आज की पोस्ट में आपको PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी जिसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।आज हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है जिसके लिए कई Student बहुत मेहनत करते है जिसके बावजूद भी वे उसमें सफल नही हो पाते है इसका कारण है सही मार्ग दर्शन नही मिलना क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी जरूरी होता है जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना मुश्किल होता है इसी लिए आज की हमारी यह पोस्ट उन सभी Students के लिए है जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है।

 

 

 

You May Also Like!

 

 

PCS Exam राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसके लिए राज्य के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति प्राप्त होती है।

तो अगर आप भी PCS Ki Jankari पाना चाहते है की तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा तभी आप PCS Exam Ki Puri Jankari के बारे में जान पाएंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी इस पोस्ट में आपके सवालों के जवाब मिलेंगे।

PCS Exam Kya Hai

PCS का मतलब है Provincial Civil Service जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है जैसा की हमने आपको बताया की यह Exam राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है और यह पद राज्य सरकार के Control में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है।

आशा करते है की आपको PCS Kya Hai Hindi Me समझ में आ गया होगा चलिए अब जानते है PCS के फुल फॉर्म के बारे में।  

 

 

 

 

 

PCS बनने के लिए आपको राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा यह परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। सभी परीक्षाओं का एक सिलेबस होता है और हर एक परीक्षा एक निर्धारित सिलेबस होता है जो परीक्षा को उत्तीर्ण करने में आपकी मदद करता है क्योंकि इसकी मदद से आप यह जान जायेंगे की आपको पढना क्या है जिससे आपको PCS Exam Ki Taiyari करने में कठिनाई नही होगी।

PCS Ke Liye Yogyata

तो चलिए अब जानते है PCS Ke Liye Qualification के साथ-साथ किन-किन योग्यताओं का होना आवश्यक होता है।

PCS Exam Ke Liye Qualification

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।

PCS Ke Liye Age

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये जबकि कुछ आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट निर्धारित की गयी है।

PCS Ka Syllabus

अगर आप PCS के Syllabus के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको निचे इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जहाँ से आप PCS Syllabus In Hindi के बारे में जान सकते है।  

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

PCS की प्रारंभिक परीक्षा में राज्य सेवा आयोग ने संशोधन किया है अभी तक इसमें सामान्य अध्ययन के 200-200 अंक के पेपर होते है लेकिन अब 200-200 अंकों के चार पेपर आएँगे मतलब अब सामान्य अध्ययन का पेपर 800 अंकों का होगा जबकि इसमें हिंदी और निबंध के प्रश्न पत्रों में किसी भी तरह का संशोधन नही किया गया है यह पहले की तरह 150-150 अंकों का ही रहेगा। Objective Subject के अंतर्गत अभी तक दोनों Subjects के 200-200 अंकों के दो-दो प्रश्न पत्र होते थे संशोधन के बाद इसमें एक ही Objective Subject होगा Objective Subject में 200-200 अंकों के दो ही प्रश्न पत्र रह जायेंगे Objective Subject में चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित किया गया है।

प्रश्न पत्र: 1

  1. सामान्य अध्ययन
  • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • भारतीय धार्मिक आन्दोलन
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  1. भारत और विश्व भूगोल
  2. भारतीय राज व्यवस्था और प्रशासन संविधान

प्रश्न पत्र: 2

  • सामान्य तर्कशक्ति अध्ययन
  • कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स
  • तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता
  • निर्णय क्षमता और समस्या हल
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • 10वी क्लास के स्तर तक की प्रारंभिक गणित, अंक-गणित, बीज-गणित, ज्यामिति और सांख्यिकी
  • 10वी क्लास के स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

मुख्य परीक्षा में संशोधन के बाद इस Pattern के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

  • हिंदी – 150
  • निबंध – 150
  • सामान्य अध्ययन 1 – 200
  • सामान्य अध्ययन 2 – 200
  • सामान्य अध्ययन 3 – 200
  • सामान्य अध्ययन 4 – 200
  • वैकल्पिक विषय पेपर (Objective Subject) 1 – 200
  • वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200

साक्षात्कार (Interview)

लोक सेवा आयोग की इस Exam में साक्षात्कार के 200 अंकों की जगह 100 अंक कर दिए गये है साक्षात्कार में आपसे किसी विषय पर आपके विचार, विपरीत परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है आपको वर्तमान में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी होना चाहिये और आपको यह स्पष्ट होना चाहिये की आप इस सर्विस में क्यों आना चाहते है। साक्षात्कार में अभ्यार्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है जिसमें बायोडाटा और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है इसलिए अभ्यार्थी को अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाये रखना चाहिये और पूछे जाने वाले प्रश्नों का सीधे-सीधे जवाब देना चाहिये।

PCS Ke Liye Subject

जानिए PCS में सबसे ज्यादा किन विषयों पर Objective प्रश्न पूछे जाते है उन Objective विषयों की List हम निचे दे रहे है।

  • इतिहास
  • भूगोल
  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • कृषि
  • अर्थशास्त्र
  • गणित
  • वनस्पति विज्ञान
  • कानून
  • पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
  • वनस्पति विज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
  • सामाजिक विज्ञान
  • प्रबंधन
  • संविधान

PCS Ki Salary

एक PCS ias full form अधिकारी को 15,600 से 67,000 रुपये वेतन के रूप में प्राप्त होते है इसके ias full form अलावा ias full form रहने के ias full form लिए भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी ias full form प्राप्त होते है।

PCS Post Details In Hindi

अगर आप PCS की पोस्ट के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है PCS की कुछ मुख्य पोस्ट के बारे में।

  • Assistant Account Officer (Treasury) ias syllabus
  • Commercial Tax Officer ias syllabus
  • District Monitor Welfare Officer ias syllabus
  • District Food Marketing Officer ias syllabus
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax) ias syllabus
  • Executive Officer (Panchayati Raj) ias syllabus
  • Nayab Tehsildar ias officer
  • Deputy Superintendent Of Police ias officer
  • Deputy Collector ias officer
  • Executive Officer (Nagar Vikas)
  • Block Development Officer (BDO)
  • Assistant Registrar (Corporate Office)

PCS Ki Vacancy Kab Ayegi

फ़िलहाल राज्य pcs full form सेवा आयोग pcs full form द्वारा इस pcs full form परीक्षा के बारे में कोई pcs full form ऑफिसियल घोषणा pcs full form नही की गयी है pcs full form की यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी लेकिन हमे मिले जानकारी के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की Process जुलाई 2020 के First Week से शुरू हो सकती है।

Difference Between IAS And PCS In Hindi

आईये जानते है की एक IAS अधिकारी और PCS अधिकारी दोनों में क्या अंतर होता है।

IAS PCS
1. एक IAS अधिकारी संघ लोक सेवा (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित किये जाते है। जबकि यह राज्य सेवा आयोग (State Public Service Commission) के द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा आयोजित किये जाते है।
2. यह परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है प्रश्नों की मूल आकृति तथ्यात्मक की तुलना में अधिक औपचारिक होती है। यह परीक्षा भी तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है लेकिन इसमें वैचारिक की बजाय तथ्यात्मक पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
3. एक IAS अपना करियर SDM के रूप में शुरू कर सकता है और भारत सरकार के सचिव तक पहुंच सकता है। एक PCS अधिकारी राज्य सेवा नियमों के आधार पर अपना करियर शुरू करता है एक PCS अधिकारी का Promotion IAS अधिकारी के Promotion से धीमी होती है।
4. Services Join करने के बाद एक IAS अधिकारी को जिला कलेक्टर बनने में 5-7 साल लग सकते है। जबकि एक PCS अधिकारी को IAS के रूप में उच्च पद तक पहुँचने में 15-17 साल लग सकते है और वह इससे पहले भी सेवानिवृत्त हो सकता है।

5 COMMENTS

  1. Thank you for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do a little research about this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more clear from this post. I’m very glad to see such excellent info being shared freely out there.