PDF का संक्षिप्त नाम Portable Document Files है जो एक फाइल फॉर्मेट है. इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह टेक्स्ट, इमेज, ग्राफिक्स और बहुत कुछ अपने भीतर रख सकता है. जिसकी वजह से लोगों ने इसे काफी सराहा है और लोकप्रिय भी है. PDF File ko Compress kaise kare in Hindi लेकिन, पीडीएफ फाइल को edit और compress करना आसान नहीं है. अगर हमें PDF को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना है, तो हमें इस फाइल को compress करने की जरूरत होती है, ताकि जल्दी से share किया जा सके. Compress करने के बाद, एक PDF की गुणवत्ता भी कम नहीं होती है.(PDF File को Compress कैसे करें in Hindi) 

 

 

PDF File को Compress कैसे करें in Hindi

PDF File को Compress कैसे करें?

You May Also Like!

PDF document file size कम करने के बाद आप आसानी से उसे शेयर कर सकते हैं और अपने pc mobile की storage और इंटरनेट डाटा को भी बचा सकते हैं. ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन software है जिसके मदद से आप पीडीएफ को compress कर सकते हैं.

1. PDF24 से PDF size कम करे

अगर आप pdf फाइल छोटा करना चाहते हैं तो PDF24 एक अच्छा सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए आप बेहद आसानी से offline PDF File compress कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस software को pc में download और install करना है.

 

 

 

PDF File ko Compress kaise kare in Hindi

  • Download & install PDF24 software.
  • इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको एक free account बनाना होता है.
  • अब सॉफ्टवेयर को open करें और इसमें Compress PDF पर क्लिक करें.
  • Choose files पर क्लिक करके अपने pdf को सिलेक्ट करें.
  • अब Compress पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल के साइज को कम करें.

 

 

 

PDF File ko Compress kaise kare in Hindi

2. Sejda से PDF File को Compress करें

यदि आप बिना किसी software की मदद से online pdf का size कम करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए steps को फॉलो करें. इसके लिए आपको न ही कोई account create करने की जरूरत है और ना ही पैसे देने की. आप free में और काफी तेजी से पीडीएफ फाइल साइज reduce कर सकते हैं.

 

 

Sejda PDF File Compressor

  • सबसे पहले Sejda वेबसाइट के Compress PDF को ओपन करें.
  • यहां Upload PDf Files पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल से pdf file को select कर सकते हैं.
  • अब Compress PDF पर क्लिक करें, फाइल को छोटा करने की प्रक्रिया अपने आप शुरू हो जाएगा.
  • इसके बाद आप अपनी compressed pdf file को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Google से Copyright Free Images download करें
  • Image Optimization कैसे करे?

आशा करता हूं PDF का size कम कैसे करें?

कबारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यदि अभी भी इस topic से जुड़े कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं और इस article को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें.

 

 

PDF File ko Compress kaise kare in Hindi पीडीएफ फाइल कंप्रेस PDF File Compress kaise karte in Hindi PDF photo ko Compress kaise kare in Hindi पीडीएफ फाइल कंप्रेस PDF File Compress kaise karte in Hindi PDF photo ko Compress kaise kare in Hindi