकंडों में आपका File Download हो जायेगा आपके फ़ोन में,

 

 

 

 

Google Drive से आप Direct भी how to share google drive link कोई भी फाइल किसी को भी Send कर सकते है, उसके लिए 3 डॉट पे क्लिक करें और ”Send a Copy” बटन को सेलेट करें, अब आप WhatsApp, Facebook, Gmail जिसपे भी Send करना चाहते है कर सकते है,

 

Google Drive पे कोई भी  google drive api File अपने Computer से कैसे अपलोड करें :-

Step 1: दिए गए लिंक google drive api पे Click करें – https://www.google.com/drive/

Step 2: Go to Google Drive पे Click करें google drive movies औरअपने Gmail Id से Login करें,

Step 3: Left Side में दिए गए +New  बटन पे  google drive movies क्लिक google drive movies करें, उसके बाद आप जो भी File Upload करना चाहते है उसे Select कर अपलोड कर लें,

 

Google Drive से अपने Computer में कैसे Restore करें:-

जिस File को आप रिस्टोर करना चाहते है, how to share google drive link उस फाइल पे Doble Click करें, वो google drive links फाइल google drive api File ओपन हो जाएगी, अब Right side में ऊपर में Download बटन पे Click करें, अब आपकी फाइल आपके Computer में डाउनलोड हो जाएगी

EVM Machine Kya Hai in Hindi

आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लाए है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, क्योंकि इसी के जरिए हमारी देश की सरकार का चयन होता है। अभी हाल ही 2019 के लोक सभा चुनाव ख़त्म हुए है और इसमें भी इस मशीन का इस्तेमाल हुआ था तथा अपने भी हर बार की तरह इस बार भी अपना कीमती वोट इसी के जरिए डाला होगा। अब आप समझ ही गए होंगे की हम किस मशीन के बारे में बात कर रहे है हम बात कर रहे है EVM मशीन के बारे में कि ईवीएम क्या है।

 

 

 

EVM Machine का इस्तेमाल भारत देश के चुनावों में वोटिंग के लिए किया जाता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है, इसकी मदद से हमारे वोटों को सही से एकत्रित करके रखा जाता है और उनकी गणना करने में भी आसानी होती है। लेकिन यह मशीन कई बार विवादों से घिरी रही है इसलिए आज हम आपके लिए ईवीएम मशीन का इतिहास और ईवीएम मशीन की जानकारी लाए है।

 

 

 

 

Evm machine Kya Hai

EVM एक मतदाता वोटिंग मशीन है जिसका इस्तेमाल भारत में वोटिंग करवाने के लिए किया जाता है। इससे पहले वोटिंग मतपत्र, मत-पर्ची (Ballot Paper) की मदद से करवाई जाती थी लेकिन इसमें बहुत समय लगता था और वोटिंग के बाद वोटरों की गणना करने में 3-4 दिन का समय लग जाता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन को उपयोग में लाया गया जिसे हम आज ईवीएम मशीन के नाम से जानते है।

ईवीएम दो डिवाइसों से मिलकर बनी होती है जिसमे पहले डिवाइस का नाम कंट्रोल यूनिट है और दूसरे डिवाइस का नाम बैलेटिंग यूनिट है यह दोनों डिवाइस एक-दूसरे के साथ 5 मीटर लंबी केबल से जुड़े होते है। इन डिवाइस में कंट्रोल यूनिट, बैलेटिंग यूनिट को कंट्रोल करता है और बैलेटिंग यूनिट के जरिए ही मतदाता मतदान कर पता है।

कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल मतदान अधिकारी करता है और बैलेटिंग यूनिट का इस्तेमाल मतदाता करता है। जब तक मतदान अधिकारी कंट्रोल यूनिट का बटन प्रेस नहीं कर देता तब तक कोई भी मतदाता, मतदान नहीं कर सकता है। एक बार वोट डालने के बाद यह मशीन अपने आप लॉक हो जाती है उसके बाद आप कितनी ही बार बटन दबाएँ कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

 

 

 

 

 

ईवीएम का इतिहास

EVM Machine का इस्तेमाल सबसे पहले मई 1982 में केरल के परूर विधानसभा क्षेत्र के 50 मतदान केंद्रों पर किया गया था। उसके बाद ईवीएम evm full form मशीन में गड़बड़ी और कई राजनीतिक दलों के दबाव के चलते इसका इस्तेमाल evm full form रोक दिया गया था। evm full form फिर कुछ संशोधन के बाद 1998 में इसका इस्तेमाल आम चुनावों में शुरू कर दिया गया और 2004 में भारत के सभी चुनावों में इसका इस्तेमाल होने लगा जो आज भी चल रहा है।

evm machine Ki Jankari

EVM Ka Prayog चुनावी प्रकिया evm news को आसान बना देता है evm machine in hindi बहुत समय से EVM Tampering की शिकायतें आ evm news रही थी। evm news इसी के चलते अब VVPAT EVM मशीन का उपयोग शुरू हो गया है। EVM PAT एक evm news डिवाइस होता है जो EVM Machine से कनेक्ट रहता है। evm machine in hindi जैसे ही आप वोट डालने के लिए बटन दबाते है, तो आपको VVPAT Machine की स्क्रीन पर, आपने जिस भी उम्मीदवार को वोट डाला है उसका नाम और उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह 7 सेकेंड के लिए दिखाई देता है। उसके बाद वह पर्ची उस मशीन में स्टोर हो जाती है जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है की आपका वोट सही से डल गया है।

 

 

 

 

 

EVM का इस्तेमाल होने के evm hacking  बाद से ही हारने वाले नेताओं ने ईवीएम में छेड़छाड़ और ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है, evm hacking के कई आरोप लगाए है evm hacking लेकिन आज तक कोई भी इन Prayog को सिद्ध नहीं कर पाया है।

ECR Or Non ECR Passport Hota Kya Hai

दूसरे देश जाने के लिए जो सबसे ज़रुरी डॉक्यूमेंट होता है वह है पासपोर्ट और यदि विदेश जाना हो तो पासपोर्ट सबसे आवश्यक है। पासपोर्ट भी 2 प्रकार के होते है Non ECR Passport और ECR Passport, तो यदि आप पासपोर्ट बनवाते है तो इन दोनों ही पासपोर्ट के बारे में आवश्यक रूप से जानकारी होना चाहिए। इसलिए आज की यह पोस्ट हम आपके लिए ही लेकर आए है जिसमें आपको बताया जाएगा की ECR Or ECNR Kya Hai?

 

 

 

यदि हम पासपोर्ट बनवाने के पहले ECR Or ECNR Passport के बारे में जान ले तो हमारा पासपोर्ट बनवाने का काम भी आसान हो जाता है और इसमें किसी तरह की परेशानी भी नहीं आती है। तो चलिए जानते है ECR Or ECNR Indian Passport के बारे में पूरी जानकारी।

ECR Passport Ka Matlab Kya Hota Hai

ECR Passport का पूरा नाम होता है Emigration Check Required अगर कोई व्यक्ति पासपोर्ट बनवाने के लिए Apply कर रहा है और अगर आप 10वीं क्लास की मार्कशीट नहीं लगाते है तो यह उन लोगों के लिए बनाया जाता है या अगर आपने 10वीं कक्षा पास नहीं की है तो यह पासपोर्ट ECR Passport की श्रेणी में आता है। यदि आपका पासपोर्ट भी इस श्रेणी का है तो भारत से बाहर जाने के लिए Emigration Officer से क्लीयरेंस लेना आवश्यक है।

 

 

ECR और Non ECR पासपोर्ट में अंतर | ECR and Non ...

 

 

Non ECR Passport Ka Matlab Kya Hota Hai 

Non ECR In Passport Form Means वह होता है जो पासपोर्ट बनवाते समय अपनी 10वीं की मार्कशीट और उससे ऊपर की मार्कशीट लगाते है। जिससे की अपने आप ही पासपोर्ट Non ECR की श्रेणी में आ जाता है। इस पर लिखा भी होता है Emigration Check Not Required इससे आप बिना क्लीयरेंस के इंडिया से बाहर यात्रा कर सकते है।

Documents Required For ECR Passport Or Non ECR Passport

पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ ज़रुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। जिनके द्वारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है।

  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • फ़ोटोग्राफ़
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड

यदि पासपोर्ट बनाते समय डॉक्यूमेंट लगाने पर 10th की मार्कशीट नहीं लगायी हो तो वह ECR Passport होता है और अगर 10th की मार्कशीट लगा दी जाती है तो वह Non ECR Passport होता है।

 

 

 

Passport ECNR Kaise Kare

अपने पासपोर्ट को ECNR करने के लिए नीचे आपको कुछ स्टेप्स बतायी गई है। जिसे फॉलो करके ECR को ECNR कर सकते है।

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट passport.gov.in/nri पर जाना है।

Step 2: Click Option

यहाँ पर आपको Download Miscellaneous Service Form का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: Deletion Request

राज्य की Emigration Check Required Request को हटाए।

Step 4: Passing Certificates

Non ECR Proof के लिए अपने कॉलेज की, 10th क्लास और 12th क्लास के सर्टिफिकेट लगाए।

Step 5: Attach Attested Certificate

आपको Attested सर्टिफिकेट ही लगाने है।

Step 6: Attach Address Proof

किसी भी एड्रेस प्रूफ को Attach करे जैसे- वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली बिल आदि।

Step 7: Attach Pan Card

अपना पैन कार्ड लगाए।

Step 8: Pay Fees

आपको 300 रुपए फ़ीस Pay करनी होगी।

Step 9: Submit Current Passport

Current पासपोर्ट को सबमिट करे। Last के 4 पेज की 2 फोटोकॉपी और शुरू के 4 पेज की 2 फोटोकॉपी के साथ।

Step 10: Go To The Nearest Passport Office

अब अपने नज़दीक के पासपोर्ट ऑफ़िस जाए और इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिये ज़रुरी दस्तावेज़ों के साथ।

बस आपके पासपोर्ट को ECNR कर दिया जाएगा। इस तरह अपने पासपोर्ट को ECNR कर सकते है।

 

 

 

ECR And Non ECR Passport Difference

वैसे तो इन दोनों ही पासपोर्ट में कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है लेकिन फिर भी कुछ अंतर ज़रुर होते है जो आगे बताए गए है।

  • पासपोर्ट बनाने के लिए सरकार के जो नियम होते है यदि उन नियमों के अंतर्गत रहकर पासपोर्ट नहीं बनाया जाता है तो इस पर ECR लिखा जाता है। इसके बाद जब तक आप अपना पासपोर्ट ECNR नहीं करवा लेते तब तक आप विदेश में नहीं रह सकते।
  • ECR पासपोर्ट होने पर बाहर की कंपनियों में नौकरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है बाहर की कम्पनी नौकरी देने में संकोच करती है। लेकिन ECNR में बाहर की कंपनी नौकरी बिना किसी डर के दे देती है।
  • ECR में आने पर आपको वेरिफिकेशन करवाना होता है। लेकिन ECNR में किसी प्रकार के वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है।
  • दोनों ही तरह के पासपोर्ट होने पर विदेश में घुमा जा सकता है। लेकिन विदेश में निवास करने के लिए ECNR पासपोर्ट की जरूरत होती है। ECNR Process में आपकी योग्यता की जांच की जाती है की आप विदेश में रहने के योग्य है या नहीं। अगर आप योग्य है तो आपको ECNR पासपोर्ट दिया जाता है और अगर योग्य नहीं होते है तो ECR पासपोर्ट दिया जाता है।

International Free Calling App Konsi Hai

Wetalk app Stay connected with anyone in the world! Break all the communication barriers and use this simplified and innovative app to make cheap calls to more than 200 different countries in the world. Enjoy the convenience of signing up for a virtual sim and get a free second phone number for regions like USA and Canada. What’s even more exciting about this cool app is that it allows free texting and calling between WeChat users. You can also use the best-quality Phone call recorder to record and play calls whenever you want. Try the app now!Society Fire Alarm System Kya Hai in Hindi(Opens in a new browser tab)

 

 

 

 

 

 

विवरण दुनिया में किसी से भी जुड़े रहें! सभी संचार बाधाओं को तोड़ें और दुनिया के 200 से अधिक विभिन्न देशों में सस्ती कॉल करने के लिए इस सरलीकृत और अभिनव एप्लिकेशन का उपयोग करें। वर्चुअल सिम के लिए साइन अप करने की सुविधा का आनंद लें और यूएसए और कनाडा जैसे क्षेत्रों के लिए एक मुफ्त दूसरा फोन नंबर प्राप्त करें।Raksha Bandhan ki Tyari Kaise Kare(Opens in a new browser tab)

Get a second phone number
Want to call you overseas friends, family and colleagues using a second calling number? You can sign up on this app, create a user account and subscribe to get a WeTalk international phone number. Use the USA/Canada phone number to make calls and send/receive MMS/SMS/Picture messages to anyone in the world.

दूसरा फोन नंबर लें दूसरी कॉलिंग नंबर का उपयोग करके आपको विदेशी मित्रों, परिवार और सहयोगियों को कॉल करना चाहते हैं? आप इस एप्लिकेशन पर साइन अप कर सकते हैं, एक उपयोगकर्ता खाता बना सकते हैं और एक वीटॉक अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर प्राप्त करने के लिए सदस्यता ले सकते हैं। दुनिया में किसी को कॉल करने और एमएमएस / एसएमएस / पिक्चर संदेश भेजने / प्राप्त करने के लिए यूएसए / कनाडा फोन नंबर का उपयोग करें।

Enjoy Cheap Calls Internationally

Use the WiFi, 3G, 4G or LTE internet connections to make calls with anyone in the world. The app offers extremely fast connections, crystal-clear audio quality and 100% transparency and security. No need to pay a penny over your subscription package as this app will not charge any hidden fees or extra costs. Use the pay-as-you-go subscription method and choose from three different calling packages:

 

 

 

 

 

 

• Free Line
• Standard Line – for the best quality
• Economy Line – for low calling rates

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्ती कॉल का आनंद लें दुनिया में किसी के भी साथ कॉल करने के लिए वाईफाई, 3 जी, 4 जी या एलटीई इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें। ऐप बेहद तेज़ कनेक्शन, क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो क्वालिटी और 100% पारदर्शिता और सुरक्षा प्रदान करता है। अपने सदस्यता पैकेज पर एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह ऐप किसी भी छिपी हुई फीस या अतिरिक्त लागत का शुल्क नहीं लेगा। पे-एज़-यू-गो सब्सक्रिप्शन विधि का उपयोग करें और तीन अलग-अलग कॉलिंग पैकेजों में से चुनें:

• फ़्री लाइन

• स्टैंडर्ड लाइन – सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए

• इकोनॉमी लाइन – कम कॉलिंग दरों के लिए

Best-quality phone call recorder
Enjoy an in-build free call recorder to record important calls and save them within the same app for later play back. You can also view your calling history, billing history, phone number and account information from the app home menu. Enjoy round the clock customer support. You can also avail free trial calls to check the audio quality. Avail free texting and make free phone calls to other WeTalk users.

सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले फोन कॉल रिकॉर्डर महत्वपूर्ण कॉल रिकॉर्ड करने और बाद में वापस खेलने के लिए एक ही ऐप में सहेजने के लिए इन-बिल्ड फ्री कॉल रिकॉर्डर का आनंद लें। आप ऐप होम मेनू से अपने कॉलिंग इतिहास, बिलिंग इतिहास, फ़ोन नंबर और खाता जानकारी भी देख सकते हैं। चौबीसों घंटे ग्राहक सहायता का आनंद लें। ऑडियो गुणवत्ता की जांच के लिए आप नि: शुल्क परीक्षण कॉल का भी लाभ उठा सकते हैं। नि: शुल्क टेक्स्टिंग का लाभ उठाएं और अन्य वीटॉक उपयोगकर्ताओं को मुफ्त फोन कॉल करें।

How to use WeTalk – Free International Calling & Texting
• Download and launch the free phone calls app
• Get a second phone number from any USA/Canada region
• Send text and call your friends using virtual sim number
• Make free phone calls and enjoy free texting
• Subscribe to any of the cheap call lines
• Use phone call recorder to record and play calls

WeTalk का उपयोग कैसे करें – फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग और टेक्सटिंग

• मुफ्त फोन कॉल ऐप डाउनलोड करें और लॉन्च करें

• किसी भी यूएसए / कनाडा क्षेत्र से दूसरा फोन नंबर प्राप्त करें

• पाठ भेजें और आभासी सिम नंबर का उपयोग करके अपने दोस्तों को कॉल करें

• मुफ्त फोन कॉल करें और मुफ्त टेक्स्टिंग का आनंद लें

• किसी भी सस्ती कॉल लाइन की सदस्यता लें

• कॉल और रिकॉर्ड करने के लिए फोन कॉल रिकॉर्डर का उपयोग करें

Features of WeTalk – Free International Calling & Texting
• Simple and easy virtual sim app UI/UX
• Clutter-free phone call recorder layout featuring smooth and responsive controls
• Check call history, payment history and chatting history from app
• Enjoy cheap call to more than 200 different countries
• Get second phone number to send and receive SMS/MMS/Picture messages
• Enjoy free texting and free phone calls between WeTalk users
• Safe and secure international calling app for everyone
• Make cheap calls or answer calls from anywhere in the world using second phone number
• Top up your wallet by using Apple Pay, pay as-you-go credit
• Choose the most suitable cheap phone lines like Standard Line/Economy Line/Free line
• Receive daily free creditsWorld Presidents How to Coordinate Corona Virus in Video Call Meeting(Opens in a new browser tab)

 

 

 

 

 

 

WeTalk की सुविधाएँ – निःशुल्क अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग और टेक्सटिंग

• सरल और आसान वर्चुअल सिम ऐप UI / UX

• अव्यवस्था मुक्त फोन कॉल रिकॉर्डर लेआउट चिकनी और उत्तरदायी नियंत्रण की विशेषता है

• ऐप से कॉल हिस्ट्री, पेमेंट हिस्ट्री और चैटिंग हिस्ट्री चेक करें

• 200 से अधिक विभिन्न देशों में सस्ती कॉल का आनंद लें

• एसएमएस / एमएमएस / चित्र संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए दूसरा फोन नंबर प्राप्त करें

• WeTalk उपयोगकर्ताओं के बीच मुफ्त टेक्स्टिंग और मुफ्त फोन कॉल का आनंद लें

• सभी के लिए सुरक्षित और सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग ऐप

• दूसरे फोन नंबर का उपयोग करके दुनिया भर में कहीं से भी सस्ती कॉल या उत्तर कॉल करें

• ऐप्पल पे का उपयोग करके अपने वॉलेट को टॉप अप करें, जैसे-आप क्रेडिट का भुगतान करते हैं

• स्टैंडर्ड लाइन / इकोनॉमी लाइन / फ्री लाइन जैसे सबसे उपयुक्त सस्ते फोन लाइन चुनें

• दैनिक मुक्त क्रेडिट प्राप्त करें

Are you excited to makecheap phone calls using international free calling app a second phone number from your virtual sim? If yes, you have found the right international calling and texting app. international free calling app Download and international free calling app use WeTalk – Free InternationalCalling & Texting to talk and record calls easily!

क्या आप अपने वर्चुअल सिम से दूसरे फोन नंबर का उपयोग कर सस्ते फोन कॉल करने के लिए उत्साहित हैं? यदि हाँ, तो आपको सही अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग और टेक्स्टिंग ऐप मिल गया है। डाउनलोड करें और आसानी से कॉल करने और रिकॉर्ड करने के लिए WeTalk – फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग और टेक्सिंग का उपयोग करें!

Holi Celebration kaise Kare in Hindi

 भारत में होली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। होली का त्यौहार सभी भारतीयों के लिए ख़ुशियाँ लेकर आता है।

यह विभिन्न तरह के रंगों का त्यौहार होता है और इन्हीं रंगों से हम होली तो खेल लेते है लेकिन बाद में रंगों को निकालने में परेशानी होती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए Holi Ke Rang Hatane Ke Upaye आज हम आपको विस्तार से बताएँगे।

 

आजकल होली खेलने के लिए ऐसे केमिकल रंगों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे त्वचा और बालों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। बहुत से लोग तो इस डर के कारण होली भी नहीं खेलते है।

 

 

यह रासायनिक रंग आसानी से त्वचा से निकलते भी नहीं है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप जानेंगे की होली का Pakka Rang Kaise Nikale और अपनी त्वचा को रंगों से कैसे बचाए।

How To Remove Holi Color From Face

होली का रंग अगर आपके चेहरे से नहीं निकल रहा है जिसकी वजह से आपके चेहरे पर जलन होने लगी है तो आप नीचे दिए गए इन आसान तरीकों से अपने चेहरे का रंग निकाल सकते है। तो जानते है चेहरे से Holi Ka Rang Kaise Saaf Kare

  • होली का रंग साफ़ करने के लिए बेसन के पैक का इस्तेमाल करे। बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और दूध मिलाये और इसका पेस्ट बनाकर अपने फेस पर लगाये। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
  • मुल्तानी मिट्टी को रातभर पानी में भिगोकर रखे और जब रंग निकालना हो तब इसमें गुलाब जल, बादाम का तेल, दूध मिलाकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।
  • दही से अपने चेहरे पर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करे। आपके चेहरे का रंग निकलने लगेगा। इसके बाद पानी से चेहरा साफ़ कर सकते है।
  • एक चम्मच सिरका पाउडर में गुलाब जल, खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये इससे रंग साफ़ होने के साथ ही चेहरा भी खिल उठेगा।
  • Holi Ke Rango Se Bachne Ke Upay में एक उपाय मुली का रस भी है। यह होली का रंग निकालने में काफी फायदा करता है। मुली के रस में बेसन या मैदे को मिलाये और इसे चेहरे पर लगाये इससे भी होली का रंग निकल जाता है।

 

 

 

How To Remove Holi Colour From Hair

होली खेलते समय बाल भी पूरे खराब हो जाते है जिससे बाल रूखे, बेजान दिखने लगते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके को अपना सकते है। तो जानते है बालों से Holi Ka Rang Kaise Nikale आंवले के पानी में सिरका मिलाकर बालों को धोये। इसके लिए आपको रात में ही आंवले पानी में भिगोकर रखने होंगे और बाल धोते समय उसमें एक चम्मच सिरका मिला ले। इसके बाद बालों में शैम्पू करके साफ़ पानी से बालों को धोये।

How To Remove Holi Colour From Nails

अगर आपके नाखुनो पर भी रंग लग गया है तो आप इसे नीचे दिए गए तरीके से निकाल सकते है। इसमें नाखुनो से Holi Ka Rang Kaise Hataye यह बताया गया है। होली खेलने के पहले ही अपने नाखुनो पर नेल पॉलिश लगा लीजिये और उस पर तेल लगा ले। इससे होली का रंग आपके नाखुनो पर नहीं चढ़ेगा और अगर फिर भी होली का रंग आपके नाखून पर लग गया है तो आप नींबू के रस की मदद से रंग को निकाल सकते है।

 

 

 

How To Remove Holi Colour From Ear

होली का रंग अगर हमारे कानों में चला जाये तो इससे बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए कोशिश करे की कानों में रंग ना जाये। आप नीचे बताये गए तरीके को अपनाकर जान सकते है की कानों से Holi Ke Rang Kaise Nikale होली खेलने के पहले ही आप अपने कानों में 2 बूंद तेल से मसाज करे। कभी भी कानों में पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल ना करे। आप रुई में थोड़ा सा तेल लेकर कानों में हल्के-हल्के मसाज करे। होली खेलने के बाद भी आप यह कर सकते है।

How To Remove Holi Colour From Hands

अगर आपके हाथों से होली का रंग नहीं निकल रहा है और आपके हाथों में जलन होने लगी है तो जो तरीका आपको बता रहे है उसके इस्तेमाल से आपके हाथ का रंग भी निकल जाएगा और आपके हाथ बिल्कुल साफ़ हो जाएँगे। एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड में एक चम्मच गुलाब जल मिलाये और इसे 2 कप पानी में डाल दीजिये अब अपने हाथों को इसमें थोड़ी देर भिगोकर रखे और जब हाथों से रंग निकलने लगे तो साफ़ पानी से हाथों को धो ले।

How To Remove Holi Colour From Eyes

होली का रंग आँखों में जाने पर जोर से आँखों को रगड़ें नहीं। रंग अगर आँखों में चला जाता है तो ठंडे पानी से आँखे साफ़ करे और आँखों में गुलाब जल डाल ले इससे आँखों को आराम मिलेगा।

15 अगस्त 1947 Independence Day Speech in Hindi

15 अगस्त 1947, यही वो दिन था जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। कई सालों तक भारतीयों ने अंग्रेजों की गुलामी की। जिसके बाद 15 अगस्त 1947 को भारत ने इस गुलामी पर आज़ादी प्राप्त की। तब से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। तो अगर आप भी Swatantrata Diwas Par Speech देने के लिए एक बेहतरीन Speech की तलाश में है तो इस पोस्ट में Swatantrata Diwas Par Nibandh Kaise Likhe यह बताया जाएगा।Aadhar Card Loan Kaise Laye in Hindi(Opens in a new browser tab)

 

 

 

भारत के वीरों ने भारत को अंग्रेजों से आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राण तक क़ुर्बान कर दिए थे। भारतवासियों के लिए यह दिन बहुत ख़ास होता है। तो Swatantrata Diwas Ke Avsar Par Bhashan देने में यह पोस्ट आपकी मदद करेगी। तो आगे आपको Swatantrata Diwas Speech बतायी गई है जिसके द्वारा आप अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में यह स्पीच बोल सकते है। जो सभी को बहुत पसंद आएगी।Bad Boys for Life 2020 Online Watch Free(Opens in a new browser tab)

Independence Day Speech In Hindi 2019

15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप 15 August Par Speech Hindi Mai दे सकते है आइये शुरू करते है स्वतंत्रता दिवस पर निबंध हिंदी में

मेरे प्यारे मित्रों, शिक्षकों और अतिथिगणों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को मेरा नमस्कार, आप सभी को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! जैसा की आप सभी जानते है आज बहुत ही शुभ दिन है। आज का यह दिन भारत की आज़ादी को दर्शाने के साथ ही भारत की शक्ति और साहस को भी दर्शाता है।

Swatantrata Diwas Par Speech In Hindi

“अंग्रेजों ने कितने ही वर्षों तक भारत पर शासन किया और भारतवासियों ने उनके द्वारा किये गए अत्याचारों को सहा जिसके चलते देश के वीरों ने हमें आज़ादी दिलवाने के कई प्रयास किये थे। बहुत सी लड़ाइयाँ लड़ी। इन वीरों के इस बलिदान ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलाने में सफलता हासिल की।

इन वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों में से कुछ नाम जिनकी कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाता है। जिनके नाम में लेना चाहूँगा/चाहूँगी भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरु इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस वर्ष 2019 को आज़ादी के 73वां वर्ष को बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात होगी ख़ुशी व्यक्त करने के लिए जगह-जगह पर मिठाईयां भी बांटी जाती है आज का यह दिन बिल्कुल एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता है।

इस दिन सभी भारतीय उत्साह पूर्वक यह दिन मनाते है स्कूलों में, कार्यालयों में सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। राष्ट्रीय गीत गाए जाते है महापुरुषों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की जनता को संबोधित करते है। कई जगहों पर कार्यक्रम किये जाते है। Swatantrata Diwas Ka Bhashan दिया जाता है। परेड, सेना शो, नृत्य प्रस्तुति की जाती है।

आगे में देश के सैनिकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, देश में शांति बनाए रखने के लिए वह सीमा पर हर समय तैनात रहते है। इस मौके पर हमें भी यह प्रण लेना चाहिए की देश में शांति और एकता बनाकर रखे और देश के प्रति सभी कर्तव्यों का पालन करे। जय हिन्द, जय भारत धन्यवाद!”Chand Par Pahle kaun Gaya?(Opens in a new browser tab)

Swatantrata Diwas Par Shayari

अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए इन शायरियों के द्वारा संदेश भेज सकते है। Swatantrata Diwas Bhashan देने के साथ ही इन शायरियों को भी आप कार्यक्रम में सुना सकते है।

चलो आज फिर से वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले..!

लहराएँगे तिरंगा अब आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी ज़ुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता,
वतन मेरा दोस्तों पर कुर्बान है।
नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता,
दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है।

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत मान का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।Kaise Chune Best Facial Apni Skin ke liye MAN & WOMAN(Opens in a new browser tab)

Raksha Bandhan ki Tyari Kaise Kare

 इसलिए इसे त्योहारों का देश कहा जाता है। इन्हीं त्योहारों में एक सबसे प्रमुख त्यौहार है Raksha Bandhan Ka Tyohar जो भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। तो इस खास त्यौहार के लिए Raksha Bandhan Par Speech और Raksha Bandhan Status आज की पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है।Plastic Bucket Manufacturing Business in Hindi प्लास्टिक की बाल्टी विनिर्माण व्यवसाय(Opens in a new browser tab)

 

 

रक्षाबंधन हिन्दू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में एक है। लेकिन अब विभिन्न धर्म के लोगों द्वारा यह त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। सभी त्योहारों का अपना एक अलग महत्व होता है। तो अपने भाई-बहन या दोस्तों को Raksha Bandhan Quotes और Raksha Bandhan Par Shayari भेजे इस पोस्ट की मदद से। आगे आपको Raksha Bandhan Status और Raksha Bandhan Essay दिया गया है जो आपके इस रक्षाबंधन को एकदम ख़ास बना देगा।Muama is Translater 43 Languages in Hindi(Opens in a new browser tab)

raksha bandhan ka tyohar kyon manaya jata hai

Raksha Bandhan Par Nibandh In Hindi

यदि आप रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए किसी अच्छे निबंध की तलाश में है तो आगे आपको एक बेहतरीन निबंध दिया जा रहा है। इसके द्वारा आप यह भी जान पाएँगे की Raksha Bandhan Kaise Manaya Jata Hai

प्रत्येक वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन इस त्यौहार को मनाया जाता है। इस दिन सभी बहने अपने भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बाँधती है। जिसे रक्षा सूत्र या पवित्र धागा भी कहा जाता है फिर भाई अपनी बहन को वचन देता है की वह जीवन भर उसकी रक्षा करेगा।

प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार जुलाई या अगस्त महीने में आता है। यह त्यौहार श्रावण माह के आखरी दिन पर मनाया जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त देख कर यह शुभ कार्य किया जाता है। श्रावण का पूरा महीना ही बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है। सभी नए वस्त्र पहनकर यह त्यौहार मनाते है।

बहने अपने भाई के मस्तक पर चंदन कुमकुम का तिलक करती है। फिर भाई को राखी बाँधकर उन्हें मिठाई खिलाती है। इसके बाद भाई अपनी बहन के पैर छूते है और उनसे आशीर्वाद लेते है जिसके बाद उन्हें उपहार भी देते है।

Raksha Bandhan History

रक्षा बंधन के इतिहास में पता चलता है की Raksha Bandhan Kisne Banaya कैसे इस त्यौहार की शुरुआत हुई। तो आईये जानते है की इसके पीछे की History क्या है।

राजा बलि और लक्ष्मी माँ ने इस त्यौहार की शुरुआत की। एक दिन राजा बलि ने यज्ञ का आयोजन रखा इसी बीच भगवान विष्णु उनकी परीक्षा लेने के लिए वामनावतार में आए। उन्होंने राजा बलि से कहा की वह दान में तीन पग भूमि दे। राजा बलि ने दो पग में ही पृथ्वी और आकाश को नाप लिया था। जिसके बाद राजा बलि समझ गए थे की भगवान विष्णु उनकी परीक्षा ले रहे है।

तीसरे पग के लिए उन्होंने विष्णु जी का पग अपने सिर पर रखवा लिया। उन्होंने विष्णु जी से कहा की आप मेरे साथ पाताल चले मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया है और प्रभु उनके साथ चले गए। तो उनके जाने पर लक्ष्मी जी परेशान हो उठी। जिसके बाद वह एक गरीब महिला का रूप धारण कर राजा बलि के सामने गई।

लक्ष्मी माँ ने उन्हें राखी बांधी तो बलि ने कहा मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है। तब लक्ष्मी जी अपने असली रूप में आ गई और उन्होंने विष्णु जी को ले जाने की बात कहीं और बलि ने उनकी बात मान ली। भगवान विष्णु ने राजा बलि को हर साल चार महीने पाताल में निवास करने का वरदान दिया। तब से ही राखी बांधने की यह परंपरा चलती आ रही है।

 

 

Raksha Bandhan Status Whatsapp

रक्षा बंधन के दिन Whatsapp पर Status लगाने के लिए आगे कुछ Status दिए गए है। जिन्हें आप Whatsapp पर लगा सकते है।

चंदन का टिका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद है बहन का प्यार
मुबारक हो आपको यह राखी का त्यौहार।

साथ पले और साथ बढ़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआँ है राखी

वो जो प्यार की डोर होती है
कुछ ना होकर भी हर ओर होती है
सजा दिए जाते है बाजार उन रंगीन धागों से
रक्षा की जो सबसे बड़ी छोर होती है

राखी का त्यौहार
ख़ुशियों की बहार
भाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको
राखी का त्यौहार

तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

माथे पर टिका कलाई पर राखी
चेहरे पर मुस्कान, दिल में प्यार
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार
यही है रक्षा बंधन का त्यौहार

Teacher’s Day Speech in Hindi

हमें जन्म दिया और इस दुनिया में लेकर आये। इसलिए सबसे पहले गुरु का स्थान माता-पिता को दिया गया है। लेकिन जीवन को सही आकार देना सही मार्ग पर ले जाना यह एक शिक्षक ही अपने शिष्य को सिखाता है। तो इस Shikshak Diwas Par अपने प्रिय गुरु को Teachers Day Speech ज़रुर सुनाए। जो आपको इस पोस्ट में बतायी गई है।Muama is Translater 43 Languages in Hindi(Opens in a new browser tab)

 

 

छात्रों के जीवन में ज्ञान का रंग भरने का कार्य शिक्षक ही करते है। इसलिए प्रत्येक वर्ष छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों और गुरुजनों के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है। तो इस Teachers Day को कुछ अलग तरह से मनाने के लिए Teachers Day Par Bhashan या Shikshak Diwas Par Kavita सुनाकर उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाये दे इसमें आपकी मदद हमारी यह पोस्ट करेगी। तो जानते है अब आगे Shikshak Diwas Par Nibandh और Teachers Day Ke Bare Mein पूरी जानकारी।Darbar Movie Rajinikanth Full Movie Online Watch HINDI and TAMIL(Opens in a new browser tab)

Teachers Day Speech In Hindi

Teachers Day Speech In Hindi

अगर आप Teachers Day Ke Liye एक अच्छी सी स्पीच चाहते है तो आगे दी गई स्पीच से अपने शिक्षकों का दिल जीत सकते है और साथ ही उन्हें यह जरूर पसंद आएगी।

“आदरणीय शिक्षकों और प्यारे मित्रजनों सभी को मेरा नमस्कार, मेरी ओर से आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जैसा की हम सभी जानते है की आज शिक्षक दिवस मनाने के लिए हम सभी यहाँ उपस्थित हुए है। प्रत्येक वर्ष Teachers Day 5 सितम्बर को मनाया जाता है।

आज मैं बहुत खुश हूँ की मुझे यह मौका मिला। इतने अच्छे अवसर पर मैं अपने शिक्षकों के प्रति आभार और स्नेह प्रकट कर सकूँगा/सकुंगी। शिक्षक समाज का एक आधार होता है जो समाज के निर्माण में सहायता प्रदान करते है।

प्राचीन काल से ही गुरु और शिष्य के बीच भक्ति और समर्पण भावना की यह परंपरा चली आ रही है। शिक्षकों का बहुत योगदान होता है हमारे जीवन को उचित मार्ग पर ले जाने का। शिक्षक सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार करके शिक्षा प्रदान करते है, चरित्र का निर्माण करते है, सही-गलत में परख करना सिखाते है।

 

हमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करना चाहिए जो हमें एक आदर्श नागरिक बनाकर देश का निर्माण करने में सहायता करते है। तो शिक्षकों का हमें सम्मान करना चाहिए उनके इस निःस्वार्थ प्रेम को हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। मेरे ओर से सभी शिक्षकों को एक बार फिर से शुभकामनाएं! मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Independence Day Speech in Hindi 2019 – 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण हिंदी में!

Shikshak Diwas Ka Mahatva

देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रत्येक 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा को बहुत महत्व देते थे और शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक शिक्षक होने के साथ ही महान दार्शनिक भी थे। उनमें जिस तरह के आदर्श गुण थे उससे उन्हें एक आदर्श शिक्षक कहना अनुचित नहीं होगा। इसलिए इस दिन का इतना महत्व होता है।

महान कवि “कबीरदास” जी का एक दोहा है, जो की बहुत ही मशहूर है –

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पायं।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय।।

अर्थात गुरु और गोविंद (भगवान) दोनों एक साथ खड़े है तो दोनों में से किसे नमन करना चाहिए, गुरु को या गोविंद को? तो इस तरह की स्थिति में गुरु के पैर छूना ही उचित है क्योंकि गुरु ही भगवान तक जाने का मार्ग बताते है।

Teachers Day Par Essay

यदि आप Shikshak Diwas Par Nibandh Hindi Mein ढूँढ रहे है। तो नीचे जो निबंध दिया गया है वह आपको बहुत पसंद आएगा।

“आज का यह दिन बहुत ही ख़ुशी का दिन है। जो हर छात्र और शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा संस्थानों में इस दिन पढ़ाई नहीं की जाती है। विभिन्न तरह की गतिविधियाँ होती है। उत्सव के रूप में यह दिन मनाया जाता है और छात्र अपने Teachers के लिए Teachers Day Gift भी ले जाते है।

इससे छात्रों और शिक्षकों के बीच रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। शिक्षकों को बधाई देने के लिए छात्र अलग-अलग तरह की प्लानिंग करते है। Teachers Day Card, मैसेजेस, गिफ्ट्स, वीडियो मैसेजेस के द्वारा बधाई संदेश देते है।

भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते है और प्रत्येक देशों में अलग-अलग तिथियों पर इस दिन को मनाया जाता है। कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होती है, कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को इस दिन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।”

 

Teachers Day Ke Liye Kavita

अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई देने के लिए यह कविताएं बहुत ही अच्छी है। जो की आपके गुरु और शिक्षक को ज़रुर पसंद आएगी।

शिक्षक है शिक्षा का सागर
शिक्षक बांटे ज्ञान बराबर
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा
माता-पिता का नाम है दूजा

बच्चों के भविष्य को
शिक्षक सजाता है।
ज्ञान के प्रकाश को
शिक्षक जलाता है।

गुरु की उर्जा सूर्य सी
अम्बर सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा
नहीं कहीं आकार

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे।
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत-शत नमन।

आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक।
सदाबहार फुल सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक।
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक।

Aadhar Card Loan Kaise Laye in Hindi

आज हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। aadhar card loan प्रत्येक काम के लिए आधार कार्ड ज़रुरी हो गया है। ऑनलाइन किसी भी काम को करना हो तो आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है। सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है और प्राइवेट संस्था में भी आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। दोस्तों हम सब जानते है की आज के समय में लोन की जरूरत हर व्यक्ति को होती है लेकिन प्राइवेट बैंकों से लोन लेने पर हमे कई सारा ब्याज देना पड़ता है।Jabra Elite 75t True Wireless Earphones in Hindi(Opens in a new browser tab)

 

 

 

 

 

लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आधार कार्ड के माध्यम से लोन भी लिया जा सकता है। भारत सरकार नई-नई योजनाओं को लोगों तक पहुँचाती रहती है जिसका लाभ जनता को दिया जाता है। लोन देने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए सरकार ने कई तरह की स्कीम शुरू की है जिसमें सरकार ने आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन देना भी शुरू कर दिया है।Mobileklean Kills Viruses In Hindi(Opens in a new browser tab)

तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है और आप लोन लेने की तलाश में है तो यहाँ आपकी तलाश खत्म होती है क्योंकि आज हम आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Lete Hain इस बारे में बताने जा रहे है, यदि आपको भी आधार कार्ड से लोन लेना है तो हम आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए क्‍या करना पड़ेगा यह सब जानकारी देंगे।Society Fire Alarm System Kya Hai in Hindi(Opens in a new browser tab)

Aadhar Card Se Loan Kaise Le हिंदी में जानकारी 2020 ~ MakeHindi.com

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

आजकल बहुत सारी स्कीम के द्वारा लोन दिया जा रहा है। ऑनलाइन Aadhar Card Se Loan Lena बहुत ही आसान है। भारत सरकार अब आधार कार्ड पर भी लोन दे रही है, इसके माध्यम से आधार कार्ड धारक 25 लाख तक का लोन आधार कार्ड की मदद से प्राप्त कर सकता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और आपको घर बनवाना है या अपना व्यवसाय शुरू करना है या अपने व्यवसाय को बढ़ाना है तो आप आधार कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत किसानों को छूट भी दी जाती है। भारत का प्रत्येक नागरिक आधार कार्ड होम लोन के द्वारा लोन प्राप्त कर सकता है। इसमें आप कई तरह के अलग-अलग लोन प्राप्त कर सकते है।

 

Aadhar Card Se Loan Lene Ke Liye Documents

आपको लोन के पैसे कभी भी सीधे नहीं मिलेंगे, बैंक अकाउंट के द्वारा ही आपके पैसे आते है। लोन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / उपयोगिता बिल / किराया समझौता
  • आय प्रमाण: पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की बैंक पासबुक
  • पिछले 3 महीने का वेतन पर्ची या वर्तमान वेतन प्रमाण पत्र।
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • फोटो

 

 

 

 

 

 

सेल्फ एम्पलॉईड व्यक्ति के लिए

  • आवेदक या उनकी कंपनी / फर्म का पैन कार्ड
  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / उपयोगिता बिल / किराया समझौता
  • आय प्रमाण: नवीनतम 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  • आय गणना, बैलेंस शीट, लाभ और हानि विवरणों के साथ नवीनतम आईटीआर – एक सीए द्वारा प्रमाणित।
  • व्यापार निरंतरता प्रमाण
  • फोटो

 

 

 

 

 

 

Aadhar Card Par Loan Kaise Mil Sakta Hai

ऑनलाइन Aadhar Card Se Loan Lene Ke Liye के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है। उसके बाद ही आपको यह लोन मिल सकता है। आईये जानते है की इसके लिए क्या योग्यताएं होना चाहिए है।

 

  • लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए।
  • आधार कार्ड के द्वारा लोन लेने के लिए मोबाइल नंबर और Email ID होना ज़रुरी है।
  • जिस व्यक्ति द्वारा लोन लिया जा रहा है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • Aadhar Card Se Loan Lene लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपने अन्य बैंक से आधार कार्ड पर लोन ना लिया हो।
  • आपके पास बैंक अकाउंट और पैन कार्ड ज़रुर होना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

Aadhar Card Home Loan Ke Liye Kaise Apply Kare

सबसे पहले आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए अपने जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे, उसके बाद आप अपने आधार कार्ड को केवाईसी प्रमाण के रूप में किसी भी बैंक में दिखा कर आसानी से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आधार कार्ड को अधिकांश बैंक द्वारा पहचान, पते, नागरिकता और जन्म के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है। पर्सनल लोन अप्रूवल प्रक्रिया के लिए आपके आधार कार्ड का उपयोग करने के विभिन्न लाभ है।

प्राथमिक पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करने वाली शीर्ष बैंकों और एनबीएफसी की सूची:

  • एचडीएफसी पर्सनल लोन aadhar card loan status
  • आईसीआईसीआई पर्सनल लोन aadhar card loan status
  • एसबीआई पर्सनल लोन aadhar card loan status
  • पीएनबी पर्सनल लोन aadhar card in hindi
  • बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन aadhar card form hindi
  • टाटा कैपिटल पर्सनल लोन aadhar card form hindi
  • इंडियाबुल्स पर्सनल लोन aadhar card form hindi
  • सिटी बैंक पर्सनल लोन
  • यस बैंक पर्सनल लोन

How To Find LPG ID 17 Digit Number IN Hindi

17 Digit Number कैसे निकालें दोस्तों आज की इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप अपने मोबाइल से या फिर कंप्यूटर से  कैसे निकाल सकते है, दोस्तों  की जरुरत हमें बहुत जगहों पे पड़ती है, जैसे की अगर हमें Indian Oil की website या Indian Oil one App को Login करना हो तो, हमें  की जरुरत पड़ती है, तो चलिए हम जानते है की हम किस तरह से 17Digit का LPG ID निकाल सकते है,

 

 

 

 

 

 

My LPG Website – http://mylpg.in/index.aspx

 

 

 

 

 

 

 

 

अब कुछ इस तरह नजर आ रहा होगा, यहाँ पे दोनों विकल्प में से कोई एक विकल्प चुने, और सभी box को सही सही भरें, और Proceed पे क्लिक कर दें, Proceed पे क्लिक करते ही आपके का 17 Digit नंबर Show हो जायेगा,
Friends, in this post today, lpg full form I am going to tell you how you can remove 14 Digit  from your mobile or computer, Friends, we need 17Digit  in many places, lpg full form like if we have Indian oil website or Indian oil one App, if we want to login, we need 17Digit , then let us know how we can extract  of 17Digit,
Now it would look something find  like this, find  choose one of the two options   here, lpg price today indane gas lpg id and fill all the boxes correctly, and click lpg price today on Proceed, lpg booking on clicking lpg booking Proceed, 
error: Content is protected !!