Google Pay Se Loan Kaise Le, आज के समय में Google Pay का इस्तेमाल कौन नही करता शायद ही कोई ऐसा होगा जो Google pay Use नही करता होगा क्या आपको इस बात का पता है कि Google Pay Loan ले सकते है जी अपने सही सूना आप Google Pay से Google Pay Loan 5 लाख रूपये तक आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ले सकते है। आज की इस Post में मैं आपको Proof के साथ Loan लेकर दिखाऊंगा। कैसे आपको Google Pay Loan के लिये Apply करना है, Google pay loan आपको कितने दिनों के लिये मिलता है, Google pay loan के लिये आपको किन किन Documents की ज़रूरत पड़ेगी और आपको Google pay Loan कितने रूपये तक मिल सकता है ये सारी चीज़ें मैं आपको अपनी इस पोस्ट में बताने वाला हु अगर आप google pay loan लेना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये।

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay Loan Apply | Google Pay  Loan Kaise Le 2022 - YouTube

Google Pay क्या है?

Google pay Loan लेने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि Google pay क्या है और क्या होता है मैं आपको बता दू Google Pay एक UPI Payment, Recharge, Pay Bills App है ये हमारी ज़िंदगी को आसान बना देता है जिसकी मदद से हम घर बैठे ही किसी को भी पैसे भेज सकते है और अपने घर का बिजली बिल भी भर लेंगें।

इस Application की मदद से आप किसी भी प्रकार के Payments को बड़ी आसानी से कर सकते है अब हम आपको बतायेंगे की Google pay से Google pay loan कैसे ले सकते है आइये Step by Step जानते है।

Google Pay Loan कैसे देता है?

दोस्तों में आपको बता दू खुद से नही देता है अब आपके दिमाग में यह आ रहा होगा की अगर Google Pay खुद Loan नही देता तो कौन देता होगा अब मैं आपको बता दू ही आपको देगा लेकिन कैसे देगा यह मैं आपको बताऊंगा दोस्तों बहुत सारी कंपनियो से या फिर Loan Applications से साझेदारी की होती है जिसके मदद से आपको आपको आसानी से मिल जाता है अब मैं आपको यह बताऊंगा की Loan आपके खाते में कैसे मिलेगा तो चलिए Step by Step जानते है।

You May Also Like!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि Google Pay पर Loan कैसे लें इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store से से Google Pay Application Download कर लेना होगा अगर आप पहले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो और भी बेहतर है Google Pay डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फोन नंबर से Login करना होगा जिसके बाद आपको Home page पर ही Business and Bills का एक Option देखने को मिलेगा और ठीक उसके सामने आपको एक एक्स्प्लोर का Option मिलेगा आपको उस Option पर Click करना है Explore में जाने के बाद बहुत सारे Option आपके सामने आएंगे अब आपको एक Finance का Option देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है

अब आपके सामने बहुत सारी लोन कंपनी आ जाएंगे जैसे Money View Loans, Cash, Zest Money और Bajaj Finance अब आपको इनमें से जिस भी कंपनी या फिर Loan Application से Loan लेना है तो उसपे Click करना है।

मैं आपको यहां पर Money View Loan से लोन लेकर दिखाने वाला हूं इसके लिये मैं Money View Loan के ऊपर क्लिक करूँगा जिसके बाद आपको अपने फोन नंबर या ईमेल से लॉगिन करना है सबसे पहले आपको यह जानना है कि कौन-कौन सी है दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और कितने रुपए तक हम Loan ले सकेंगे कितने दिनों तक के लिए यह लोन ले सकते हैं। दोस्तों मैं आपको बता दूं आप पूरे Rs 500000 तक Loan ले सकते हैं 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए इसमें शुरू का ब्याज जो होगा आपका 1.33% है और आप इस Loan को EMI में Pay कर सकते हैं।

Google Pay Loan Hassle-Free Documentation

  • Check Your Eligibility
  • Select Your Loan Plan
  • Upload Your Documents
  • Money In Your Account

Google Pay Loan का Top Features क्या है?

  • Instant Loan Up To 5,00,000
  • Online Application
  • Quick Eligibility & Disbursal
  • Flexible Repayment
  • Trusted By Over 10 Crore Indians

  1. सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  2. इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  3. इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ जोड़ देना है।
  4. इसके बाद आपको बिज़नेस और बिल वाला ऑप्शन होम पेज पर मिलेगा।
  5. इसके बाद आपको उस पेज पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाना है।
  7. इसके बाद आपको यहाँ पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी।
  8. इसके बाद आपको इसमें में कोई भी लोन कम्पनी चुन लेना है।
  9. इसके बाद इसमें आपको ईमेल डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  10. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाला है।
  11. इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
  12. इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें डाल देना है।
  13. इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  14. इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है।
  15. इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  16. इसके बाद आपको कम्पनी की तरफ से कॉल आएगा।
  17. इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  18. इसके बाद आपको लोन आपके बैंक खाते में इंस्टेंट मिल जाएगा।
  19. इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

Some FAQ About 

Q.1 तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

अपने Personal रोजगार और Finacial विवरण दर्ज करके Online Application Form भरें।
तुरंत मंज़ूरी प्राप्त करने के लिए अपनी लोन राशि और पुनर्भुगतान अवधि चुनें।
Bajaj Finserv का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा।
Approval के 24 घंटे के भीतर अपने लोन का डिस्बर्सल प्राप्त करें।

Q.2 लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आपको एक ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड) Adress proof (रेंट एग्रीमेंट, आधर कार्ड) Incum Proof (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो की ज़रूरत पड़ेगी । एक बार डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद कुछ घण्टों में paysense उन्हें जांचकर आपका लोन अप्रूव कर देगा और आपको आपकी पसंद के खाते में कुछ दिनों में लोन मिल जाएगा।

Q.3 मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है?

यदि आपको कम समय में छोटी रकम का लोन चाहिए तो मोबाइल पेमेंट ऐप MobiKwik आपकी मदद कर सकता है. MobiKwik महज 90 सेकेंड में बाइक, मोबाइल जैसी जरूरतों के लिए 60,000 रुपये तक का इंस्टेंट Loan Offer कर रहा है. MobiKwik का दावा है कि उसके App के जरिए कस्टमर को 90 सेकेंड में इंस्टेंट लोन मिल जाएगा।

Final Word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपको ये article जरूर पसंद आयी होगी यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि आपके अपने लोगो की loan के ज़रिये मदद हो सके।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गये article में कही भी त्रुटि हो तो मुझे comment box में comment करके ज़रूर बताये और इस Article को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here