आज हम आपको एक बहुत ही अच्छे Topic के बारे में बताएँगे जिसका नाम है- KYC! आज हम आपको बताएंगे KYC Kya Hai और हमारे लिए KYC Kyu Zaruri Hai हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Aadhaar Card Me Address, Dob, Mobile Number Kaise Change Kare आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|A Step-By-Step Guide To Applying For A UK Visa For Filipinos(Opens in a new browser tab)

 

 

 

You May Also Like!

 

 

 

KYC का नाम तो आप सब ने सुना होगा क्योंकि आज बैंक में खाता खोलने के अलावा लोन लेने, लॉकर लेने, Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने, पोस्ट ऑफिस तथा बीमा आदि लेने पर KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है, इन सबके अलावा अगर आप कोई सिम Card लेते है तो भी आपको अब KYC कराना जरुरी है|IMPS Kya Hota hai ? – IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है, जाने IMPS और NEFT में अंतर!(Opens in a new browser tab)

 

Image result for kyc-kya-hai/

 

बैंक में लेनदेन के लिए खाता खुलवाने के लिए KYC फॉर्म भरना अनिवार्य है भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा सभी बैंकों के लिए ग्राहकों से KYC फार्म भरवाना अनिवार्य किया गया है|IRCTC User ID Kaise Banaye? – IRCTC रजिस्ट्रेशन की इन प्रोसेस की मदद से बनाये नया खाता!(Opens in a new browser tab)

अब हमारे मन में सवाल आता है की KYC Kyu Zaruri Hai ये हर जगह अनिवार्य क्यों किया गया है, आखिर ये KYC Ka Matlab क्या होता है|
तो दोस्तों हमारा आज का Topic KYC के उपर ही है आज हम आपको KYC Ka Full Form बताने के साथ साथ KYC की पूरी जानकारी बताएंगे जो आपको जान लेना आवश्यक है| आइए जानते है KYC Meaning In Hindiथोड़ी देर के लिए उस गिलास को पीने के 5 कारण(Opens in a new browser tab)

 

Image result for kyc-kya-hai/

KYC Kya Hai

KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है जो आज के युग में बहुत जरुरी साबित हो रही है, KYC का इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है|Tik Tok Video Earn Money App टिकटॉक पर वीडियो बनाकर कमाई करने का तरीका(Opens in a new browser tab)

 

 

 

 

 

 

बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान (Verification) करना चाहती है, इस प्रक्रिया के लिए ये संस्थाएँ KYC का इस्तेमाल करती है, KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (Id Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है|Apple AirPods 2 VS AirPods Pro कौन सा बेहतर है?(Opens in a new browser tab)

सरल शब्दों में कहे तो KYC कस्टमर्स के बारे में जानकारी अपडेट करने की एक सामान्य प्रक्रिया है। KYC Process के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई व्यक्ति कहीं बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग या गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, और KYC Process द्वारा व्यक्ति और उसकी पहचान सुनिश्चित होती है, और वित्तिय संस्थाएँ इस बात से आश्वस्त हो जाती हैं कि के आवेदक द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे सही हैं।

 

भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए छ: प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए प्रमाणित दस्तावेज के तौर पर मान्‍य किया है, जिन्हें व्यक्ति की पहचान का प्रमाण माना गया है। यदि आपने एक बार KYC दस्‍तावेज बैंक में जमा करवा दिए हैं तो वही बैंक आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक समय के बाद दोबारा KYC रिकार्ड अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों की मांग कर सकती है। यह बैंक के अकाउंट की जांच के लिए किया जाने वाला एक लगातार जारी रहने वाला प्रयास है।

 

 

 

 

KYC Document List

अब आप सोच रहे होंगे की ये KYC Documents Kya Hota Hai तो हम बताते है, KYC Documents वो Documents होते है जिससें आपकी पहचान होती है|

 

KYC Document में आपका पहचान पत्र, आपका पता, और आपका एक नवीनतम फ़ोटो आता है,भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए कई प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए मान्‍य किया है जैसे –

  • पासपोर्ट (Passport)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter’s Identity Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)

KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज माना है, लेकिन आप Pan Card, Driving License, बिजली का बिल, परिवार राशन कार्ड आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है|

 

KYC Process In Hindi

KYC एक Process है जो बैंक और वित्तीय संस्था और हमारे हित के लिए जरुरी है, KYC Process करके जालसाजी और धोखाघड़ी को रोका जा सकता है. आइये जानते है KYC Kyu Zaruri Hai

KYC Kyu Zaruri Hai

बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC बहुत जरुरी हो गया है, बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC का बहुत महत्व हैं, क्योंकि KYC के द्वारा व्यक्ति के आवेदन और उसकी पहचान को सुनिश्चित कर लिया जाता हैं, बैंक और वित्तीय संस्था इस बात को लेकर संतुष्ट हो जाते हैं कि जिस व्यक्ति द्वारा जो भी दस्तावेज दिए गए हैं, वे सब वास्तविक हैं।

 

बैंको में ऐसे कई मामले हुए हैं, जिसमें धोखाघड़ी और और जालसाजी के द्वारा कई लोगों के बैंक अकाअंट से पैसे निकाल लिए गए। जिससे बैंको को नुकसान भी हुआ और अपनी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को संदेह भी हुआ|

KYC वित्तिय क्षेत्र की एक ऐसी Term है जिससे आवेदक की पहचान हो जाती हैं, और वित्तिय संस्थाएँ इस बात से संतुष्ट हो जाती हैं कि आवेदक द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे सही हैं और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है|

 

 

 

 

 

KYC के द्वारा जालसाजी की संभावना कम हो जाती है kyc full form और इसके साथ ही KYC के द्वारा धोखाघड़ी और जालसाजी को रोका भी जा सकता है, KYC के द्वारा आज पूरी दुनिया में चोरी की पहचान करना, धोकाधड़ी करना, मनी लॉन्ड्रिंग साथ ही साथ और kyc full form भी बहुत सारी चीजों पर रोक लगाना आसान हो गया है| इसलिए सभी जगह KYC बहुत जरुरी है|