ICT Full Form in Hindi – आईसीटी क्या होता है ICT की फुल फॉर्म Information and Communications Technology होती है. इसको हिंदी मे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कहते है. Information and Communications Technology को उपकरणो और संसाधनो के रूप मे परिभाषित किया जा सकता है. जिसमे नेटवर्क आधारित नियंत्रण और निगरानी, बुद्धिमान भवन प्रबंधन प्रणाली, प्रसारण मीडिया आदि को संभालने के लिए उपयोग किए जाने वाले किसी भी संचार उपकरण और एप्लिकेशन शामिल होते है.

 

 

 

You May Also Like!

 

 

 

 

इसमे कोई ऐसा उत्पाद शामिल होता है जो कंप्यूटर, मोबाइल फोन, रोबोट आदि जैसे डिजिटल डेटा को स्टोर, पुन प्राप्त और प्रबंधित करता है. को किसी विशेष तरीके से परिभाषित नही किया जा सकता क्योंकि मे शामिल तरीके और Application दिन-प्रतिदिन Develop होते है.

 

 

 

 

 

 

 

हालांकि Information और Communication Technology एक सार्वजनिक क्षेत्र है जिसमें Information के Communications के लिये हर तरह की Technology सम्मिलित है. यह वो Technology है जो कि Information के Operating Structure, Storage और उपयोग की योग्यता रखता है तथा Communications के विभिन्न माध्यमों जैसे Radio Televisions, Cell Phones, Computers और Network, Hardware और Software, Satellite System, अलग-अलग Services और Applications से Information के Broadcasting की सुविधा Provide करता है.

 

 

 

 

 

 

 

(Information and Communications Technology) कई लोगों के जीवन का अनिवार्य तथा अभिज्ञात हिस्सा बन गया है. ICT का Agriculture, Health, Governance और Education जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास पर गहरा प्रभाव पड़ा है. ICT एक कई तरह का Collection है इसमें विभिन्न Technology Tools स्थित हैं जैसे कि Video Conferencing और Electronic Mail आदि जैसे Protocol और Services भी शामिल हैं. (Information and Communications Technology) के विभिन्न घटक हैं जैसे कि –

  • Computer Hardware Technology
  • Computer Software Technology
  • Telecommunications and Network Technology

Computer Hardware Technology

Computer Hardware Technology के अन्तर्गत Microcomputer, Server और बड़े Mainframe Computer के साथ-साथ Input Output और Collection करने वाले Device आते हैं.

 

 

 

 

 

 

ict full form

 

 

 

 

 

Computer Software Technology

Computer Software Technology के अंतर्गत Operating System Web Browser Database Management System (DBMS) Server और Business, Commercial Software आते हैं.

Telecommunications and Network Technology

Telecommunications and Network Technology के अन्तर्गत Telecommunication के माध्यम Processor तथा Internet से जुड़ने के लिये तार या बेतार पर आधारित Software, Network Security Information का कूटलेखन आदि है.

 

 

 

 

 

 

 

ICT का महत्व

आज के समाज के लिए एक बुनियादी जरूरत बन गई है Business Organization कई तरीको से का उपयोग करते है उदाहरण के लिए – Productivity को बढ़ाने ग्राहको को लाने, अपने Resources को बढ़ावा देने आदि ICT Applications को मौजूदा Techniques मे कुछ Intelligent या Smart Features शामिल होते है.

ICT Industry का Direct और साथ ही Economic Development पर Indirect Effect होता है. यह आधुनिक संचार नेटवर्क का उपयोग विज्ञापन और Enterprise की वृद्धि को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. कई औद्योगिक सेवाएं आईसीटी पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर करती है.

 

 

 

 

 

 

 

All Full Form

  • ICT – Information and Computer Technology
  • ICT – Information and Communications Technology
  • ICT – Intermittent cervical traction
  • ICT – Influence Coefficient Tests
  • ICT – Interface Control Tooling
  • ICT – Information and Communication Technologies

 

 

 

 

 

ict full form in computer ict ka full form ict full form in hindi ict full form in computer ict ka full form ict full form in hindi ict full form in computer ict ka full form ict full form in hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here