दोना पत्तल (Paper Plate) बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Paper Plate Making Business in Hindi Paper Plate Making Business Hindi || पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस जब भी आप किसी शादी में खाना खाने जाते है तो आप वहां पर पेपर प्लेट में खाना खाते है । इस तरह के प्लेट्स का अक्सर पूजा में प्रसाद के लिए , भंडारे या भोज में खाना खिलने के लिए और street food के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है पेपर प्लेट की डिमांड समय के साथ बढ़ी है और अगर बिजनेस के नजरिये से इसे देखा जाए तो बहुत ही कम समय में यह एक अच्छा बिजनेस बन चूका है जिसको कोई भी व्यक्ति कम रकम इन्वेस्ट करने के बाद शुरू कर सकता है। पेपर प्लेट के बिजनेस में आप डिस्पोजेबल पेपर प्लेट , कप आदि सामग्री बनाते है तथा उसको बेच कर उससे पैसा कमाते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप यह बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है। और कौन कौन सी चीज़ो की जरूरत पड़ेगी इस लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छी तरह से जानकारी हासिल हो सके और एक एक चीजें समझने में आसानी हो सके

दोना पत्तल (Paper Plate) बिजनेस कैसे शुरू करे?

अगर आप पेपर प्लेट बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट 50 हज़ार से 2 लाख तक है आप आज ही से यह बिजनेस शुरू कर सकते है और कमाए हर महीने 30 से 35 हज़ार रुपए यह बिजनेस को परुष और महिला दोनों बहुत ही आराम से कर सकते है अगर आप शुरुवाती डोर में  यह बिजनेस को छोटे स्तर में करना चाहते है तो आप इसे अपने घर की कोई भी खली जगह में आराम से शुरू कर सकते है

You May Also Like!

पेपर प्लेट के बिजनेस का सिद्धांत बहुत ही सरल है सबसे पहले एक जगह जहाँ से आप अपना बिजनेस चलाएंगे। और फिर बारी आती है रॉ मटेरियल की। उसके बाद आपको पेपर प्लेट बनानी वाली एक मशीन की ज़रुरत पड़ती है जिसकी मदद से पेपर प्लेट बनायीं जाती है। आपको रॉ मटेरियल उस मशीन में डालना होता है जिससे पेपर प्लेट बनती है। उसके अलावा आप के फाईनल प्रोडेक्ट को पैक करने के लिए भी आपको पालिथीन से पैक करके अपने ग्राहकों तक पहुंचाना होता है।

पेपर प्लेट बिजनेस की डिमांड कितनी है मार्किट में

यह बिजनेस को शुरू करने से पहले पेपर प्लेट कप बिजनेस का डिमांड कितना है मार्किट में वो जान लेते है फिर आप खुद ही analyse कर पाएंगे की इस बिजनेस को करना ठीक रहेगा की नहीं जैसे की आज की date में हम लोग बाजार में कुछ भी खाते है जैसे की पानी पूरी, समोसा,फ़ास्ट फ़ूड आइटम तो हमें वो सब चीजें ज्यादा तर पेपर प्लेट यह पेपर बाउल में दिया जाता है

इसके अलावा हजारों और भी दुकानें बाजार में लगती है जहां पेपर प्लेट कप का इस्तेमाल किया जाता है और हमारे घरों में बर्थडे पार्टी यह कही पिकनिक में जाना हो हम सब ही ज्यादा तर पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल करते है क्युकी यह बहुत हल्का होता है और आसानी के साथ ले जाया जाता और नष्ट किया जा सकता है यह सब की वजह से इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा है और इस बिजनेस से loss होने की सम्भावना बहुत ही कम है

दोना पत्तल (Paper Plate) के लिए  रॉ मटेरिअल 

• पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको  पेपर शीट या फिर स्क्रैप पेपर की आवश्यकता होती है। यह पेपर आपको 40 से 45 रुपए किलो बाजार में आसानी से मिल जाएगा इसे आप ऑनलाइन indiamart से भी ले सकते है

• पेपर रोल का इस्तेमाल भी पेपर प्लेट्स बनाने में किया जाता है।

• आपको पालिथीन बैग्स भी खरीदने होंगे। पालिथीन बैग्स जिन को आप पेपर प्लेट्स और बाकी सामन पैक करने के लिए इस्तेमाल करते है।प्लास्टिक की पैकेट्स लेनी होगी जिसमें आप एक बार में 30-30 pics पेपर प्लेट डाल कर पैक करेंगे

• प्लास्टिक की रस्सी पैकेजिंग के लिए 

पेपर प्लेट की क्वालिटी हम GSM के जरिये चेक करते है इस लिए जब भी आप बाजार से यह ऑनलाइन से पेपर ख़रीदे तो हाई GSM पेपर ही ख़रीदे ताकि हमारी प्लेट की क्वालिटी अच्छी हो

पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरिअल कहा से ख़रीदे

यह सब सामान आप अपने शहर में किसी अच्छे विक्रेता से खरीद सकते है। यह फिर आप पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरिअल ऑनलाइन इंडिया मार्ट से खरीद सकते है सामग्रियों की ख़रीदारी के लिए  लिंक पर क्लिक करे  indiamart.com/paper+plate

दोना पत्तल (Paper Plate) बनाने के लिए मशीन की आवशयकता

पेपर प्लेट बनाने के लिए सब से जरूरी चीज़ होती है मशीन क्युकी पूरा काम मशीन पर ही depend करता है बिना मशीन के इस काम को नहीं किया जा सकता यह मशीन आपको भारत में कही भी आसानी के साथ मिल जाएगी अगर आपको मशीन की जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी यह मशीन आर्डर कर सकते है या फिर पहले से इस क्षेत्र में काम कर रहे किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लेकर मशीन खरीद सकते है।

पेपर प्लेट बिज़नेस करने के लिए 3 तरीके की मशीन आती है

1) मैन्युअल मशीन (Manual machine) –

इस मशीन के जरिये से आप हर प्रकार के पेपर प्लेट बना सकते है जैसे की थाली हो नास्ते की प्लेट हो यह दोना यह कोई अन्य प्लेट सब प्रकार की प्लेट आसानी से बनाया जा सकता है मैन्युअल मशीन के जरिये आपको पेपर प्लेट बनाने में मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है क्युकी इस मशीन से प्लेट बनाने के लिए हमें सरे काम खुद से ही करना पड़ता है इस मशीन में एक पैड़ल लगा होता है जिसे पैरो से दबा कर प्लेट बनाना होता है इसके साथ ही मशीन के डाई में हमें पेपर खुद से अपने हाथो से लगाना होता है इस लिए यह मशीन से आप एक बार में सिर्फ 11 प्लेट ही बना सकते है

मैन्युअल पेपर प्लेट मशीन आपको आसानी से मार्किट में 7 हज़ार से 20 हज़ार तक मिल जाएगी मैन्युअल मशीन के साथ आप यह बिज़नेस 40 से 55 हज़ार में शुरू कर सकते है यह मशीन से पेपर प्लेट बनाने में थोड़ी मेहनत तो लगती है मगर यह सस्ता और बढ़िया मशीन है बिज़नेस की शुरुवाती डोर के लिए आगे चल कर जब आपका बिज़नेस बढ़ जाये तब आप automatic मशीन ले सकते है

2) सेमि आटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine) –

यह मशीन की ख़ास बात यह है की मैन्युअल मशीन के मुकाबले इस मशीन में हमें मेहनत कम करनी पड़ती है और हमारा प्रोडक्शन भी ज्यादा होता है यह मशीन को चलाने के लिए हमें सिंगल यह 3 phase की बिजली की जरूरत पड़ती है यह मशीन से पेपर प्लेट बहुत ही जल्दी बन कर रेडी हो जाता है

यह मशीन की कीमत बाजार में 30 से 50 हज़ार तक है आप अपना पेपर प्लेट का बिज़नेस यह मशीन के जरिये 80 हज़ार से 1 लाख के अंदर ही शुरू कर सकते है सेमि आटोमेटिक मशीन से आप एक दिन में 8 से 12 घंटे काम कर के आप आसानी से 10 से 14 हज़ार प्लेट बना सकते है और महीने के आप 40 से 50 हज़ार कमा सकते है

3) आटोमेटिक मशीन (Automatic Machine) –

यह मशीन उप्पेर बताये गए दोनों मशीन की तुलना में ज्यादा तेज़ होती है और प्रोडक्शन भी दोनों मशीन से ज्यादा करती है और इसे चलाने के लिए 3 phase बिजली की जरूरत पड़ती है और इस मशीन से पेपर प्लेट दोना बनाने के लिए मशीन के पीछे सिल्वर पेपर लगा दिया जाता है और मशीन को चालू करदिया जाता है और यह मशीन आटोमेटिक अपना काम करती है और पेपर प्लेट बन कर निकलने लगता है

यह मशीन से आप एक दिन में 30 से 34 हज़ार पेपर प्लेट बना सकते है और प्रति दिन 7 से 8 घंटे काम कर के महीने का 70 से 80 हज़ार कमा सकते है जहाँ तक स्टाफ की बात है तो आप खुद ही अपना काम कर सकते हैं क्योंकि मशीन में बस पेपर को लोड करना होता है और समय समय पर मशीन को देखना होता हैं तो यह काम आप खुद कर सकते है और दूसरे को पैसे देने की वजह उन पैसा को बचा सकते है।

दोना पत्तल (Paper Plate) बनाने की प्रक्रिया

पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होता है इसे कोई भी व्यक्ति बना सकता है पेपर प्लेट बनाने के लिए सब से पहले मशीन की डाई से थोड़ा बड़ा आकर में पेपर को काट ले जैसे की आपको दोना बनाना हो यह प्लेट बनाना हो उसके साइज के हिसाब से आप पेपर काट ले यह फिर आप direct सप्लायर से कटा हुवा पेपर भी ले सकते है पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको 11 पेपर शीट कटा हुवा डाई से थोड़ा बड़ा डाई के नीचे रखा जाता है

और फिर मशीन के लीवर को दबा दिया जाता है और पेपर प्लेट बन कर रेडी हो जाता है यह प्रक्रिया मैन्युअल मशीन के लिए है अगर आप आटोमेटिक मशीन इस्तेमाल कर रहे है तो फिर आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है आपको बस सिर्फ पेपर शीट लेकर मशीन के पिछले हिस्से में लगाना होता है और आटोमेटिक पेपर प्लेट बन कर निकलने लगता है

पेपर प्लेट्स के बन जाने के बाद उसकी पैकिंग :-

*पेपर प्लेट्स बनाने के बाद उसकी पैकिंग भी की जाती है .
* प्लेट्स की पैकिंग के लिए आप पॉलीथिन पैकेट का इस्तेमाल कर सकते है .
* आप एक पैकेट कितने पेपर’ प्लेट्स रखते है ये आप पर निर्भर करता है
* यदि आपने एक प्लेट की कीमत 8० पैसे रखते है तथा आप एक पैकेट में 100 पेपर प्लेट्स रखते है तो आपको एक पर 80 रूपए मिलेंगे और यदि आप उसे खुदरा मूल्य अर्थात पेपर प्लेट्स को इकठ्ठे न बेचकर एक – एक करके बेचते है तो वह आपको एक रूपए का बिकेगा जिससे प्रत्येक प्लेट पर 20 पैसे का फायदा होगा

दोना पत्तल (Paper Plate) बनाने के लिए बिजनेस registration

-हम सभी जानते है की हमारे भारत में किसी भी व्यवसाय को करने के लिए सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है

– आपको किसी भी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का GST (गुड सर्विस टेक्स ) रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए
– आप GST रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है
-इसके बाद आप अपने बिजनेस के लिए अन्य रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है .

GST रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

* ऑफिस एड्रेस बिजली बिल यदि रेंट पर हो तो
* यदि ऑफिस आपके खुद का हो तो उसका NOC
* KYC डिटेल्स
* पैनकार्ड
* आधार कार्ड
* बैंक डिटेल्स
* कैंसिल चेक
* पास पपोर्ट साइज फोटो

– पेपर प्लेट्स बिजनेस एक बड़े स्तर का बिजनेस है इसलिए आपको GST के बाद other रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए तरह लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए , जैसे प्रदुषण कण्ट्रोल बोर्ड से परमिशन लेनी चाहिए, लेबर act में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए अगर आपके पास 10 से अधिक लेबर काम कर रहे है तथा आपको अपने स्टाफ का भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा यदि आपके स्टाफ की संख्या 20 से अधिक है तो ; MSME (स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज ) में आपको अपने व्यापर का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है
यदि आपका व्यापर छोटे स्तर का है तो आपको लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेनी चाहिए इससे पेपर प्लेट्स के मैन्युफैक्चरिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी तथा आपके कारोबार की खबर सरकार को मिलती रहेगी 

पेपर प्लेट्स बनाने में लगने वाली कुल राशि :-

इस काम की शुरुआत में आपको लगभग 1 लाख तक खर्च करने होंगे। जिसमें आपकी मशीन की खरीद भी शामिल है। और कच्चा माल जैसे पेपर , पालिथीन बैग आदि भी शामिल है। हस्तचालित मशीन की कीमत 9000 रूपए से 25000 रूपए तक है और यदि आप आटोमेटिक मशीन खरीदते हैं तो आपके आटोमेटिक मशीन की कीमत 50 से 60 हज़ार तक है इतने पैसो से आप कुछ समय के लिए अपने बिजनेस को बड़ी आसानी से चला सकते हैं पर फिर उसके बाद आपका बिजनेस चलने लगेगा और आप आराम से बाकी सामन खरीद सकते है। इसलिए अगर आपके पास पूँजी है तब तो ठीक हैं नहीं तो आप लोन भी ले सकते है।

 

पेपर प्लेट्स कहाँ और कैसे सेल करे:-

आप अपने पेपर प्लेट्स को स्टोर में , स्टाल वालो को तथा जहां इस तरह की प्लेट्स की ज्यादा जरुरत होती ऐसी जगह के बारे में पता लगाकर अपने पेपर प्लेट्स को अधिक मात्रा में सेल कर कर सकते है

यदि आप थोड़ा -थोड़ा करके छोटी जगह, स्टोर , स्टाल वाले तथा वो लोग जो आपके प्लेट को जयादा मात्रा में खरीद सके इन तक अपनी कंपनी के पेपर प्लेट्स को पहुंचने का प्रयास करे. इससे ज्यादा प्रचार – प्रसार किये बिना ही आपका प्रोडक्ट जयादा लोगो तक पहुंच जायेगा जिससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी.

अन्य जरूरी बातें

* आपको अपने इस बिज़नेस के लिए ट्रेडमार्क्स और लोगो का प्रयोग जरूर करना चाहिए अगर आप नहीं चाहते है की भविष्य में कोई आपके प्रोडक्ट् की नक़ल न करे यह आप पर निर्भर करता है
* इतना तो हम सभी जानते है की हर क्षेत्र में कम्पटीशन है ठीक उसी तरह इस क्षेत्र में भी होता है
* अगर आप पेपर प्लेट्स बनाने का बिज़नेस कर रहे है तो आपको मार्किट की डिमांड के बारे में पता कर लेना चाहिए जिससे की आपको पेपर प्लेट्स सेल करने में आसानी हो
* कस्टमरस को किस तरह के पेपर प्लेट्स की जरुरत है इसके बारे में पता करले
* आपको पहले से ही ऐसी जगहों पर बात कर लेनी चाहिए जहां इस तरह के पेपर प्लेट्स की आवश्यकता होती है

Paper Plate Making Business in Hindi Paper Plate Business in Hindi Paper Plate Making in Hindi Paper Plate in Hindi Paper Plate Making Business in Hindi Paper Plate Business in Hindi Paper Plate Making in Hindi Paper Plate in Hindi Paper Plate Making Business in Hindi Paper Plate Business in Hindi Paper Plate Making in Hindi Paper Plate in Hindi Paper Plate Making Business in Hindi Paper Plate Business in Hindi Paper Plate Making in Hindi Paper Plate in Hindi 

1 COMMENT