नमस्ते दोस्तो INFOS HINDI में आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है, Referral Code Meaning in Hindi | रेफरल कोड क्या होता है,  साथ मे जानेंगे कि Referral Code kaise Banaye, Referral Code Number क्या होता है ओर Refer And earn se Paise kaise kamaye जैसे तमाम सवालो के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाले है। दोस्तों इंटरनेट पर आपको Referral Code के बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता होगा जैसे रेफरल कोड क्या है रेफरल कोड का इस्तेमाल कैसे करें रेफरल कोड के फायदे क्या हैं। इस प्रकार की सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर सुनने को मिलती होगी आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं दोस्तों Referral Code एक ऐसा Code होता हैं। जिसका उपयोग अक्सर कितने एप्लीकेशन को डाउनलोड या फिर अकाउंट बनाते समय किया जाता है और दोस्तों आपने भी Referral Code का इस्तेमाल कभी ना कभी तो किया ही होगा।

 

 

 

You May Also Like!

 

Referral Code Meaning in Hindi, रेफरल कोड क्या होता है, रेफरल कोड का मतलब क्या है, Referral Code kya hota hai

 

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन आपके मन में यह सवाल हमेशा पैदा होता होगा की Referral Code Meaning क्या होता है अक्सर आपको सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक टेलीग्राम और व्हाट्सएप्प इत्यादि पर किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने या फिर अकाउंट बनाने हैं। के लिए  Referral Code डालने के लिए कहा जाता होगा तभी आपके मन में यह सवाल पैदा होता होगा। कि आखिर रेफरल कोड के फायदे क्या है और अपना रेफरल कोड कैसे बनाएं। इसीलिए आज हम आपको रेफरल कोड के बारे में सारी जानकारी देना चाहते है आइए दोस्तों रेफरल कोड क्या होता है के बारे में और अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Referral Code Meaning in Hindi | रेफरल कोड क्या होता है :

( Referral Code meaning ) referral code का उपयोग किसी कंपनी के द्वारा अपनी एप्लीकेशन अपने प्रोडक्ट सॉफ्टवेयर और सर्विस इत्यादि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।
रेफरल कोड से प्राप्त पैसे के लालच में लोग एप्लीकेशन या फिर प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रेफर करते हैं और पैसा कमाते हैं रेफरल कोड एफिलिएट मार्केटिंग की तरह कार्य करता है। 
आप किसी भी एप्लीकेशन, प्रोडक्ट ओर सर्विस को जितने अधिक लोगो को रेफेर करते है, उतने ही अधिक पैसे कमा सकते है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी एप्लीकेशन, प्रोडक्ट को रेफेर करने के लिए अलग-अलग Referral Code दिए जाते है।
जिनके द्वारा वह किसी दूसरे व्यक्ति को कोई भी ऐप्प या प्रोडक्ट को रेफेर करते है, Referral Code एक तरह का यूनिक कोड होता है, Referral Code Referral Link या Invite Code भी कहा जाता है, 
रेफरल कोड के द्वारा एक व्यक्ति – दूसरे व्यक्ति को अपने कोड को रेफेर करते है, और बदले में पैसा कमाते है, दोस्तो इंडिया में ऐसी बहुत सी कंपनी है, जिसे रेफेर करने के बहूत ज्यादा पैसे मिलते है, ओर इन ऐप्प को रेफेर करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
जिनमे से एक है, Upstox App जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है। दोस्तो अब आप जान गए होंगे कि रेफरल कोड का मतलब क्या है, आइये अब जानते है, की Referral Code kaise banaye.

Referral Code kaise Banaye | अपना रेफरल कोड कैसे बनाएं :

Referral Code ऐसा Code है, जिसे अलग से बनाया नही जा सकता ओर ना ही Referral Code आपको अलग से प्राप्त होता है, यदि कोई आपको Referral Code के जरिये कोई भी ऐप्प या प्रोडक्ट रेफेर करता है।
तो आपको भी कुछ न कुछ कमीशन मिल जाता है, यदि किसी ऐप्प पर आप अपना एकाउंट बनाते है। 
तो एकाउंट बनाते समय ही उस ऐप्प या सर्विस के द्वारा आपको Invite Code अर्थात Refer Code मिलता है।
जो आपको उसी ऐप्प के एकाउंट के Invite Option पर Refer Code दिख जाता है। जिसके जरिये आप किसी को भी वो ऐप्प रेफेर करके पैसे कमा सकते है।

Referral Code Number क्या होता है :

Referral Code Number आपको किसी पर अकॉउंट बनाने के बाद मिलता है, यह कोड एक तरह का यूनिक कोड होता है, यदि कोई आपके रेफरल कोड के द्वारा कोई एकाउंट बनाता है।
.
तो आपको उसके बदले में आपको रेफरल इनकम मिलती है। रेफरल कोड के जरिये आप अच्छे – खासे रुपये कमा सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, की Refer And Earn Se Paise kaise kamaye.
.

Refer And Earn Se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों आजकल गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी, जिन्हें रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं इन एप्लीकेशन को रेफर करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ता है।
आप हमारे रेफरल कोड की मदद से इन एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद इन एप्लीकेशन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप पर रेफर कर सकते हैं।
जितने अधिक लोगों को आप यह एप्लीकेशन रेफर करते हैं उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं, इनमे से कुछ एप्प्स तो ऐसी है, जिनके द्वारा आप महीने के 10 हजार से लेकर तो 20 हजार रुपये भी कमा सकते है। 

Upstox 

दोस्तो Upstox एक ट्रेडिंग ऐप्प है, जिसे 1 व्यक्ति को रेफेर करने के 1000 हजार या उससे अधिक रुपये मिलते है, Upstox Refer करने से पहले आपको Upstox पर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है। 
  • Refer Code – यहाँ देखे 
  • Download –  यहाँ से करें
  • 1 Refer Reward – 1000 

Angel Broking  

दोस्तो Angel Broking एक ट्रेडिंग ऐप्प है, जिसे 1 व्यक्ति को रेफेर करने के 500 या उससे अधिक रुपये मिलते है, Angel Broking Refer करने से पहले आपको Angel Broking पर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है। 
  • Refer Code – S376978
  • Download –  यहाँ से करें
  • 1 Refer Reward – 500 रुपये

My11Circle 

दोस्तो My11Circle एक Fantasy App है, जहाँ पर आप अपनी Fantasy Team बनाकर लाखो रुपये जीत सकते है, यह ऐप्प एक 1 व्यक्ति को रेफेर करने पर 500 रुपये देता है। इसपर भी आपको पहले अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • Refer Code – PRAD1128
  • Download – यहाँ से करें
  • 1 Refer Reward – 500 रुपये

Dream 11

दोस्तो Dream 11 एक Fantasy App है, जहाँ पर भी आप अपनी Fantasy Team बनाकर लाखो रुपये जीत सकते है, यह ऐप्प एक 1 व्यक्ति को रेफेर करने पर 500 रुपये देता है। इसपर भी आपको पहले अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • Refer Code – GOPALT227RS
  • Download – यहाँ से करें
  • 1 Refer Reward – 200 रुपये

Phone Pe 

दोस्तो PhonePe एक Payment Transfer App है, जिसे रेफेर करने पर 200 रुपये मिलते है, रेफेर करने से पहले Paytm पर भी Account बनाना पड़ता है।
  • Refer Code – यहाँ देखे
  • Download – यहाँ से करें 
  • 1 Refer Reward – 200 रुपये

Google Pay 

दोस्तो GPay एक Payment Transfer App है, जिसे रेफेर करने पर 200 रुपये मिलते है, रेफेर करने से पहले Paytm पर भी Account बनाना पड़ता है।
  • Refer Code – h2bb20
  • GPay Download – यहाँ से करें 
  • 1 Refer Reward – 200 रुपये

Paytm 

दोस्तो Paytm एक Payment Transfer App है, जिसे रेफेर करने पर 100 रुपये मिलते है, रेफेर करने से पहले Paytm पर भी Account बनाना पड़ता है।
  • Refer Code – यहाँ देखे
  • Download – यहाँ से करें 
  • 1 Refer Reward – 100 रुपये

Amazon Pay

Amazon के बारे में तो आप सभी को पता होगा, की Amazon एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसके द्वारा आप शॉपिंग कर सकते है, लेकिन दोस्तो अमेज़न ऐप के माध्यम से शॉपिंग के अलावा पेमेंट ट्रांसफर भी कर सकते है।
अमेज़न में Amazon pay एकाउंट बनाने के बाद आपको 100 रुपये का सिग्नउप बोनस मिलता है, ओर रेफेर करने के 70 रुपये मिलते है।
  • Refer Code – यहाँ क्लिक करें
  • Download – यहाँ क्लिक करें
  • 1 Refer Reward -70 रुपये
दोस्तो रेफरल कोड के द्वारा आप इन प्रमुख एप्पलीकेशन के द्वारा पैसे कमा सकते है, आइये अब जानते है कि रेफरल कोड के फायदे क्या है।

 

 

रेफरल कोड के फायदे

दोस्तो रेफरल कोड के कई सारे फायदे भी है, किसी भी ऐप को लांच करने के बाद या साथ मे आपको रेफरल कोड की इनकम देनी पड़ती है, तभी कोई जाकर आपकी ऐप डाउनलोड करता है, आइये रेफेर कोड के फायदे के बारे में जानते है –
.
  • Referral Code के माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
  • Refer Code के माध्यम से आप खुद की App या वेबसाइट को प्रोमोट कर सकते है।
  • Refer Code के जरिये कम पैसों में खुद की ऐप्प या वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सकता है।
  • Refer Code से प्राप्त पैसों के लालच में आपका यूजर आपकी ऐप्प को अधिक से अधिक लोगो तक रेफेर करता है।
  • गुगल प्लेस्टोर पर आये दिनों नई-नई ऐप्प आती है, अतः आप उन्हें रेफेर करके पैसे कमा सकते है।
 दोस्तो रेफरल कोड के यह प्रमुख फायदे होते है, जिनके बारे में अब आप जान गए होंगे, हमारे द्वारा इस लेख मेंब

 

 

 

 

Refferal Code से संबंधित FAQ

दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे रेफरल कोड से जुड़े हुए, निम्नलिखित सवाल होते है, जिनके जवाब भी नीचे दिए गए है-

1. रेफरल कोड का मतलब क्या होता है ?

रेफरल कोड का मतलब होता है, की जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करके अपना एक एकाउंट बनाते हो तो उसमें आपको एक रेफरल कोड मिलता है।

जिसे यूनिक कोड या रेफरल कोड कहते हैं, जिसके माध्यम से आप दूसरे लोगो को उस ऐप को रेफेर करके पैसा भी कमा सकते हो।

2. रेफरल कोड कैसे बनाएं ?

किसी भी ऐप को डाउनलोड करके उसमें एकाउंट बनाने के बाद आपको एक यूनिक कोड दिया जाता है। जिसे आप शेयर करके पैसे भी कमा सकते हो।

3. रेफरल कोड कैसे पता करें ?

हर ऐप का रेफ़रल कोड आपको उस ऐप के invite option की जगझ मिलता है, रेफरल कोड को इनवाइट कोड भी मिलता है।

4. रेफरल कोड कितने अंक का होता है ?

रेफरल कोड हमेसा 4 से लेकर 10 अंको का होता है, इसमें नंबर और स्पेशल वर्ड दोनों होते।

5. गूगल पे का रेफेर कोड क्या है ?

गूगल पे का रेफरल कोड h2bb20 है, इस कोड को आप गूगल पे एकाउंट बनाते समय डाल सकते है, जिसके बाद आपको 200 रुपये मिलते है।

6. Referral Code कैसे बनायें?

दोस्तो किसी वेबसाइट या एप्लिकेशन में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको रेफरल कोड मिल जाएगा, अब जब आप अपने किसी दोस्त को वह एप्लिकेशन रेफर करेंगे, तो वह आपका रेफरल लिंक या रेफरल कोड रहेगा।

7. रेफरल कोड में क्या लिखा जाता है ?

दोस्तो रेफरल कोड 4 से 10 अंक का एक यूनिक कोड होता है, जोकि नंबर एवं अक्षरों से मिलकर बना होता हैं, रेफरल कोड में आप अपना रेफरल कोड लिख सकते है।

8. रेफरल को हिंदी में क्या कहते हैं?

दोस्तो रेफरल कोड को हिंदी में आवेदन पत्र, निमंत्रण पत्र, इनवाइट कोड और इंट्रोडक्शन कोड कहते है।

निष्कर्ष : 

आसा करते है, की आपको रेफरल कोड का मतलब क्या है, समझ मे आया होगा, साथ मे हमने आपको  Referral Code Meaning in Hindi | रेफरल कोड क्या होता है, 

 

Referral Code kaise Banaye, Referral Code kya hota hai जैसी तमाम जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी है। अगर यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होतो।

 

अपने दोस्तों को यह लेख शेयर करना न भूलें, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल होतो कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है। ओर ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग Infos Hindi को आप गूगल पर सर्च भी कर सकते है।

 

 

 

 

 

Referral Code Meaning in Hindi Referral Code Meaning in Hindi Referral Code kya hai asking for real estate referrals allbirds referral code  Referral Code kya hai asking for real estate referrals allbirds referral code  Referral Code kya hai asking for real estate referrals allbirds referral code  Referral Code kya hai asking for real estate referrals allbirds referral code  Referral Code kya hai asking for real estate referrals allbirds referral code  allbirds referral code  asking for real estate referrals  asking for real estate referrals 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here