भारत में ट्रांसपोर्ट व्यापार कैसे शुरू करें फुल डिटेल्स इन हिंदी | Transport Business Plan In Hindi  पिछले कुछ वर्षो में भारत की अर्थव्यवस्था में जोरदार वृद्धि हुई हैं | भारत में सड़क मार्ग से कई तरह के आयात निर्यात का व्यपार किया जा सकता हैं। हमारे पड़ोसी देशों से भारत में हमेशा व्यापर होता आया हैं। सिंधु घाटी और हड़प्पा सिविलाइज़ेशन के समय से ही हमारे देश के आयत निर्यात में पडोशी देशो के साथ रूचि रखता आया है। आज मैं आपको ट्रांसपोर्ट बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूँ की किस तरह आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा लाभ यह बिजनेस के जरिए कमा सकते हैं इस दुनिया में तरह-तरह के बिजनेस चल रहे हैं बस इसमें इंसान की मेहनत और लगन जितनी होगी उतना ही बिजनेस तरक्की करता है। आज के वक्त में हर काम इंसान पैसे देकर करने लगे हैं। ऐसे में कई तरह के बिजनेस के डेवेलपमेंट हो चूके हैं, जिनके बारें में हम सोच भी नहीं सकते। सामान खरीदने से लेकर डिलिवरी तक सबकुछ आज इतना फास्ट हो चूका है कि इसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होगा। जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे जरूरतें बढ़ रही है और इन जरूरतों से ही यातायात के क्षेत्र में बिजनेस करने वालों का भी अच्छा खासा फायदा हुआ है। इसी तरह के बिजनेस में एक बिजनेस आता है Transport Business।

 

 

You May Also Like!

 

 

 

ट्रांसपोर्ट का व्यापार कैसे स्थापित करें (Transport Business in Hindi) -  YouTube

 

 

 

 

 

 

ट्रांसपोर्ट बिजनेस क्या है (What is Transport Business)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसे अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट बिजनेस क्या है। ट्रांसपोर्ट बिजनेस के बारें में काफी लोग जानते हैं। लेकिन आपको नहीं पता तो ट्रांसपोर्ट बिजनेस का सामान्य अर्थ होता है यातायात के साधनों के माध्यम से कोई बिजनेस करना।

हम जब भी सड़क के माध्यम से किसी वस्तु को एक जगह से उठाकर किसी दूसरी जगह पर ले जाकर रखते हैं और बदले में हम उस वस्तु के मालिक से पैसे लेते हैं तो इस तरह के बिजनेस को हम Transport Business कहते हैं।

या यूं कहें कि हमें कुछ सामान डिलिवर करना हो और उस शहर में हम नहीं जा सकते हो, तो ऐसे में हम ट्रांसपोर्ट कंपनियों की सहायता लेते हैं। उन्हें उस सामान का पैसा देकर अपने सामान को हम निर्धारित स्थानों पर पहुंचवा देते हैं और यही होता है एक ट्रांसपोर्ट बिजनेस।

इस बिजनेस की दरकार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि लोगों की जरूरतें बढ़ रही है और जरूरतों के मुताबिक उनको सारा सामान आसपास नहीं मिल पा रहा है। उनको कई चीजें दूर-दूर से भी मंगवानी पड़ रही है जिसके लिए उन्हें ट्रांसपोर्ट कंपनियों की जरूरत है इसलिए इस बिजनेस को आजकल लोग ज्यादा कर रहे हैं और ऐसे में आप खुद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल सकते हैं।

स्वयं की ट्रांसपोर्ट कंपनी कैसे खोले (How to Open Transport Company)

अगर आप स्वयं की ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आपकी फर्म का पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। इसके बाद आपको इस कंपनी को शुरू करने के लिए जीएसटी नंबर, शाॅपएक्ट लाइसेंस और उद्योग आधार प्राप्त करना होता है। पंजीकरण करने की प्रक्रिया में आपको दस हजार तक का शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसके बाद आपको ये सारी जरूरी चीजें प्राप्त हो जाएगी।

जब आप सफलतापूर्वक पंजीकरण करा ले उसके बाद आपको वाहन की जरूरत होगी जिससे आप किसी दूसरे व्यक्ति का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकें। वाहन का इंतजाम होने के बाद आपको वाहन चलाने के लिए वाहन चालक की व्यवस्था भी करनी होती है

अगर आप इन सारी चीजों का इंतजाम भली-भांति सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आप अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी आसानी से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसमें अपना पैर जमा कर इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुआत करने के लिए पर्याप्त रुपए नहीं है तो यह बिजनेस के लिए आपको आसानी के साथ बैंक से 70 से 80 फीसदी लोन मिल जाता है वो भी बहुत ही कम ब्याज के साथ

 

 

 

 

 

 

 

ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए पंजीकरण (Transport Business Registration)

भारत में कोई भी ट्रांसपोर्ट बिज़नेस स्टार्ट करने पर सबसे पहले कानूनी रूप से उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं। इसका पंजीकरण केंद्र सरकार की तरफ से करानी पड़ती हैं। इसमें आपको शॉप एक्ट, लाइसेंस, उद्योग आधार, तथा जी.एस.टी नंबर लेने की जरूरत हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद ही हम अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए फाइनेंस का इंतजाम कैसे करें 

आपको अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए यातायात के साधन खरीदने होंगे और यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकारी मदद भी उपलब्ध है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए लोन सुविधा है जिसमें 80 प्रतिशत लोन आपको ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दुवारा प्राप्त हो जाएगा। लेकिन यहां एक सीमा में आप बंध सकते हैं और वो ये है कि आप ज्यादा से ज्यादा दस वाहन ही खरीद पाएंगे।

हमारे कहने का मतलब है कि अगर आपके पास 20% पैसे हैं ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए तो आप 80% तक का सरकारी लोन बैंक से ले सकते हैं और अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

मगर यहां पर आप एक छोटे से बंधन में बंध जाएंगे कि आप अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी में ज्यादा से ज्यादा 10 वाहन ही रख सकते हैं। अगर आप सरकार से लोन लेते हैं तो आप 10 से ज्यादा वाहन अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी में नहीं रख सकते ऐसा सरकार ने नियम रखा है। लेकिन अगर 100% आप अपने पैसे से ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप अपने अनुसार जितनी मर्जी उतनी वाहन रख सकते हैं और अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी को दूर दूर तक फैला सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

ट्रांसपोर्ट बिजनेस से क्या लाभ है (Transport Business Benefits) 

अगर आप ट्रांसपोर्ट कंपनियों खोलते है तो आप इससे अच्छा खासा लाभ उठा सकते है और इस बिजनेस के लिए कई सारी अपॉर्चुनिटी अवेलेबल हैं। जैसे की आजकल ओला और उबर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनियों की गुडविल बढ़ने से इससे कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां जुड़ती जा रही है। यदि आप भी ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू करते हैं, तो आप भी ओला और उबर कैब के साथ अपनी वाहनों को जोड़ सकते हैं और बहुत अच्छा लाभ पा सकते हैं। 

इसके अलावा आप अच्छे और ज्यादा कस्टमर्स पाने के लिए ओनलाइन मार्केट Justdial.com को जोइन कर सकते हो, यहां चार हजार में registration करवा कर आप अपने ही शहर में कस्टमर्स पा सकते हो। इतना ही नहीं आपको ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप रजिस्टर कर कस्टमर पा सकते हैं और अपने बिजनेस को दूर-दूर तक फैला सकते हैं। 

अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए क्या-क्या करें 

अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको ऐसी कई सारी बातें हैं जिनका ध्यान रखना इतना जरूरी है कि यदि आप ने उन बातों को ध्यान में नहीं रखा तो आपकी कंपनी चलने से पहले ही बंद हो जाएगी।सबसे पहले आपको जो भी आपके कस्टमर्स है उन्हें अच्छी सेवाएं देनी होगी।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस में समय का एक बहुत बड़ा रोल है। अगर आप समय पर कस्टमर्स की मांग को पूरे करते हैं, तो बहुत से कस्टमर्स आपके एक तरह से परमनैंट कस्टमर बन जाते हैं। इसी तरह अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस की सुरक्षा में पूरी सावधानियां बरतें और आप अपनी कंपनी के लिए जो भी ड्राइवर्स रखते हैं, ध्यान रहें उनमें से कोई शराब आदि का आदत ना हों।

सिर्फ इतना ही करने से आपकी ट्रांसपोर्ट कंपनी नहीं चलेगी बल्कि आपको समय पर अपने वाहनों की सर्विसिंग का भी ध्यान रखना होगा,अपनी खुद की ट्रांसपोर्ट कंपनी खोलने से पहले बिजनेस प्लानिंग कर ले की कितनी वाहनों के साथ अपनी कंपनी की सुरुवात करे और किस तरह अपनी कस्टमर को सर्विस दे अगर बिजनेस प्लानिंग सही से करेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

मुख्या ट्रांसपोर्ट बिजनेस आइडियाज जो कोई भी आसानी के साथ शुरू कर सकता है (Transport Business Ideas in Hindi)

1) Car Rental business – 

ट्रांसपोर्ट बिजनेस आइडियाज में सब से पहले आता है की आप अपनी कार को किराये में देकर इसके जरिये पैसे कमा सकते है कार रेंटल बिजनेस बहुत ही लाभदायक ट्रांसपोर्ट बिजनेस आइडियाज है भारत में इसकी डिमांड बहुत ही अधिक है हमारे देश में कार किराये पर लेने का चलन भी धीरे – धीरे तेज़ी से बढ़ रहा है| आज लोग किसी आने जाने, घूमने, शादी,पिकनिक आदि के लिए आये दिन कार किराया पर लेते हैं | अगर आप के पास पहचानपत्र लाइसेंस है तो आप किराये की कार चला सकते हैं |

 

2) Mobile App Car Service – 

आज कल यह बिजनेस भी बहुत ही तेज़ी के साथ लोकप्रिय होते जा रह है मोबाइल अप्प कार सर्विस कंपनी जैसे की ओला और उबार के जरिये लोग आसानी से कार बुक करते है और राइड के हिसाब से कंपनी को पैसे देते है अगर आपके पास भी कार है तो आप ओला और उबेर जैसे सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपनी कार जोड़ कर अच्छे खासे पैसे कामा सकते है

 

3) Packers and Movers – 

यह एक ऐसा व्यापार है जो बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है | इस समय देश में कई शहरो में इस तरह का व्यापार चलते हैं | अक्सर बड़े सहरो में देखा गया है की लोगो को पैकर्स एंड मोवेर्स सर्विस की जरूरत हमेशा पड़ते ही रहती है लोगो का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए यह सर्विस बहुत ही लोकप्रिय होती जा रही है आप चाहे तो यह ट्रांसपोर्ट बिजनेस को शुरू कर के भी अच्छे खासे पैसे कामा सकते है

 

4) Luxury Bus Rental Service –

भारत एक बड़ी जनरव्या वाली देश हैं | यहाँ प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग कहीं ने कहीं जाया ही करते हैं | इस लिए यहाँ बस सेवा की बहुत जरुरत होती हैं | ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए यह बिजनेस आइडियाज भी बहुत लाभकारी है मगर यह लक्ज़री बस रेंटल सर्विस शुरू करने के लिए आपको अच्छे खासे निवेश की जरूरत पड़ेगी मगर यह बिजनेस से आपको फ़ायदा भी अधिक से अधिक मिलेगा अक्सर लोग पिकनिक यह शादी के बारात में जाने के लिए किराये में बस लेते है आप चाहे तो एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपना बस सर्विस शुरू कर सकते है

5 ) Car Driving School –

आप खुद का एक कार ड्राइविंग स्कूल खोल सकते है क्युकी कार की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है की हर वक्ती चाहता है की वो सही तरीके से कार चलने सीखे आपको यह बिज़नेस शुरू करने के लिए registeration करवानी होगी और कुछ नियम के पालन करने होंगे

 

6) Auto Rental Service –

ऑटो रेंटल बिजनेस भी बहुत ही अच्छा बिजनेस है और इसमें आपको फायदे भी ज्यादा होते है इसमें आपको ऑटो खरीद कर उसे कोई दूसरे वक्ती को किराये पर देना होता है और वो वक्ती आपको रोज ऑटो चलने का किराया देता है आपको एक दिन का किराया यह सर्विस शुरू कर के 500 से 700 तक एक ऑटो से कमा सकते है

7) लॉजिस्टिक कंपनी –

आप एक खुद की लॉजिस्टिक कंपनी खोल सकते है | आज हमारे देश में कई सारी लॉजिस्टिक कंपनी है जो इस व्यापार को करती हैं और एक अच्छा लाभ भी कमा रही हैं | पर इस व्यापार के लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए |

 

 

 

 

 

 

 

ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल

Question : ट्रांसपोर्ट कंपनी क्या है?

Ans : जैसे किसी सामान को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचना यह डिलीवरी करने का काम ट्रांसपोर्ट कंपनी करती है

Question : क्या भारत में ट्रक परिवहन व्यवसाय लाभदायक है?

Ans : जी हाँ भारत में ट्रक परिवहन व्यवसाय लाभदायक है क्योंकि लोगों की अधिक मांग के चलते पिछले कुछ वर्षों में यह व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है

Question : ट्रांसपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : ट्रांसपोर्ट 5 प्रकार के होते हैं Roadways, Water, Railways, Air, Pipelines

Question : भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?

Ans : टाटा मोटर्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी है

Question : ट्रांसपोर्ट खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans : ट्रांसपोर्ट कंपनी खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण कराना होगा पंजीकरण कराने के बाद आपको ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने का लाइसेंस मिलेगा

Question : ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

Ans : Transport Business शुरू करने में आपको काफी ज्यादा निवेश करने की आवश्यक्ता होती है। इस बिजनेस के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपये की जरूरत होती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Transport business kaise shuru kare full details in hindi पसंद आया होगा इसमें दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी।

अगर आप के पास अच्छा पैसा हो तभी यह व्यापार शुरू करना चाहिए | व्यापार के चलने तक अपने आप में धैर्य बनाये रखना आवश्यक होता हैं तभी इस व्यापार में सफल हो सकते हैं | हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं हर व्यापार को करना |

 

 

 

 

 

 

Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In HindiTransport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi  Transport Business In Hindi Transport Business success story In Hindi hindi in start Transport Business Plan of Transport Business In Hindi Transport Business Plan In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here