नमस्ते दोस्तो INFOS HINDI में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आये है,जिसमें हम Reselling kya hai | Reselling Meaning In hindi के बारे में बात करने वाले है, साथ मे जानेंगे कि Reselling Kya hai, Meaning of Reselling in hindi ओर What is Reselling Business से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है। दोस्तो आज के समय में Internet से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, जिनमे से कुछ का नाम आपने सुना भी होगा, जोकि निम्नलिखित है, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग ओर डिजिटल मार्केटिंग। दोस्तो इन सभी तरीको के अलावा भी ओर भी कई सारे तरीके है, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है, Internet से पैसा कमाने का एक ओर बहुत ही पॉपुलर तरीका Reselling माना जाता है। जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है, दोस्तों Internet से पैसे कमाने का सबसे सरल ओर आसान तरीका Reselling माना जाता है, Reselling से पैसे कमाने में आपको ना तो इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। ओर ना ही कही घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ती है, यह एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है, दोस्तो अगर आपको Reselling के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नही है।तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Reselling Meaning in hindi से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देने वाले है। आइये अब बिना किसी समय नष्ट करे, Reselling in hindi के बारे में बात करते है।(Reselling Meaning In Hindi ) 

 

 

Reselling Meaning In Hindi

You May Also Like!

 

 

 

 

Reselling क्या है | Reselling Meaning In Hindi :

दोस्तो Reselling दो-शब्दो का बना होता है, Re + Selling जहाँ Re का मतलब दोबारा ओर Selling का मतलब किसी सामान को खरीद कर दोबारा बेचना, होता है।

दोस्तो Reselling एक ऐसा business है जिसमे आपको सिर्फ Smart Work करना है, आपको इसमे न तो पैसा लगता है, न ही आपको कोई Store खोलना होता है।

ना ही कोई Product खरीदना है, ओर न बेचना है, ओर ना ही किसी तरह का investment करना है, आपको सिर्फ किसी प्लेटफार्म पर जाकर Reselling Account बनाना है।

ओर किसी Product को Select करके उसे सिर्फ Social Media के माध्यम से बेचना है, आप Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter के माध्यम से इन Product को बेच सकते है। आइये इसे एक उदाहरण के रूप में समझते है।

उदाहरण – मान के चलिए की किसी ऐप या वेबसाइट पर एक प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत 2000 हजार रुपये है, ओर आपको लगता है, की इस प्रोडक्ट की कीमत दो हजार से ज्यादा होनी चाहिए, 

तो आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करना है, जिसके बाद उस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना है, लिंक शेयर करने के साथ-साथ आपको उस प्रोडक्ट की कीमत तय करनी है।

यदि आप उस 2000 हजार के प्रोडक्ट को 2500 रुपये में बैच सकते है, तो उस प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाकर आपको 2500 हजार कर देनी है, अब यदि वह प्रोडक्ट किसी को पसंद आता है।

ओर वह उस प्रोडक्ट को आपकी लिंक के माध्यम से 2500 में खरीदता है, तो आपको फ्री में बिना किसी परेशानी के 500 रुपये मिल जाएंगे। दोस्तो इस तरीके से यदि आप एक महीने में 50 प्रोडक्ट भी बेचते हो,

और सभी प्रोडक्ट पर आप 200 रुपये कमाते हो, तो आप 1 महीने में आसानी से घर बैठे 50×200 = 10,000 हजार रुपये कमा सकते है, दोस्तो ऐसा नही है, की आप सिर्फ 10 हजार ही कमा सकते है, 

यदि आपके पास एक अच्छी ऑडिएंस है और आप महीने में 500 प्रोडक्ट बेच सकते हो तो आप इस तरीके से लाखों रुपये भी कमा सकते हो, दोस्तो अब आप जान गए होंगे, की Reselling Kya hai ओर Reselling Meaning In Hindi क्या है, आइये अब जानते है, की Reselling Business क्या है। 

Reselling Business क्या है ? 

दोस्तो Reselling Business एक Real Business है, इंडिया में लाखों लोग Reselling Business के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहे है, दोस्तो Reselling Business एक ऐसा बिज़नेस है,

जिसमे ना तो आपको कही घर से बाहर जाना है, ओर ना ही आपको कोई इन्वेस्टमेंट करना है, आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Reselling Business कर सकते है, आज के समय मे गूगल प्लेस्टोर पर कई सारी Reselling App मौजूद है।

आप उन ऐप को डाउनलोड करके Reselling Business को स्टार्ट कर सकते हों, दोस्तो Reselling Business करने के लिए सबसे पहले आपको किसी रेसेललिंग ऐप को डाउनलोड करना है।

जिसके बाद आपको उस ऐप पर आपका एकाउंट बनाना है, एकाउंट बनाने के बाद आप रेसेललिंग बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है, दोस्तो रेसेललिंग बिज़नेस में कामयाब होने के लिए,

आपके सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, ओर लिंकडलन पर काफी मात्रा में आपके दोस्त या समर्थक होने चाहिए, तभी आप इस फील्ड में कामयाब हो पाओगे।

 

 

 

 

Reseller kaise bane | How to Become A Reseller :

दोस्तो Reseller बनना बहुत ही आसान है, गूगल प्लेस्टोर से किसी अच्छी Reselling App को डाउनलोड करना है, जिसके बाद आपको उस Reselling App पर अपना Account बनाना है।

एकाउंट बनाने के बाद आप Reseller बन सकते है, Reseller बनने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। जो कुछ इस प्रकार है।

Reselling के लिए जरूरी चीजे-

दोस्तो Reseller बनाने के लिए इन जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है, जैसे 

  • Smartphone
  • Internet connection 
  • Social media account
  • Audiance 
  • Bank details 

इत्यादि सामग्री अगर आपके पास है तो आप एक Reseller बन सकते है, आइये अब जानते है, की Reselling कैसे करें।

Reselling कैसे करें ?

अब तक आपने जाना कि Reselling Meaning In Hindi क्या है, अब हम जानेंगे कि रिसेलिंग कैसे करें, दोस्तो किसी Reselling App पर एकाउंट बनाने के बाद आपको सिर्फ प्रोडक्ट सेलेक्ट करके शेयर करने है।

यदि आपको लगता है, की आपकी फीमेल दोस्त ज्यादा है, तो आप लड़कियो के टाइप प्रोडक्ट सेलेक्ट करके उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, प्रोडक्ट शेयर करने के पहले आपको आपका प्रॉफिट सेलेक्ट कर लेना है।

यदि आप 1000 के आस – पास का प्रोडक्ट सेलेक्ट कर रहे है, तो 100 से लेकर 150 रुपये तक का प्रोफिट सेलेक्ट करे, यदि आप ज्यादा प्राइस का प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं, तो प्रॉफिट भी बढ़ा दे।

इतना करने के बाद अब आपको उस प्रोडक्ट को अपने Facebook Account, Instagram Account, Linkdln Account, Facebook Marketplace, ओर Whatsapp Account पर शेयर करें, 

यदि आपने इनमें से किसी ऐप प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट नही बनाया है, तो पहले एकाउंट बनाये, जिसके बाद थोड़े बहुत दोस्त बनाये ओर अपना व्यापार शुरू करें। आइये दोस्तो अब जानते है, की Reselling Business Payment Mode क्या है।

Reselling Payment Mode 

दोस्तो आपने Reselling के बारे में सब कुछ जान लिया, लेकिन आपके मन मे अभी भी एक सवाल जरूर होगा, की Reselling Business से कमाए हुए पैसे कैसे मिलेंगे, तो हम आपको बताना चाहेंगे,

कि हर Reselling App का अपना एक अलग पेमेंट मेथड होता है, लेकिन सभी ऐप में बैंक एकाउंट ऐड करने का ऑप्शन जरूर मिलता है, जैसे आपने Meesho App पर एकाउंट बनाया है।

एकाउंट बनाने के बाद आपको एक ऑप्शन बैंक एकाउंट ऐड करने का भी मिलता है, जहाँ पर आपको अपना बैंक एड्रेस ऐड करना है, अब जितने भी पैसे आप कमाएंगे सारे पैसे आपके बैंक एकाउंट में आ जाएंगे, 

 

 

 

 

Best Reselling App 

दोस्तो आप यदि एक successful Reseller बनना चाहते है, तो सबसे पहले आपको सही Reselling App का चुनाव करना आवश्यक है, मेने आपके लिए Best Reselling App Find की है, जो कुछ इस प्रकार है। 

1 – Meesho 

Reselling Meaning In Hindi
दोस्तो Meesho reselling App दुनिया की नंबर एक कंपनी है, इसमे आपको सबसे कम दाम में Product मिल जाते हैं जिनकी Quality दमदार है, आप Meesho कंपनी को अवश्य जॉइन कीजिये। इसमे आपको सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाते है।
.

जैसे – Beauty, Clothes, Fashion, Home Decoration Items, Jewellery, Footwear, Sport accessories, And electronic Products आपको देखने को मिल जाते है।

आप इन प्रोडक्ट को आसानी से शेयर कर सकते है, सभी Product के Review आपको देखने को मिल जाएंगे, अगर आप Meesho अप्प्स को Download करना चाहते है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है।

Download Now

2 – GlowRoad 

Reselling Meaning In Hindi

दोस्तो GlowRoad भी एक Highquality Reselling अप्प्स है, जहाँ पर आप अपना Reselling Account बना सकते है, GlowRoad में High Quality Product देखने को मिल जाते है।

Glow Road में आपको सभी कैटेगरी के Product को आप Sell कर सकते है, Fashion से लेकर इलेट्रॉनिक्स के सभी प्रोडक्ट अवेलेबल है जिन्हें आप अपने हिसाब से Price कम या ज्यादा करके अपने Social Media पर बेच सकते है।

अगर आप Shop101 Application को Download करना चाहते है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है।

Download Now 

3 – Shop 101 

Reselling Meaning In Hindi

दोस्तो Shop101 भी एक Top लेवल की Reselling कंपनी है, जहा पर आपको Best क्वालिटी के Product Sell करने को मिल जाते है, जिन्हें आप Whatsapp, Fb Marketplace, ओर Instagram पर शेयर कर सकते है।

आपको यहाँ पर सभी Categary के Product मिल जाते है, Beauty, Clothes, Fashion, Home Decoration Items, Jewellery, Footwear, Sport accessories, And electronic.

यह सभी Product आप बड़ी ही आसानी से शेयर करके पैसे कमा सकते है, यहाँ पर आपको तरह तरह के Offer मिल जाते है, अगर आप Shop101 ऍप्लिकेसशन को Download करना चाहते है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है।

Download Now

4 – Bigly 

Reselling Meaning In Hindi

दोस्तो Bigly भी एक Reselling Apps है, यहां पर भी आप अपना एकाउंट बनाकर के Product ReSell कर सकते हो, ओर अच्छा खासा Commission Earn कर सकते हो।

Bigly पर Product Quality शानदार देखने को मिल जाती है, Bigly पर आपको सभी Categary के Product मिल जाते है, अगर आप Shop101 App को Download करना चाहते है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है।

Download Now

5 – Resell Me 

Reselling Meaning In Hindi

 

दोस्तो Resell Me एक Reselling Apps है, यहां पर भी आप अपना एकाउंट बनाकर के Product ReSell कर सकते हो, ओर अच्छा खासा Commission Earn कर सकते हो।

 

Resell Me पर Product Quality शानदार देखने को मिल जाती है, Resell Me प्रोडक्ट को Resell करना उतना ही आसान है, जितना कि फेसबुक पर Friend Request भेजना।

अगर आप Resell Me Apps Download करना चाहते है, तो आप यहाँ से Download कर सकते है।

Download Now

दोस्तो यह 5 बेस्ट Reselling Apps है, जिनमे आप अपना Reselling Account Create करके पैसे कमा सकते है, दोस्तो अगर आप 2 से 3 तीन महीने लगातार काम करते है, तो आप एक Successful Reseller बन सकते है।

Reselling Business के फायदे | Reselling Business Benefits in Hindi :

दोस्तो Reseling Business में आपको बहुत से फायदे देखने को मिल जाते है, जो की कुछ इस प्रकार है-

Zero Investment Business – 

दोस्तो इस काम मे आपको कोई पैसा खर्च नही करना है आप Zero Investment  में Reselling का काम कर सकते है। अर्थात Reselling में आपको एक रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।

Time Flexibility-

इस काम मे आपको कोई निश्चित समय की आवश्यकता नही है आप इस काम को सुबह शाम दिन रात जब भी आपको टाइम मिले आप यह काम कर सकते है। अर्थात आप अपनी मर्जी के मालिक है, जब आपको लगता है, तब आप रेसेललिंग से पैसे कमा सकते है।

Edit Commission – 

दोस्तो आप अपने हिसाब से Product पर Commission कम या ज्यादा कर सकते है। इस तरीके से आप Extra income कमा सकते है, मतलब आप अपने कमिसन को Product के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है।

Work At Home – 

दोस्तो आपको Reselling का काम घर से ही करना है, इसके लिए आपको कही Office जाने की जरूरत नही है, आप कभी भी यह काम कर सकते है। ओर घर बैठे, उठते-बैठते यह काम आप कर पाएंगे।

Unlimited Income – 

दोस्तो Reselling एक ऐसा Business है, जिसमे आपको No Time Limit, And No Money Limit का option मिलता है।

अर्थात आप यह काम करके चाहे जितना पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Commission कम रखना होगा, ओर Quality Product को Sell करना होगा।

 

 

 

 

 

 

Reselling Meaning In Hindi से संबंधित सवाल-जवाब

दोस्तो Reselling Meaning In Hindi से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे-

बाय रीसेल का मतलब क्या होता है?

दोस्तो बाय रिसेल का मतलब एक पुरानी बिक्री होता है। एक दफा फिर से किसी सामान को खरीदना होता है।

रेसलर का मतलब क्या होता है?

रेसलर दो-शब्दो का बना होता है, Re + Seller जहाँ Re का मतलब दोबारा ओर Seller का मतलब बेचने वाला होता है, किसी सामान को बेचना वाला या फिर विक्रेता होता है।

Reselling meaning in Urdu ?

दोस्तो उर्दू भाषा मे Reselling का मतलब دوبارہ فروخت کرنا होता है।

Selling the order meaning in hindi ?

दोस्तो हिंदी भाषा मे Selling the Order का मतलब ऑर्डर बेचना, या फिर ऑर्डर को बेचना होता है।

Reselling meaning in punjabi ?

दोस्तो पंजाबी भाषा मे Reselling का ਮੁੜ ਵੇਚਣਾ होता है।

Reselling order meaning in meesho ?

दोस्तो Reselling Order का मतलब मीशो ऐप में पुनर्विक्रय आदेश होता है।

Authorized reseller meaning in Hindi ?

दोस्तो हिंदी भाषा मे Authorized reseller का मतलब अधिकृत पुनर्विक्रेता होता है।

Reselling meaning in Gujarati?

दोस्तो गुजराती भाषा मे Reselling का मतलब રિસેલિંગ होता है।

Reselling meaning in Marathi?

दोस्तो गुजराती भाषा मे Reselling का मतलब पुनर्विक्री होता है।

आज आपने क्या सीखा :

दोस्तो आपको हमारे द्वारा Reselling Meaning In Hindi (रीसेलिंग मीनिंग इन हिंदी) के बारे में सारी जानकारी दी है, दोस्तो उमीद करते है, की Reseller Meaning in Hindi, ओर Reselling kya Hai के बारे में आपको काफी कुछ समझ मे आ गया होगा।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों तक इसे शेयर करना न भूलें। ओर यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Infos hindi.com को आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है।

 

 

 

 

Reselling kya hai Reselling kya hai Reselling kya hai d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller  d8 resellers iptv reseller 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here