Instagram se paise kaise kamaye 2022

आपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google, YouTube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है|

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना होगा ! Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk के बारे में जानकारी यहां पर हम आपको प्रदान करने वाले हैं।

Instagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है|

यहाँ मै आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये

You May Also Like!

 

 

 

Instagram Se Paise Kaise kamaye || How To Earn Money From Instagram In Hindi - YouTube

 

 

 

Instagram par paise kamane ke liye kya kare 

Find Your Niche 

Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है|

जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|

ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|

जब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –

  • अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|
  • नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|
  • Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|
  • आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|
  • किसी भी एक कैटेगरी को या फिर फील्ड को ध्यान में रखकर Instagram चलाएं जैसे कि फोटोग्राफी, पेंटिंग, कुकिंग और ट्रेवलिंग etc।
  • अपने Instagram प्रोफाइल को सुंदर बनाएं, जैसे कि अकाउंट का नाम यूनिक रखे, प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं और बायो में भी इंफॉर्मेशन भरे।
  • Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी, जिस वजह से फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दें।
  • हर दिन कुछ ना कुछ वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें।
  • एक सर्वे के मुताबिक हर दिन 5 स्टोरीज Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
  • इंगेजमेंट बहुत बड़ी चीज है, जिस वजह से रिलेटेड हैशटैग को भी ध्यान में रखकर पोस्ट को पब्लिश करें।
  • क्रॉस प्रमोशन का मतलब अन्य लोगों के स्टाग्राम अकाउंट से अपने Instagram अकाउंट को प्रमोट करना है।Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|

 Instagram par Engagement kaise kare

इसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है|

Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers.

Example के लिए –

आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया|

अब मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया|

आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा|

उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|

 Promote Other Instagram Accounts

जब आपके पास Good Number of Followers हो जाये तो आप दूसरो के इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है|

इन्स्टाग्राम पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए-नए होते है और उन्हें इंस्टेंट यूजर चाहिये होते है|

अब ऐसे में आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है|

इसके लिये आपको Bio में अपनी Contact Details देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके|

 

 

 

Instagram par Affiliate Marketing kaise shuru kare?,

instagram par affiliate marketing kaise kare

आपने affiliate marketing का नाम सुना होगा और भारत में अमेजॉन affiliate program सबसे पॉपुलर है। आपको सिर्फ अमेजॉन के affiliate वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाना है और एक-एक करके अपने Instagram कैटेगरी के मुताबिक उनके प्रोडक्ट को Instagram पर प्रमोट करके बेचना है।

इसके बाद आपको अमेजॉन परसेंटेज के हिसाब से कमीशन देगा। ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर आप आसानी से हर महीने एफिलिएट मार्केटिंग से कम से कम ₹5000 कमा सकते हैं। अगर आप धर्म के ऊपर Instagram पर अकाउंट बनाते हैं, तो आप Instagram पर धर्म की किताबें बेच सकते हैं, जैसे कि महाभारत, रामायण और श्रीमद्भगवद्गीता।

 

Instagram par products bech ke paise kaise kamaye

आप घर में बनाए सामान (मसले) या फिर आसपास के दुकान से सामान को खरीदकर Instagram पर अच्छे दाम में बेच कर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आपके एरिया में कोई भी चीज स्पेशल या फिर वैल्युएबल है, जो कि आपके शहर में मिलते हैं, जैसे कि कोई जड़ी बूटी है या फिर अन्य सामान। आप उस केटेगरी में Instagram पर अकाउंट बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाये।

बाद में एक-एक करके आप उन सामान को प्रमोट करके बेच सकते हैं। मेरे मुताबिक आपके लिए सबसे अच्छा यह होगा कि आप सबसे पहले अपने खुद का एक इकॉमर्स वेबसाइट बनाएं और Instagram पर अच्छे फॉलोअर्स बढ़ने के बाद उन प्रोडक्ट्स को Instagram पर प्रमोट करें।

Instagram par Sponsorship se paise kaise kamaye

Sponsorship का मतलब आपको पता ही होगा की जब कभी भी आपके Instagram अकाउंट में फॉलोअर्स 100000 तक हो जाते हैं, तो बड़े-बड़े कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपकी अकाउंट को ढूंढकर उनके प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं, जिसके रूप में वह आपको एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे प्रदान करते हैं।

Instagram brand sponsorship se paise kaise kamaye

सभी Brands यही चाहते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स की इनफार्मेशन लोगों के पास जल्दी से जल्दी पहुँच जाए। आज के समय में लोग इंटरनेट पर अपना ज्यादा समय बिताने लगे है। इसलिए ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए Online Marketing का सहारा लेते है। आज इंस्टाग्राम एक Famous Mobile Application है जिसको बहुत से लोग Use करते है। इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करवाने के लिए ब्रांड्स कम्पनीज किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते है, जिसके ज्यादा Follower होते है।

Instagram par aapko paisa kon deta hai

आपको ये बता दूँ की बहुत बड़े बड़े brands है जो इस इन्तेजार में रहते है की जिसका fan following ज्यादा रहेगा तो उनको direct contact करके उनसे अपने product का प्रमोशन करे |

Instagram par kitne followers par paise milte hain

बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल आया होगा की instagram par paise kab milte hai आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंस्टाग्राम पर कम से कम 10K फॉलोवर्स होने चाहिए | instagram par kitne paise milte hain Instagram से लोग एक पोस्ट का हजारों से लेकर लाखो रुपये तक लेते है। यह सब अकाउंट की रीच और उसके content पर निर्भर करता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप कितना पैसा कमा सकते है। हम आपको निचे कितने follower पर कितना पैसा मिलता है इसके बारे में डिटेल में बताएँगे।

No. Of. Followers Price Per Post
10K-15K Rs 5000- Rs 15000
20K – 50K Rs.20,000 – Rs.30,000
50K – 100K Rs.35,000 – Rs.50,000
100K – 300K Up to ₹1 Lakh
Above 500K Up to ₹2 Lakh

Join Hindinut Telegram

Instagram Related Queries

kya instagram paise deta hai?

Instagram आपको कभी पैसा नहीं देता। अगर आपके Instagram पर Followers अधिक हैं तो आपसे Brands वाले संपर्क करेंगे। वे अपने Brand के प्रमोशन के लिए आपको Pay करंगे जिसके बदले में आपको उनके ब्रांड से जुडी कोई वीडियो या इमेज(जैसे ब्रांड वाले कहेंगे) बना कर अपने प्रोफाइल पर लगा कर अपने Bio में उसका लिंक देना होता है।

Instagram par kitne like par paise milte hain?

इंस्टाग्राम पर बड़े -बड़े  कंपनियां फॉलोअर्स को देखती हैं, और आपके फॉलोवर्स ज्यादा होने पर आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाते हैं इसमें आपके पोस्ट मे लाइक से उतना मतलब नहीं रहता है |

Instagram post se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम में अपने पोस्ट में किसी भी कंपनी का Affiliate पोस्ट का लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं

Instagram par page kaise banaye? 

इंस्टाग्राम पर पेज बनाने से पहले आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है,अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करके अपना एक अकाउंट जरुर बना ले |और अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करे

Instagram kaise chalate hain?

आप Instagram account को set up कर लें और अपने profile को set up कर लें, तब फिर आप कुछ favorite celebrities, BFFs, co-workers को follow कर सकते हैं. आप अपने profile पर number of followers को देख सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं तब आप अपना profile private भी रख सकते हैं, जिसका मतलब की people आपको पहले request भेजेंगे follow करने के लिए और आपके approve करने के बाद ही वो आपके content देख सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करे

 

 

 

 

instagram se earning kaise kare?

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी, जैसे की पोस्ट बनाकर अपने पोस्ट में किसी भी कंपनी का Affiliate पोस्ट का लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं

kya Instagram se paise milte hain?

Instagram आपको कभी पैसा नहीं देता। अगर आपके Instagram पर Followers अधिक हैं तो आपसे Brands वाले संपर्क करेंगे। वे अपने Brand के प्रमोशन के लिए आपको Pay करंगे

Instagram se paise kaise milte hain?

instagram से Affiliate marketing, Post Permotion तथा किसी कंपनी का प्रोडक्टस Permotion से आपको पैसे मिलते है

Instagram par 1m followers money?

इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक followers होने पर आसानी से एक से दो लाख रुपये  महीने कमा सकते हैं

Instagram page se paise kaise kamaye?

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10k followers होने चाहिए तब आप आसानी से 5k से 10k कमा सकते हैं

How to earn money in Instagram?

  1.  Affiliate Marketing करके
  2. Sponsored Post करके
  3. Instagram Account Sell करके
  4. Photos Sell करके
  5. Merchandise Sell.
  6. Website Promotion करके यदि आपने इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स बना लिए हैं तो आप नए वेबसाइट उपयोगकर्ता से संपर्क कर सकते हैं।

Instagram se affiliate marketing kaise kare?

अमेजॉन के affiliate वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाना है और एक-एक करके अपने Instagram कैटेगरी के मुताबिक उनके प्रोडक्ट को Instagram पर प्रमोट करके बेचना है। इसके बाद आपको अमेजॉन परसेंटेज के हिसाब से कमीशन देगा।

Instagram followers se paise kaise kamaye?

आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं

Instagram par sponsorship kaise le?

इंस्‍टाग्राम पर ज्यादा Engage होने के लिए आपको दूसरों की पोस्ट को लाइक और कमेंट करना हैं. इसके साथ ही कोई आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करता है तो उसका रिप्लाई जरूर करें. ऐसा करने से सामने वाले का आप पर भरोषा बनता है और वो आपको फॉलो करने लगता हैं.

Instagram Par 1 Million Followers Income in Hindi

यदि आप ये सोच रहे है कि 1 मिलियन फॉलोवर्स पर हम कितना इनकम कर सकते है तो आपके जानकारी के लिए बता दु की आप इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक followers होने पर आसानी से एक से दो लाख रुपये  महीने कमा सकते हैं।

 

 

 

 

Instagram Par Kitne Followers Hone Par Paise Milte Hain

No. Of. Followers Price Per Post
10K-15K Rs 5000- Rs 15000
20K – 50K Rs.20,000 – Rs.30,000
50K – 100K Rs.35,000 – Rs.50,000
100K – 300K Up to ₹1 Lakh
Above 500K Up to ₹2 Lakh

 

Instagram Par Kitne Like Par Paise Milte Hain

आपकी जानकारी के लिए बताते दे की इंस्टाग्राम पर लाइक पर आप पैसे नहीं कमा सकते इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे ।

Instagram Par Income Kaise Hoti Hai

इंस्टाग्राम पर इनकम तब होगी जब आपकी इंस्टाग्राम पर तगड़ी followers होंगे जिसे कुछ कंपनी वाले आपसे अपने प्रोडक्टस की प्रचार करवाएगे और आपको उसके बदले पैसे देंगे ।

Instagram Par 10k Followers Benefits in Hindi

No. Of. Followers Price Per Post
10K-15K Rs 5000- Rs 15000
20K – 50K Rs.20,000 – Rs.30,000
50K – 100K Rs.35,000 – Rs.50,000
100K – 300K Up to ₹1 Lakh
Above 500K Up to ₹2 Lakh

 

Instagram Kaise Chalate Hain

इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद इसपर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है इंस्टाग्राम कैसे चलाते है इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ दिया हुआ है Click Here👉 इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?

Instagram Kitne Paise Deta Hai

इंस्टाग्राम पैसे नहीं देता बल्कि इंस्टाग्राम पर जिनको अपने प्रोडक्टस की प्रचार करवानी है वो आपको मैसेज करेंगे अपनी प्रोडक्टस की प्रचार करवाने के लिए और फिर आपको उसके बदले पैसे देंगे वो भी आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के आधार पर

 

 

 

 

Instagram 1 Million Followers Income India Hindi

यदि आप ये सोच रहे है कि 1 मिलियन फॉलोवर्स पर हम कितना इनकम कर सकते है तो आपके जानकारी के लिए बता दु की आप इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक followers होने पर आसानी से एक से दो लाख रुपये  महीने कमा सकते हैं।

Instagram Page Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोवर्स बनाने होंगे जैसे ही आपके कुछ ज्यादा फॉलोवर्स हो जायेगे तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर किसी की भी प्रोडक्टस की प्रचार करके पैसे कमा सकते है ।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको रोज- रोज कुछ न कुछ नई नई जानकारियाँ अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को देते रहे जिसे लोग वो जानकारी पढ़ेंगे और उनको कही अच्छी लगे आपकी पोस्ट को आपको फॉलो करेंगे ।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स फुटबॉल खिलाड़ी Cristiano Ronaldo के है इनके 396m followers है इंस्टाग्राम पर

 

 

 

 

 

Instagram Par Professional Account Kaise Banaye

इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है 👉  Instagram Par Professional Account kaise banaye?

Instagram Par Business Account Kaise Banaye

इंस्टाग्राम पर bussiness Account बनाने से पहले आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है,अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करके अपना एक अकाउंट जरुर बना ले |और अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करे

3 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here